अवध ओझा सर का जीवन परिचय – Avadh Ojha Sir Biography in Hindi

कोरोना महामारी के बाद से अधिकतर काम ऑनलाइन होने लगे हैं चाहे वह शिक्षा ही क्यों न हो। और यदि आप UPSC एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपने ऑनलाइन शिक्षक और यूट्यूबर अवध ओझा सर का नाम तो जरूर सुना होगा।

अवध ओझा सर का नाम वर्तमान समय में शिक्षा के क्षेत्र में एक जाना -माना नाम है। उनका अपना खुद का कोचिंग संस्थान है, जिसमे वह देश भर के हजारों बच्चों को मोटिवेट करने के साथ-साथ एग्जाम की तैयारी भी कराते हैं। उनके पढ़ाने का तरीका सबसे अलग है।

अवध ओझा सर का जीवन परिचय – Avadh Ojha Sir Biography in Hindi
Avadh Ojha Sir Biography in Hindi

सिविल सर्विसेज कोचिंग टीचर अवध ओझा सर upsc की तैयारी करने वाले छात्रों को ऑफलाइन पढ़ाने के साथ साथ ऑनलाइन क्लास भी देते हैं। इनकी कोचिंग क्लास के माध्यम से कई छात्रों ने UPSC परीक्षा पास की है जो अवध ओझा सर से काफी प्रेरित है।

अपने अलग तरीके से पढ़ाने की कला के कारण वह यूट्यूब पर ट्रेंड करते हैं। तो चलिए जानते हैं अवध ओझा सर के बारे में विस्तार से।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Table of Contents

कौन हैं अवध ओझा सर ?

अवध ओझा आज के समय के गुरु द्रोणाचार्य हैं। कई छात्र जो upsc की तैयारी कर रहे हैं वह ओझा सर को जरूर जानते होंगे। आपने यूट्यूब में इनका वीडियो जरूर देखा होगा। अपने पढ़ाने के अलग अंदाज़ के कारण वह काफी वायरल हुए हैं। अवध ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है, लेकिन ज्यादातर लोग उन्हें ओझा सर के नाम से ही जानते हैं।

इन्होंने साल 2020 में यूट्यूब पर पढ़ाना शुरू किया। वह लगभग 1000 से भी अधिक छात्रों को अपने अलग अंदाज़ में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से सिविल सर्विसेज की तैयारी करा रहे हैं। ओझा सर के कोचिंग सेंटर नाम का नाम इकरा आईएएस (IQRA IAS) है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

उत्तर प्रदेश के गोंडा में जन्में अवध ओझा खुद भी एक IAS बनना चाहते थे, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका। जिंदगी के उतार -चढाव को पार कर कैसे अवध प्रताप ओझा सभी UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए ओझा सर हो गए चलिए जानते हैं।

इसे भी जानें : यदि आप जानना चाहते है कि एक IAS बनने के लिए लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है, तो आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय अवश्य पढ़े।

नामअवध ओझा
अवध सर का पूरा नामअवध प्रताप ओझा
अवध जी का जन्म वर्ष3 जुलाई 1984
जन्म स्थानगोंडा, उत्तरप्रदेश
स्कूलफातिमा स्कूल, गोंडा, उत्तर -प्रदेश
शैक्षणिक योग्यतास्नातक
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
व्यवसायUPSC ट्रेनर, मोटिवेशन स्पीकर ,लेखक और समाज सेवक
बालों का रंगकाला और सफ़ेद
आंखों का रंगकाला
शादी की तारीख1 मई 2007
लंबाई 5 फीट 8 इंच
वजन65 किलो
पत्नी का नाममजारी ओझा
बच्चों के नामतीन बच्चे -बुलबुल ,गुनगुन,पिहू
शौकघूमना, साइकिलिंग करना और लिखना
कमाई₹5,00000

अवध ओझा सर का जीवन परिचय (जन्म )

अवध ओझा सर जिनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है, उनका जन्म 3 जुलाई 1984 को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुआ था। इनके पिता का नाम ‘श्रीमाता प्रसाद ओझा’ है। इनकी माता और इनके पिता दोनों ही सरकारी नौकरी वाले थे। माता पेशे से वकील और पिता पोस्टमैन थे। ओझा बचपन से एक अच्छे स्टूडेंट थे।

Ojha Sir qualification (शिक्षा)

  • फातिमा स्कूल, गोंडा जिला उत्तर -प्रदेश से अवध ओझा जी ने अपनी ग्रैजुएशन (स्नातक) की पढ़ाई की थी।
  • उन्हें गोंडा से बहराइच पढ़ने के लिए भेजा गया। जहाँ वह एक साल रहे।
  • इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए इलाहाबाद गए।
  • अवध के माता -पिता उन्हें मेडिकल फील्ड की तैयारी करवाना चाहते थे, लेकिन अवध का मेडिकल में कोई ख़ास दिलचस्पी नहीं रही ।
  • इलाहाबाद में जाने के बाद जिस समय वह स्नातक कर रहे थे उन्हें UPSC के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी न ही उनका इस और कोई खास झुकाव था।
  • लेकिन साथ में रहने वाले छात्रों की देखा -देखी उन्होंने भी UPSC की तैयारी की।
  • UPSC में ओझा ने सभी अटैंप्ट दिए लेकिन वह इस परीक्षा को क्रैक नहीं कर पाए।

अवध ओझा का परिवार

अवधा सर के परिवार में उनके माता- पिता उनकी पत्नी और तीन बेटियां बुलबुल, गुनगुन, पिहू हैं। इनके पिता का नाम श्रीमाता प्रसाद ओझा है जोकि गोंडा में ही पोस्ट मास्टर की नौकरी करते थे। अवध ओझा की पत्नी का नाम मंजारी ओझा है जिनसे अवध ओझा की शादी साल 2007 में हुई थी।

अवध ओझा सर का जीवन परिचय – Avadh Ojha Sir Biography in Hindi

अवध ओझा सर का करियर

जाने माने शिक्षक ओझा सर आज अपनी पढ़ाने की अनोखी कला के लिए विख्यात हैं। UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों को वह सिर्फ पढ़ाते ही नहीं बल्कि उनका मार्गदर्शन भी करते हैं।

अवध ओझा ने अपने UPSC कोचिंग की शुरुआत साल 2005 से की थी जब वह इलाहाबाद से दिल्ली गए थे। इससे पहले अवध एक कोचिंग में इतिहास विषय को पढ़ाया करते थे जहाँ बच्चों को उनके पढ़ाने का तरीका काफी पसंद आया। इसके बाद ही उन्होंने अपने कोचिंग संस्थान को खोलने की शुरुआत की थी।

लेकिन ओझा जी उस समय आर्थिक समस्या से जूझ रहे थे इनके पास कोचिंग और मकान दोनों का किराया देने के लिए पैसे नहीं थे। मात्र 21 वर्ष की आयु में 2007 में इनका विवाह मंजारी ओझा से हो गया था। किराया निकालने के लिए इन्होंने लगभग 7 महीने तक रात 8 से 2 बजे तक नौकरी की और दिन के समय कोचिंग में पढ़ाया करते थे।

साल 2019 में ओझा सर ने पुणे, महाराष्ट्र में IQRA कोचिंग की शुरुआत की। शुरुआत में इस कोचिंग में वह एक बच्चे को पढ़ाते थे जिसके बाद धीरे -धीरे बच्चों की संख्या में इज़ाफा हुआ। साल 2020 में इन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया जहाँ कई बच्चे upsc की कोचिंग की तैयारी कर रहे हैं।

वह इससे पहले कई कोचिंग संस्थानों जैसे -चाणक्य आईएएस एकेडमी, वाजीराम रवि आईएएस एकेडमी, एबीसी एकेडमी ऑफ सिविल आदि में पढ़ा चुके हैं।

Avadh Ojha Sir Net Worth

अवध ओझा का अपना एक कोचिंग संस्थान IQRA हैं, जोकि पुणे महाराष्ट्र में स्थित है। देश भर के बच्चों को upsc की तैयारी के लिए यह संस्थान साल 2019 में खोला गया था जहाँ देश भर से बच्चे सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी के लिए आते हैं। यदि अवधा ओझा जी की कुल संपत्ति की बात की जाये तो उनकी कुल संपत्ति 50,00000 है।

अवध ओझा सोशल मीडिया लिंक्स

Avadh Ojha सर के इंस्टाग्राम में 1.4 से अधिक followers हैं। यूट्यूब पर इनका RAY AVADH OJHA नाम से यूट्यूब चैनल है। जहाँ इनके 846k से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

अवध ओझा इंस्टाग्राम अकाउंट
अवध ओझा सर यूट्यूब चैनल (RAY Avadh Ojha)
avadh ojha sir twitter account (joined 2018)
अवध ओझा की ऑफिसियल वेबसाइट

avadh ojha sir के जीवन से जुड़े प्रश्नोत्तर –

साल 2023 में अवध ओझा सर की AGE कितनी है ?ओझा सर कौन हैं ?

अवध ओझा काफी प्रशिद्ध शिक्षक हैं जो छात्रों को जो ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यमों से अपने कोचिंग संस्थान द्वारा यूपीएससी की तैयारी करवाते हैं।

ojha sir के कोचिंग संस्थान का क्या नाम है ?

ojha sir के कोचिंग संस्थान का नाम IQRA IAS Academy है I जोकि पुणे ,महाराष्ट्र में स्थित है I

IQRA IAS Academy कब शुरू की गयी थी ?

IQRA IAS Academy को ओझा सर ने साल 2019 में खोला था।

अवध ओझा सर का ऑफिसियल यूट्यूब चैनल कौन-सा है?

ओझा सर के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल का नाम ‘RAY Avadh Ojha’ है।

साल 2024 में अवध ओझा सर की AGE कितनी है ?

अवध ओझा सर की वर्तमान आयु 40 वर्ष है।

ओझा सर की कुल सम्पति इतनी है ?

वर्तमान में IQRA IAS Academy के संस्थापक ओझा सर की कुल संपत्ति 50 लाख से भी अधिक है।

ओझा सर कौन हैं ?

अवध ओझा काफी प्रशिद्ध शिक्षक हैं जो छात्रों को जो ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यमों से अपने कोचिंग संस्थान द्वारा यूपीएससी की तैयारी करवाते हैं।

ojha sir के कोचिंग संस्थान का क्या नाम है ?

ojha sir के कोचिंग संस्थान का नाम IQRA IAS Academy है I जोकि पुणे ,महाराष्ट्र में स्थित है I

IQRA IAS Academy कब शुरू की गयी थी ?

IQRA IAS Academy को ओझा सर ने साल 2019 में खोला था।

अवध ओझा सर का ऑफिसियल यूट्यूब चैनल कौन-सा है?

ओझा सर के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल का नाम ‘RAY Avadh Ojha’ है।

साल 2023 में अवध ओझा सर की AGE कितनी है ?

अवध ओझा सर की वर्तमान आयु 39 वर्ष है।

ओझा सर की कुल सम्पति इतनी है ?

वर्तमान में IQRA IAS Academy के संस्थापक ओझा सर की कुल संपत्ति 50 लाख से भी अधिक है।

Leave a Comment