बिहार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: 5000 रुपये की अनुदान राशि देगी सरकार, ऐसे करें आवेदन

बिहार सरकार ने गरीब परिवारों की बेटियों के हित के लिए एक छोटी सी पहल की है। सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को शुरू किया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा इसका संचालन किया जाता है।

जिसके माध्यम से बेटियों की शादी कराई जा सके। साल 2012 में कन्या विवाह योजना को लोक सेवा के अधिकार के एक्ट में शामिल किया गया (INCLUDED IN THE RIGHT TO PUBLIC SERVICE ACT) लोग जो पिछड़े वर्ग से सम्बन्ध रखते है

और बहुत ही गरीब परिवार जो गरीबी रेखा से तालुख रखते है उन्हें सरकार उनकी बेटियों की शादी के लिए 5000 रुपये की अनुदान राशि प्रदान करेगी। सरकार ने इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की है। योजना का लाभ लेने के लिए लड़की की आयु 18 वर्ष से 20 साल से ऊपर नहीं होनी चाहिए और लड़के की उम्र 21 साल होनी चाहिए।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: 5000 रुपये की अनुदान राशि देगी सरकार, ऐसे करें आवेदन
बिहार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

योजना का लाभ पाने के लिए आपको कही भी इधर-उधर जाने की आवश्यकता नहीं है वह घर बैठे ही अपने मोबाइल व कंप्यूटर से इस योजना का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए आपको बिहार राज्य की आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसके अलावा हम आपको योजना से सम्बंधित जानकारी जैसे: योजना का उद्देश्य, योजना से मिलने वाले लाभ, योजना हेतु पात्रता क्या होगी, ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया, एप्लीकेशन फॉर्म की आवेदन स्थिति कैसे देखें आदि के बारे में बताएँगे, आप आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बिहार क्या है ?

वह लोग जो पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति से है और जिन गरीब परिवारों की आय कुछ भी नहीं है, उनके लिए यह योजना बहुत उपयोगी है क्योकि आज की बढ़ती आबादी में गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अपने बच्चों का भरण पोषण तक नहीं करवा पाते और जिनके घरो में लड़किया होती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

वह लोग उनकी शादी तक के लिए पैसे तक नहीं जुटा पाते इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने कन्या विवाह योजना को आरम्भ किया जिससे उन्हें मदद राशि मिल सके और वह अपनी बेटी की शादी करा सके। योजना से मिलने वाली राशि लड़की को चेक या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से दी जाएगी।

इसी प्रकार से राज्य की बालिकाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत शिक्षा प्राप्त करने के लिए 54,100 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Bihar Kanya Vivah Yojana Online Apply

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana 2023 से जुडी कुछ विशेष जानकारी प्रदान करने जा रहें है। इन जानकारी को आप नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बिहार
राज्यबिहार
विभागसमाज एवं कल्याण विभाग
लाभ लेने वालेराज्य में रह रहे पिछड़े वर्ग और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले नागरिक
उद्देश्यगरीब परिवारों की बेटी की शादी हेतु मदद राशि प्रदान करना
साल2023
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
अनुदान राशि5000 रुपये
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन और ऑनलाइन मोड
अधिकारी वेबसाइट लिंकserviceonline.bihar.gov.in

कन्या विवाह योजना योजना का उद्देश्य

देश में कई ऐसी जगह है, जहाँ लोग पुराने रीती रिवाजो का पालन करते है और लड़कियों को इतना महत्व नहीं देते और न ही उन्हें पढ़ाते-लिखाते है और जहाँ पढ़ाते भी है तो आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारन उनकी पढ़ाई बीच में ही छुड़वा देते है और कम उम्र में उनकी शादी करा देते है

और इसके अलावा ऐसे लोग जो अपनी बेटियों को बोझ समझते है या उन्हें पैदा होते ही मार देते है या आर्थिक स्थिति से कमजोर होने की वजह से वह अपनी लड़कियों की शादी कराने में असमर्थ होते है उन लोगो की बेटियों की शादी करवाने हेतु सरकार उन्हें मदद राशि प्रदान करेगी जिससे वह अपनी बेटियों की शादी करा पाएंगे।

योजना का एक मात्र लक्ष्य यह भी है की वह इस योजना के द्वारा दहेज़ जैसी लेन-देन की प्रथाओं को भी खत्म करने की कोशिश करें।

योजना से मिलने वाले लाभ

स्कीम से मिलने वाले लाभ इस प्रकार से है:

  • वह लोग जिनकी आय का स्त्रोत कुछ भी नहीं है वह इसका लाभ पा सकते है.
  • ऑनलाइन पोर्टल द्वारा आप कही से भी इसका एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है।
  • BPL श्रेणी में आने वाले परिवार की लड़कियों को शादी के समय राज्य सरकार 5000 रुपये की एकमुश्त राशि प्रदान करेगी यह डिमांड ड्राफ्ट या चेक के माध्यम से दी जाएगी।
  • योजना के माध्यम से दहेज़ जैसी प्रथाओं पर रोक लगाना ही इसका लक्ष्य है।
  • योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि सीधा आवेदक को DBT के माध्यम से पहुँच जाएगी।
  • जो लोग गरीबी रेखा से नीचे आते है और बहुत ही गरीब है।
  • परिवार की दो बेटियां ही इस योजना का लाभ ले सकती है।

सीएम कन्या विवाह योजना हेतु पात्रता

यदि आप भी योजना का आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसकी पात्रता जाननी बहुत जरुरी है अगर आप इसके पात्र हुए तभी आप इसका आवेदन कर सकते है। पात्रता जानने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  1. बिहार राज्य के स्थायी निवासी लोग ही इस योजना के पात्र समझे जायेंगे।
  2. योजना के तहत लड़की की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक नहीं होनी चाहिए और लड़के की उम्र 21 वर्ष होना अनिवार्य है।
  3. राज्य के वह लोग जो SC/ST/ या BPL श्रेणी में आते है वह इसके पात्र है।
  4. आवेदक को घोषणा पत्र भी देना होगा जिसमे यह लिखा होगा कि दहेज़ नहीं दिया जायेगा।
  5. योजना का पात्र वही हो सकता है जिसकी परिवार की साल हर की इनकम 60000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

आवेदक का आधार कार्डवोटर ID कार्डपैन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटोरेजिस्टर्ड मोबाइल नंबरराशन कार्ड
इनकम सर्टिफिकेटबैंक पास बुकबैंक अकाउंट नंबर व IFSC कोड
लड़की लड़के का जन्म प्रमाण पत्रघोषणा पत्र(दहेज़ न देने का)जन्मतिथि प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्रजाति प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

हम आपको ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस बताने जा रहे है जिससे आप भी इसका लाभ प्राप्त कर सके, आवेदन करने के लिए दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़े।

  1. सबसे पहले लाभार्थी को बिहार राज्य की लोक सेवाओं का अधिकार व अन्य सेवाएं की आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाना है।
  2. उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।

    बिहार-ऑनलाइन-एप्लीकेशन-प्रोसेस-कन्या-विवाह-स्कीम
  3. होम पेज पर आपको सबसे पहले नागरिक अनुभाग के सेक्शन पर जाकर खुद का पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

    पंजीकरण-प्रक्रिया-कन्या-विवाह-योजना
  4. अगले पेज पर आपको sing up for meripahchaan पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर, नाम, जन्म तिथि आदि अन्य जानकारी दर्ज करने के बाद verify के ओपन पर क्लिक कर लेना है।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: 5000 रुपये की अनुदान राशि देगी सरकार, ऐसे करें आवेदन

  1. दर्ज की गई सभी जानकारी की जाँच होने के बाद आपको होम पेज पर वापिस आ जाना है।
  2. अब आपको लॉगिन करना है। लॉगिन पेज पर अपना लॉगिन ID और OTP/ पासवर्ड और कैप्चा कोड भर कर और लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें ।

    login-karein-bihar-cm-kanya-vivah-yojna
  3. इसके बाद आप होम पेज पर आ जाएं।
  4. यहाँ आप आर.टी.पी.एस के ऑप्शन पर जाकर समाज कल्याण विभाग की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की सेवाएं पर क्लिक करें। अब आपको यहाँ 4 ऑप्शन दिखाई देंगे।

    ऑनलाइन-आवेदन-कन्या-विवाह-योजना-बिहार
  5. आपको मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  6. नए पेज पर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे: आवेदिका का नाम, आवेदिका के पिता का नाम, माता का नाम, आयु, पति का नाम, पति की आयु, ईमेल id, स्थायी पता, बैंक की डिटेल्स आदि भरनी है।

    मुख्यमंत्री-कन्या-विवाह-योजना-बिहार-ऑनलाइन-एप्लीकेशन-फॉर्म
  7. सभी जानकारी भरने के बाद एक बार फॉर्म को दोबारा पढ़ ले और उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  8. आपका सीएम कन्या विवाह स्कीम का ऑनलाइन प्रोसेस पूरा हो जायेगा।

Mukhymantri Kanya Vivah Yojana Offline Apply कैसे करें ?

हमने आपको योजना का आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया तो बता दी है अब हम आपको इसकी ऑफलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भरने का प्रोसेस बताने जा रहे है जो की इस प्रकार से है:

  1. आपको सबसे पहले अपने ब्लॉक या ग्राम पंचायत के पास जाकर फॉर्म लेना होगा, आप सीधा ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाकर भी फॉर्म को डाउनलोड कर के उसका प्रिंटआउट निकाल सकते है।
  2. अब आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यान से भरना है।
  3. इसके बाद आप आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी डाक्यूमेंट्स की कॉपी को साथ में अटैच कर दे।
  4. फॉर्म को एक बार दोबारा पढ़ ले यदि कोई गलती होगी तो आप उसे सुधार ले।
  5. अब आप फॉर्म को कार्यालय में या ग्राम पंचायत में जमा करवा दें।
  6. फॉर्म जमा होने के बाद आपके सभी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जायेगा।
  7. जिसके बाद आपको कन्या विवाह योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।

आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको बिहार राज्य की लोक सेवाओं का अधिकार व अन्य सेवाएं की आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाना है।
  • यहाँ आपके सामने होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आपको सबसे पहले नागरिक अनुभाग के सेक्शन पर जाकर आवेदन की स्थिति देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

    बिहार-कन्या-शादी-योजना-चेक-एप्लीकेशन-स्टेटस
  • क्लिक करते ही आपके सामने ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस का फॉर्म खुल जायेगा।
  • अब आप दो तरीको से अपना एप्लीकेशन फॉर्म की स्थिति देख सकते है।
  • आप एप्लीकेशन रेफरन्स नंबर या OTP/एप्लीकेशन डिटेल्स के माध्यम से स्टेटस देख सकते है।

    ऑनलाइन-आवेदन-स्थिति-देखें-बालिका-विवाह-योजना-बिहार
  • अपने अनुसार नंबर भरके आप कैप्चा कोड को भर दें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अगले पेज पर आपके आवेदन की स्थिति आप देख पाएंगे।
पासवर्ड भूल गए हो तो क्या करें?

अगर आप अपना लॉगिन पासवर्ड भूल गए है तो आप दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • बिहार राज्य की लोक सेवाओं का अधिकार व अन्य सेवाएं की आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाएं।
  • यहाँ आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  • होम पेज पर आप सबसे पहले नागरिक अनुभाग के सेक्शन पर जाकर पासवर्ड भूल गए के ऑप्शन पर क्लिक करें।

    पासवर्ड-भूल-गए-तो-क्या-करें-bihar-kanya-vivah-scheme
  • अगले पेज पर आप अपनी लॉगिन ID और कैप्चा कोड को भर दें। अब आप इसे सबमिट कर दें।cm-balika-shadi-scheme-forget-password-change
  • जिसके बाद आप अपना नया पासवर्ड बना सकते है।

सीएम कन्या विवाह योजना से संबंधित प्रश्न/उत्तर

योजना के अंतर्गत कन्या को कितनी सहायता राशि दी जाएगी?

BPL श्रेणी में आने वाले परिवार की लड़कियों को शादी के समय राज्य सरकार 5000 रुपये की एकमुश्त राशि प्रदान करेगी।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना क्या है?

राज्य के ऐसे लोग जो पिछड़े वर्ग से तालुख रखते है और जिनकी आय का स्त्रोत बहुत ही काम होता है ऐसे परिवार के लिए सरकार ने उनकी लड़कियों की शादी के लिए वित्तीय राशि देने का फैसला किया है जिससे उन्हें मदद मिल सके।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बिहार की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

बिहार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

Bihar Kanya Vivah Yojana की आवेदन प्रक्रिया क्या है?

आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से इसका आवेदन फॉर्म भर सकते है यदि आप ऑनलाइन मोड से आवेदन फॉर्म भरते है तो आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और अगर ऑफलाइन माध्यम द्वारा फॉर्म भरते है तो आप या तो फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल ले या आप ग्राम पंचायत के पास जाकर फॉर्म प्राप्त कर सकते है और भरकर जमा करवा सकते है।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत परिवार की कितनी लड़कियों को लाभ प्राप्त होगा?

मुख्यमंत्री कन्या व्यवाह योजना के तहत परिवार की 2 लड़कियों को योजना के तहत मदद राशि प्रदान की जाएगी।

हमने अपने आर्टिकल में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बिहार से सम्बंधित सभी जानकारियों को हिंदी में विस्तारपूर्वक बता दिया गया है। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है या आपको योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी या सवाल हो तो भी आप हमे मैसेज बॉक्स में मैसेज करके बता सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश अवश्य करेगी।

Leave a Comment