बिहार छत पर बागवानी योजना 2024: Chhat Par Bagwani Yojana ऑनलाइन आवेदन करें

प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा नागरिकों के लिए विशेष योजनाओं का लाभ दिया जाता है। केंद्र या राज्य सरकार समय समय पर विभिन्न पोर्टलों के माध्यम से ऑनलाइन सरकारी योजनाओं को उपलब्ध कराती है। इसी श्रृंखला में बिहार राज्य सरकार द्वारा छत पर बागवानी योजना 2024 को शुरू किया गया है। Chhat Par Bagwani Yojana के तहत बिहार के ऐसे नागरिक लाभ ले सकेंगे जो अपने घर की छत पर बागवानी करना चाहते हैं।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना: एप्लीकेशन फॉर्म

बिहार छत पर बागवानी योजना
Chhat Par Bagwani Yojana

bihar Roof Top Gardening scheme को मुख्यमंत्री बागवानी योजना के नाम से भी जाना जाता है। योजना का उदेश्य राज्य में बागवानी को बढ़ावा देना और लोगों को बागवानी के लिए प्रोत्साहित करना है। नीचे आर्टिकल में Chhat Par Bagwani Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? इसके बारे में जान पाएंगे।

बिहार छत पर बागवानी योजना क्या है?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

बिहार राज्य के कृषि विभाग निदेशालय द्वारा छत पर बागवानी योजना को शुरू किया गया है। इस योजना को बिहार राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा उन सभी नागरिकों के लिए चलाया जा रहा है जो छतों पर जैविक फल और सब्जियों को उगाना चाहते हैं। राज्य के शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को उनके छत पर जैविक बागवानी के लिए सरकार द्वारा कुल लागत का 50 प्रतिशत यानी 25000 रुपए की अनुदान राशि दी जाएगी। इस अनुदान राशि से नागरिकों को अपने घरों की छत पर बागवानी करने में सुविधा होगी।

Bihar Rooftop Gardening Scheme में आवेदन के लिए लाभार्थी के पास अपना घर /फ्लैट या आपर्टमेंट होना जरुरी है। राज्य के सभी पात्र नागरिकों को छत पर बागवानी योजना में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा बिहार के हॉर्टिकल्चर की ऑफिसियल वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर दी गयी है।

बिहार राज्य बीज निगम, BRBN Bihar

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Key Highlights of Bihar Rooftop Gardening Scheme

योजना का नामबिहार छत पर बागवानी योजना
सम्बंधित राज्यबिहार
योजना का अन्य नामRooftop Gardening Scheme
बिहार मुख्यमंत्री बागवानी योजना
लाभार्थीबिहार राज्य के नागरिक
उद्देश्यराज्य में नागरिकों को अपने घर की चाट पर बागवानी फल ,फूल ,सब्जी उगाने के लिए प्रोत्साहित करना
योजना का लाभ लेने के लिए उपलब्ध जगह300 square feet (वर्ग फ़ीट)
प्रति इकाई 300 वर्ग फ़ीट का लागत50,000 रुपए
प्रति इकाई 300 वर्ग फ़ीट अनुदान राशि 50 प्रतिशत (25000 रुपए)
हॉर्टिकल्चर बिहार ऑफिसियल वेबसाइटhorticulture.bihar.gov.in

रूफ टॉप गार्डनिंग स्कीम का उद्देश्य एवं विशेषता

  • योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में घरों की छत पर फूल, फल, सब्जी को उगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है।
  • इस स्कीम का लाभ पटना के पटना सदर, दानापुर, फुलवारी, समपत्चक प्रखंडों को दिया जायेगा।
  • बिहार राज्य के ऐसे सभी नागरिक जिनके पास अपना घर या अपार्टमेंट में अपना फ्लैट है या फिर उनके पास शैक्षिक संस्थान या अन्य संस्थान जहाँ पर छत पर 300 वर्ग फ़ीट का स्थान उपलब्ध है वह सभी योजना का लाभ ले सकेंगे।
  • अपना मकान होने पर आपके पास छत्त पर 300 वर्ग फ़ीट की जगह होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ लेने के लिए अपार्टमेंट होने की स्थिति में अपार्टमेंट की पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  • स्वयं के मकान की स्थिति में 2 इकाई और अपार्टमेंट और शैक्षिक या अन्य संस्थान के लिए अधिकतम 5 इकाई का लाभ मिलेगा।
  • योजना में चयन के लिए जिला के लक्ष्य के अंतर्गत 16 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 1 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के नागरिकों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
  • बिहार की छत पर बागवानी योजना में कुल भागीदारी का 30 प्रतिशत महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • कम्पनी द्वारा टेक्निकल हेल्प के लिए कुल 18 विजिट (महीने में 2 विजिट) किये जायेंगे।

योजना में 1 इकाई घटक

Item (सामान)Qty
Portable Farming System(40 sqr ft growing area+30 sqr ft walk-around area) Size 10ftx4ftx10inch3
Fruit Bag(24 inches X 24 inches)6
Round spinach growing bag(24 inches X 12 inches)5
Organic Gardening Kit(for 9 Months)2
Drain Cell (120 ft)120 ft
Fruit Plant6
Sapling Tray(1 Tray/Season) 40 Plant each Season40(Plant each Season)
Drip Installation with motor and bucket1 each
Khurpi1
Hand Sprayer1
On Site Support Visit18(Monthly 2 Visit)

बिहार छत पर बागवानी योजना हेतु जरुरी दस्तावेज

Rooftop Gardening Scheme में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेजों (documents) की सूची नीचे दी गयी है –

  • आधार कार्ड
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • नगरपालिका कर रसीद
  • घरेलू बिजली बिल
  • अपने घर /संस्थान के खाली छत का फोटो
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

इसे भी पढ़े : बिहार स्वच्छ ईंधन योजना: आवेदन, पात्रता, लाभ एवं दस्तावेज

मुख्यमंत्री बागवानी योजना हेतु पात्रता (Eligibility for CM bagwani Scheme)

यदि आप भी बिहार के नागरिक हैं और बिहार छत पर बागवानी योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन से पूर्व पात्रता शर्तों के बारे में जान लेना चाहिए। –

  • आवेदक को बिहार का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • ऐसे नागरिक जो जैविक फल और सब्जियों की बागवानी करने में सक्षम हैं।
  • राज्य के वह व्यक्ति जिनके पास स्वयं का मकान /अपार्टमेंट या फ्लैट है।
  • यदि व्यक्ति का स्वयं का मकान /घर है तो उसके घर की छत्त पर 300 स्क्वायर फीट का खाली स्थान होना आवश्यक है।
  • अपार्टमेंट की स्थिति में पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हो।
  • आवेदक को योजना के तहत अपने छत्त पर लगी बागवानी इकाई का रखरखाव खुद से करना होगा।

Chhat Par Bagwani Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Rooftop Gardening Scheme bihar में online apply करने के लिए आपको नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करना होगा –

स्टेप -1: बिहार की Horticulture की वेबसाइट पर विजिट करें

  • सबसे पहले आपको Directorate of Horticulture Government of Bihar (बागवानी निदेशालय बिहार) की official website पर विजिट करना होगा horticulture.bihar.gov.in
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करते हैं आपके सामने बिहार हॉर्टिकल्चर का होम पेज खुलता है जो कुछ इस प्रकार होगा –बिहार छत पर बागवानी योजना
  • इस पेज पर (homepage) पर आपको dashboard नजर आएगा आपको यहाँ से ‘Chhat Par Bagwani‘ के ऑप्शन पर दिए ‘आवेदन करें’ के लिंक पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप आवेदन करें पर क्लिक करते हैं आपकी पेज खुलता है। जहाँ पर आपको छत पर बागवानी (Rooftop Gardening Scheme) के बारे में जानकारी दी होगी।
  • इस पेज पर दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें और स्क्रीन को स्क्रॉल कर नीचे की ओर दिए शर्तों के पालन से सहमत होने की स्थिति में टिक मार्क करें और Agree and continue के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप -2: application form भरें

  • जैसे ही आप ‘एग्री एंड कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर छत पर बागवानी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाता है। application form chat par bagwani
  • अब आपको Rooftop Gardening Scheme Online Application Form में निम्नलिखित जानकारियों को भरना होगा –
    1. वित्तीय वर्ष
    2. आवेदन का प्रकार (individual ,society)
    3. आवेदक का विवरण (नाम ,पति /पिता का नाम /लिंग /जाति ,जन्मतिथि ,ईमेल ,आधार संख्या)
    4. आवेदक का पता और कंपनी का चयन
    5. आवेदन के लिए कागजात
  • आपको सभी जानकारियों को सही से भरना है और jpg /jpeg या png में अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद आपको आवेदक के द्वारा घोषणा के सामने टिकमार्क करना है।
  • अंत में आपको सबसे नीचे पंजीकृत करें (Register) के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप Register पर क्लिक कर देते हैं आपका इस योजना में आवेदन का प्रोसेस पूरा हो जायेगा।

Bihar Roof top Gardening Scheme application status online (आवेदन स्थिति देखें)

यदि आप बिहार Roof top Gardening Scheme में अपना आवेदन कर चुके हैं तो आप अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन देख सकते हैं। छत पर बागवानी योजना ऑनलाइन आवेदन स्थिति को देखने के लिए नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको बागवानी निदेशालय बिहार की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाना है।
  • जैसे ही वेबसाइट पर आप आते हैं वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जायेगा।
  • homepage पर आपको अपने बायीं ओर कई सारे विकल्प देखने को मिलते हैं आपको यहाँ पर छत पर बागवानी का विकल्प भी मिलता है, इसपर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप Chhat Par Bagwani पर क्लिक करेंगे इसके नीचे आपको आवेदन की स्थिति का लिंक मिलता है आपको इसपर क्लिक करना है।
  • bihar horticulture online chat par bagwani application status
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होता है जहाँ आपको अपने application id को भरना है और आगे दिए get status के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप गेट स्टेटस (स्थिति जानें) पर क्लिक करते हैं आपको अगले पेज पर आवेदन की स्थिति दिखाई देगी।
  • इस तरह से आप ऑनलाइन Bihar Gardening Scheme application status check कर सकते हैं।

बिहार छत्त पर बागवानी /Gardening योजना से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

mukhyamantri bagwani yojana क्या है ?

बिहार सीएम बागवानी स्कीम राज्य के नागरिकों के लिए शुरू की गयी है। नागरिकों को इस योजना के माध्यम से अपने छत्त पर बागवानी के लिए पात्र नागरिकों को सरकार द्वारा अनुदान राशि दी जाती है। योजना में नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर लाभ ले सकते हैं।

छत्त पर बागवानी योजना के माध्यम से नागरिकों को कितनी अनुदान राशि दी जाती है ?

Bihar Roof top Gardening Scheme के माध्यम से नागरिकों को प्रति इकाई 300 वर्ग फ़ीट के लिए अनुदान राशि 50 प्रतिशत (25000 रुपए) दी जाएगी।

मुख्यमंत्री बागवानी योजना में प्रति इकाई 300 वर्ग फ़ीट का लागत कितनी है ?

cm गार्डनिंग स्कीम में प्रति इकाई 300 वर्ग फ़ीट का लागत 50000 है।

हम Chhat Par Bagwani Yojana में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

आपको बिहार छत्त पर बागवानी योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए Horticulture Government of Bihar की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर आप योजना के लिए आवेदन आसानी से कर सकते हैं। आर्टिकल में Bihar Gardening Scheme online apply process दिया गया है।

Leave a Comment