मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2023: MP Kanya Vivah Yojana MP Apply, विवाह पोर्टल

मध्य प्रदेश सरकार कन्याओ के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है। इसी प्रकार एमपी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का भी संचालन किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कराये जाते है।

वे इच्छुक अभिभावक जो अपनी आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटी की डोली उठाने में असमर्थ है वे इस योजना का भरपूर लाभ ले है। एमपी कन्या विवाह योजना का आवेदन उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में कर सकते है।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2023: MP Kanya Vivah Yojana MP Apply, विवाह पोर्टल
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2023

क्या है मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2023? कौन होंगे योजना के पात्र? योजना आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी? कन्या विवाह योजना एमपी से क्या लाभ है और इसकी विशेषताएं क्या है? इन सभी के बारे में हम आपको विस्तार पूर्वक जानकारी साझा करने जा रहें है-

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना क्या है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गई है। इस योजना की शुरुआत साल 2016 में की गई थी हालांकि हाल ही में अप्रैल 2023 से इस योजना में संशोधन किया गया है जो 22 अप्रैल 2023 से प्रभावशाली कर दी गई है। इस योजना का आवेदन मध्य प्रदेश का कोई भी नागरिक जो अपनी बेटी की शादी करना तो चाहते है।

लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण नहीं कर पा रहे है, वे इस योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से किसी भी प्रक्रिया को अपनाकर आवेदन कर सकते है। हालांकि ऑनलाइन आवेदन करना काफी सरल है। साथ ही समय की भी बचत होती है। क्योंकि उम्मीदवार घर बैठे मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते है।

MP Kanya Vivah Yojana 2023 Highlights

यहाँ हम आपको Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Apply से संबंधित कुछ जरूरी सूचनाएं प्रदान करने जा रहें है। इन सूचनाओं को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
आर्टिकल का नाम MP Kanya Vivah Yojana Apply
साल2023
राज्य का नाममध्य प्रदेश
योजना का नामकन्या विवाह योजना
किसने शुरू कीएमपी सरकार द्वारा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आवेदन फॉर्मDownload Pdf
आधिकारिक वेबसाइट लिंकsocialjustice.mp.gov.in

Kanya Vivah Yojana MP के उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के हित के लिए एक और योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का नाम एमपी कन्या विवाह योजना है। इस योजना को लांच करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य ऐसे परिवारों की बेटियों को विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिनकी बेटियों की शादी की उम्र हो गयी है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वे अपनी बेटियों का विवाह नहीं कर पा रहे है। बीपीएल परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। निष्ठा विद्युत मित्र योजना : ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें।

एमपी कन्या विवाह योजना के लिए पात्रता

उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश कन्या विवाह योजना का आवेदन करने के लिए निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा। निर्धारित पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही एमपी कन्या विवाह योजना का लाभ ले सकेंगे। ये पात्रता निम्न प्रकार है –

  • आवेदनकर्ता मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • लड़की विवाह योग्य होनी चाहिए। लड़की की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है।
  • विधवा महिलाएं पुरविवाह के लिए आवेदन कर सकती है।
  • विकलां और परित्यक्ता महिलाओं को भी योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाएगा।

कन्या विवाह योजना अप्लाई करने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

MP Kanya Vivah Yojana Apply फॉर्म भरने के लिए आवेदकों को कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे। इन डाक्यूमेंट्स के आधार पर ही आवेदन फॉर्म भर सकते है। ये जरूरी दस्तावेज (Documents) निम्न प्रकार है –

  • आधार कार्ड (लड़की का )
  • आधार कार्ड (लड़के का )
  • निवास प्रमाण पत्र (लड़का और लड़की के अभिभावक एमपी के मूल निवासी हों)
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र (लड़की का)
  • वोटर आईडी
  • बैंक खाता पासबुक
  • लड़की और लड़के की पासपोर्ट साइज़ फोटो (दो-दो)
  • मोबाइल नंबर (दोनों के )

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना फॉर्म – डाउनलोड pdf

MKVY के लाभ एवं विशेषताएं

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana के लाभ एवं इसकी विषेशताओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दी गए पॉइंट्स पढ़ें। इन पॉइंट्स के माध्यम से हमने आपको विस्तारपूर्वक जानकारी दी है। ये पॉइंट्स निम्न प्रकार है –

  • केवल बीपीएल परिवारों की बेटियों को ही कन्या विवाह योजना का लाभ मिलेगा।
  • सरकार द्वारा बेटियों के विवाह आवश्यक सामग्री के लिए एकमुश्त मात्र 5000 रूपये /- दिए जाते है। इस राशि का भुगतान सरकार डिमांड ड्राफ्ट या चेक द्वारा करती है।
  • योजना का पैसा केवल लाभार्थी यानी लड़की के बैंक खाते में भेजी जाती है। अन्य किसी भी व्यक्ति के खाते में योजना का पैसा ट्रांसफर नहीं किया जाता है।
  • गरीब निराश्रित, निर्धन, जरुरत मंद परिवारों की बेटियों /विधवा महिलाओ /तलाकशुदा महिलाओ की शादी के लिए सरकार द्वारा कन्या विवाह योजना एमपी के तहत 51 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विवाह संपन्न कराने वाली प्रत्येक पात्र कन्या/विधवा/परितक्यता को 55000 प्रति कन्या के मान से स्वीकृ किये जायेंगे। जिसमे से 11000 रूपये वधु को a/c Payee Check एवं 38000 रूपये की सामग्री वधु को उपहार के रूप में आयोजनकर्ता निकाय द्वारा दी जाएगी। इसके अलावा 6000 रूपये सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन करने हेतु आयोजनकर्ता निकाय को दी जाएगी।

एमपी कन्या विवाह योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

वे इच्छुक उम्मीदवार जो मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है वे हमारे द्वारा बतायी गई प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की प्रक्रिया हम आपको कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। ये स्टेप्स निम्न प्रकार है –

vivah portal
  • कन्या विवाह योजना एमपी का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर ही आपको ऑनलाइन आवेदन का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी सही सही दर्ज करनी होंगी।
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर देना है।
  • अब आपको अपनी आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन कर लें।
  • इस प्रकार विवाह योजना आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

कन्या विवाह योजना एमपी के लिए ऑफलाइन अप्लाई प्रोसेस

वे उम्मीदवार जो मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन न करके ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है वे हमारे द्वारा बताई गयी ऑफलाइन प्रोसेस को फॉलो कर सकते है। ये प्रोसेस हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहें है। ये स्टेप्स निम्न प्रकार है –

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर ही आपको आवेदन फॉर्म का विकल्प मिलेगा।
  • यहाँ से आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है।
  • फॉर्म डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।
  • अब आपको फॉर्म में मांगी गई समस्त सूचनाएं दर्ज करनी होंगी।
  • इसके बाद आवश्क दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न करें।
  • अब आपको ग्राम पंचायत में जाकर फॉर्म जमा करवा देना है।
  • इस प्रकार आपकी कन्या विवाह योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

लॉगिन कैसे करें ?

यहाँ हम आपको सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश शासन की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करने की प्रक्रिया बताने जा रहें है। इस प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से लॉगिन कर सकते है। ये लॉगिन प्रोसेस निम्न प्रकार है –

  1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  2. अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  3. होम पेज पर आपको मेन्यू में लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  4. क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन डैशबोर्ड खुलेगा।
  5. यहाँ आपको यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  6. उसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड भरना होगा।
  7. अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है।
  8. इस प्रकार आपकी लोइन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

मध्य प्रदेश कन्या विवाह योजना हितग्राहियो की सूची कैसे देखें ?

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के हितग्राहियों सूची कैसे देखें इसकी प्रक्रिया कुछ स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से है सूची देख सकते है। यह प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • एमपी कन्या विवाह योजना हितग्राहियो की सूची देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको हितग्राहियों की सूची का विकल्प दिखाई देगा, क्लिक करें।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खुलेगा।
  • यहाँ आपको पूछी गई जानकारी जैसे – जिला, जनपद और पंचायत, विवाह योजना का ना, दिनांक आदि सूचनाएं दर्ज करनी होंगी।
  • इसके बाद आपको हितग्राहियों की सूची देखें के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप हितग्राहियों की सूची ऑनलाइन चेक कर सकते है।

वधु को उपहार सामग्री प्रदान करने की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह के समय वधु को 38000 रूपये की घरेलू सामग्री और आभूषण उपहार के रूप में देने जरूरी होंगे। इन उपहारों की सूची आप नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से बताने जा रहे है। ये सूची निम्न प्रकार है –

  • एलपीजी गैस कनेक्शन एवं चूल्हा (पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत)
  • रेडियो स्टील की अलमारी (साढे पांच फ़ीट)
  • कलर टीवी (32 इंच)
  • 6 फाइबर कुर्सी और एक टेबल
  • पलंग
  • रजाई, गद्दे और चादर
  • गहने – बिछिया, पायल,मंगलसूत्र (चाँदी), माथा टीका
  • प्रेशर कुकर
  • स्टील के 51 बर्तन
  • दीवार घड़ी
  • टेबल फैन
  • डाइनिंग टेबल और 6 कुर्सी
  • सिलाई मशीन (पैर वाली)

जिला स्तर समिति उक्त सूची में प्रभारी मंत्री के अनुमोदन स परिवर्तन कर सकेगी।

MP Kanya Vivah Yojana 2023 से जुड़े कुछ प्रश्न और उत्तर

एमपी कन्या विवाह योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई ?

मध्य प्रदेश कन्या विवाह योजना की शुरुआत एमपी सरकार द्वारा की गई है।

कन्या विवाह योजना एमपी के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी ?

MP Kanya Vivah Yojana Apply करने के लिए आवेदकों को कृछ दस्तावेज चाहिए होंगे जैसे- आधार कार्ड , समग्र आईडी, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, लड़की की पासपोर्ट साइज़ फोटो, आदि।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कब शुरू की गई ?

मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना साल 2016 में शुरू की गई थी।

मध्य प्रदेश कन्या विवाह योजना के लिए कैसे आवेदन करें ?

एमपी कन्या विवाह योजना के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

MP Kanya Vivah Yojana की आधिकारिक वेबसाइट http://socialjustice.mp.gov.in/ है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

एमपी कन्या विवाह योजना आवेदन के लिए लड़की की उम्र कितनी होनी चाहिए ?

कन्या विवाह योजना एमपी के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। 18 साल से कम उम्र की लड़की इस योजना की पात्र नहीं होगी।

क्या एमपी कन्या विवाह योजना सामूहिक विवाह के बाद प्रमाण पत्र दिया जाता है ?

जी हाँ, वर और वधु को विवाह के उपरान्त एक मैरिज सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट उनके विवाह का सत्य प्रमाण होता है।

हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई भी तो आप योजना सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment