Odisha Madhu Babu Pension Yojana 2024: ओडिशा मधु बाबू पेंशन योजना पंजीकरण प्रक्रिया

ओडिशा राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए कई प्रकार की योजना संचालित की गयी हैं। राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को योजनाओं के माध्यम से कई वित्तीय लाभ प्रदान किये जाते हैं। सरकार की Odisha Madhu Babu Pension Yojana को राज्य के विकलांग और बुजुर्ग नागरिकों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है। ओडिशा मधु बाबू पेंशन योजना को 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए वर्ष 2008 में पेश किया गया था। वृद्धावस्था में नागरिकों को आर्थिक सहायता देने के लिए ओडिशा मधु बाबू पेंशन योजना (MBPY) 2024 में पात्र नागरिकों को आर्थिक सहायता हेतु पेंशन का लाभ दिया जायेगा।

Odisha Madhu Babu Pension Yojana : ओडिशा मधु बाबू पेंशन योजना
Odisha Madhu Babu Pension Yojana

आज के इस लेख में हम आपको Odisha Madhu Babu Pension Yojana क्या है ? और योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज और पात्रता सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करेंगे। ओडिशा मधु बाबू पेंशन योजना पंजीकरण प्रक्रिया और इससे जुडी समस्त जानकारी के लिए आर्टिकल के साथ बने रहें।

मधु बाबू पेंशन योजना क्या है ?

ओडिशा राज्य सरकार द्वारा मधु बाबू पेंशन योजना को राज्य के बुजुर्ग,विधवा औरतों और विकलांग (दिव्यांग) नागरिकों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है। Odisha Madhu Babu Pension Yojana (MBPY) को 1 जनवरी 2008 में राज्य सरकार द्वारा दो पुरानी योजनाओं वृद्धवस्था पेंशन नियम 1989 और विकलांगता पेंशन नियम ,1985 को विलय कर शुरू किया गया था।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

राज्य के SSEPD विभाग यानी Social Security and Empowerment of Persons with Disabilities Department द्वारा Madhu Babu Pension Scheme को चलाया जा रहा है। इस योजना में विकलांग और ट्रन्सजेंडर समुदाय के नागरिकों को भी आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।

इसे भी पढ़े : Odisha Balaram Yojana : Apply Online, Benefits & Eligibility, Form

Key Highlights of Odisha Madhu Babu Pension Yojana

योजना का नाममधु बाबू पेंशन योजना (MBPY)
सम्बंधित राज्यओडिशा
योजना से सम्बंधित विभागSocial Security and Empowerment of Persons with Disabilities Department (सामाजिक सुरक्षा और विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग)
लाभार्थीराज्य के बुजुर्ग, विधवा महिलाएं और विकलांग नागरिक
योजना का उद्देश्यराजय के बुजुर्ग ,विधवा महिलाएं और विकलांग नागरिकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना
योजना की आधिकारिक वेबसाइटssepd.gov.in

ओडिशा मधु बाबू पेंशन योजना का उद्देश्य (MBPY Objectives)

सरकार द्वारा वर्ष 2008 से संचालित मधु बाबू पेंशन योजना का उद्देश्य राज्य के बेसहारा बुजुर्ग ,विकलांग नागरिकों और विधवा महिलाओं सहित ट्रांसजेंडर समुदाय के नागरिकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। MBPY के माध्यम से राज्य के बेसहारा नागरिकों को जीवन यापन में आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए उन्हें प्रत्येक माह वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Odisha Madhu Babu Pension yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • मधु पेंशन योजना के माध्यम से राज्य के सभी पात्र नागरिकों को पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता हर महीने प्रदान की जाएगी।
  • इतना ही नहीं योजना का लाभ विकलांग /दिव्यांग नागरिकों के साथ साथ विधवा महिलाओं को भी दिया जायेगा।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को अपना पंजीकरण पोर्टल पर कराना होगा जिससे वह हर महीने मिलने वाली पेंशन का लाभ ले सकेगा।
  • योजना में बुजुर्ग किन्नर और महिला एवं पुरुष आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना के माध्यम से 60 से 80 साल तक के ट्रांसजेंडर्स को हर महीने 500 रुपये और 80 साल से अधिक राज्य के पात्र किन्नर नागरिकों को 900 रूपये हार महीने प्रदान किये जायेंगे।
  • बुजुर्ग महिला एवं पुरुष जिनकी आयु 60 से 80 साल तक है उन्हें 500 रुपए हर महीने दिए जायेंगे। और 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग नागरिकों को 900 रुपए हर महीने प्रदान किये जायेंगे।

पात्रता शर्तें

  1. आवेदनकर्ता को ओडिशा राज्य का नागरिक होना चाहिए।
  2. व्यक्ति की वार्षिक आय 24 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  3. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  4. राज्य के 5 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग जो शारीरिक और मानसिक विकृति के कारण सामान्य कार्य नहीं कर पाते वह सभी इस योजना में पात्र माने जायेंगे।
  5. राज्य के बीपीएल परिवार की विधवा योजना में पात्र मानी जाएँगी।
  6. ऐसी महिलायें जिनकी आयु 30 वर्ष से अधिक है और वह अविवाहित हों योजना का लाभ ले सकेंगी बशर्ते उनकी वार्षिक आय 24000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  7. बीपीएल परिवार की विधवा महिलायें योजना हेतु पात्र मानी जाएँगी।
  8. किसी भी आयु के कुष्ठ रोगी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।
  9. राज्य या ज़िला एड्स नियंत्रण सोसाइटी या एड्स रोकथाम इकाई में पंजीकृत नागरिकों को योजना का लाभ लेने हेतु पात्र माना जायेगा।

इसे भी जानें : Odisha Ration Card List Food Odisha Ration Card Status, NFSA Card Beneficiary List

Required Documents for Odisha Madhu Babu Pension scheme (आवश्यक दस्तावेज)

  • आधार कार्ड
  • मूलनिवासी पहचान पत्र
  • जातीय प्रमाण पत्र
  • विधवा महिला के पति का मृत्यु प्रमाणपत्र
  • आयु का प्रमाणपत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि दिव्यांग योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो)
  • परिवार की आय का प्रमाण पत्र
  • आवेदक व्यक्ति की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर

ओडिशा मधु बाबू पेंशन योजना पंजीकरण प्रक्रिया (online apply process for MBPY)

यदि आप MBPY का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको योजना में सबसे पहले अपना पंजीकरण कराना होगा। मधु बाबू पेंशन योजना में आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  1. आप यदि योजना में अपना पंजीकरण कराना चाहते हैं तो आपको अपने राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को ग्राम पंचायत या ग्राम विकास अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  2. यदि आप शहरी क्षेत्र से हैं तो आपको आवेदन फॉर्म को नगर पालिका कार्यालय में जाकर प्राप्त करना होगा।
  3. आवेदन पत्र को प्राप्त करने के बाद इसमें पूछी गयी जानकारियों को भरें और जरुरी दस्तावेजों को अटैच करें।
  4. अब भरे गए आवेदन फॉर्म को नगर पंचायत ,ग्राम पंचायत या ग्राम विकास अधिकारी कार्यालय में जाकर जमा कराना होगा।
  5. आपके आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों की जाँच के बाद ही आपको योजना में मिलने वाली पेंशन का लाभ दिया जायेगा।
  6. यह पेंशन राशि हर महीने 15 तारीख को ग्राम /शहर में शिविर के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को दी जाएगी।

ओडिशा मधु बाबू पेंशन योजना से सम्बंधित प्रश्नोत्तर –

odisha madhu babu pension योजना क्या है ?

मधु बाबू पेंशन स्कीम ओडिशा सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना है जिसे वर्ष 2008 में ओल्ड एज पेंशन रूल 1989 और विकलांग पेंशन रूल 1985 दोनों का विलय कर बनाया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के बुजुर्ग नागरिक ,विधवा महिलाएं ,दिव्यांग व्यक्ति ,अविवाहित बीपीएल परिवार की महिला पुरुषों को पेंशन का लाभ दिया जायेगा।

Social Security and Empowerment of Persons with Disabilities Department की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

सामाजिक सुरक्षा और विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट https://ssepd.gov.in/ है।

madhu babu pension scheme में लाभार्थियों को कितने रुपए की पेंशन दी जाती है ?

madhu babu pension yojana में राज्य के पात्र नागरिकों को 500 से 900 रुपए प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाती है।

Leave a Comment