WCD Delhi Anganwadi Bharti 2023: Supervisor, Worker, Helper @wcddel.in

दिल्ली WCD Delhi Anganwadi Bharti हेतु समय -समय पर अधिसूचना जारी की जाती है। महिला एवं बाल विकास विभाग, एनसीटी दिल्ली सरकार द्वारा WCD दिल्ली आंगनवाड़ी विभाग में खाली पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन माँगा गया है। उम्मीदवार पदों में आवेदन हेतु अवश्यक पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, आवेदन की अंतिम तिथि से जुडी सभी जानकारियों को जांच लें। डब्ल्यूसीडी दिल्ली आंगनवाड़ी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन का कार्य जल्द ही पूरा किया जायेगा।

WCD Delhi Anganwadi Bharti
WCD Delhi Anganwadi Bharti: Supervisor, Worker, Helper @wcddel.in

प्रत्येक वर्ष महिला एवं बाल विकास विभाग (डब्ल्यूसीडी), दिल्ली स्थायी और अनुबंध आधार की योजना के तहत आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायक जैसे कई अन्य प्रमुख पदों पर आवेदन आमंत्रित करता है। वह सभी उम्मीदवार जो दिल्ली आंगनवाड़ी भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं वह इस पोस्ट के माध्यम से WCD Delhi Anganwadi Bharti से जुडी नयी अपडेट पा सकते हैं।

WCD Delhi Anganwadi Bharti

विभाग का नाममहिला और बाल विकास विभाग
पदों की संख्या
पदों का नामआंगनबाडी पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता, सहायिका, समन्वयक, शिक्षक, सहायक आदि।
शैक्षिक योग्यतामैट्रिक/ स्नातक/ PG डिग्री
आवेदन माध्यम ऑनलाइन
राष्ट्रीयताउम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए
पताDepartment of Women and Child Development, ISBT Complex, Kashmere Gate, Delhi-110006
आधिकारिक वेबसाइटwcddel.in

WCD Delhi Anganwadi Bharti eligibility (पात्रता मानदंड)

delhi Anganwadi Bharti में आवेदन के इच्छुक व्यक्ति को आवेदन करने से पूर्व नीचे दी गयी पात्रता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है –

  • उम्मीदवारों को दिल्ली राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Worker)/ सहायिका के पद हेतु शैक्षिक योग्यता: सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं / 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक (Supervisor) के पद हेतु शैक्षणिक योग्यता– किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री साथ ही कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए।
  • आंगनबाडी कार्यकर्ता/मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता के पद हेतु उमीदवार को 10 वीं पास होना चाहिए।
  • आयु सीमा मानदंड उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीम 18 वर्ष और अधिकतम 40 के बीच होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति (sc)/अनुसूचित जनजाति (st) /ओबीसी/ पीएच आरक्षित वर्ग के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट होगी।
दिल्ली आंगनवाड़ी पोस्टदिल्ली आंगनवाड़ी भर्ती हेतु आयु सीमा
आंगनबाडी पर्यवेक्षकन्यूनतम 18 से अधिकतम 40 वर्ष (01 जनवरी, 2021 को)
आंगनबाडी सहायिकान्यूनतम 18 से अधिकतम 40 वर्ष (01 जनवरी, 2021 को)
आंगनबाडी कार्यकर्तान्यूनतम 18 से अधिकतम 40 वर्ष (01 जनवरी, 2021 को)
सहायक न्यूनतम 18 से अधिकतम40 वर्ष (01 जनवरी, 2021 को)

दिल्ली आंगनवाड़ी रिक्ति जिलेवार सूची

जिले का नामनोटिफिकेशन / लिंक
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली (द्वारका) आंगनवाड़ी भर्तीजल्द जारी किया जायेगा
उत्तर-पश्चिम दिल्ली (खाझावाला) आंगनवाड़ी रिक्तिजल्द जारी किया जायेगा
पूर्वी दिल्ली (प्रीत विहार) आंगनवाड़ी रिक्तिजल्द जारी किया जायेगा
पश्चिमी दिल्ली (राजौरी गार्डन) आंगनवाड़ी भर्तीजल्द जारी किया जायेगा
दक्षिण दिल्ली (द्वारका) आंगनवाड़ी नौकरियांजल्दी जारी किया जायेगा
उत्तरी दिल्ली (नरेला) आंगनवाड़ी नौकरियांजल्दी जारी किया जायेगा
सेंट्रल दिल्ली (दरियागंज) आंगनवाड़ी नौकरियांजल्द जारी किया जायेगा
उत्तर-पूर्वी दिल्ली (सीलमपुर) आंगनवाड़ी रिक्तिजल्द जारी किया जायेगा
नई दिल्ली आंगनवाड़ी भर्तीजल्दी जारी किया जायेगा
शाहदरा आंगनवाड़ी भर्तीजल्द जारी किया जायेगा

दिल्ली आंगनवाड़ी सहायिका/कार्यकर्ता वेतन (WCD Supervisor, Worker, Helper salary)

  • आंगनबाड़ी सहायिका के लिए 1800 /-
  • आंगनवाड़ी सहायक कार्यकर्ता के लिए 1800 – 3300 / – ग्रेड वेतन के साथ रु 300 / –
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए 5000/- ग्रेड पे के साथ रु.300/
  • आंगनवाड़ी महिला पर्यवेक्षक के लिए 5,200/- से 20,200/- ग्रेड वेतन के साथ रु.2400/-
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

नोट -अन्य आंगनबाड़ी पदों की वेतन संरचना जानने के लिए department of women and child development की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।

डब्ल्यूसीडी दिल्ली आंगनवाड़ी भर्ती

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि
डब्ल्यूसीडी दिल्ली ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
लिखित परीक्षा तिथि (written exam)जल्द ही जारी की जाएगी
साक्षात्कार तिथियां (interview date)जल्द ही जारी होगी।

WCD दिल्ली आंगनवाड़ी भारती apply fees.

  • सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्यों के लिए: 450 रुपए
  • ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए: 350 रुपए
  • एससी / एसटी आवेदकों के लिए: 250 रुपए

Important Documents for Delhi Anganwadi Bharti

  • जाति प्रमाण पत्र
  • 10 वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड /राशन कार्ड /वोटर आईडी कार्ड
  • हस्ताक्षर
  • बीपीएल कार्ड
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदन पत्र
  • विधवा प्रमाणपत्र
  • एक कार्यकर्ता ,सहायक के रूप में आपके अनुभव का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र

selection process (चयन प्रक्रिया)

  • आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • यदि आप लिखित परीक्षा में चयनित कर लिए जाते हैं तो इसके बाद आपके जरुरी दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा।
  • सत्यापन हो जाने के बाद साक्षात्कार यानी इंटरव्यू प्रोसेस होगा और योग्यता के आधार पर आपका लिस्ट में नाम आएगा।
  • कार्यकर्ता तथा हेल्पर की पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन योग्यता पर आधारित होगा।
  • आंगनवाड़ी पदों की मेरिट लिस्ट बनाते समय 10वीं, 12वीं तथा स्नातक यानि Graduation में प्राप्त अंकों को जोड़ा जाएगा।
  • ध्यान रखें उम्मीदवार के ग्रेजुएशन के बाद की कोई अन्य डिग्री के अंकों को मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जायेगा।
  • उम्मीदवार को सुपरवाइजर और उच्च पदों पर नौकरी के लिखित परीक्षा के साथ साथ इंटरव्यू भी देना होगा।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (online apply process)

WCD Delhi Anganwadi Bharti में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन अपना रेजिस्ट्रेशन करना होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन है। पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन अंतिम तिथि से पूर्व महिला और बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cams.wcddel.in/ पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

  • सबसे पहले आपको WCD Delhi Anganwadi Bharti में आवेदन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपको नवीनतम भर्ती के नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन करने से पूर्व दिल्ली आंगनबाड़ी भर्ती अधिसूचना से सम्बन्धित जानकारी को सही से पढ़ें।
  • जैसे ही आप इसे पढ़ लेंगे आपको इसके नीचे दिए application बटन पर क्लिक करना होगा आपके सामने नया पेज खुलेगा पूछी गयी जानकारियों को भरें।
  • जानकारियों को भरने के बाद submit बटन पर क्लिक करें।
  • जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क के प्रोसेस को पूरा करें शुल्क जमा करें।
  • अब आवेदन पत्र को जमा करें और इसे डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रखें।

Important links

दिल्ली WCD भर्ती नियम जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
महिला एवं बाल विकास विभाग अधिसूचना यहाँ क्लिक करें
लाडली स्कीम से जुड़े प्रश्नोत्तर पीडीएफ फाइल यहाँ क्लिक करें
department of women and child development contact details –यहाँ क्लिक करें
अन्य सरकारी नौकरियों और योजनाओं की जानकारी हेतु यहाँ क्लिक करें

WCD Delhi Anganwadi Bharti सम्बंधित प्रश्नोत्तर –

दिल्ली आंगनबाड़ी भर्ती का वेतनमान कितना है ?

delhi आंगनबाड़ी भर्ती का वेतनमान 16,858 -60,000 रुपए प्रतिमाह है। अधिक जानकारी के लिए आप WCD Delhi Anganwadi Bharti new recruitment नोटिफिकेशन को जरूर चेक करें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
डब्ल्यूसीडी दिल्ली आंगनवाड़ी भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

www.wcddel.in दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट है।

WCD दिल्ली आंगनवाड़ी भर्ती हेतु क्या आयु होनी चाहिए ?

महिला अवं बाल विकास विभाग द्वारा दिल्ली आंगनवाड़ी भर्ती में आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 होनी चाहिए।

delhi आंगनबाड़ी भर्ती में विभिन्न पदों हेतु आवेदन कैसे करें ?

आप इसके लिए सबसे पहले महिला अवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। वेबसाइट का लिंक आर्टिकल में दिया गया है। वेबसाइट पर पहुंचते ही आपको नवीनतम भर्ती अधिसूचना पर क्लिक करना होगा

delhi आंगनबाड़ी भर्ती परीक्षा शुल्क कितना है ?

महिला उम्मीदवारों के लिए यह निशुल्क है।

Leave a Comment