हर माता-पिता अपने बच्चे के भविष्य के प्रति हमेशा से चिंतित रहते है, ऐसे में यदि बच्चे का भविष्य बेहतर बनाने के लिए कुछ निवेश किया जाए तो माता-पिता चिंता मुक्त हो जाएंगे।
सरकार ने देश के सभी बच्चो का भविष्य सुरक्षित और उज्जवल बनाने के लिए बाल जीवन बीमा योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से आम नागरिक प्रति दिन 6 रुपए निवेश करके आने वाले समय में लाखों रुपयों का लाभ उठा सकता है।
इन निवेश के पैसों को वह बच्चे की पढ़ाई, शादी और अन्य आवश्यक कामों में प्रयोग कर सकते है। हर व्यक्ति को थोड़ा-थोड़ा निवेश करना चाहिए।
तो आइये जानते है बाल जीवन बीमा योजना 2023 क्या है? और किस तरह से इस योजना का फायदा ले सकते है। योजना से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल को विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़े।
Table of Contents
बाल जीवन बीमा योजना 2023
बाल जीवन बीमा योजना पोस्ट ऑफिस की ओर से डाक जीवन बीमा के अंतर्गत चलाई जाती है। ये बीमा खास तौर पर बच्चों के बेहतर जीवन, अच्छे विकास और भविष्य को आसान बनाने के लिए महत्वपूर्ण है।
इस योजना के अंतर्गत 5 से 20 साल तक के बच्चों का बीमा करवाया जा सकता है। यदि बच्चे के माता-पिता की उम्र 45 साल से अधिक है तो वह इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते है। हालाँकि ये बीमा बच्चों के नाम पर ही खुलता है और माता-पिता को नॉमिनी बनाया जाता है।
यदि बीमा करवाने के बाद माता-पिता की मृत्यु को जाती है तो बीमा का भुगतान नहीं करना होता है। बीमा की राशि समय अवधि पूरी होने पर बच्चे को पूरा भुगतान कर दिया जाता है। इसके अलावा आप डाक घर में PPF, NSC,FD में खाता खुला कर अच्छा ब्याज प्राप्त कर सकते है। ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है।
Bal Jeevan Bima Yojana 2023 Key Points
योजना का नाम | बाल जीवन बीमा योजना 2023 |
योजना का आरंभ | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के सभी बच्चे (5-20 साल तक के बच्चे) |
लाभ | प्रति दिन 6 रुपए निवेश कर लाखों रुपयों का लाभ |
उद्देश्य | बच्चे का भविष्य बेहतर और उज्जवल बनाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
बाल जीवन बीमा योजना के फायदे
- इस योजना के अंतर्गत आप प्रतिदिन, मासिक और सालाना तौर पर एक साथ निवेश कर सकते है।
- इस योजना के तहत आम नागरिक प्रतिदिन 6 रुपए से लेकर 18 रुपए तक का निवेश कर सकता है।
- बच्चे की पॉलिसी करवाने के बाद यदि माता -पिता दोनों की मृत्यु हो जाती है तो बीमा का सारा पैसा बच्चे को दे दिया जाता है।
- बीमा करवाने के बीच में यदि बच्चे की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी या पॉलिसी होल्डर को भुगतान दे दिया जाता है।
- इस योजना का अंतर्गत बीमा करवाने से बच्चे के बेहतर जीवन के लिए बहुत फायदे है। पढ़ाई का खर्चा, कॉलेज, शादी और अन्य जरुरी काम करने के लिए लाभदायक है। अधिक लाभ लेने के लिए आप प्रतिदिन मात्र 50 रुपए जमा करके 31 से 35 लाख तक का फायदा ले सकते है। जल्दी आवेदन करें।
बाल जीवन बीमा योजना के लिए पात्रता
- योजना में आवेदन करने के लिए बच्चे की उम्र 5 से लेकर 20 साल के बीच में होनी चाहिए।
- लाभार्थी के माता-पिता की आयु अधिकतम 45 साल होनी चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत एक सदस्य के 2 बच्चे ही आवेदन कर सकते है।
Bal Jeevan Bima Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बच्चे का आधार कार्ड
- अभिभावक का आधार कार्ड
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो
Bal Jeevan Bima Yojana के तहत आवेदन प्रक्रिया
- जीवन बीमा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले बच्चे के माता-पिता को अपने क्षेत्र के नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना है।
- वहाँ जाने के बाद अधिकारी से बाल जीवन बीमा योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
- आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे – बच्चे का नाम, आयु, पता, नॉमिनी और अन्य सभी जानकारी को सही से भर लेना है।
- इसके बाद फॉर्म में मांगे गए जरुरी दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच कर लेना है।
- इसके बाद फॉर्म को डाक घर में जमा करवा लेना है। सभी दस्तावेज सत्यापित होने के बाद आपको ऑफिस द्वारा एक पासबुक प्राप्त होगी। जिसमें आपके द्वारा जमा किए हुए बीमा राशि को दर्शाया जायेगा।
- इस प्रकार से आपका बाल जीवन बीमा योजना में सरलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा।
बाल जीवन बीमा योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- इस बीमा के अंतर्गत थोड़ा सा निवेश करके हम अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित बना सकते है। निवेश करने से अभिभावक को अच्छा रिटर्न मिलता है।
- इस बीमा योजना के अंतर्गत अधिकतम 3 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाता है।
- जीवन बीमा में आवेदन करने से 1000 रुपए पर आपको हर साल 48 रुपए का ब्याज भी दिया जाएगा।
- जीवन बीमा का समय पूरा होने के बाद ब्याज और भुगतान के पुरे पैसे बच्चे को दे दिए जाते है।
- इस बीमा की समय अवधि 5 साल की होती है। पॉलिसी मैच्योर होने के बाद आपको 1 लाख रुपए की एक राशि मिलेगी।
बाल जीवन बीमा योजना से सम्बंधित प्रश्नोत्तर-
इस योजना के अंतर्गत देश के 5 से 20 वर्ष तक की आयु वाले बच्चे का जीवन बीमा करवाया जाता है। इस बीमा का लाभ आप अपने राज्य के किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चे का भविष्य बेहतर एवं सुरक्षित बनाना। ताकि बच्चे के पालन-पोषण में कोई कमी न आए जरुरत पडने पर इस राशि को पढ़ाई, स्वास्थ्य, शादी आदि अन्य जरुरी कार्यों में प्रयोग कर सकते है। ऐसा करने से पैसा और समय की बचत होती है।
जिन बच्चो के माता-पिता की उम्र 45 साल से ज्यादा है, वह आवेदन नहीं कर सकते है इसके अलावा एक परिवार के केवल 2 बच्चों को इस बीमा का लाभ मिलेगा।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने पास के डाक घर में जाकर आवेदन कर सकते है।