SECC 2011 लिस्ट: एसईसीसी डाटा की सूची :SECC Final List ऑनलाइन डाउनलोड

SECC 2011 लिस्ट – साल 2011 में देश में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना 2011 को शुरू किया गया था। इस जनगणना के माध्यम से भारत के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के दोनों ही परिवारों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति का अध्ययन किया गया। ग्रामीण इलाकों की जनगणना को ग्रामीण विकास विभाग यानि DORD द्वारा आयोजित किया जाता है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में जनगणना MOHUPA यानी आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के अंतर्गत किया जाता है। जाति जनगणना गृह मंत्रालय के नियंत्रण में आता है।

SBI Pension Seva Portal: एक क्लिक पर मिलेगी पेंशन पेमेंट की जानकारी

SECC Final List ऑनलाइन डाउनलोड
SECC 2011 लिस्ट एसईसीसी डाटा की सूची

आज के इस लेख में हम आपको SECC सूची क्या है ? SECC Final List को ऑनलाइन कैसे देखें और डाउनलोड कैसे करें ? इससे सम्बंधित जानकारी को साझा करेंगे। साथ ही साथ आपको हमारे इस आर्टिकल में SECC अंतिम सूची से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स को भी साझा किया जायेगा जिसकी सहयता से सभी उम्मीदवार SECC 2011 लिस्ट में अपना नाम आसानी से चेक कर सकेंगे। एसईसीसी (सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना) डाटा की सूची की सभी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

क्या होती है SECC लिस्ट

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एसईसीसी सूची को लोगों को उनके आय, पारिवारिक स्थिति के साथ-साथ सामाजिक स्थिति के आधार पर तैयार किया जाता है। केंद्र सरकार इस सूची को ऑनलाइन नागरिकों को पोर्टल की सहायता से उपलब्ध कराता है। इस लिस्ट में ऐसे सभी नागरिक शामिल किये जाते हैं जो की गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं। जिन भी नागरिकों का नाम इस लिस्ट में आता है उन्हें केंद्र और राज्य द्वारा चलायी जा रही अनेक सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है; जैसे-प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),पीएम उज्ज्वला योजना,छात्रवृति योजना आदि। एक प्रकार से आप यह समझ सकते हैं की इस सूची द्वारा आय और सामाजिक स्थिति को ध्यान में रख कर गरीबी रेखा से नीचे आने वाली नागरिकों की रुपरेखा को तैयार किया जाता है।

SECC 2011 लिस्ट Highlights

आर्टिकलएसईसीसी डाटा की सूची
SECC Final List ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ?
पोर्टलसामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना 2011
लाभार्थीदेश की जनता विशेष रूप से गरीब जनता
उद्देश्यनागरिकों को ऑनलाइन SECC सूची पोर्टल की सहायता से उपलब्ध कराना
सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना -2011 को शुरू किया गया29 जून 2011
SECC लिस्ट डाउनलोड का माध्यमऑनलाइन
SECC की ऑफिसियल वेबसाइटsecc.gov.in
वर्तमान साल2023

एसईसीसी डाटा की सूची (SECC Data List)

सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (Social Economic and Caste Census) में ग्रामीण इलाकों के जिन नागरिकों का नाम है वह सभी नागरिक अपना नाम बड़ी आसानी से एसईसीसी पोर्टल की वेबसाइट secc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। SECC लिस्ट में नाम आने वाले नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है। Socio Economic and Caste Final List / SECC 2011 Final List Online Download की जानकारी नीचे लेख में दी गयी है।

SECC List का उद्देश्य

  • लिस्ट में आने वाले नागरिकों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।
  • Socio Economic and Caste census 2011 द्वारा नागरिकों को ऑनलाइन अपना नाम लिस्ट में चेक करने के लिए पोर्टल उपलब्ध करना
  • नागरिकों को इसके लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  • नागरिकों के कीमती समय की बचत और उन्हें बेवजह किसी प्रकार के खर्चे की आवश्यकता नहीं होगी।
  • सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भारतीय परिवार को उनकी आर्थिक स्थिति ,साथ ही साथ उनकी सामाजिक स्थिति के आधार पर उनकी रूप रेखा को तैयार करना है।
  • नागरिकों को घर बैठे इंटरनेट की सहायता से मोबाइल फ़ोन पर SECC LIST में अपना नाम चेक करने और डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध कराना।

एसईसीसी सूची के लाभ

वह सभी लोग जिनका नाम इस सूची में आता है, उन्हें कई लाभ प्रदान किये जाते हैं ;जैसे –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • SECC सूची में नाम आने वाले लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही कई लाभकारी योजनाओं का फायदा मिलेगा।
  • सभी बीपीएल परिवार अपना नाम इस सूची में ऑनलाइन आसानी से वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे।
  • ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं उन्हें सरकार द्वारा अतिरिक्त सहायता सरकारी कार्य हेतु दी जा सकेगी।
  • इस सूची में आने वाले नागरिकों को स्वास्थ्य ,शिक्षा ,चिकित्सा सहायता ,सरकारी योजना में छूट दी जाती है।
  • देश के बीपीएल धारक किसानों को कई लाभ मिलते हैं। किसानों को कम ब्याज पर ऋण दिया जाता है।
  • SECC List हर राज्य के लिए उपलब्ध है।
  • समय-समय पर Socio Economic and Caste census लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए तारीखों का निर्धारण किया जाता है।
  • आप एसईसीसी लिस्ट के माध्यम से आप एजुकेशन प्रोफाइल ,जेंडर प्रोफाइल,रूलर कास्ट प्रोफाइल देख सकते हैं।
  • 2021 में होने वाली जनगणना को ऑनलाइन पूरा किया जायेगा।

ऐसे करें SECC Final List ऑनलाइन डाउनलोड

आप ऑनलाइन एसईसीसी सूची को डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको नीची दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना है।

  1. वह सभी नागरिक जो अपना SECC 2011 लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए SECC (Socio Economic and Caste census) की ऑफिशल वेबसाइट Socio Economic and Caste Census (SECC) पर जाना है।
  2. इस दिए लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने वेबसाइट का होम पेज होगा यहाँ आप आपको पहले SECC Wise Reports पर क्लिक कर देना है।
  3. SECC Wise Reports पर क्लिक करने के बाद आपको यहाँ से मीनू बार में ”Statewise & Zonewise” का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करना है।
  4. जैसे ही आप Statewise & Zonewise पर क्लिक करते हैं आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुल कर आ जायेंगे। अब यहाँ से आपको जिस भी रिपोर्ट को चेक करना है उसपर क्लिक कर देना होगा।
  5. यदि आप SECC Data Summary देखना चाहते हैं तो आपको इस विकल्प को चुन लेना है। क्लिक करते ही आप नए पेज पर पहुंच जायेंगे।
    SECC Final लिस्ट चेक ऑनलाइन
  6. इस नए पेज पर आपको जोन और राज्यों के नाम / सूची दिखाई देगी आपको यहाँ से अपने राज्य के नाम के लिंक पर क्लिक कर लेना है।
  7. जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं आपके सामने उस राज्य के जिले के नाम आ जायेंगे। आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक कर देना है।
  8. अब आपके सामने उस तहसील की सूचि नए पेज पर ओपन हो जाएगी आपको अपनी तहसील के नाम पर क्लिक करना है।
  9. अब आपके यहाँ से अपनी तहसील को चुन लेना है इस पर क्लिक करना है अब आपके सामने SECC List आ जाएगी और आप यहाँ से आप इस लिस्ट को देख सकेंगे।
  10. अब आप इस लिस्ट को आसानी से प्रिंट के ऑप्शन में जाकर पीडीऍफ़ फाइल के रूप में सेव कर सकते हैं और चाहें तो इसका प्रिंट निकल कर अपने पास रख सकते हैं।

ऑनलाइन जेंडर प्रोफाइल कैसे चेक करें ?

जेंडर प्रोफाइल ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना है –

  • सबसे पहले आपको SECC (सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपको मेनूबार में Statewise & Zonewise पर क्लिक करने पर जेंडर प्रोफाइल (रूरल) का विकल्प मिलेगा।
  • आपको यहाँ से जेंडर प्रोफाइल पर क्लिक करना है।जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है –
  • secc gender profile check
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं आपके सामने नया पेज खुलेगा। जो इस प्रकार होगा –एसईसीसी प्रोफाइल ऑनलाइन ऐसे चेक करें
  • अब आपके सामने इस नए पेज पर राज्यों का नाम खुल कर आ जायेगा ।
  • आप यहाँ से अपने राज्य के नाम पर क्लिक कर अपने राज्य से सम्बंधित जानकारी को देख सकेंगे।
  • यहाँ से आप हाउसहोल्ड्स जेंडर स्टेटस को आसानी से देख सकते हैं।

Education Profile (Rural) को ऐसे देखें –

  • सबसे पहले आपको SECC (सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। (जिसका लिंक आर्टिकल में दिया गया है)
  • अब आपको मेनूबार में Statewise & Zonewise पर क्लिक करने पर जेंडर प्रोफाइल (रूरल) का विकल्प मिलेगा।
  • यहां से आपको एजुकेशन प्रोफाइल वाले ऑप्शन को चुन लेना है।
  • जैसे ही इसपर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको जोन,राज्यों की सूची /नाम टोटल पॉपुलेशन ,निरक्षरों की संख्या ,प्रतिशत आदि की जानकारी मिलेगी।
  • आप यदि अपने राज्य से सम्बन्धित Education Profile (Rural) को चेक करना चाहते हैं तो आप अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें अपना जिला चुनें इसके बाद आपके सामने आपके जिले से सम्बंधित जानकारी खुल जाएगी।
  • इस प्रकार आप secc की Education Profile (Rural) रिपोर्ट्स को देख सकेंगे।

सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना 2011 के चरण

Socio Economic and Caste census 2011 को मोठे तोर पर 3 चरणों में बांटा गया है;-

  1. पूर्व गणना (pre Enumeration)
  2. गणना चरण (Enumeration Phase)
  3. गणना के बाद (Post Enumeration)

SECC 2011 एक नजर में

All India Total household244921406
All India Total Rural Household179787454
All India Total Urban Household65133952
North Zone Total household13184604
North Zone Total Rural Households9104338
North Zone Total Urban Household4080266
East Total household56425418
East Zone Total Rural household47307665
East Zone Total Urban Household9117753

Households Summary ऐसे चेक करें

  • एसईसीसी Final Households Summary check करने के लिए सबसे पहले आपको SECC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इस वेबसाइट पर पहुंचते ही आपको इसके होम पेज पर मेनूबार में summary के ऑप्शन पर क्लिक करना है। हाउसहोल्ड समरी चेक ऑनलाइन प्रोसेस
  • अब आपको इसके नीचे दिए कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जो इस प्रकार होंगे –
    1. All Household Summary
    2. SC Household Summary
    3. ST Household Summary
    4. Other Households Summary
    5. Female Households Summary
    6. Disable Member Households Summary
  • यहाँ से आपको यदि सभी प्रकार के Household Summary को देखना है तो आप All Household Summary पर क्लिक करें।
  • All Household Summary पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने नया पेज खुलेगा। जो इस प्रकार का होगा –secc all हाउसहोल्ड्स समरी चेक ऑनलाइन प्रोसेस
  • अब आपके सामने राज्यों की सूचि होगी आपको अपने राज्य को चुने।
  • इसके बाद नए पेज पर जिले का चयन करना है और अंत में तहसील को चुने।
  • अब यहाँ से अपने राज्य,जिले ,तहसील में टोटल हाउसहोल्ड्स की संख्या और सम्बन्धित विवरण को आसानी से चेक कर सकेंगे।

Types Of Households (Rural And Urban) ऐसे चेक करें

  1. टाइप्स ऑफ़ हाउसहोल्ड्स (ग्रामीण और शहरी) चेक करने के लिए सबसे पहले SECC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  2. जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुंचते हैं आपको Statewise & Zonewise” का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करना है।
  3. Statewise & Zonewise पर क्लिक करते ही आपको इसके नीचे Types Of Households का ऑप्शन दिखाई देगा इसपर क्लिक करें।
  4. अब नया पेज खुलेगा जहाँ आपको इन यह जानकारी प्राप्त होगी –
    • zone ,
    • State Name,
    • Total Households,
    • Total Rural Households ,
    • Total Urban Households आदि
  5. आप यहाँ से आप अपने राज्य ,जिला ,तहसील के होउसेहोल्डर्स को चेक कर सकते हैं।
  6. यहाँ से आप ऑल इंडिया टोटल हाउसहोल्ड्स और रूलर ,अर्बन हाउसहोल्ड्स को देख सकते हैं।
  7. आप राज्यवार ,जिलेवार हाउसहोल्ड्स टाइप्स को आसानी से यहाँ से चेक कर सकते हैं।

SECC 2011 से सम्बन्धित कुछ प्रश्नोत्तर

भारतीय गणराज्य की पहली जनगणना कब शुरू हुयी थी ?

भारतीय गणराज्य की पहली जनगणना 10 फरवरी 1951 को शुरू की गयी थी।

सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना (SECC) 2011 बड़े पैमाने पर किस वर्ष की गयी थी ?

SECC जनगणना को वर्ष 2011-12 में किया गया था। कुछ राज्यों में वर्ष 2013 में इस जनगणना का सत्यापन किया गया था।

सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना की official website क्या है ?

सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना की official website secc.gov.in है।

SECC का पूरा नाम क्या है ?

SECC का पूरा नाम Socio Economic and Caste Censusहै जिसे हिंदी में सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना नाम से जाना जाता है।

अपना नाम SECC लिस्ट में कैसे चेक करें ?

आप अपना नाम यदि SECC की फाइनल लिस्ट में चेक करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए Social Economic and Caste Census की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जिसका लिंक आर्टिकल में दिया गया है।

क्या हम अपना नाम सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 की सूची में ऑनलाइन देख सकते हैं ?

जी हाँ ! आप अपना नाम SECC सूची में ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं। जिसका प्रोसेस ऊपर आर्टिकल में स्टेप-बाई -स्टेप दिया गया है।

भारत में कब कब जनगणना की जाती है?

भारत में हर दशक में जनगणना की जाती है।

वर्ष 2021 की जनगणना देश की कौनसी जनगणना है ?

वर्ष 2021 की जनगणना देश की 16 वीं जनगणना होगी।

भारत में पहली जनगणना कब की गयी थी ?

भारत में पहली जनगणना वर्ष 1872 में की गयी थी।

सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना (SECC) को कब आयोजित किया गया था ?

SECC को वर्ष 2011 में आयोजित किया गया था।

साल 2021 की जनगणना किस माध्यम से की जाएगी ?

साल 2021 की जनगणना मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा की जाएगी। जनगणना का डाटा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से संचित किया जायेगा।

Leave a Comment