उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन | UK Old Age Pension Form PDF, Status, Beneficiary List

केंद्र तथा राज्य सरकार नागरिकों को उनकी पात्रता मानदंडों के अनुसार वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए पेंशन योजनाओं को संचालित करती हैं। उत्तराखंड राज्य में वरिष्ठ /बुजुर्ग नागरिकों के लिए उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 को चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के नागरिकों को हर महीने 1500 रुपए की आर्थिक सहयता दी जाती है।

UK Old Age Pension-UK Old Age Pension Form PDF, Status, Beneficiary List
UK Old Age Pension-UK Old Age Pension Form PDF, Status, Beneficiary List

बुजुर्ग /वृद्ध नागरिकों को UK Old Age Pension scheme का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आज आर्टिकल में हम आपको उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। लेख में आपको UK Old Age Pension Form PDF, Status, Beneficiary List के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

यह भी जाने – अपणि सरकार पोर्टल रजिस्ट्रेशन

Table of Contents

उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 क्या है ?

राज्य के ऐसे सभी नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं ,बीपीएल परिवार का ऐसा व्यक्ति जिसकी आयु 60 वर्ष या इससे अधिक है उन्हें उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 का लाभ प्रदान किया जायेगा। उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य के सभी वृद्ध /बुजुर्ग नागरिकों (महिला,पुरुष) को आवेदन करने के पश्चात old age pension scheme के तहत मासिक धनराशि प्रदान की जाती है। uttrakhand old age pension scheme में पात्र लाभार्थियो को हर महीने 1500 रुपए की धनराशि प्रदान की जाती है।

Key Highlights Of Old Age Pension scheme 2023

आर्टिकल का नाम उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023
सम्बंधित विभाग समाज कल्याण विभाग , उत्तराखंड
लाभार्थी उत्तराखंड राज्य के 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध नागरिक
वृद्धापेंशन में दी जाने वाली आर्थिक सहायता 1500 रुपए प्रतिमाह
वृद्धावस्था पेंशन योजना का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण और शहरी वृद्ध नागरिकों को पेंशन की सुविधा देकर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना
आवेदन लिस्ट चेक करने का माध्यम ऑनलाइन /ऑफलाइन
समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट ssp.uk.gov.in
समाज कल्याण ,विभाग उत्तराखंड टोल फ्री नंबर 18001804094

बुजुर्ग पेंशन योजना उत्तराखंड का लाभ और विशेषताएं

  • राज्य के वृद्धजनों सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए को old age pension scheme uttarakhand को शुरू किया गया है।
  • यूके वृद्धापेंशन योजना के माध्यम से गरीब,निराश्रित बुजुर्ग महिला,पुरुष अपने भरण -पोषण के लिए आर्थिक लाभ हर महीने अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकेंगे।
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के पात्र नागरिकों को राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में पात्र माना जायेगा।
  • उत्तराखंड वृद्धापेंशन योजना में राज्य के गरीब बुझुर्ग नागरिकों को हर महीने 1500/-रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार का अंश निहित होता है।
  • गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले पात्र 60 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को जिनकी आय 48000 रुपए वार्षिक हो, उन्हें भी uk old age pension scheme का लाभ मिलता है।
  • गरीबी रेखा से नीचे वृद्धा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 80 वर्ष और अधिकतम 150 वर्ष से अधिक आयु के गरीब वृद्ध नागरिकों को 1500 रुपए हर महीने (केंद्र और राज्य अंश क्रमश -500,1000) दिया जाता है।
  • गरीबी रेखा से नीचे वृद्धा पेंशन योजना 60 वर्ष 79 वर्ष के वृद्ध जनों को हर माह 1500 (जिसमें केंद्र का अंश 200, और राज्यांश 1300 होता है) प्रदान किये जाते हैं।
  • गरीबी रेखा से ऊपर वृद्धा पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति पात्र हैं जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 48000 से कम है। इन्हें राज्य सरकार द्वारा 1500 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाती है।

उत्तराखंड राशन कार्ड नाम लिस्ट – 2023

eligibility For Vridha pension yojana uttrakhand

नीचे आपको वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए जरुरी पात्रता के बारे में बताया गया है कृपया आवेदन से पूर्व पात्रता जरूर जाँच लें –

  • आवेदनकर्ता उत्तराखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आयु सीमा – आवेदक की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। अधिकतम आयु 150 होनी चाहिए।
  • यूके वृद्धा पेंशन स्कीम के लिए आवेदक को बीपीएल (BPL) परिवार से सम्बंधित होना चाहिए।
  • ऐसे आवेदक जो गरीबी रेखा से ऊपर हैं लेकिन उनकी पारिवारिक वार्षिक आय 48000 से कम है,Vridha pension yojana uk के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदनकर्ता बुजुर्ग नागरिक के परिवार में किसी सदस्य को सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  • ऐसे सभी बुजुर्ग नागरिक जो पहले से ही इस प्रकार की पेंशन स्कीम का लाभ ले रहे हैं ,वह सभी UK old age pension scheme के लिए एलिजिबल /पात्र नहीं होंगे।

Important Documents for UK Old Age Pension (जरुरी दस्तावेज)

यदि आप भी UK Old Age Pension scheme की पात्रता श्रेणी में आते हैं तो आप बिना किसी परेशानी के वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पूर्व अपने पास निम्नलिखित दस्तावेजों को जरूर रखें –

आधार कार्ड मूल निवास प्रमाणपत्र
बीपीएल राशन कार्ड आय प्रमाणपत्र
आयु प्रमाणपत्र पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर पहचान पत्र
बैंक पासबुक की फोटोकॉपी

उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

राज्य के पात्र वृद्ध नागरिक Old Age Pension Scheme online apply के लिए नीचे दिए गए process को फॉलो कर वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं –

  • स्टेप -1: सबसे पहले आपको वृद्धा पेंशन उत्तराखंड के लिए आवेदन हेतु सामाजिक सुरक्षा पोर्टल, समाज कल्याण विभाग ,उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट ssp.uk.gov.in पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुँचते हैं आपको इसका होम पेज दिखाई देगा यहाँ से आपको मेनूबार में नागरिक सेवाएं वाले ऑप्शन को चुन लेना है।
  • जैसे ही आप नागरिक सेवाएं के ऑप्शन में क्लिक करते हैं इसके नीचे आपको कई सारे विकल्प देखने को मिलेंगे
  • यहाँ से आपको आवेदन करें / स्तिथि जानें के विकल्प पर क्लीक करना होगा।
  • जैसे ही जैसे ही आप आवेदन करें / स्तिथि जानें पर क्लिक करते हैं इसके सामने आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे –
    1. पहला – नया ऑनलाइन आवेदन करें।
    2. दूसरा -नया ऑफलाइन आवेदन करें।
    3. तीसरा – नए आवेदन की स्थिति जानें।
  • आपको यहाँ से पहले विकल्प नया ऑनलाइन आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
step-2 : फॉर्म में पूछी गयी जानकारियों को भरें
  • जैसे ही आप ‘नया ऑनलाइन आवेदन करें‘ पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा –
  • पेंशन /अनुदान योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र पीडीएफuk Application Old age pension online form
  • इस पेज पर आपको योजना चुनें में -वृद्धावस्था पेंशन का विकल्प चुन लेना है और पूछी गयी जानकारियों जैसे अपना व्यक्तिगत विवरण (अपना नाम, पिता/पति का नाम, श्रेणी ,लिंग,आयु आदि) को भरना है।
  • इसके बाद आश्रित व्यक्ति का विवरण,आवेदक का पता ,आवेदक का खाता विवरण,आवेदक की वर्तमान स्थिति का विवरण सभी को भरें।
  • अंत में सभी जानकारियों को भर लेने के बाद घोषणा के आगे दिए गए टिक बॉक्स में क्लिक कर दें। और कैप्चा कोड को खाली बॉक्स में भरें और नीचे दिए सुरक्षित करें के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार से आप Uk Old Age Pension Scheme 2023 online apply का प्रोसेस पूरा कर सकेंगे।

नोट – आवेदन पत्र (application form) में आवेदक का नाम, आवेदक के आधार और बैंक पासबुक में अंकित नाम के अनुसार होना चाहिए।

UK वृद्धावस्था पेंशन रिपोर्ट/ विवरण लाभार्थी सूची कैसे चेक करें ?

आप अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप की सहायता से सामाजिक सुरक्षा राज्य पोर्टल समाज कल्याण विभाग ,उत्तराखंड ऑफिसियल वेबसाइट ssp.uk.gov.in पर जाकर UK Old Age Pension report Beneficiary List online check कर सकते हैं।आपको इसके लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • स्टेप-1 : Uttrakhand Old Age Pension scheme Beneficiary List देखने के लिए सबसे पहले आपको एसएसपी पोर्टल उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट ssp.uk.gov.in पर जाना है।
  • जैसे ही आप SSP Portal Department of Social Welfare की Official website पर जाते हैं। आपके सामने वेबसाइट का home page खुल जाता है।
  • होम पेज पर आपको कुछ इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी –ssp uk samaj kalyan vibhag old age pension report
  • इस पेज में आपको मेनूबार में आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे। आपको यहाँ से वृद्धावस्था पेंशन रिपोर्ट/ विवरण देखने के लिए नागरिक सेवाएं (citizen Services) के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसे की आप ऊपर चित्र में देख सकते हैं।

स्टेप -2 पेंशन/अनुदान स्थिति’ पर क्लिक करें

  • जैसे ही आप नागरिक सेवाएं के ऑप्शन में क्लिक करते हैं इसके नीचे आपको कई सारे विकल्प देखने को मिलेंगे।
  • यहाँ से आपको सबसे ऊपर दिए विकल्प ‘पेंशन।/अनुदान स्थिति‘ पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही इसके सामने पेंशन का पूर्ण विवरण वाला ऑप्शन आ जायेगा इसपर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा –

uk Pension details check online

step -3 : पेंशनर विवरण को भरें

  • इस पेज पर आपको पेंशनर विवरण या रिपोर्ट जानने के लिए पेंशन योजना को सेलेक्ट करना है ,अपना क्षेत्र ,जिला सभी पूछी जानकारियों को भरना है और कैप्चा कोड को सही से दर्ज कर लेना है।
  • इसके बाद नीचे दिए खोजें /search बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपके सामने पेंशन संख्या लाभार्थी का नाम ,पता ,लिंग ,आयु सभी की जानकारी देखने को मिल जाएगी।
  • आप ऑनलाइन उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थी सूची और रिपोर्ट को आसानी से चेक कर सकते हैं।

UK Old age pension Amount (यूके वृद्धावस्था पेंशन में मिलने वाली राशि )

योजना (scheme) न्यूनतम आयु (minimum age)अधिकतम आयु (maximum age)पेंशन राशि
(pension amount)
गरीबी रेखा से नीचे वृद्धा पेंशन योजना 80 150 1500 (केंद्र और राज्य अंश क्रमश -500,1000)
गरीबी रेखा से नीचे वृद्धा पेंशन योजना 60 79 1500 (केंद्र और राज्य अंश क्रमश -200,1300)
गरीबी रेखा से ऊपर वृद्धा पेंशन योजना
(*ऐसे व्यक्ति जो गरीबी रेखा से ऊपर हो लेकिन उनकी पारिवारिक वार्षिक आय 48000 से कम हो)
80 150 1500 (राज्य अंश 1500 केंद्र का कोई अंश नहीं )
गरीबी रेखा से ऊपर वृद्धा पेंशन योजना
(*ऐसे व्यक्ति जो गरीबी रेखा से ऊपर हो लेकिन उनकी पारिवारिक वार्षिक आय 48000 से कम हो)
60 791500 (राज्य अंश 1500 केंद्र का कोई अंश नहीं )

वृद्धावस्था -भरण पोषण अनुदान (पेंशन प्रार्थना पत्र) uk Old Age Pension Form PDF

आप इस लिंक पर क्लिक कर – उत्तराखंड वृद्ध पेंशन योजना आवेदन फॉर्म पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं। –

UK Old Age Pension Status online check

यदि आप उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन की वर्तमान स्थिति ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको एसएसपी पोर्टल उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट ssp.uk.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज पर मीनू बार में नागरिक सेवाएं वाले सेक्शन को चुनें।
  • अब आपको पेंशन।/अनुदान स्थिति के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपकी स्क्रीन पर पेंशन।/अनुदान स्थिति के सामने ”पेंशन की वर्तमान स्थिति” का ऑप्शन आता है इसपर आपको क्लिक करना है।
  • uttrakhand old age pension status
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने पेंशन की स्थिति जानने के लिए एक पेज खुलेगा।uk pension status online check for old age pension
  • यहाँ आपको पेंशन योजना का चयन करना है और इसके बाद बैंक खाता या मोबाइल नंबर डालना है।
  • कैप्चा कोड को बॉक्स में सही से भरें।
  • अंत में क्लिक करें के बटन पर आपको क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप क्लिक कर लेंगे आपकी स्क्रीन पर पेंशन की वर्तमान स्थिति खुलकर आ जाएगी।

UK Old Age Pension से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

vridha pension scheme uk में वित्त वर्ष 2022-23 में कुल पात्र पेंशनर की संख्या कितनी है ?

उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन में पात्र पेंशनर की संख्या वित्त वर्ष 2022-23 में 478492 है। वित्त वर्ष 2022-23 में कुल वृद्धावस्था पेंशन की राशि 625.63 करोड़ रुपए थी।

uttrakhand old age pension scheme में कितनी पेंशन राशि मिलती है ?

यूके ओल्ड ऐज पेंशन योजना में वृद्धजनों को 1500 रुपए की पेंशन राशि दी जाती है।

क्या गरीबी रेखा से ऊपर के वृद्धजनों को UK Old Age Pension का लाभ मिलता है ?

जी हाँ ! ऐसे बुजुर्ग जो गरीबी रेखा से ऊपर 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं और उनकी पारिवारिक वार्षिक आय 48000 से कम है वह भी UK Old Age Pension के पात्र हैं।

उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

आप उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन के लिए समाज कल्याण विभाग ,उत्तराखंड के एसएसपी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट ssp.uk.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। आर्टिकल में इसका पूरा प्रोसेस दिया गया है।

Leave a Comment