हम सभी जानते हैं कि pan card का उपयोग विभिन्न कार्यों में किया जाता है जैसे बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए या फिर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए। किसी पैन कार्ड में पैन होल्डर की जानकारी के साथ साथ pan number यानि Permanent Account Number होता है। पैन कार्ड आज की जरुरत भी है। आपको बता दें की कोई भी व्यक्ति ,या छात्र या कोई नाबालिक पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है। यदि आप भी अपने बच्चों का new pan card बनवाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। बच्चों का पैन कार्ड कैसे बनवायें (Childrens pan card) इसका पूरा प्रोसेस आप नीचे आर्टिकल में जान सकेंगे। नाबालिक बच्चों के पैन कार्ड (PAN card for minor children) कैसे बनते हैं ? आईये जानते हैं।
इंस्टेंट ई-पैन कार्ड ऐसे बनायें: Instant Pan Card Apply Online

PAN Card for Minors
यदि आपका नाबालिक बच्चा है और आप यह सोच रहे हैं की अभी पैन कार्ड के लिए आपका बच्चा आवेदन के लिए पात्र नहीं है तो आप गलत सोच रहे हैं। सामान्यता कोई भी नाबालिक voter id कार्ड को 18 वर्ष होने के बाद ही बना सकता है लेकिन pan card की स्थिति में ऐसा नहीं है।
भारत सरकार (government of india) द्वारा नाबालिकों को नए पैनकार्ड को बनवाने की सुविधा 18 वर्ष से पहले भी दी गयी है। यदि कोई अभिभावक अपने नाबालिक बच्चे के लिए पैनकार्ड (PAN card for minor child) हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो वह इसके लिए online या offline दोनों ही माध्यमों से apply कर सकते हैं। नीचे पोस्ट में आपको माइनर बच्चों के लिए पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें और नाबालिक पैन कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी इनके बारे में जानकारी दी जाएगी।
Key Highlights of nsdl pan card
पोस्ट का नाम | नाबालिक बच्चों का पैन कार्ड कैसे बनवायें |
पैन कार्ड के लिए पात्र | देश का कोई भी व्यक्ति ,नाबालिक(Minors),छात्र |
pan card आवेदन के लिए ऑनलाइन वेबसाइट | NSDL, CSC, UTIITSL |
एनएसडीएल वेबसाइट | nsdl.com |
नाबालिक बच्चों के पैन कार्ड कैसे बनते हैं ?
भारत सरकार द्वारा नाबालिक बच्चों (Minors) के लिए भी pan card जारी किये जाते हैं। 18 साल से कम आयु के बच्चों के अभिभावक pancard हेतु ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। अपने बच्चों के लिए new pan card बनवाने हेतु अभिभावक online application भरकर आवेदन कर सकते हैं। आपके बच्चों को कई स्थितियों में पैनकार्ड की आवश्यकता पड़ती है। आप इसके लिए एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाकर NSDL pan card online apply कर सकते हैं।
बच्चों का पैन कार्ड कैसे बनवायें ? (PAN Card for Childrens)
नाबालिक पैन कार्ड के लिए आवेदन स्वयं से नहीं कर सकते। यदि अभिभावक अपने माइनर चिल्डर्न्स के लिए पैन कार्ड आवेदन करना चाहते हैं तो वह नीचे दिए प्रोसेस से PAN Card के लिए apply कर सकते हैं –
- step 1 -सबसे पहले आपको miner बच्चे के लिए PAN Card apply करने हेतु nsdl की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- NSDL PAN Card की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने के लिए onlineservices.nsdl.com पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही एनएसडीएल की वेबसाइट पर पहुँचते हैं आपकी स्क्रीन पर Online Pan application का फॉर्म खुल कर आ जायेगा। जो इस प्रकार होगा –
step 2- pan online application form भरें
- अब आपको पैन एप्लीकेशन फॉर्म में application type में जाकर indian citizen (form 49A) को चुन लेना है।
- अब आपको Category में जाकर Individual को सेलेक्ट करना है।
- अब आपको Applicant information में जाकर title ,first ,middle ,last name डालना है जिसका आप पैनकार्ड बनवाना चाहते हैं।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको चेक बॉक्स में टिक मार्क करने के बाद नीचे कैप्चा कोड को भरना है और submit बटन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप सबमिट करते हैं आपकी स्क्रीन पर token नंबर आ जायेगा। इसे
- अब आपको continue with pan application form का बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको आगे की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको निम्नलिखित जानकारियों को भरना है –
- personal details
- contact और अन्य details
- AO कोड
- डाक्यूमेंट्स डिटेल्स
step 3 – payment करें
- जैसे ही आप उपरोक्त जानकारियों को भर लेते हैं आपको सभी दस्तावेज का विवरण भरना है।
- documents डिटेल्स को भरने के बाद आपको सभी जानकारियों को एक बार पुनः देख लेना है।
- अब proceed बटन पर क्लिक करें।
- सभी जानकारियों को चेक करने के बाद आपको आगे की प्रक्रिया के लिए भुगतान की आवश्यकता होगी।
- आपकी स्क्रीन पर mode of payment का पेज खुलता है जहाँ आपको payment के लिए अपना विकल चुन लेना है।
- आपको पैन कार्ड के लिए 107 रुपए का भुगतान करना होगा।
- पेमेंट कन्फर्म के बटन पर क्लिक करें।
- पेमेंट प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर payment receipt आ जाएगी आपको यहाँ से continue के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 – अपनी एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकालें
- continue पर क्लिक करने के बाद अब आपकी स्क्रीन पर generate and print का ऑप्शन आता है इसपर क्लिक करें।
- अब आपके द्वारा भरे गया विवरण pdf के फॉर्म में आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा आपको download pdf बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर पीडीऍफ़ फाइल को खोलने के लिए पॉसवर्ड मांगा जायेगा आपको यहाँ पर बच्चे की जन्मतिथि पूरी डालनी है और ok बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर आपके द्वारा भरा गया फॉर्म की पीडीएफ फाइल आ जाएगी इसे यहाँ से डाउनलोड करें।
- फॉर्म का प्रिंट निकाल कर इसपर बच्चे की दो फोटो लगाएं और दोनों फोटो पर अभिभावक के हस्ताक्षर होंगे ।
step 5 – पैन कार्ड आवेदन फॉर्म को पते पर भेजें
- अब आपको इस minor pancard application form के साथ में आधार कार्ड और पिता की आईडी प्रूफ को अटैच करना है।
- अब इस फॉर्म को आपको income tax pan service unit के पते पर भेजना है।
- जैसे ही आप बच्चों के पैन कार्ड का आवेदन फॉर्म सम्बंधित पते पर भेजते हैं आपको 2 से 3 हफ्ते में बच्चे का माइनर पैनकार्ड प्राप्त हो जाता है।
- इस प्रकार से आप कुछ ही स्टेप्स में अपने नाबालिक बच्चे के पैनकार्ड हेतु आवेदन कर सकते हैं।
Download e-pan card
- e-पैन कार्ड डाउनलोड के लिए आपको एनएसडीएल की वेबसाइट पर विजिट करना है।
- यहाँ आपको डाउनलोड ई -पैन कार्ड के पेज पर acknowledgement number या pan कोई एक सेलेक्ट करना है।
- यदि आप acknowledgement number चुनते हैं तो इसे भरें और dob डालें कॅप्टचा भरें और submit पर क्लिक करें।
- आगे की प्रक्रिया को पूरा करें आपकी स्क्रीन पर e-pan card download का ऑप्शन आएगा इसपर क्लिक करें।
- अब आप आसानी से अपना ई पैनकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बच्चों का पैन कार्ड कैसे बनायें से जुड़े प्रश्नोत्तर –
nsdl की वेबसाइट onlineservices.nsdl.com है।
आपको पैनकार्ड बनवाने का लिए 107 या 110 रुपए का भुगतान करना होता है।
माइनर बच्चों का पैनकार्ड भी बनता है। 18 वर्ष से कम आयु के बाचों के अभिभावक उनके नए पैनकार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
pan card के लिए भारत में निवास करने वालों को FORM 49A भरना होता है।
आप pancard application को इस पटे पर भेजें –
इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट,NSDL ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड,
5 वीं मंजिल, मन्त्री स्टर्लिंग, प्लॉट नंबर 341, सर्वे नं. 997/8,
मॉडल कॉलोनी, दीप बंगला चौक के पास,
पुणे – 411016