उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा राज्य के राशन कार्ड धारकों के लिए ऑनलाइन वेबपोर्टल शुरू किया गया है जिसकी सहायता से राज्य के नागरिक राशन कार्ड सूची को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। उत्तराखंड के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा NFSA Ration Card List 2023 को ऑनलाइन fcs.uk.gov.in पर जारी किया गया है। ऐसे सभी नागरिक जिनके द्वारा उत्तराखंड राशन कार्ड हेतु अपना पंजीकरण कर लिया गया है वह अपना नाम Uttarakhand Ration Card List में चेक कर सकते हैं।
उत्तराखंड राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म 2023
आज हम आपको उत्तराखंड राशन कार्ड नाम लिस्ट – 2023 कैसे चेक करें ? और उत्तराखंड राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कैसे करें ? सभी के बारे में जानकारी देंगे। Uttarakhand Ration Card List से जुडी समस्त जानकारी के लिए आर्टिकल के साथ बने रहें।
Table of Contents
Ration Card List Uttarakhand 2023
हम सभी जानते हैं की राशन कार्ड कितना जरुरी दस्तावेज है। राशन कार्ड धारकों को हर माह यूनिट के अनुसार सरकार द्वारा खाद्य पदार्थ को उपलब्ध कराया जाता है। राशन कार्ड धारकों को महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ जैसे -चावल ,गेहू , चीनी , दाल और केरोसिन आदि को किफायती दामों में उपलब्ध कराया जाता है। राशन कार्ड परिवार की आय के अनुसार बनाये जाते है राशन कार्ड 3 प्रकार के जारी किये जाते है -BPL ration card, APL Ration card, Antyodaya Ration Card । आर्टिकल में हमारे द्वारा Uttarakhand Ration Card List check process को दिया गया है। आपका नाम राशन कार्ड की सूची में है या नहीं यह जानने के लिए आपको आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।
Key Highlights of Uttarakhand Ration Card
आर्टिकल का नाम | उत्तराखंड राशन कार्ड नाम लिस्ट – 2023 ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कैसे करें ? |
राज्य का नाम | उत्तराखंड |
सम्बंधित विभाग (Department) | Food, Civil Supplies and Consumer Affairs |
साल | 2022-23 |
Ration Card Types | PHH, AAY, NER, SFY |
आधिकारिक वेबसाईट | fcs.uk.gov.in |
आवेदन प्रक्रिया | Online |
लाभार्थी | राज्य के लोग |
उद्देश्य | राज्य के नागरिकों को राशन की सुविधाये उपलब्ध कराना |
Uttarakhand Ration Card List में नाम होने के फायदे
- यदि आपका नाम राशन कार्ड सूची में है तो आप आसानी से ऑनलाइन अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं।
- अब आपको राशन कार्ड सूची में आपका नाम है या नहीं इसके लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आप उत्तराखंड की Food, Civil Supplies and Consumer Affairs की वेबसाइट पर विजिट कर अपना नाम ऑनलाइन चैक कर सकेंगे।
- ऐसे परिवार जो गरीब हैं उन्हें राशन कार्ड के माध्यम से जरुरी सामग्री कम दामों में उपलब्ध होती है।
- BPL तथा AAY राशन कार्डधारक परिवार के बच्चों को उनकी शिक्षा के लिए कई योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया जाता है।
- राशन कार्ड के माध्यम से परिवार को उनकी आय के आधार पर राशन की यूनिट उपलब्ध कराई जाती है। जिसमे चीनी ,गेहूं ,चावल जैसे आवश्यक खाद्य पदार्थ शामिल हैं।
उत्तराखंड राशन कार्ड 2023 के लिए पात्रता
यदि आप भी नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको इसके लिए निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा –
- उत्तराखंड Ration Card के लिए राज्य के स्थायी निवासी ही आवेदक कर सकते हैं।
- आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- राज्य के ऐसे परिवार जिनके पास पहले से कोई राशन कार्ड नहीं है।
- राज्य के नव विवाहित जोड़े राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- ऐसे सभी नागरिक जिनके पास परमानेंट राशन कार्ड नहीं है या उस राशन कार्ड की तिथि समाप्त हो चुकी है नए राशन कार्ड के लिए पात्र माने जायेंगे।
- राज्य के ऐसे परिवार जिनकी सालाना आय बहुत कम है इसके लिए पात्र माने जायेंगे।
Important documents for Uttarakhand Ration Card
नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करते समय आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
- आय प्रमाण
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- वोटर आईडी
- मोबाइल नंबर
उत्तराखंड राशन कार्ड नाम लिस्ट ऐसे चेक करें
राज्य के नागरिक अपना नाम यदि उन्होंने नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ है तो वह नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके अपना नाम ऑनलाइन Uttarakhand Ration Card List 2023 में देख सकेंगे –
- सबसे पहले आपको राशन कार्ड सूची चेक करने के लिए उत्तराखंड खाद्य विभाग ,नागरिक आपूर्ति उपभोगता मामले की अधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट fcs.uk.gov.in पर विजिट करना होगा।
- इस वेबसाइट पर विजिट करते ही होम पेज खुलेगा जहाँ पर आपको स्क्रीन की बायीं ओर Ration Card Details का ऑप्शन मिल जायेगा। इसपर क्लिक करें। जैसा की नीचे दिखाया गया है –
- क्लिक करते ही अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा जहाँ आपको कैप्चा कोड को enter captcha के बॉक्स में भरना होगा और इसके बाद नीचे दिए Verify बटन पर क्लिक कर देना है।
- कैप्चा कोड Verify के बाद नया पेज UK Ration Card REPORTS page ओपन होगा जहाँ पर आपको अपने राज्य, जिला, दिनांक (date), रिपोर्ट नाम ,DFSO आदि को चुनकर भर लेना है और View Report के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने इसी पेज पर DSO Wise RCCount [pp], district का नाम ,scheme और update date आदि की जानकारी आएगी। और आपके चुने गए जिले के सामने DFSO के नीचे दिए गए लिंक पर आपको क्लिक करना है। यहाँ हमने देहरादून जिले का चयन किया है जैसे की नीचे दिया गया है –
- डिस्ट्रिक्ट के सामने दिए गए DSO लिंक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जहाँ आपके सामने TFSO Wise RCCount का पेज खुलेगा। जो इस प्रकार होगा –
- इस पेज पर आपको अपने क्षेत्र के ARO लिंक पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ आपके सामने आपके क्षेत्र का FPS Detail खुल जायेगा यहाँ से आपको FPS wise में दिए Links पर क्लिक करना है।
- आपके सामने आपके क्षेत्र के दुकानदार का नाम आ जायेंगे और साथ ही शॉप नंबर भी आपको दूकानदार के नाम के लिंक पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल जाता है –
- अब आप इस पेज पर अपना नाम और बाकी डिटेल्स को देख सकते हैं।
- इस प्रकार आप बड़ी आसानी से Uttarakhand Ration Card List 2023 में अपना नाम देख सकते हैं।
Uttarakhand Ration Card online Apply Process (उत्तराखंड राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया)
- यदि आप उत्तराखंड के निवासी हैं और अपना नया राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा।
- Ration Card प्राप्त करने के लिए जिला आपूर्ति कार्यालय में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते हैं। आप चाहें तो उत्तराखंड के Food, Civil Supplies and Consumer Affairs की ऑफिसियल वेबसाइट fcs.uk.gov.in पर जाकर भी एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
- आप वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को Download सेक्शन पर जाकर ”Ration card Application Form‘ के लिंक पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- अब आपके सामने उत्तराखंड राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा। जो इस प्रकार होगा –
- आप इसे download कर इसका प्रिंट आउट निकाल कर सम्बंधित दस्तावेजों को अटैच कर जिला आपूर्ति कार्यालय (District supply Office) में जाकर जमा करा सकते हैं।
- आपके फॉर्म और दस्तावेजों की जांच होने के बाद आपको acknowledgement receipt दी जाएगी और आपके क्षेत्र के Supply Inspector (SI) को आपका यह आवेदन फॉर्म भेजा जायेगा।
- Supply Inspector द्वारा आपके सभी आवेदन फॉर्म और दस्तवेजों को वेरिफाई किया जायेगा। सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको नए राशन कार्ड जारी कर दिया जाता है।
हेल्पलाइन नंबर /पता
address | The Secretary Department of Food and Civil Supply, Government Of Uttarakhand Chief Secretary Building Uttarakhand Secretariat 4, Subhash Road, Dehradun – 248001 |
secy-fcs-ua[at]nic.in | |
address | Commissioner, Food and Civil Supply Directorate of Food and Civil Supply, Uttarakhand Khadya Bhawan, Mussoorie Bypass Ring Road (Ladpur) Dehradun Telephone No. : 0135-2780765 Email : comm-fcs-uk[at]nic.in |
Important Links
राशन कार्ड आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ | यहाँ क्लिक करें |
शिकायत हेतु संपर्क नंबर ,consumer helpline | यहाँ क्लिक करें |
DEPARTMENT OF FOOD, CIVIL SUPPLIES & CONSUMER AFFAIRS gov of Uttarakhand official website | यहाँ क्लिक करें |
Uttarakhand Ration Card List 2023 से संबन्धित कुछ प्रश्नोत्तर –
आप इसके लिए उत्तराखंड खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर आप Ration Card Details के ऑप्शन पर जाकर अपना नाम सूची में देख सकते हैं। अपना नाम लिसयत में चेक करने के लिए आप आर्टिकल में दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।
Food, Civil Supplies and Consumer Affairs की official website fcs.uk.gov.in है।
आप इसके लिए आवेदन Food, Civil Supplies and Consumer Affairs की वेबसाइट पर जाकर क्र सकते हैं इसके लिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर इसे भरकर जिला आपूर्ति कार्यालय (District supply Office) में जमा करना होगा।
आप अपना राशन कार्ड उत्तराखंड के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आपको वेबसाइट के डाउनलोड सेक्शन पर जाना है जहाँ आपको राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड का लिंक मिल जायेगा आप चाहें तो आर्टिकल में दिए लिंक से सिदा एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।