MP Treasury Land E-Challan 2024 | एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान ऑनलाइन जमा करें

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को ऑनलाइन चालान जमा करने की सुविधा दी गयी है। पहले राज्य के नागरिकों को मध्य प्रदेश भू-राजस्व चालान को जमा करने के लिए अक्सर बैंकों के चक्कर काटने पड़ते थे जिससे समय और पैसे दोनों की ही बर्बादी होती थी। मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा हर विभाग के लिए ऑनलाइन पोर्टल लाँच किये गए हैं जिसमें से एक पोर्टल MP Treasury Land E-Challan को जमा करने के लिए भी विकसित किया गया है। आपमें से कई लोग शायद नहीं जानते होंगे कि वह किस प्रकार से एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान ऑनलाइन जमा करें ?

 एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान ऑनलाइन जमा करें
MP Treasury Land E-Challan

आज के लेख में हम आपको मध्य प्रदेश ट्रेज़री लैंड ई -चालान ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया आसान भाषा में स्टेप बाई स्टेप बातएंगे। तो चलिए जानते हैं एमपी के नागरिक भू-राजस्व चालान ऑनलाइन जमा कैसे कर सकेंगे इसके बारे में विस्तार से।

एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान ऑनलाइन जमा करें

नागरिकों को कई बार विभिन्न विभागों जैसे लेबर, रेवेन्यू आदि में चालान जमा करने की आवश्यकता पड़ जाती है। और आपको ऑफलाइन चालान जमा करने के लिए बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं। लेकिन अब आपको ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है। मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक अब MP के वित्त विभाग के directorate of treasuries & Accounts की official website के माध्यम से ऑनलाइन E-Challan जमा कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आप जिस भी विभाग में अपना चालान जमा करना चाहते हैं आपको विभाग द्वारा ही हेड कोड दे दिया जाता है। आपको हेड कोड का पता होना चाहिए। विभाग के आधार पर ही अलग अलग कार्यों के लिए चालान जमा किये जाते हैं। अलग -अलग कार्य के लिए चालान जमा करने के अलग कोड होते हैं। चालान जमा करने से पहले आपको हेड कोड का पता कर लेना चाहिए।

Key Highlights of MP Treasury Land E-Challan

आर्टिकल का नामMP Treasury Land E-Challan | एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान ऑनलाइन जमा करें
सम्बंधित राज्यमध्य प्रदेश
पोर्टल का नाममध्य प्रदेश ट्रेजरी पोर्टल
विभागवित्त विभाग, एमपी
Land Challan जमा करने का माध्यमऑनलाइन
लाभार्थीएमपी के सभी नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटmptreasury.gov.in

इसे भी जानें – मध्य प्रदेश फसल गिरदावरी रिपोर्ट

how to submit MP Treasury Land Revenue Challan Online

नागरिकों को एमपी ट्रेजरी भू-राजस्व चालान ऑनलाइन जमा करने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश की ट्रेजरी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट mptreasury.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप पोर्टल की वेबसाइट पर पहुंचते हैं आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाता है।
  • home page पर आपको Cyber Treasury का ऑप्शन मिल जायेगा। आपको इस पर क्लिक करना है। cyber treasuries online e-challan
  • अब आपको साइबर ट्रेज़री के नीचे 3 ऑप्शन देखने को मिलते हैं –
    1. cyber Treasury
    2. challan search
    3. departmental integration
  • यहाँ से आपको cyber Treasury पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहाँ आपको दो ऑप्शन मिलते हैं -1.registered user 2.unregistered user
  • यदि आप पोर्टल पर पहले से पंजीकृत हैं तो आपको registered user के ऑप्शन पर क्लिक करना है। आपकी स्क्रीन पर लॉगिन पेज खुल जायेगा। land e challan mp
  • नए पेज पर user id और password डालें और capcha code भरें और login पर क्लिक करें।
  • अब आपको नए पेज पर cyber Treasury के ऑप्शन को चुन लेना है। ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर सभी विभाग खुल जायेंगे।
  • अब आपको यहाँ से अपने विभाग का चयन करना है जिसमें आप चालान जमा करना चाहते हैं।
  • आप MP Treasury Land E-Challan के लिए रेवेन्ये विभाग को चुनते हैं। आपके सामने MP Treasury Land E-Challan खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में पूछी सभी जानकारियों को भरें।
  • फॉर्म में आपको office name में तहसीलदार का नाम भरना होगा क्यूंकि भू राजस्व तहसीलदार के नाम पर जमा किया जाता है। mp land e challan
  • आपको जिले (district) के बॉक्स में चालान जमा करने वाले का नाम डालना है और इसके बाद डिपोजिटर का नाम डालें इसके बाद ईमेल आईडी डालें।
  • अब आपको हेड कोड भरना है आपको बता दें की भू राजस्व जमा करने के लिए आपको हेड कोड -0029 दर्ज करना है। इस हेड कोड के कई मिनेर कोड होते हैं आपको इसकी जानकारी अच्छे से ले लेनी चाहिए। सम्ब्नधित अधिकारी से इसके बारे में पता करें।
  • अब आपको चालान जमा करने की date/ तिथि डालनी है। अपनी राशि /amount और बैंक का नाम चुनें। जिस भी बैंक से आप पेमेंट करना चाहते हैं।
  • सभी दर्ज जानकारियों को एक बार जाँच लें। इसके बाद आपको एक CRN नंबर मिलता है इसे सुरक्षित रखें।
  • अब आप अपने चुने बैंक में रिडाइरेक्ट हो जाते हैं यहाँ आपको online पेमेंट करनी होती है।
  • जानकारियों को भरने के बाद submit पर क्लिक करें।
  • अब आपका मध्य प्रदेश ट्रेजरी भू-राजस्व चालान ऑनलाइन जमा हो जायेगा।

इसे भी जानें – अंकुर योजना मध्यप्रदेश

MP Treasury Land E-Challan से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

मध्य प्रदेश ट्रेज़री की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

मध्य प्रदेश ट्रेज़री की ऑफिसियल वेबसाइट mptreasury.gov.in है।

हम MP Treasury से अपना PAY SLIP को कहाँ से प्राप्त कर सकते हैं ?

आप madhya pradesh Treasury से ऑनलाइन PAY SLIP प्राप्त करने के लिए मध्य प्रदेश की ट्रेजरी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट mptreasury.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

MP IFMS क्या है ?

एमपी IFMS का पूरा नाम “Integrated financial management system” है। इस पोर्टल पर एमपी के सभी कर्मचारी अपना मासिक वेतन चेक कर सकते हैं।

CIN क्या होता है ?

CIN का पूरा नाम चालान आइडेंटिफिकेशन नंबर (Challan Identification Number) है।

CRN क्या है और URN क्या है ?

सीआरएन Cyber ​​Receipt Number है। URN को Unique Reference number कहते हैं।

किस प्रकार से MP Treasury Land Revenue Challan को ऑनलाइन जमा कर सकते हैं ?

इसके लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश की ट्रेजरी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट mptreasury.gov.in पर विजिट करना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको Cyber Treasury का ऑप्शन मिल जायेगा। आपको इसपर क्लिक करना है। यदि आप पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं तो लॉगिन करें और आपके सामने डेशबोर्ड आ जायेगा। यहाँ से आप Treasury Land Revenue Challan जमा कर सकते हैं।

Leave a Comment