नमस्कार साथियों आपने कभी न कभी सेकेंड हैंड गाडी तो खरीदी ही होगी पर आपको कभी भी किसी second hand वाहन (Vehicle) को खरीदते समय उसके मालिक के बारे में जानकारी रखना आवश्यक है।
साथ ही आपको इस ख़रीदे गए वाहन के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। आपको यह पता होना चाहिए आप जो भी Vehicle खरीद रहे हैं इसका किसी गैर कानूनी कार्यों में उपयोग तो नहीं किया गया है।
अब आपके सामने यह सवाल आता है की हम कैसे यह पता लगा सकेंगे की हमारे द्वारा लिया गया वाहन किसी गैर कानूनी /आपराधिक मामलों में शामिल हुआ है या नहीं, तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं। किसी वाहन के किसी आपराधिक कार्यों में शामिल होने या न होने से सम्बंधित रिपोर्ट को आप NCRB द्वारा प्राप्त कर सकेंगे।
आप आर्टिकल की सहायता से Vehicle NCRB Report Download कैसे करें और कैसे इसे Online Check कर सकेंगे यह जान पाएंगे। यहाँ से आप Vehicle Road Tax Receipt Download कर सकते हैं।
Table of Contents
क्या होता है NCRB?
पहले तो आपको यह समझना जरुरी है की NCRB क्या होता है ? तो आपको बता दें की NCRB का पूरा नाम National Crime Records Bureau है जिसे हिंदी में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो कहा जाता है। NCRB को साल 1986 में स्थापित किया गया था।
इसे अपराधियों की सूचना को संग्रहित करने के लिए टंडन समिति की राष्ट्रीय पुलिस कमीशन और गृह मंत्रालय की टॉस्क फाॅर्स की सिफारिशों के आधार पर किया गया था।
Key Highlights of Vehicle NCRB Report Online
आर्टिकल का नाम | Vehicle NCRB Report Download कैसे करें. Vehicle NCRB Report Online कैसे देखें |
NCRB का पूरा नाम | National Crime Records Bureau |
Vehicle NCRB Report check method | online |
NCRB स्थापना वर्ष | 1986 |
Email id | dct@ncrb.gov.in |
Telephone Number | (011) 26735450 |
Fax Number | (011) 26782257 |
पता | National Highway – 8, Mahipalpur, New Delhi – 110037. |
Vehicle NCRB Report क्या है?
NCRB का पूरा नाम तो आप जान ही गए होंगे। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो एक प्रकार से केंद्र सरकार द्वारा सभी नागरिकों को ऑनलाइन सेवा प्रदान करता है। एनसीआरबी द्वारा आपराधिक रिकार्ड्स को अपने पास रखा जाता है।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के माध्यम से नागरिकों ऐसे किसी वाहन के रिकॉर्ड को देख सकते हैं जो उन्होंने Second Hand ख़रीदा है। नागरिकों को किसी भी पुराने वाहन को खरीदने से पहले उस वाहन के Crime report को देख लेना चाहिए ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की बड़ी समस्या का सामना न करना पड़े।
Vehicle NCRB Report द्वारा नागरिक ख़रीदे गए गाडी /वाहन के किसी आपराधिक गतिविधि में होने या न होने के बारे में जान सकेंगे। किसी व्यक्ति द्वारा खरीदा जाने वाला Secondhand Vehicle चोरी का तो नहीं है या फिर जो वाहन आप खरीद रहें है
इसका रिकॉर्ड कहीं किसी गैर क़ानूनी कार्यों /आपराधिक मामलों में तो नहीं है यह सभी जानकारी Vehicle NCRB Report के द्वारा आसानी से चेक कर सकेंगे। ऑनलाइन गाड़ी का बीमा इस प्रकार से चेक करें।
Check Vehicle NCRB Report Online
- सबसे पहले आपको National Crime Records Bureau की ऑफिसियल वेबसाइट ncrb.gov.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट पर जाते ही आपको वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा जहाँ आपको मीनू बार से citizen services के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप citizen services (नागरिक सेवाएं) के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपको इसके नीचे central citizen services (केंद्रीय नागरिक सेवाएं) के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जो इस प्रकार होगा –
- अब आपके सामने digitalpolicecitizenservices.gov.in का वेबपेज खुल जायेगा जहाँ पर आपके सामने citizen login का पेज ओपन होगा। जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा –
- citizen login के पेज पर आपको अपना लॉगिन करना होगा।
- आपको लॉगिन करने के लिए यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर डालना है और send OTP के बटन पर क्लिक करना है।
- आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे enter otp के बॉक्स में भरें।
- इसके बाद आपको enter name के बॉक्स पर आपको अपनी RC पर मौजूद नाम को डालना होगा।
- इसके बाद आपको कॅप्टचा कोड को सही से भरना है।
- कैप्चा कोड भरने के बाद आपको login बटन पर क्लिक करना होगा।
Vehicle NCRB Report Download कैसे करें ?
- जैसे ही आप login बटन पर क्लिक कर देते हैं लॉगिन प्रक्रिया के पूरी होने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जो ऐसे दिखाई देगा –
- इस पेज पर आपको Generate vehicle noc के option पर क्लिक करना है।
- अब नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको name, vehicle type, registration number, chassis number, engine number को सही से भरना होगा।
- सभी जानकारी भरने के बाद अब सर्च पर क्लिक करें।
- इसके बाद थोड़ी समय पर ही आपकी स्क्रीन पर Vehicle Noc Is Getting Generated का ऑप्शन आ जायेगा।
- अब आपकी Vehicle NCRB Report Download हो जाएगी।
- आपकी यह फाइल पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड हो जाएगी जिसे आप अपने Device के Download Folder में जाकर चेक कर सकेंगे।
- अब आप इस पीडीएफ फाइल को ओपन कर पुलिस क्रिमिनल डेटाबेस से सभी जानकारी जैसे व Generated तारीख और Vehicle से जुडी जानकारी को देख सकेंगे।
व्हीकल एनसीआरबी रिपोर्ट क्यों जरुरी है ?
- जॉब आप कोई secondhand vehicle खरीदते हैं तो आपको इस वाहन की Ownership अपने नाम करवानी होती है जिसके लिए आपको NCRB Report की जरुरत पड़ जाती है।
- यदि आप किसी अन्य राज्य में वाहन का पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपको इसे दूसरे राज्य में ट्रांसफर के लिए Vehicle NCRB Report की जरुरत होती है।
- वाहन (vehicle) का लोन उतरवाने (Hp Terminate) करवाने के लिए NCRB Report की आवश्यकता होती है।
Important links –
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau) की ऑफिसियल वेबसाइट – यहाँ क्लिक करें |
जनरेट व्हीकल NOC –यहाँ क्लिक करें |
National Crime Records Bureau पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए- यहाँ क्लिक करें |
National Crime Records Bureau Contact number हेतु –यहाँ क्लिक करें |
एनसीआरबी सिटीजन चार्टर –यहाँ क्लिक करें |
Vehicle NCRB Report Check Online and Download FAQs –
National Crime Records Bureau (ncrb) इसे हिंदी में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के नाम से जाना जाता है।
NCRB की स्थापना 1986 में हुई।
आप NCRB की वेबसाइट पर जाकर वाहन एनसीआरबी रिपोर्ट को चेक कर सकते है। इसके लिए आपको वेबसाइट पर citizen services पर जाना होगा। Vehicle NCRB Report को online चेक करने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट ncrb.gov.in है।