LPG Gas Cylinder Booking: अब इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर बुक करें गैस, देखें क्या है ये नंबर

LPG Gas Cylinder Booking: एलपीजी सिलेंडर गैस बुकिंग की प्रक्रिया को ग्राहकों के लिए आसान बनाया गया है। अब किसी भी ग्राहक को गैस बुकिंग कराने के लिए घंटों तक लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं होगी।

ग्राहक कर सकेंगे घर बैठे केवल एक मिस्ड कॉल से अपनी गैस की बुकिंग। LPG Gas Cylinder Booking (एलपीजी सिलेंडर गैस बुकिंग) के लिए किस नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी? क्या है वह नंबर? Bharat Gas Booking: भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग, ऐसे करें एलपीजी सिलेंडर बुक

LPG Gas Cylinder Booking: अब इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर बुक करें गैस, देखें क्या है ये नंबर
LPG Gas Cylinder Booking

ग्राहक जिस नंबर पर केवल एक मिस्ड कॉल देकर आसानी से कर सकेंगे अपनी एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग क्या है वह नंबर इसकी जानकारी आप आगे दी गयी जानकारी को पढ़कर प्राप्त कर सकेंगे।

हालांकि आपको बता दें कि मिस्ड कॉल से गैस बुकिंग की सुविधा फिलहाल इण्डेन गैस के ग्राहकों को ही मिलेगी। इसी प्रकार से आप घर बैठे फ़ोन, मैसेज के माध्यम से Bharat Gas Booking कर सकते है

LPG Gas Cylinder Booking

आर्टिकलLPG Gas Cylinder Booking; मिस्ड कॉल देकर बुक करें गैस
LPG Gas Cylinder Booking methodonline Website , SMS द्वारा, व्हाट्सअप द्वारा,मोबाइल ऐप द्वारा
एलपीजी सिलेंडर गैस बुकिंग हेतु मिस्ड कॉल नंबर8454955555
साल2023

LPG Gas Cylinder Online Book इन तरीकों से कर सकेंगे

  1. सामान्य तौर पर आप आप गैस एजेंसी जा कर अपना सिलेंडर बुक करा सकते हैं।
  2. गैस की वेबसाइट के माध्यम से गैस बुक करना
  3. फोन करके बुक करना
  4. SMS के माध्यम से
  5. मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा गैस सिलेंडर बुक करना

LPG Gas Cylinder Booking

इण्डेन आयल ने एक ब्यान में कहा है कि – देश के बुजुर्ग नागरिक को गैस बुकिंग की सुविधा दी जा रही है। जिसमें ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से केवल मिस्ड कॉल देकर सरलता से गैस की कुकिंग कर सकेंगे।

इसके अलावा ग्राहकों को व्हाट्सप्प नंबर पर मैसेज करके गैस बुकिंग कराने का विकल्प भी दिया गया है। ग्राहक दोनों में से किसी भी एक माध्यम का उपयोग करके आसानी से एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग (LPG Cylinder Gas Booking) करा सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके करें गैस बुक

देश का कोई भी नागरिक जो एलपीजी सिलेंडर गैस बुक कराना चाहते है वे चाहे किसी भी क्षेत्र से हो वे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस 8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल करके एलपीजी सिलेंडर गैस बुकिंग (LPG Cylinder Gas Booking) करा सकते है।

कंपनी का कहना है कि नंबर पर मिस्ड कॉल करने से कस्टमर के समय की बचत होगी। जैसे कि गैस बुकिंग कराने में समय लगता था अब इतना समय नहीं लगेगा। मिस्ड कॉल देकर गैस बुकिंग करने से ग्राहकों के लिए गैस बुकिंग की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है।

इंडेन गैस अपने व्हाट्सप्प से ऐसे करें बुक

नंबर पर मिस्ड कॉल करने के अतिरिक्त अब ग्राहकों को मैसेज के माध्यम से भी गैस बुकिंग कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। ग्राहकों को कंपनी ने व्हाट्सप्प पर मैसेज के द्वारा LPG Gas Cylinder Booking की सुविधा प्रदान की है।

जो ग्राहक एलपीजी गैस व्हाट्सप्प पर मैसेज करके बुक कराना चाहते है वे इस नंबर 7588888824 पर Refill लिखकर व्हाट्सप्प कर सकते है। व्हाट्सप्प के द्वारा गैस बुक करने से ग्राहकों को काफी हद तक राहत मिली है।

इंडेन गैस बुकिंग ऑनलाइन प्रक्रिया

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले इंडेन गैस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  2. जैसे ही आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते हैं आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  3. यहाँ पर आपको Place Order Online का एक सेक्शन नजर आएगा।
  4. अब यहाँ पर आपको Online का ऑप्शन दिखाई देगा इसपर क्लिक करें।
  5. अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहाँ आपको Register Now के लिंक पर क्लिक कर देना है। lpg registration
  6. क्लिक करने पर नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको अपना नाम ,मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी, कैप्चा कोड डालना है lpg booking new registration
  7. कैप्चा कोड डालने के बाद आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
step 2 – लॉगिन करें
  • जैसे ही आप रजिस्टर कर लेते हैं अब आपको यूज़र नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है।
  • लॉगिन हो जाने पर आपके सामने एक डेशबोर्ड खुलकर आ जायेगा।
  • इस डेशबोर्ड पर आपको LPG का लिंक दिखाई देगा।
  • लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद नया पेज खुलेगा जहाँ आपको Book Your Cylinder पर क्लिक कर देना है।
  • अब नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको online के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद बुकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा फिर सभी जानकारी भरकर Book Now पर आपको क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आपकी बुकिंगहो जाएगी आपके सामने बुकिंग नंबर आ जायेगा आपको इस नंबर को नोट कर लेना है।
  • अब आपको आपके मोबाइल नंबर जो की रजिटर्ड है SMS प्राप्त हो जायेगा जिसमे बुक होने की जानकारी आपको दी दी जाएगी।

ऐसे करे बुकिंग का स्टेटस चेक

ग्राहकों को गैस बुकिंग का स्टेटस चेक करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी है। आप इस प्रकार से अपने गैस बुकिंग का स्टेटस जान सकेंगे –

  • व्हाट्सप्प के माध्यम से गैस बुकिंग कराने के अलावा ग्राहक STATUS# और जो नंबर आपको बुकिंग करने पर उपलब्ध कराया जाता है वो टाइप करना है।
  • उसके बाद उसी व्हाट्सप्प नंबर 7588888824 पर सेंड कर देना है। उदाहरण के लिए –माना एलपीजी सिलेंडर गैस बुकिंग कराने पर आपको ये नंबर उपलब्ध होता है – 12235
  • तो अब आपको STATUS#12235 को टाइप करना है।
  • उसके बाद इस नंबर पर 7588888824 व्हाट्सप्प मैसेज टाइप क्र सेंड कर देना है।
  • इस प्रकार आप गैस बुकिंग का स्टेटस चेक कर सकेंगे।

SMS के माध्यम से इंडियन गैस बुकिंग ऐसे करें –

SMS के माध्यम से आप अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं नीचे दिए गए स्टेप्स की सहायता से आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आसानी से एसएमएस कर गैस बुक कर सकेंगे –

  1. सबसे पहले आप अपना मोबाइल नंबर गैस एजेंसी या कस्टमर केयर नंबर के द्वारा रजिस्टर्ड करें ।
  2. यदि आपने इससे पहले SMS वाले तरीके से गैस बुक नहीं की है तो आपको इसके लिए मैसेज बॉक्स में जाकर यह टाइप करना है – IOC < STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number > और अपने शहर के IVR नंबर पर इसे Send करें।
  3. उदाहरण के लिए, यदि गैस वितरक का Tel. Number 28925689 है एवं आपका यानि की उपभोक्ता संख्या QX99827C है, तो आप इस प्रकार से SMS भेजेंगे – IOC 1128925689 QX99827C
  4. अब SMS भेज देने के बाद आपको रिफिल बुकिंग नंबर आपके मोबाइल फ़ोन पर मिल जायेगा।
  5. जैसे ही आपकी बुकिंग स्वीकार हो जाएगी आपको इसकी सूचना आपके मोबाइल फोन पर मिल जाएगी।
  6. अब इस नंबर को गैस कूपन बुक पर भरें।

The IVRS numbers Of LPG Gas Cylinder

LPG Gas Cylinder IVRS numbers
एचपी गैस81919 23456 
भारत गैस7715012345 or 7718012345 
इण्डेन गैस7718955555 ( Universal IVRS number)

Important Links

इंडेन गैस की ऑफिसियल वेबसाइट –cx.indianoil.in
इंडेन गैस ऑनलाइन बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें –indianoil.in
इंडेन गैस मोबाइल एप्लीकेशन यहां से डाउनलोड करें – play.google.com.indianoil.in
भारत गैस ऑफिसियल वेबसाइट –my.ebharatgas.com
भारत गैस मोबाइल एप्लीकेशन – bharatgas
भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग के लिए यहाँ क्लिक करें –Login (ebharatgas.com)
भारत गैस से अपना मोबाइल नंबर अपडेट करे या रजिस्टर करें –UpdateContactNumber
भारत गैस को एसएमएस के द्वारा बुक करे –bharatgas/BookCylinder/SMS
IVRS से भारत गैस बुक – bharatgas/BookCylinder/IVRS
एच पी गैस की ऑफिसियल वेबसाइट –myhpgas.in
एच पी गैस ऑनलाइन बुक के लिए क्लिक करें- myHPGas/PortalLogin
, My HPGas | Quick Pay
एच पी गैस को एसएमएस से बुक करें – My HPGas SMS
एच पी गैस आईवीआर –HPGas/IVRS

हेल्पलाइन नंबरएलपीजी गैस बुकिंग

एलपीजी गैस सिलेंडर को यदि ऑनलाइन बुक कराने या रजिस्ट्रेशन करने में आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर की सहायता ले सकते हैं –

एलपीजी गैस हेल्पलाइन नंबर (customer number)
भारत गैस1800-22-4344
इण्डेन गैस1800-2333-555
एचपी गैस1800-2333-555
एलपीजी आपातकालीन सहायता नंबर1906

Gas Cylinder Booking से सम्बंधित कुछ प्रश्नोत्तर

एलपीजी गैस बुकिंग कैसे करें?

देश के नागरिक अब कई तरह से अपने गैस की बुकिंग करा सकते हैं। आप मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन गैस बुक कर सकते हैं , SMS या कॉल कर या फिर आप अपने गैस सिलेंडर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी अपने एलपीजी गैस को ऑनलाइन आसानी से बुक कर सकते हैं।

अपने फ़ोन से गैस सिलेंडर कैसे बुक करें ?

आप अपने मोबाइल फ़ोन से कॉल कर गैस बुक करा सकते हैं इसके लिए आपको IVRS नंबर की जरुरत होगी जो आपको आपकी कूपन बुक में मिल जायेगा। आपको ivrs पर कॉल करना है अपनी भाषा को चुन लेना है और STD कोड और डिस्ट्रीब्यूटर के टेलीफोन नंबर को डाल दें अपनी एजेंसी का नाम कन्फर्म करने के बाद उपभोक्ता नंबर डालें और आगे की प्रोसेस को पूरा करें।

SMS से गैस बुक कैसे करें ?

यदि आप SMS से अपना गैस बुक करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना होगा जिसके बाद आपको अपने मैसेज बॉक्स में जाकर IOC < STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number > डालना है और इसे अपने शहर के IVR नंबर पर Send कर देना है।

ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment