भारतीय स्टेट बैंक ने देश के मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए एसबीआई आशा छात्रवृत्ति प्रोग्राम को शुरू किया है। एसबीआई फाउंडेशन द्वारा शिक्षा क्षेत्र, कौशल विकास,स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों पर फोकस किया जा रहा है। एसबीआई फाउंडेशन SBI Asha Scholarship के लिए मेधावी छात्रों का चयन करेगी। देश में ऐसे सभी छात्र जो पात्र होंगें वह एसबीआई आशा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भारत के मेधावी पात्र विद्यार्थियों को SBI Asha Scholarship के लिए आवेदन की सुविधा sbifoundation.in पर उपलब्ध की गयी है। इस पोर्टल पर एसबीआई छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस SBI Asha Scholarship program के माध्यम से विभिन्न विश्विद्यालयों और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को एक साल के लिए 5 लाख रुपए तक की छात्रवृति प्राप्त करने का अवसर दिया जायेगा।
यह भी जाने –लड़कियों के लिए सरकारी योजना
Table of Contents
एसबीआईएफ आशा छात्रवृत्ति कार्यक्रम
SBIF द्वारा एजुकेशन वर्टिकल – इंटीग्रेटेड लर्निंग मिशन (ILM) के तहत भारत के कम आय वाले परिवारों के मेधावी छात्रों को उनकी शिक्षा की निरंतरता के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। SBI Asha Scholarship Program के माध्यम से शीर्ष के NIRF universities या colleges और IIT से ग्रैजुएशन के पहले साल की पढ़ाई कर रहे कॉलेज के छात्र,IIM से MBA /PGDM और प्रमुख संस्थानों से PHD कर रहे विद्यार्थियों को एक साल के लिए 5 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। एसबीआईएफ आशा छात्रवृत्ति प्रोग्राम में Buddy4study implementation partner के तौर पर कार्य कर रहा है।
Key Highlights of SBI Asha Scholarship Apply Online
आर्टिकल का नाम | एसबीआई आशा छात्रवृत्ति |
लाभार्थी | निम्न आय वाले परिवारों के मेधवी छात्र |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
उद्देश्य | देश में गरीब मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभ | छात्रों को 5 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी |
SBIf ऑफिसियल वेबसाइट | sbifoundation.in |
एसबीआई फाउंडेशन क्या है ?
स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया फाउंडेशन (SBIf) भारतीय स्टेट बैंक की CSR ब्रांच है। वर्तमान समय में फाउंडेशन देश के सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल,ग्रामीण विकास, आजीविका ,युवा अधिकारिता में सामाजिक-आर्थिक योगदान देने हेतु कार्य कर रहा है। SBI Foundation समाज के वंचित वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है। इसके द्वारा देश में समाज से वंचित पात्र छात्रों को SBI Asha Scholarship की सुविधा दी जा रही है।
SBIF Asha Scholarship eligibility (पात्रता)
अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए SBI Asha Scholarship Program के तहत 50,000 तक का एक साल के लिए स्कालरशिप दी जाती है। इस प्रोग्राम के तहत निम्नलिखित छात्र पात्र माने जायेंगे –
- पेन इंडिया के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
- वर्ष 2022-23 में शीर्ष IIT में स्नातक के प्रथम वर्ष में अध्ययन करने वाले छात्र।
- IIM से MBA /PGDM और प्रमुख संस्थानों से PHD कर रहे छात्र
- उपरोक्त सभी छात्रों की परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम हो।
- उपरोक्त सभी छात्रों के कक्षा 12 में 75 प्रतिशत अंक हासिल हों।
इसे भी जानें : बस 5 मिनिट में मिलेंगा 50000 का मुद्रा लोन, ऐसे करें आवेदन
SBI Asha Scholarship से मिलने वाला लाभ (Benefit)
- NIRF universities या colleges से ग्रैजुएशन वाले प्रथम वर्ष के छात्रों को सालाना 50,000 रुपए तक की स्कालरशिप
- IIT में स्नातक के प्रथम वर्ष के छात्रों को एक साल के लिए 3,40,000 तक की राशि दी जाएगी।
- IM से MBA /PGDM के प्रथम वर्ष के छात्रों को 5 लाख रुपए।
- प्रसिद्ध संस्थानों से PHD (किसी भी स्ट्रीम से) के प्रथम वर्ष के छात्रों को 2 लाख का फायदा मिलेगा।
Document For SBI Asha Scholarship (जरुरी दस्तावेज)
- आधार कार्ड /डीएल /वोटर आईडी (कोई एक)
- 12 वीं कक्षा/स्नातक /स्नातकोत्तर की मार्कशीट
- वर्तमान वर्ष का प्रवेश प्रमाण (शुल्क रसीद/प्रवेश पत्र/वास्तविक प्रमाण पत्र)
- आय प्रमाणपत्र
- बनक अकाउंट डिटेल्स
- आवेदनकर्ता का फोटो
SBI Asha Scholarship Apply Online (आवेदन)
यदि आप भी एसबीआई फाउंडेशन के आशा छात्रवृत्ति में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको sbifoundation.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- अब होम पेज पर आपको एसबीआई आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लिंक दिखयी देगा इसपर क्लिक करें।
- अब आप buddy4study.com पर रीडारेक्ट हो जायेंगे।
- आपके सामने इस वेबसाइट के नीचे SBI Asha Scholarship program के लिए नीचे apply now का ऑप्शन दिखाई देता है।
- अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का ऑप्शन आ जायेगा। –
- यहाँ से आपको विभिन्न कोर्स के लिए स्कॉलरशिप के लिए आवेदन हेतु Apply Now के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको लॉगिन करना है लॉगिन के लिए मोबाइल नंबर या ईमेल डालें।
- यदि पहले से रजिस्टर नहीं है तो register के बटन पर क्लिक करें।
- रेगिस्ट्रशन के बाद अब आपको सबसे पहले लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन के बाद अब आप एसबीआई आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम’ एप्लीकेशन फॉर्म पर रीडायरेक्ट हो जायेंगें।
- यहाँ से आपको स्टार्ट एप्लीकेशन के बटन पर क्लिक करना है और application form मे पूछी जानकारियों को भरें।
- मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अंत में submit बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आप एसबीआई आशा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
sbifoundation आशा स्कॉलरशिप से जुड़े प्रश्नोत्तर –
यदि छात्र SBIF Asha Scholarship के लिए चुना जाता है तो उसे स्कालरशिप कैसे प्राप्त होगी ?
एसबीआई आशा स्कालरशिप में चुने गए छात्रों को छात्रवृति की राशि उनके बैंक अकाउंट में प्रदान की जाती है।
छात्र SBI Asha Scholarship के लिए Apply कहाँ करें ?
आप एसबीआई फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट sbifoundation.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
क्या छात्रों को sbi foundation आशा स्कॉलरशिप बाद के वर्षों के लिए दी जाएगी ?
जी नहीं ! यह एसबीआईएफ आशा छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत दी जाने वाली स्कालरशिप ग्रैजुएशन (MBA /PGDM) और PHD कोर्स करने वाले छात्रों के लिए एक बार दी जाती है।