राजस्थान के नागरिकों को बिजली बिल से जुडी सभी सेवाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL) की ऑफिसियल वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाकर आप आसानी से अपना jdvvnl बिल डाउनलोड कर सकते हैं।
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा आपको बिजली बिल डाउनलोड की ऑनलाइन सुविधा मिलती है। राज्य के नागरिक अपना अब बिजली बिल को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। jdvvnl bill download कैसे करें आइये जानते हैं।
Table of Contents
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
Rajasthan Rajya Vidyut Nigam Limited (rvpn), राजस्थान में बिजली के वितरण और आपूर्ति के लिए कार्य करता है। यह inter-state partnership projects का अधिकार भी रखता है।
बिजली वितरण को RSEB से अलग किया गया और इसे 3 बिजली वितरण कंपनियों को सौंपा गया – जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड।
Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited overview
आर्टिकल का नाम | jdvvnl bijali bill download |
राज्य | राजस्थान |
लाभार्थी | राजस्थान के सभी नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | energy.rajasthan.gov.in |
jodhpur electricity bill download कैसे करें ?
- सबसे पहले ऊर्जा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जायें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Web self service का ऑप्शन मिलता है वह पर क्लिक करें।
- अब आपको वेबसाइट पर login प्रोसेस को पूरा करना होगा।
- लॉगिन के लिए अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालें।
- यदि आप पोर्टल पर नए हैं तो सबसे पहले स्वयं को रजिस्टर करें।
- लॉगिन के बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा। यहाँ आपको current Bill के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- करंट बिल पर क्लिक कर आप अपने वर्तमान समय के बिजली बिल को चेक कर सकते है।
- अब आपको बिजली बिल का नंबर दिखाई देगा। आपको इस नंबर पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप बिजली बिल नंबर पर क्लिक कर लेंगें आपके सामने इसे download करने के ऑप्शन दिखाई देगी।
- यहाँ से आप अपने jdvvnl bill को download कर सकते हैं।
- इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन बिल डाउनलोड कर सकते हैं।
JDVVNL ऑनलाइन बिल भुगतान कैसे करें ?
आप jodhpur vidyut vitran nigam ltd की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन घर बैठे अपनी बिल का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। बिल के ऑनलाइन पेमेंट के लिए नीचे दिए प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें –
- सबसे पहले energy.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होमपेज पर ऑनलाइन भुगतान (त्वरित भुगतान) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नए पेज पर “बिलडेस्क के माध्यम से त्वरित भुगतान” के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा –
- यहाँ से अपने बिल टाइप को चुनें और K नंबर और ईमेल आईडी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- सबमिट पर क्लिक करते ही अब नए पेज पर आपको बिल भुगतान के लिए पेमेंट मेथड चुन लेना है और बिल भुगतान करना है।
- इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन JDVVNL पर अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।
Important links:-
JDVVNL new connection form application download | यहाँ क्लिक करें |
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वार्षिक रिपोर्ट पीडीएफ | यहाँ क्लिक करें |
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-
JDVVNL की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
जेडीवीवीएनएल की आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in है।
Jodhpur Bijli bill Download कैसे करें ?
यदि आप Jodhpur Bijli bill Download करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट का लिंक ऊपर दिया गया है। वेबसाइट पर जाते ही आपको web self service का ऑप्शन मिलता है आपको इसपर क्लिक करना है। इसके बाद लॉगिन कर आप अपना करंट बिल डाउनलोड कर सकते हैं।
हम Jodhpur Bijli Bill Status ऑनलाइन कैसे चेक करें ?
आप Jodhpur Bijli Bill Status को ऑनलाइन चेक करने के लिए वेबसाइट पर विजिट करें। होमपेज पर web self service पर जाएँ और लॉगिन करें। अब आपको consumer account डिटेल्स मिलती है आपको यहां से K नंबर पर क्लिक करना है। करंट बिल पर क्लिक करना है आपके सामने बिल की स्थिति आ जाएगी।
JDVVNL का पूरा नाम क्या है ?
JDVVNL का फुल फॉर्म जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड है।