आमंत्रण पोर्टल 2023: Aamantran Portal @ aamantran.mod.gov.in Registration

हाल ही में भारत सरकार ने देश के नागरिकों को आने वाली 26 जनवरी की परेड देखने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जी हाँ अब आप भी गणतंत्र दिवस की परेड को देखने का अवसर पा सकते हैं। केंद्र सरकार ने आमंत्रण पोर्टल 2023 को हाल ही में लांच किया है। केंद्र सरकार के आमंत्रण पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को 26 जनवरी की परेड देखने के लिए ऑनलाइन टिकट उपलब्ध कराया जायेगा। Aamantran Portal पर नागरिक घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं और 26 जनवरी 2023 की परेड का हिस्सा बन सकते हैं।

PM Modi Rojgar Mela 2023: 71000 लोगों को नौकरी

आमंत्रण पोर्टल
Aamantran Portal Registration

नागरिकों को ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए Aamantran Portal @ aamantran.mod.gov.in पर जाना होगा। नागरिक आमंत्रण पोर्टल पर अपना पंजीकरण (Registration) करा सकेंगे। Aamantran Portal 2023 Registration और पोर्टल के अन्य महत्वपूर्ण जानकरी हेतु आपको आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।

यह भी जाने – गणतंत्र दिवस पर भाषण

आमंत्रण पोर्टल क्या है ?

केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा नागरिकों के लिए गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रता दिवस में समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रण पोर्टल को लांच किया गया है। हाल ही में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जी द्वारा 6 जनवरी 2023 को Aamantran Portal को ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए लांच किया गया था। इस पोर्टल पर आम नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों और मेहमानों को ऑनलाइन पास जारी किये जाने की सुविधा दी गयी है।

पहले आपको गणतंत्र दिवस की टिकट बुक करने के लिए ऑफलाइन टिकट काउंटर पर जाना होता था। लेकिन अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन की सहायता से आमंत्रण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट aamantran.mod.gov.in पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे और समारोह में शामिल हो सकेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Key Highlights of Aamantran Portal 2023

आर्टिकल का नामआमंत्रण पोर्टल 2023
पोर्टल का नामआमंत्रण पोर्टल ( Aamantran Portal)
सम्बंधित मंत्रालयरक्षा मंत्रालय, भारत सरकार
शुरू किया गया6 जनवरी 2023 की दिन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जी के द्वारा
टिकट बुक और पंजीकरण का माध्यमऑनलाइन
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक जो कार्यक्रम में सम्मिलित होना चाहते हैं।
आमंत्रण पोर्टल का उद्देश्यदेश के नागरिकों को महत्वपूर्ण दिनों जैसे 26 जनवरी या 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन टिकट उपलब्ध करना
आमंत्रण पोर्टल आधिकारिक वेबसाइटaamantran.mod.gov.in
साल2023

गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रता दिवस परेड के लिए टिकट कैसे खरीदें ?

अब केंद्र सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रता दिवस परेड के लिए टिकट खरीदने की सुविधा ऑनलाइन दे दी गयी है। आप ऑनलाइन समारोह की परेड में शामिल होने के लिए आमंत्रण पोर्टल की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। आप चाहें तो ऑफलाइन भी गणतंत्र दिवस परेड टिकट निम्नलिखित काउंटरों या बूथ से खरीद सकते हैं –

  • प्रगति मैदान (गेट नंबर 1)
  • सेना भवन (गेट नंबर 2)
  • शास्त्री भवन (गेट नंबर 3)
  • संसद भवन (रिसेप्शन ऑफिस)
  • सांसदों के लिए विशेष काउंटर 18 जनवरी 2023 को खोला जायेगा।
  • जंतर मंतर (मुख्य द्वार के पास)

रिपब्लिक डे परेड टिकट की कीमत ?

सीटटिकट की कीमत (ticket price)
आरक्षित सीट (मंच के पास की सीट इनकी मांग अधिक रहती है)500 रुपए
अनारक्षित सीट (पहले आओ पहले पाओ)20 रुपए से 100 रुपए तक

Aamantran Portal aamantran.mod.gov.in Registration

आप आमंत्रण पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण अपने मोबाइल फ़ोन या लेपटॉप की सहायता से आसानी से कर सकते हैं। Aamantran Portal से आप पंजीकरण के बाद ही आप Online Tickets Book कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको आमंत्रण पोर्टल पर ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए अपना पंजीकरण पोर्टल पर करन होगा इसके लिए सबसे पहले Aamantran Portal official website aamantran.mod.gov.in पर विजिट करें।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुंचेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आएगा –aamantran portal online ticket
  • इस पेज पर आपको अपना पंजीकरण करना होगा उसी के बाद आप अपना अकाउंट बना लेने पर ऑनलाइन टिकट खरीद सकेंगे।
  • टिकट खरीदने के लिए आपको ऊपर दिए चित्र में sign up for Buying ticket के लिंक पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप साइन अप फॉर बाइंग टिकट पर क्लिक कर लेते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलता है जो की Aamantran Portal का Registration form होगा। यह आपको इस प्रकार दिखाई देगा –aamantran online registration process for buying ticket
  • अब यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी जैसे -अपना नाम ,पिता या पति का नाम ,जन्मतिथि ,मोबाइल नंबर ,पता भरना है।
  • अब इसके बाद i confirm के सामने टिकमार्क करें।
  • अब आपको कैप्चा कोड को भरना है। कैप्चा में जोड़ या घटाव जो भी होगा उसे कैप्चा बॉक्स में भरें (उदहारण के लिए ऊपर दिए चित्र में कैप्चा कोड 8+8 है यानि की 8 और 8 को जोड़कर जितना आएगा वह आपको बॉक्स में भरना है। )
  • अब सभी जानकारी भर लेने के बाद आपको register बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके मोबाइल दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर आपको aamantran.mod.gov.in की और से एक OTP प्राप्त होगा उसे आपको OTP के BOX में भरना है।
  • अब आप ओटीपी भरने के बाद सफलतापूर्वक पोर्टल पर रजिस्टर हो चुके हैं।

login on Aamantran Portal

  • जैसे ही आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी अब आपको लॉगिन पेज पर अपना मोबाइल नंबर डालना है।
  • मोबाइल नंबर के बाद कैप्चा कोड भरें।
  • अब send otp के बटन पर क्लिक करें। Aamantran login
  • जैसे ही आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करते हैं आपके दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर आपको otp मिलेगा उसे otp box में डालें।
  • अब verify बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप Aamantran Portal पर login हो चुके हैं।
  • अब आप Republic Day Tickets 2023 खरीद सकते हैं।

आमंत्रण पोर्टल पर ऑनलाइन टिकट कैसे खरीदें ?

आप aamantran.mod.gov.in पर online ticket buy करने के लिए सबसे पहले लॉगिन करें। यदि पंजीकरण और लॉगिन प्रोसेस पूरा कर लिया है तो आप आसानी से आमंत्रण पोर्टल पर ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं –

  • ऑनलाइन आमंत्रण पोर्टल पर टिकट खरीदने के लिए सबसे पहले लॉगिन करें जिसका प्रोसेस ऊपर दिया गया है।
  • लॉगिन के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा –ims amantaran ticket booking online
  • यहाँ से आप ticket purchase करने के लिए सबसे पहले ऊपर दिए गए सेक्शन से event को सेलेक्ट करें।
  • इवेंट /समरोह को चुन लेने के बाद आपको नीचे पूछी गयी जानकारियों को भरना है जैसे –अपना पूरा नाम ,जन्मतिथि टिकट टाइप ,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी ,पता ,आईडी टाइप आईडी नंबर और अब आईडी प्रूफ की फोटो अपलोड करें।
  • अंत में आपको पेमेंट के लिए नीचे दिए proceed to payment के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप प्रोसीड बटन पर क्लिक कर लेंगे आपकी टिकट ऑनलाइन आसानी से बुक हो जाएगी।
  • इस प्रकार से आप Aamantran Portal पर online ticket खरीद (purchase) सकेंगे।

आमंत्रण पोर्टल 2023 से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

हम ऑफलाइन परेड के लिए टिकट कहाँ से खरीद सकते हैं ?

आप ऑफलाइन गणतंत्र दिवस परेड टिकट इन काउंटरों या बूथ से खरीद सकते हैं -प्रगति मैदान (गेट नंबर 1) ,सेना भवन (गेट नंबर 2),शास्त्री भवन (गेट नंबर 3) आदि से खिड़ सकते हैं।

हम आमंत्रण पोर्टल पर Registration कैसे करें ?

आप ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए अपना पंजीकरण आमंत्रण पोर्टलकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। आपको वेबसाइट के मुख्य पेज पर sign up for Buying ticket पर क्लिक कर अपनी पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

Aamantran Portal की official website क्या है ?

Aamantran Portal की official website https://aamantran.mod.gov.in/ है।

aamantran.mod.gov.in पर गणतंत्र दिवस की परेड की टिकट की कीमत क्या है ?

आमंत्रण पोर्टल पर गणतंत्र दिवस की परेड की टिकट की कीमत 20 ,100 और 500 रुपए है।

Leave a Comment