हरियाणा भावांतर भरपाई योजना 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पंजीकरण स्टेटस

हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ किया गया है। जिनमें से एक योजना है हरियाणा भावांतर भरपाई योजना, इस योजना की शुरुआत प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा की गयी है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार प्रदेश के किसानों की फसलों की सही कीमत प्रदान कर सकेंगे। जानकारी के लिए बता दें की Haryana Bhavantar Bharpai Yojana में किसानों को लाभ देने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गयी है। जिसके माध्यम से प्रदेश के सभी किसान इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकेंगे और योजना के अंतर्गत लाभार्थी बन सकेंगे।

हरियाणा युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पंजीकरण स्टेटस देखें
हरियाणा भावांतर भरपाई योजना

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana की शुरुआत 30 दिसम्बर 2017 को की गयी थी। बता दें की इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार सभी बागवानी उत्पादक किसानों को मंडी में उनके द्वारा उत्पादन किये गए फल और सब्जी की कम कीमत मिलने पर उसकी भरपाई करेगी। जिससे किसानों को किसी प्रकार का नुकसान न हो। इससे किसानों को बहुत राहत मिलेगी क्योंकि काफी बार उन्हें अपनी मेहनत के अनुसार फसल के सही दाम नहीं मिल पाते। जिस बात का ध्यान रखकर सरकार ने इस योजना को शुरू किया ताकि जितना भी किसानों को कीमत में हुई कमी के कारण नुकसान हुआ हो सरकार उसकी भरपाई कर सके। इस के लिए किसानों को अपना पंजीकरण BBY ई-पोर्टल पर करना होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आत्मनिर्भर हरियाणा योजना

कौन-कौन कर सकता है पंजीकरण (पात्रता )

भावान्तर भरपाई योजना में लाभ लेने के लिए हरियाणा प्रदेश के सभी किसान आवेदन कर सकते हैं। किसान हरियाणा राज्य के मूल / स्थायी निवासी होने चाहिए। Bhavantar Bharpai Yojana के तहत सभी किसान अपना पंजीकरण करवा सकते हैं और इस में पंजीकरण करने के लिए किसी भी प्रकार का पंजीकरण शुल्क नहीं लगेगा। कृपया सभी किसान भाई ध्यान दें की पंजीकरण हेतु लिंक निर्धारित समय के लिए ही खुला रहेगा। निर्धारित अवधी के बीच यदि आप आवेदन नहीं करते हैं तो आप को बाद में इसका अवसर नहीं दिया जाएगा। पंजीकरण के लिए आप को अगली बार पंजीकरण की प्रक्रिया के शुरू होने की प्रतीक्षा करनी होगी।

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana के आवश्यक दस्तावेज यहाँ जानें

अगर आप भी हरियाणा भावान्तर भरपाई योजना में लाभ लेना चाहते हैं तो आप को जल्द ही योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपना हरियाणा बागवानी पंजीकरण करवा लें। बता दें की पंजीकरण के समय आप को कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है। आप की सुविधा के लिए हम यहाँ उन सभी जरुरी दस्तावेजों की एक सूची उपलब्ध करा रहे हैं। आप पंजीकरण पूर्व इन्हे आवश्यक रूप से तैयार कर लें।

  1. मूल निवास प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. कृषक होने का प्रमाण पत्र
  5. बैंक अकाउंट
  6. जमीन के विवरण सम्बन्धित दस्तावेज
  7. पासपोर्ट साइजफोटो
  8. मोबाइल मोबाइल नंबर

हरियाणा कौशल रोजगार निगम

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना 2024 (HBBY) ये हैं विशेषताएं और लाभ

  • इस योजना से सभी काश्तकार जोखिम मुक्त हो जाएंगे और निश्चिंत होकर अपनी फसल ऊगा सकेंगे।
  • बता दें की किसान हेतु योजना के अंतर्गत चार सब्जियों (टमाटर, प्याज, आलू एवं फूलगोभी) के लिए संरक्षित मूल्य निर्धारित किये जाएंगे।
  • हरियाना भरपाई भावान्तर योजना के तहत उक्त चार फसलों पर रुपए 48000/ – से रुपए 56000/ – प्रति एकड़ आमदनी सुनिश्चित की जाएगी।
  • हरियाणा बागवानी योजना अंतरगत सभी भूमि मालिक, पट्टेदार या किराये पर काश्तकार लाभ ले सकते हैं।
  • बता दें की निर्धारित अवधि के दौरान यदि किसान मंडी में में बिकने पर BBY पोर्टल पर इस हेतु पंजीकरण कराते हैं तो सरकार द्वारा उहे हुए नुक्सान की भरपाई की जाएगी।
  • नुक्सान की भरपाई हेतु सरकार द्वारा उनके बैंक खाते में ये धनराशि अगले 15 दिनों के अंदर भेज दी जाएगी।
  • सर्व सेवा केंद्र/ई-दिशा केंद्र/मार्किटिंग बोर्ड/ बागवानी विभाग/कृषि विभाग और इन्टरनैट कियोस्क पर पंजीकरण सुविधा उपलब्ध होगी। किसान आसानी से अपना पंजीकरण इन माध्यमों से करा सकते है।

पंजीकरण, सत्यापन, अपील और बिक्री अवधि का विवरण

कृपया ध्यान दें फसलों का पंजीकरण नीचे दिए गए टेबल की जानकारी (अवधी ) में ही मान्य होगा।

क्रं सख्याफसल का नामपंजीकरण अवधिसत्यापन अवधिसत्यापन इत्यादि के विरुद्ध अपील अवधिबिक्री अवधि
आरंभ तिथिसमापन तिथितकतकदौरान
सब्जियां
1.आलू15 सितंबर31 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर1 दिसम्बर – 31 मार्च
2.प्याज15 दिसम्बर15 फरवरी15 मार्च25 मार्च1 अप्रैल – 31 मई
3.टमाटर15 दिसम्बर15 फरवरी15 मार्च25 मार्च1 अप्रैल- 15 जून
4.फूलगोभी15 सितंबर31 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर1 दिसम्बर – 31 मार्च
5.गाजर1 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर31 दिसम्बर1 दिसम्बर – 28 फ़रवरी
6.मटर1 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर31 दिसम्बर1 दिसम्बर – 28 फरवरी
7.शिमला मिर्च10 फरवरी15 मार्च31 मार्च15 अप्रैल15 अप्रैल – 30 जून
8.बैंगन10 फरवरी15 मार्च31 मार्च15 अप्रैल15 अप्रैल – 30 जून
9.भिन्डी1 फरवरी31 मार्च31 मार्च15 अप्रैल15 अप्रैल – 30 जून
10.मिर्च1 फरवरी31 मार्च31 मार्च15 अप्रैल15 अप्रैल – 30 जून
11.लौकी1 फरवरी31 मार्च31 मार्च15 अप्रैल15 अप्रैल – 30 जून
12.करेला1 फरवरी31 मार्च31 मार्च15 अप्रैल15 अप्रैल – 30 जून
13.हल्दी1 जून31 जुलाई15 अगस्त15 अगस्त1 अप्रैल – 30 अप्रैल
14.पत्ता गोभी1 अक्तूबर30 नवम्बर30 नवम्बर15 दिसम्बर1 दिसम्बर – 31 मार्च
15.लहसुन1 अक्तूबर30 नवम्बर30 नवम्बर15 दिसम्बर1 अप्रैल – 15 मई
16.मूली1 अक्तूबर30 नवम्बर30 नवम्बर15 दिसम्बर1 दिसम्बर – 31 मार्च
फल
17.अमरूद15 अप्रैल15 मई15 जून30 जून1 जुलाई – 31 अगस्त
18.आम1 मार्च15 मई15 मई31 मई15 जून – 31 अगस्त
19.किन्नू1 सितंबर30 नवम्बर15 दिसम्बर31 दिसम्बर1 दिसम्बर – 28 फरवरी

हरियाणा बागवानी योजना पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

यदि आप भी हरियाणा राज्य के किसान हैं तो आप भी इस योजना (Haryana Bhavantar Bharpai Yojana) का लाभ उठा सकते हैं। बता दें योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक है की आप अपना पंजीकरण आधिकारिक पोर्टल पर करा लें। जिस के बाद योजना के अंतर्गत पंजीकृत हो जाएंगे। साथ ही पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ आसानी से उठा सकेंगे। आगे हम योजना के तहत पोर्टल पर पंजीकरण हेतु पूरी प्रक्रिया विस्तार से बता रहे हैं। आप इसे फॉलो करके आसानी से अपना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

  • Haryana Bhavantar Bharpai Yojana Registration के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले हरियाणा बागवानी योजना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आप को होम पेज पर हरियाणा भावान्तर भरपाई योजना का लिंक दिखाई देगा , जिस पर आप को क्लीक करना है।
  • अगले पेज पर आप को “पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” का विकल्प दिखेगा जहाँ आप को क्लिक करना है।
  • इस के बाद आप के सामने हरियाणा भावान्तर भरपाई योजना का पजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
  • यहाँ आप को पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी। जैसे की – स्टेट, जिला, खंड,गांव, किसान का नाम, लिंग, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, पहचान पत्र नंबर, बैंक आकउंट का विवरण आदि.
  • सभी जानकरियों को भरने के बाद आप मांगे गए सभी दस्तावेज भी अपलोड कर दें।
  • इस के बाद आप सभी जानकारी को एक बार पुनः चेक कर लें और सेव पर क्लिक करने के बाद सबमिट कर दें। हरियाणा भावांतर भरपाई योजना 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पंजीकरण स्टेटस

हरियाणा बागवानी पंजीकरण स्टेटस कैसे देखें ?

अगर आप ने हरियाणा भावांतर भरपाई योजना में अपना पंजीकरण हेतु आवेदन कर लिया है और आप इसका स्टेटस देखना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं। यहाँ हम पंजीकरण स्टेटस देखने की पूरी प्रक्रिया देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आप को योजना की आधिकारिक वेबसाईट hortharyanaschemes.org.in पर जाना होगा।
  • अब आप के सामने होम पेज खुलेगा जहाँ आप को पंजीकृत किसानों का विवरण का विकल्प दिखाई देगा।
  • दिए गए विकल्प पर क्लीक करने के बाद अगला पेज खुलेगा।
  • यहां आप को पूछी गयी सभी जानकरी भरनी होगी। जैसे की –  किसान क्रमांक, मोबाइल नंबर, आधार नंबर 
  • सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद Go के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आप के स्क्रीन पर किसान के पंजीकरण का विवरण आ जाएगा।
  • यहाँ आप सभी सबंधित जानकारी देख सकते हैं ।

Ekharid Haryana Farmers Registration

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना संबंधित प्रश्न उत्तर

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana कब शुरू की गयी थी ?

हरियाणा की भवान्तर भरपाई योजना की शुरुआत 30 दिसम्बर 2017 को हुई थी। इस योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की थी।

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना किस के लिए शुरू की गयी है ?

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana प्रदेश के किसानों के लिए शुरू की गयी है जो बागवानी संबंधित उत्पादन करते हैं जैसे की फल और सब्जियां।

Bhavantar Bharpai Yojana का क्या लाभ है ?

इस योजना का लाभ ये है की यदि किसान की उत्पादक फसलें जैसे की फल और सब्जियों के मंडी में कम कीमत में बिकने से नुकसान होता है तो ऐसे में किसानों के नुकसान की भरपाई का जिम्मा सरकार उठाएगी और उन्हें इसकी बाकी कीमत की भरपाई करेगी।

भवान्तर भरपाई योजना में पंजीकरण करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी ?

आप को योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने के लिए इन दस्तावेज की आवश्यकता होगी – मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, कृषक होने का प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट संबंधी जानकारी , जमीन के विवरण सम्बन्धित दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर

Bhavantar Bharpai Yojana की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?

इस योजना की आधिकारिक / ऑफिसियल वेबसाइट hortharyanaschemes.org.in है।

योजना के तहत कौन कौन सी फसलों की के कीमत की भरपाई की जाएगी?

फूलगोभी, टमाटर, आलू, किन्नू, गाजर, बैंगन, मटर, प्याज, शिमला मिर्च, अमरूद आदि फसलों पर मंडी में कम कीमत मिलने पर भरपाई की जाएगी।

Leave a Comment