(NRLM) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन | NRLM bank linkage | nrlm.gov.in

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश की गांव में रहने वाली जनता को उनके ही क्षेत्र में आजीविका चलने हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रोजगार दिया जाता है। ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं जिनमें से एक NRLM भी है। NRLM का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार को रोजगार के अवसर प्रदान कर ग्रामीण गरीबी को कम करना है।

साल में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की शुरुआत की गयी थी। ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना इसका मुख्य उद्देश्य है। आज हम आपको राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से सम्बन्धित सभी जानकारी को देने जा रहे हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन क्या है और NRLM bank linkage आदि के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM)
NRLM: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को भारत के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा ग्रामीण परिवारों को देश की मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें देश में चलाया जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के जरिये आजीविका हेतु आत्मनिर्भर बनाना है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 2011 में आजीविका-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) की शुरूआत की थी।

वर्ष 1999 में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (SGSY) नाम से इस योजना को चलाया गया था। जिसका वित्त वर्ष 2010 -11 के बाद राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के रूप में लागू किया गया। वर्तमान समय में इसे दीनदयाल अंत्योदय योजना -राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) से भी जाना जाता है। NRLM मिशन को औपचारिक रूप से 3 जून 2011 को शुरू किया गया था।

NRLM क्या है?

योजना का नाम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
योजना का अन्य नाम (DAY-NRLM)
योजना से सम्ब्नधित मंत्रालय ग्रामीण विकास मंत्रालय (MORD)
योजना का लाभ देश के ग्रामीण जनता (आर्थिक रूप से कमजोर )
योजना की शुरुआत1 अप्रैल 2013
हेल्पलाइन 011– 23461708
वेबसाइट aajeevika.gov.in
  nrlm.gov.in
DAY-NRLM बैंक लिंकेजdaynrlmbl.aajeevika.gov.in
पता :Deendayal Antyodaya Yojana – National Rural Livelihoods Mission (DAY-NRLM), Ministry of Rural Development – Govt. of India, 7th Floor, NDCC Building -II, Jai Singh Road New Delhi – 110001, Phone: 011 – 23461708
साल2024

नोट 29 मार्च 2016 से National Rural Livelihoods Mission का नाम बदलकर दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) रख दिया गया।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

NRLM का मुख्य उद्देश्य

  • आजीविका-NRLM का मुख्य उद्देश्य देश की ग्रामीण जनता जो की आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जिनके पास आय का कोई खास साधन नहीं है उन्हें सक्षम बनाने के लिए प्रभावशाली मंच प्रदान करना।
  • गरीब परिवार को रोजगार के अवसर प्रदान करना।
  • सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा ग्रामीण जनता को आजीविका हेतु सहायता प्रदान करना।
  • गरीबों की आजीविका में सुधार लाना।
  • ग्रामीण गरीबों के लिए कुशल और प्रभावी संस्थागत प्लेटफार्म की स्थापना करना।
  • स्वरोजगार हेतु वित्तीय सेवाओं तक सरल माध्यम से पहुंच बनाना तथा गरीब ग्रामीण जनता की पारिवारिक आय में वृद्धि करना है।
  • समूह के संघ का निर्माण करना।
  • देश के हर राज्य के ग्रामीण गरीब परिवारों न्यूनतम 1 महिला को स्वयं सहायता समूह के साथ जोड़ना।
  • प्रशिक्षण देना और ग्रामीण महिलाओं के कौशल का विकास करना।
  • ग्रामीण गरीब परिवार की वार्षिक आय न्यूनतम 1 लाख रुपए से अधिक करना।
  • 2024 -25 तक 10 से 12 करोड़ गरिम परिवारों को स्वयं सहायता समूह के साथ संगठित करना है।

National Rural Livelihood Mission

आजीविका-एनआरएलएम द्वारा स्व-सहायता समूहों तथा संघीय संस्थानों के माध्यम से भारत के 600 जिलों, 6000 प्रखंडों, 2.5 लाख ग्राम पंचायतों और 6 लाख गांवों के लगभग 7 करोड़ ग्रामीण BPL परिवारों को इस योजना के दायरे में लाने का प्रयास कर रही है।

इस मिशन का उद्देश्य 8 से 10 साल की अवधि में ग्रामीण गरीब जनता को आजीविका हेतु आवश्यक साधन प्रदान किये जायेंगे। ग्रामीण गरीब जनता को सक्षम बनाने और देश की आर्थिक उन्नति में सहयोगी बनाने के लिए National Rural Livelihood Mission द्वारा उन्हें स्थानीय स्तर पर संस्थागत मंच प्रदान किया जायेगा। जिससे पलायन जैसी समस्या को रोका जा सकेगा।

NRLM SHG क्या है?

नेशनल रूरल लीवलीहुड मिशन योजना ग्रामीण क्षेत्र में गठित की जाने वाली एक सामान्य आय वर्ग के समूह द्वारा चलाया जाता है। NRLM केंद्र की योजना है जिसमें महिलाओं को उनके ही स्थानीय स्तर पर स्वयं सहायता समूह के रूप में जोड़ा जाता है और उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जाता है। जिससे उन महिलाओं को आजीविका चलने हेतु किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। Rural Livelihood Mission को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से जानते हैं।

SHG जिसका पूरा नाम Self Help Group है जिसे हिंदी में स्वयं सहायता समूह नाम से जाना जाता है। इस समूह में ग्रामीण क्षेत्र की एक सामान आय वाली महिलाएं शामिल होती हैं जिसे स्वयं सहायता समूह कहा जाता है इस समूह में ऐसी महिलाएं शामिल की जाती हैं जिनमें वित्तीय असमानता न पायी गयी हो।

Self Help Group- shg (स्वयं सहायता समूह)

यह एक प्रकार से समूह होता है जिसमें गांव की ही कुछ महिलाएं (सामान आर्थिक स्थिति वाली) ग्रुप तैयार करती हैं। इस समूह में 10 से 20 महिलाएं होनी आवश्यक है जो की पढ़ी लिखी हो। इस संगठन की सहायता से नेशनल रूरल लीवलीहुड मिशन कार्य करता है। इन महिलाओं को कम ब्याज पर लोन दिया जाता है ताकि वह स्वरोजगार के लिए प्रेरित हो सकें।

समूह के गठन के बाद समूह के सदस्यों की बैठक की जाती है जिसमें पदाधिकारी चुने जाते हैं। जिनकी जिम्मेदारी समूह के सञ्चालन की होती है। किस सदस्य को ऋण दिया गया है, बैंक ऋण से सम्बंधित कार्य और बैंक में पैसे जमा करना इन पदाधिकारियों का कार्य रहता है। समूह गठन के बाद एक नाम के चुनाव के बाद उस नाम से बैंक खाता खोला जाता है जिसमें समूह के सदस्य के बचत को जमा किया जाता है बाद में इसी जमा को आधार बनाकर NRLM bank linkage सीमा को निर्धारित किया जाता है। इस बैंक लिंकेज ऋण पर ब्याज भी कम लगाया जाता है।

NRLM bank linkage (daynrlmbl.aajeevika.gov.in)

NRLM राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विभिन्न Self Help Group- shg (स्वयं सहायता समूह) को आजीविका चलने हेतु स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंक से जुड़ा जाता है जिसे bank linkage कहते हैं। इन समूह को कम ब्याज दर पर लोन मुहैया कराया जाता है जिससे वह समूह स्वरोजगार को आसानी से स्थापित कर सके।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का लाभ

  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गरीब ग्रामीण जनता को स्वरोजगार मिलता है।
  • इस मिशन के तहत गांव की गरीब ग्रामीण परिवार को बैंक द्वारा लोन आसानी से प्रदान किया जाता है।
  • ग्रामीण महिलाएं इस योजना का लाभ आसानी से ले सकती हैं और अपनी आजीविका चला सकेंगी।
  • संगठन निर्माण की मदद से आपसी तालमेल अच्छा बन रहा है.
  • महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकेंगी।
  • महिलाएं साथ मिलकर अपने उद्योग /रोजगार को नयी सीमा तक पंहुचा सकेंगी।
  • महिलाए एक साथ मिलकर नया उद्योग शुरू कर कई अन्य महिलाओं को रोजगार प्रदान कर सकेंगी और अच्छा मुनाफा कमा सकेंगी।
  • यह योजना स्वंय साहयता समूह को प्रोमोट करती है।

NRLM State SRLM List (राज्यवार सूची)

S.NoName of the StateName of the SRLM
1JharkhandJharkhand State Livelihood Promotion Society (JSLPS)
2West BengalPaschim Banga Society for Skill Development (PBSSD)
3KeralaKudumbashree
4Uttar PradeshUttar Pradesh Skill Development Mission (UPSDM)
5ChhattisgarhChhattisgarh State Rural Livelihoods Mission
6PunjabPunjab Skill Development Mission
7Andhra PradeshEGMM
8Tamil NaduTamilnadu Corporation for Development of Women Ltd.
9TelanganaEGMM
10RajasthanRSLDC
11MaharashtraMaharashtra State Rural Livelihoods Mission
12HaryanaHSRLM
13Jammu and KashmirHimayat Mission Management Unit, Jammu & Kashmir State Rural Livelihoods Mission (JKSRLM)
14UttrakhandUSRLM
15OdishaOdisha Rural Development and Marketing Society (ORMAS)
16GujaratGujarat Livelihood Promotion Company (GLPC)
17AssamASRLM
18Madhya PradeshMP State Rural Livelihood Mission
19BiharBihar Rural Livelihoods Promotion Society
20TripuraTripura Rural Livelhoods Mission Society

Geographical Coverage Under NRLM (भौगोलिक कवरेज)

Number of States/UTs transited to NRLM (एनआरएलएम में स्थानांतरित किए गए राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या)34
Number of Districts with intensive blocks (सघन ब्लॉक वाले जिलों की संख्या)719
Number of Blocks where intensive approach has started (गहन दृष्टिकोण शुरू हो चुके ब्लॉकों की संख्या )6842
Number of Gram panchayat in which intensive implementation has started (ग्राम पंचायतों जहाँ गहन कार्यान्वयन शुरू हो चुका है)258585
Number of Villages in which intensive implementation has started (गाँव की संख्या जहाँ गहन कार्यान्वयन शुरू हो चुका है)716754
SHGs Promoted78 lakh
No. of Community Cadre381317

National Rural Livelihood Mission के तीन स्तंभ

एनआरएलएम तीन स्तंभों पर काम करता है जो इस प्रकार से हैं –

  • गरीबों के लिए आजीविका के विकल्प बढ़ाना और उनका विस्तार करना।
  • रोजगार के लिए गरीबों को कौशल निर्माण करना।
  • सूक्ष्म उद्योगों के लिए स्वरोजगार और व्यवसायी का पोषण करना।

Progress Under SHG Bank Linkage

Number of SHG having bank loan outstanding7586226
Outstanding (Amount. in Cr.)150477.18
Progress during current FY 2022-23
Number of SHG availed loan amount
1816216
Amount Disbursed (Amount in Cr.)32864.33
NRLM Bank Linkage target No of SHGs (स्वयं सहायता समूह की लक्ष्य संख्या )target – 4267590
achievement -1814109
Loan Amount Disbursed during 2022 -23 (rs in cr.) ऋण राशि वितरणtarget – 139606.80
achievement- 32848.90
Expected outstanding as on march (आपेक्षिक बकाया मार्च 2022 तक (rs in cr) )target – 173579.60
achievement- 146658.36

एनआरएलएम (nrlm)

nrlm वर्क NATIONAL RURAL LIVELIHOODS MISSION

स्वयं सहायता समूह के लिए दस्तावेज

  • मोबाईल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

NRLM SHG Bank Loan Proposal (nrlm shg login)

देश के जो भी स्वयं सहायता समूह बैंक लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना इस प्रकार कर सकते हैं –

  • सबसे इसके लिए आपको NRLM की आधिकारिक वेबसाईट nrlm.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट से आपको होम पेज पर Quick link” सेक्शन SHG Bank Loan का लिंक दिखेगा इसपर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ आपको सबसे पहले Proposal फॉर्म भरने के लिए 3 चरणों को पूरा करना होग।
  • तीनो स्टेप्स को पूरा करने के बाद Login बटन पर क्लिक करें ओर User Id ओर पासवर्ड भरें।
  • जैंसे ही आप लॉगिन हो जाते हैं आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • सभी जानकारी को सही से भरें और इसे सबमिट बटन पर क्लिक कर सबमिट कर दें।

Important Links ;-

बैंक लिंकेज अचीवमेंट रिपोर्ट बैंक वाइज यहाँ से चेक करें – National Rural Livelihoods Mission (NRLM),Bank Linkage
बैंक लिंकेज अचीवमेंट रिपोर्ट जिओग्राफिक वाइज –Project Wise Achievement (aajeevika.gov.in)
आधिकारिक वेबसाइट – aajeevika.gov.in ,daynrlmbl.aajeevika.gov.in
ब्लॉक वाइज एसएचजी मेंबर डिटेल्स यहाँ से चेक करें – Block Wise SHG And Memebr Details (nrlm.gov.in)

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से सम्बंधित कुछ प्रश्नोत्तर –

NRLM का पूरा नाम क्या है ?

NRLM का पूरा नाम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की आधिकारिक वेबसाइट nrlm.gov.in है।

shg का पूरा नाम क्या है ?

shg का पूरा नाम Self Help Group स्वयं सहायता समूह है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य क्या है ?

एनआरएलएम का उद्देश्य 2024 -25 तक 10 से 12 करोड़ गरिम परिवारों को स्वयं सहायता समूह के साथ संगठित करना है। सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा ग्रामीण जनता को आजीविका हेतु सहायता प्रदान करना। गरीबों की आजीविका में सुधार लाना। ग्रामीण गरीबों के लिए कुशल और प्रभावी संस्थागत प्लेटफार्म की स्थापना करना आदि।

Leave a Comment