भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत मिशन के तौर पर देश के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य से जुडी सेवाओं और जरुरी सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड को शुरू किया गया है।
ABHA Aayushman digital health card में नागरिकों की सारी Medical history यानी की उनके स्वास्थ्य से जुड़ा पूरा विवरण मौजूद रहता है। ABHA Aayushman digital health card के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके बाद आप इसके लाभ आसानी से ले सकेंगे।
आज हम आपको इस लेख में आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कैसे करें इसके बारे में बताएंगे साथ ही साथ आपको ABHA Aayushman digital health card का क्या फायदा होगा इसकी भी जानकारी देंगे। तो चलिए जानते हैं आभा आयुषमान डिजिटल हेल्थ कार्ड के बारे में विस्तार से।
पीएम डिजिटल हेल्थ मिशन कार्ड कैसे बनवाएं यहाँ जानिए।
योजना का नाम | आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड |
लॉन्च तिथि | 15 अगस्त 2020 |
सम्बंधित विभाग | स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार |
योजना का उद्देश्य | देश के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य कार्ड की सुविधा प्रदान करना |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट | healthid.abdm.gov.in |
साल | 2024 |
Table of Contents
आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड के फायदे
ABHA Aayushman digital health card से आपको कई लाभ प्राप्त होते हैं जैसे –
- आपको किसी भी हॉस्पिटल में जाने से पहले अपने पुराने मेडिकल रिपोर्ट्स को साथ ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
- आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड में आपके सभी लैब में किये गए टेस्ट और उनकी रिपोर्ट शामिल होती है।
- ABHA Aayushman digital health card की सहायता से आप किसी भी hospital या clinic में अपनी medical history को आसानी से शेयर कर सकेंगे।
- इमरजेंसी पर आपको इस कार्ड का लाभ यह होगा की आपको पुरानी मेडिकल हिस्ट्री के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा
- Health ID Card पर आपके सेहत से जुडी सभी जानकारी रहेंगी।
- Aayushman digital health card के द्वारा आपके किस-किस बीमारी का इलाज किस -किस हॉस्पिटल में हुआ है।
- आप इस आईडी कार्ड की सहायता से अपना ऑनलाइन इलाज करा सकेंगे।
- डॉक्टर द्वारा इस हेल्थ आईडी कार्ड से आपकी बिमारी को ऑनलाइन चेक किया जा सकेगा और इसके लिए डॉक्टर द्वारा आपके लिए दवाई लिखी जा सकेगी।
- ABHA Aayushman digital health card से आपको यह सभी जानकारी जैसे अपने कब -कब किन डॉक्टरो से अपना इलाज कराया है और कौन-कौन सी दवाई ली सभी जानकारी को देख सकेंगे।
- अब मरीजों को अपने साथ रिपोर्ट के कागज इधर -उधर नहीं ले जाने होंगे।
- आपने हर सरकारी योजना के तहत कितना इलाज किया जा चूका है इसका भी रिकॉर्ड आप देख सकेंगे
आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे करें आवेदन
आप अपना ABHA Aayushman digital health card को मोबाइल एप्लीकेशन ABHA को डाउनलोड कर बनवा सकते हैं या आप नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपने आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको ABHA Aayushman digital health card बनवाने के लिए हेल्थ आईडी पोर्टल की official website healthid.ndhm.gov.in पर जाना होगा।
- जैसे ही आप वेबसाइट पर आ जाते हैं आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको स्क्रीन स्क्रोल करने पर नीचे की तरफ Create ABHA Number’ (आभा संख्या बनाएं) का लिंक दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।
- अब आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहाँ आपको आभा नंबर बनाने के लिए 2 option दिखाई देंगे –
- using Aadhaar
- using Driving Licence
- किसी एक का चयन करें और next के बटन पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर आपको यदि आपने using Aadhaar का ऑप्शन choose किया है तो Aadhaar number इंटर करें।
- यदि अपने using Driving Licence को चुना है तो अगले पेज पर जाकर next पर क्लिक करें।
- आधार नंबर डालने के बाद अब आपको i agree पर क्लिक कर next के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा ।
- अब आपको इस ओटीपी को वेरीफाई करना है।
- otp को डालने के बाद आपको एक फॉर्म प्राप्त होगा जिसमे आपको अपना नाम ,मोबाइल नंबर ,आयु ,लिंग ,ईमेल आईडी को भरना होगा।
- अब जैसे ही आप अपनी प्रोफाइल पूरी कर लेंगे आपका एक आभा नंबर बन जायेगा।
- इस प्रकार से आप अपना ABHA Number Create कर सकेंगे।
ABHA Aayushman digital health card से सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले सवाल –
इसकवे लिए आपको आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट की आधिकारिक वेबसाइट healthid.ndhm.gov.in पर विजिट करना होगा जहाँ आप अपना आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड आईडी को चेक कर सकेंगे।
आप इसके लिए आपको नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट healthid.ndhm.gov.in पर जाना होगा। जहाँ आप आभा आयुष्मान हेल्थ कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।
आप नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर क्रिएट आभा नंबर के ऑप्शन पर जाकर अपना आभा नंबर बना सकेंगे ,जहाँ आपको आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस से अपने आधार नंबर को क्रीट कर सकेंगे।