12th के बाद क्या करें, What to do After 12th, कौन सा कोर्स चुने,12th Ke Baad Kya Karen

What to do After 12th – 12 वीं कक्षा में पास हो जाने के बाद बच्चों को यही चिंता रहती है कि 12th के बाद क्या करें और कौन सा कोर्स चुना जाए। परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों से इसी बारे में बच्चों के कई सवाल होते हैं की अब क्या करूँ? मुझे आगे किस फील्ड में अपना कॅरियर बनाना चाहिए और मेरे लिए क्या ज्यादा सही रहेगा? बच्चों के सामने कई सारे ऑप्शन तो रहते हैं पर उन्हें गाइड करने वाले उन्हें इतना कन्फ्यूज्ड कर देते हैं की वह सही तरीके से अपना निर्णय नहीं ले पाते हैं।

12th के बाद क्या करें, What to do After 12th, कौन सा कोर्स चुने,12th Ke Baad Kya Karen
12th Ke Baad Kya Karen

12th के बाद क्या करें ? और कौन सा कोर्स चुनें यह समस्या हर 12 वीं कक्षा में पास हो जाने के बाद छात्रों को रहती है। छात्रों की इसी समस्या के समाधान के लिए आज हम इस आर्टिकल की सहायता से उन्हें उनकी स्ट्रीम के हिसाब से और 12 वीं में प्राप्त अंकों के अनुसार किस कोर्स को करना सही रहेगा इन सबकी जानकारी देंगे। ऐसे सभी छात्र जो 12th Ke Baad Kya Karen जैसे समस्या से परेशान हो रहे हैं उनके लिए यह आर्टिकल काफी काम की चीज़ साबित होगा। आर्टिकल को पूरा जरूर पढियेगा।

यह भी देखें :- UP मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 

Table of Contents

12th के बाद क्या करें?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आपकी कक्षा 12 वीं में अलग-अलग स्ट्रीम वाले छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए अपने विषय से सम्बन्धित कोर्स को करना चाहिए। कक्षा 10 वीं के बाद छात्रों को अपने पसंद के हिसाब से विषय को चुनने का मौका दिया जाता है जिससे छात्र अपनी कैपेसिटी और पसंद के हिसाब से अपने सब्जेक्ट का चुनाव करते हैं।

अकसर छात्रों को 10 वीं कक्षा पास कर लेने के बाद 11 वीं कक्षा में अपने सब्जेक्ट को चुनने के लिए भी गाइडेंस की जरुरत होती है वह नहीं समझ पाते हैं की किस फील्ड में उनके लिए बेहतर ऑप्शन होगा। यदि छात्र साइंस (विज्ञान ) विषय में अच्छा है तो उसे निश्चित तौर पर इस विषय के साथ अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहिए। इसके लिए छात्रों को अपनी क्षमता को समझना बहुत जरुरी है। वह किस फिल्ड में अपना रुझान रखता है और अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकता है यह उस छात्र से अच्छा कोई अन्य इतने अच्छे से नहीं समझ सकता है।

विषय चुनाव से पहले इन बातों का रखें ध्यान

12th के बाद क्या करें ?यह सवाल हर उस बच्चे का है जिसने अपनी 12 वीं कक्षा को पास कर लिया है और आगे की स्टडी के लिए अच्छे ऑप्शन चाहता है। हर छात्र ऐसा कॅरिअर ऑप्शन चाहते है जिसमे कई सारे लाभ उसे मिल सकें और साथ ही उस फील्ड में जॉब करने पर उसे अच्छी सैलरी पैकेज भी प्राप्त हो सके। छात्रों को अपने विषय को चुनते समय कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • कई बार छात्र 10 वीं के बाद दूसरे छात्रों की देखा देखि कर विषय चुन लेते हैं आपको अपनी रूचि के अनुसार ही अपने विषय को चुनना है।
  • यदि आप 12th के बाद क्या करें ? जैसे समस्या से खुद को घिरा पाते हैं तो आप एक बार अपनी क्षमता को जरूर टटोल लें और उसके अनुसार ही अपने विषय का चुनाव करें।
  • यदि बात आती है अपने करियर को चुनने की तो आपको यह देखना होगा की किस कोर्स में आपको ज्यादा संभावनाएं दिख रही हैं। पर इसका यह मतलब नहीं की आप उस कोर्स को चुन रहे हैं जिसमे आपका कोई भी इंट्रेस्ट नहीं है।
  • यदि आपकी रूचि बैंकिंग क्षेत्र में है तो आप कॉमर्स सब्जेक्ट को ले सकते हैं।
  • यदि आपकी 12 वीं कक्षा में साइंस सब्जेक्ट (PCMB) फिजिक्स ,केमिस्ट्री ,मैथ ,बायोलॉजी है तो आप इसके बाद MBBS, BDS, B.Sc., B.Tech, B.Arch ,BCA कर सकते हैं।

12th Ke Baad Kya Karen (12th के बाद क्या करें)

12 वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम के छात्रों के पास (PCM) भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान,गणित सब्जेक्ट रहते हैं वहीँ PCB में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान,बायोलॉजी विषय रहते हैं दोनों ही साइंस स्ट्रीम की दो शाखाएं है। ऐसे बच्चे जिनकी 12 वीं में कॉमर्स स्ट्रीम रही है वह बैंकिंग क्षेत्र में अपना कॅरियर बना सकते हैं। आप बी.बीए, बी.सीए, बी.एमएस आदि कोर्स को कर सकते हैं।

What to do After 12th science (PCMB)

यदि अपने 12th साइंस स्ट्रीम से किया है तो आप कई ऐसे विकल्प को चुन सकते हैं जो आपके कॅरियर को नयी दिशा में ले जायेंगे। पीसीएम या पीसीबी लेने के बाद आप कौनसे कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं इसके बारे में आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अंदाजा लग जायेगा। यदि अपने अपनी 12 वीं कक्षा को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, बायलॉजी, गणित से पास कर लिया है तो आप इस आर्टिकल में दिए गए लिस्ट से अपने रूचि और क्षमता अनुसार अपने कॅरियर के लिए कोर्स का चुनाव आसानी से कर सकते हैं।

साइंस स्ट्रीम को दो भागों में बांटा गया है –

पहला होता है -PCM यानि Physics (भौतिक), Chemistry (रसायन) & Mathematics (गणित)
दूसरा आता है -PCB : Physics (भौतिक), Chemistry (रसायन) & Biology (जीवविज्ञान)

12th PCM (Physics, Chemistry and Math) के बाद क्या करें ?

After 12th विज्ञान विषय PCM के स्टूडेंट Engineering courses (B.E/B.Tech),B.Arch (Bachelor of Architecture), B.Sc in Honors (Physics, Chemistry and Math) आदि सकते हैं। ऐसे छात्र इंजीनियरिंग ,या आईआईटी और जेईई के एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। या आप चाहें तो B.Sc, B.A भी कर सकते हैं। 12th PCM के विद्यार्थी ज्यादातर Engineering कोर्स को ज्यादा तवज्जो देते हैं। पर ऐसा नहीं है की आप सिर्फ Engineering courses ही करें आप B.Sc, BCA, B.Sc. Nautical Science या आप एचएम (होटल मैनेजमेंट) में भी अपना करियर बना सकते हैं।

Career Options For 12th PCM Students (पीसीएम स्टूडेंट 12th के बाद क्या करें)

ऐसे सभी छात्र जो जिनका बारहवीं कक्षा में PCM विषय रहा है उनके लिए नीचे टेबल में कुछ कॅरिअर ऑप्शन दिए गए हैं आप इनमे से अपने रूचि अनुसार इनका चयन कर इसमें अपना कॅरिअर बना सकते हैं –

B.E/B.Tech [IIT -JEE /4 साल ]
(पॉपुलर ब्रांच -कंप्यूटर साइंस,इलेक्ट्रिकल ,मैकेनिकल ,इलेक्ट्रॉनिक एंड टेली कम्युनिकेशन ,इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी )
बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch) [5 साल का कोर्स]
मर्चेंट नेवी
(इसके लिए 12 वीं के बाद 1 साल का डिप्लोमा कोर्स कर सकते या
B.Sc. Nautical Science या फिर B.Tech Naval आर्किटेक्चर एंड शिप बिल्डिंग का कोर्स कर सकते हैं )
Commercial Pilot
(इसके लिए आप एविएशन इंस्टिट्यूट से ट्रेनिंग ले सकते हैं या आप Aviation Science से B.SC कर सकते हैं )
NDA (Army, Navy, Airforce)
(BA/BSC/ B.TECH)
SCRA (Special Railway Apprentice Exam)
(UPSC द्वारा इसे कंडक्ट कराया जाता है इस एग्जाम को क्रैक करने के बाद आपको 4 साल की Mechanical Training कराई जाती है)
बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc) [3 साल का कोर्स ]
(फिजिक्स ,केमिस्ट्री,मैथमैटिक ,एग्रीकल्चर ,स्टैटिक्स ,फॉरेंसिक)
बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) (3 साल )
(कंप्यूटर साइंस या आईटी में करियर के लिए यह अच्छा ऑप्शन है। BCA course में डेटा स्ट्रक्चर ,नेटवर्किंग, डाटाबेस,प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C, C++, JAVA के बारे में पढ़ाया जाता है)

Engineering में कुछ पॉपुलर ब्रांच

  • mechanical engineering 
  • automobile engineering 
  • computer science engineering 
  • aerospace engineering 
  • Chemical Engineering 
  • biotechnology engineering 
  • electronic and communication engineering
  • electrical engineering 
  • civil engineering 
  • mining Engineering 

Career Options For 12th PCB Students

ऐसे छात्र जिन्होंने PCB (Physics, Chemistry, Biology) स्ट्रीम से इंटर पास किया है वह नीचे दिए गए प्रमुख कोर्सेस को कर सकते हैं। –

Course Name
(कोर्स का नाम )
Course Duration
(कोर्स में लगने वाला समय)
बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)5.5 साल , 1 साल की इंटर्नशिप
B.Sc इन एग्रीकल्चर4 साल
बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)4.5 साल तथा 1 साल की इंटर्नशिप
बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)5 साल
बायोटेक्नोलॉजी3 साल
बी. फार्मा4 साल
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)5 साल
Bioinformatics2 साल
बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (B.V.Sc. & AH)2 साल
जेनेटिक्स3 साल
एनवायरनमेंटल साइंस6 महीने से 1 साल
Forensic Science3 साल
नर्सिंग3 साल
माइक्रोबायोलॉजी3 साल
बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)4 साल
बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)5.5 साल
बीएससी इन ऑप्टोमेट्री4 साल
बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी3 साल
बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी4 साल
बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी3 साल
बीएससी इन रेडियोग्राफी3 साल
बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी4 साल , 6 महीने की इंटर्नशिप
B.Sc. OTT (Operation Theater Technology)3 साल
बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी3 साल
बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी4 साल
बीएससी इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी2 साल
बीएससी इन MLT (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)3 साल
बीएससी इन अनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी2 साल
बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी3 साल

ऊपर दिए गए कोर्सेज में यदि आप MBBS, BDS, BHMS या BUMS का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको इन कोर्स में एड्मिशन लेने के लिए नीट एग्जाम को पास करना होता है और इस नीट एग्जाम में आपके स्कोर के अनुसार आपको एड्मिशन मिलता है।

12th PCB के बाद प्रमुख पैरामेडिकल कोर्स –

  • बीएससी इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी
    1. इसमें चार कोर्स चलाये जाते हैं जैसे सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आपको एक साल,
    2. वहीँ एक्स-रे टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स के लिए 2 साल
    3. बैचलर डिग्री कोर्स की अवधि 3 साल तक का समय लगता है।
  • B.Sc. OTT (Operation Theater Technology) (3 से 4 साल का कोर्स )
  • बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी (3 साल का कोर्स) [B.Sc इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी सेक्टर में आप नर्सिंग होम, डायलिसिस सेंटर,हॉस्पिटल में अपने लिए जॉब की तलाश कर सकते हैं। ]
  • बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी (3 साल )
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन औडीओलोजी एंड स्पीच लैंग्वेज (BSALP)
  • बीएससी इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (MLT) (3 साल )
  • बीएससी इन ऑप्टोमेट्री (4 साल )
  • बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी (4 साल)
  • बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी (3 साल)
  • बीएससी इन रेडियोग्राफी (3 साल)
  • बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी (4 साल , 6 महीने इंटर्नशिप)
  • बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी (3 साल)
  • बीएससी इन अनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी (2 साल)

commerce स्ट्रीम में 12th के बाद Career Options (courses)

After 12th commerce क्या करें – 12वीं कक्षा में जिन छात्रों का कॉमर्स (वाणिज्य) विषय रहा है वह 12th पास के बाद Finance Law Courses,बैंकिंग क्षेत्र ,मैनेजमेंट ,फाइनेंशियल प्लानर,कॉस्ट एंड वर्क अकाउंटेट ,अकाउंटिंग जैसे कई कोर्स को कर सकते हैं। सामान्यता वाणिज्य विषय के छात्रों द्वारा बीकॉम,बीबीए,बीएमएस आमतौर पर किया जाता है। लेकिन आपके लिए कई सारे बेहतर विकल्प हैं जिनके द्वारा आप अपने कॅरिअर को सही दिशा दे सकते हैं। यहाँ नीचे हमारे द्वारा 12th कॉमर्स के छात्रों के लिए After 12th Commerce Best Courses List को नीचे दिया गया है।

Course Name
(कोर्स का नाम )
(Courses Duration)
कोर्स की अवधि
B.Com (General)3 साल
B.Com (Hons.)3 साल
बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB)5 साल
चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)5 साल
कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)5 साल
कंपनी सेक्रेटरी (CS)3 साल
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)3 साल
बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS)4 साल
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)3 साल
सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)6 महीने से 2 साल
12वीं वाणिज्य (commerce)के बाद डिप्लोमा कोर्सेज
  • डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
  • डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
  • डिप्लोमा इन एडवांस्ड एकाउंटिंग
  • सर्टिफाइड मैनेजमेंट एकाउंटिंग
  • डिप्लोमा इन फाइनेंस एकाउंटिंग
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेन्ट
  • डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन
  • डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन एकाउंटिंग एंड फाइनेंस
  • डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन योगा
  • डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी

12th के बाद Arts स्टूडेंट्स क्या करें?

Arts स्टूडेंट के मन में कई सवाल होंगे की 12th Ke Baad Kya Karen? कौन सा कोर्स चुने तो आएगे यहाँ हम आपको कुछ कोर्स की लिस्ट दे रहे हैं जिसमे आप अपना करियर बना सकते हैं। आर्ट्स एक अच्छा स्ट्रीम है और इसमें भी कई सारे कॅरिअर ऑप्शन स्टूडेंट्स को मिल जाते हैं। यदि आप आर्ट्स सब्जेक्ट वाले स्टूडेंट हैं तो आपके लिए कई बेहतर विकल्प हैं। इतिहास ,राजनीति विज्ञान, हिंदी, भूगोल, अर्थशास्त्र ,नागरिक शास्त्र ये सभी विषय आर्ट्स में आते हैं। 12 वीं के बाद छात्र अपने रूचि अनुसार आर्ट्स सब्जेक्ट को चुन सकते हैं। आप सरकारी नौकरी के लिए भी तैयारी कर सकते हैं क्यूंकि आर्ट्स विषय में स्टूडेंट का बेस काफी मजबूत रहता है। 12th के बाद Arts स्टूडेंट्स बीए ,Bachelor in Hotel Management और BJMS जैसे अन्य कोर्स कर सकते हैं।

After 12th Arts Career Options (courses List)

यदि आपकी बारहवीं कक्षा में आर्ट्स विषय रहा है तो आपके लिए कई सारे courses हैं जिनमे आप अपना करियर बना सकते हैं आजकल आर्ट्स विषय में भी करियर की असीम सम्भवनाएँ मौजूद हैं। 12th Arts के स्टूडेंट अपनी बारहवीं कक्षा पास के बाद नीचे दिए गए Courses को कर सकते हैं। जिसकी लिस्ट नीची दी गयी है –

Course Name
(कोर्स का नाम )
(Courses Duration)
कोर्स की अवधि
बीए (Bachelor of Arts)3 साल
बीएचएम (Bachelor in Hotel Management)3 साल
बीएफए (Bachelor in Fine Arts)3 साल
बीजेएमसी (Bachelor in Journalism and Mass Communication)3 साल
टूर एंड ट्रैवल (Tour and Travel)3 साल
बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग (Bachelor in Fashion Designing)4 साल
बीए एलएलबी (BA LLB) Bachelor of Arts और Bachelor of Laws5 साल
बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट साइंस (BMS)3 साल
बैचलर ऑफ़ सोसियल वर्क3 साल
BBA -LLB5 साल
बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन3 साल

Diploma Courses After 12th Arts (12वी आर्ट्स के बाद डिप्लोमा कोर्स)

  • Diploma in 3D Animation
  • Diploma in Fashion Designing
  • Diploma in Photographer
  • Diploma in Multimedia
  • Diploma in Foreign Languages
  • Diploma in VFX/Graphic Designing/visual Arts
  • Diploma in Fine Arts
  • Diploma in Travel & Tourism
  • Diploma in Interior Designing
  • Diploma in yoga

12 वीं के बाद क्या करें – कुछ अन्य कोर्स (After 12th Other Courses list)

इन सबके अलावा 12वीं के बाद आप और भी कोर्सेज हैं जिनके आप कर सकते हैं। जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। आप इन कोर्सेज को करके खूब पैसा काम सकते हैं। साथ ही साथ आप अपनी लाइफ को एन्जॉय भी कर सकते हैं ।

टूरिज्म कोर्स

आपको यदि घूमने का काफी शौक है तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प होगा। आप इस कोर्स को करने के बाद अपना ट्रैवल एजेंसी चला सकते हैं जिसमे आप काफी पैसा कमा सकेंगे।

होटल मैनेजमेंट

खाना बनाने के शौकीन हैं तो आपके लिए इससे बेहतर क्या हो सकता है। किसी अचे से कॉलेज से आपको होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना होगा। होटल मैनेजमेंट के बाद आप एक अच्छे शेफ के तौर पर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हाई सैलरी पैकेज का लाभ ले सकेंगे।

लैंग्वेज कोर्स

यदि आपको तरह तरह की भाषाओं को सीखने में दिलचस्पी है तो आपके लिए यह विकल्प बहुत अच्छा है। 12 वीं के बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं चाहे आप किसी भी स्ट्रीम से हैं यदि आपको यह पसंद है तो आप बेहिजक इस कोर्स को कर सकते हैं क्यूंकि इसमें भी अच्छा कॅरिअर है आप विदेशों में बिना किसी परेशानी के अछि खासी नौकरी तलाश सकते हैं। और तरह तरह की भाषाओं के ज्ञान से आप काफी पैसा कमा सकते हैं।

कंप्यूटर कोर्स

आजकल हर क्षेत्र में कम्प्यूटर का काम अधिक होता है डाटा एंट्री से लेकर टेली ,ग्राफिक ग्राफिक डिजाइनिंग ,डिजिटल मार्केटिंग आदि का बहुत उपयोग होता है। 12th के बाद आप कुछ महत्वपूर्ण कंप्यूटर कोर्स को कर सकते हैं; जैसे –

  • साइबर सिक्योरिटी कोर्स
  • बेसिक कंप्यूटर कोर्स
  • ग्राफिक डिजाइनिंग
  • Tally ERP 9
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)
  • एडवांस्ड डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • ई – अकाउंटिंग (taxation)
  • वेब डिजाइनिंग / वेब डेवलपमेंट
  • कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सर्टिफिकेशन कोर्स
  • आईटीआई इन कंप्यूटर
  • आईटीआई इन कंप्यूटर
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
  • मोबाइल एप डेवलपमेंट
  • कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट (CCC)
  • एडवांस्ड डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग

12th के बाद क्या करें (What to do After 12th) FAQs

12th के बाद क्या करे?

आप बारहवीं के बाद अपने सब्जेक्ट के हिसाब से आगे के कोर्सेज को चुनिए। आप जिस विषय में अचे हैं और जिसमे आपकी अधिक रूचि है उसमे अपना करियर बनाइये।

12th के बाद हम कौन कौन से सरकारी नौकरी कर सकते हैं ?

आप इंडियन आर्मी ऑफिसर,इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर,एयरमैन,इंडियन नेवी ऑफिसर कांस्टेबल,राज्य (state) पुलिस आदि के लिए भी तैयारी कर सकते हैं यदि आप चाहें तो इसके लिए आप किसी अच्छे कोचिंग संसथान की सहायता ले सकते हैं।

बारहवीं के बाद कौन सा कोर्स चुने?

आप कक्षा 12 वीं के बाद यदि आपका सब्जेक्ट PCM था तो आप इसके बाद B.Tech, B.E और B.Scकर सकते हैं। वहीं अगर आपके पास 12 वीं कक्षा में PCB था तो आप MBBS, BDS आदि का कोर्स कर सकते हैं। वहीँ आर्ट्स वाले BA, BFA एवं BA LLB जैसे कोर्स और कॉमर्स वाले BBA, B.Com आदि कोर्स को कर सकते हैं।

इण्टर के बाद कौनसे डिप्लोमा कोर्स करें ?

आप 12th के बाद अपने सब्जेक्ट के हिसाब से डिप्लोमा कोर्स को चुन सकते हैं।

12 वीं पास के बाद पीसीएम वाले क्या करें ?

पीसीएम स्ट्रीम के बच्चे 12 वीं के बाद B.E/B.Tech ,B.Arch ,B.sc कर सकते हैं। आप अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से कोर्स कर सकते हैं। आप NDA (Army, Navy, Airforce) की तैयारी या BCA कोर्स भी कर सकते हैं। यह सब आपके ऊपर डिपेंड करता है की आप किस फील्ड में अपना 100 परसेंट दे सकते हैं।

PCB Students 12th के बाद क्या करें ?

PCB स्टूडेंट्स के लिए भी कई सारे Career Options हैं। आप MBBS,B.sc आदि कई कोर्स हैं जिनकी सूचि ऊपर आर्टिकल में दी गयी है इन्हें कर सकते हैं।

Leave a Comment