उत्तरप्रदेश सरकार ने राज्य के युवाओं का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए युवा साथी पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल की सहायता से राज्य के नागरिकों को सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ दिया जाएगा।
कुछ समय पहले लोगों को सरकारी की सेवाओं को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे, इस वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सहना पड़ता था।
इस पोर्टल की मदद से उन्हें रोजगार से संबंधित अनेक योजनाओं का लाभ एक ही मंच पर प्राप्त होगा। ताकि उन्हें कहीं जाने की आवश्यकता न पड़े। और कोई भी युवा सरकारी योजनाओं से वंचित न जाएं इसलिए ये पोर्टल महत्वपूर्ण है।
पोर्टल का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। तो आइये जानते है युवा साथी पोर्टल क्या है ? पोर्टल से जुड़ी अनेक जानकारी को जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Table of Contents
युवा साथी पोर्टल क्या है ?
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा Yuva Sathi Portal की शुरुआत की गई। यूपी राज्य में अधिक जनसंख्या होने से प्रत्येक नागरिक तक सरकारी योजनाओं को पहुँचाना बहुत मुश्किल है, इसलिए कार्य को आसान बनाने एवं रोजगार देने के लिए यह पोर्टल अहम है।
इस पोर्टल के तहत राज्य की सभी योजनाओं एवं सेवाओं को एक साथ देखने का अवसर मिलेगा और समय -समय पर नई-नई योजनाओं को अपडेट भी किया जाएगा। ये सभी जानकारी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से मिल जाएगी। Yuva Sathi Portal को 28 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया है।
राज्य के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार करने का उत्तम अवसर मिलेगा। ताकि वह कुशल भविष्य का निर्माण कर सकें और आत्मनिर्भर एवं सशक्त होकर अपनी आय में वृद्धि कर सकें।
इस पोर्टल के अंतर्गत नागरिक 350 सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। उत्तम रोजगार प्राप्त करने के लिए छात्राओं को बेसिक शिक्षा के साथ-साथ अन्य कुशल क्षेत्रों में सुधार लाने हेतु प्रेरणा पोर्टल यूपी की शुरुआत की गई है।
Yuva Sathi Portal Highlights Key
पोर्टल का नाम | युवा साथी पोर्टल |
राज्य | उत्तरप्रदेश |
कब शुरू की गई | 28 जुलाई 2023 |
लाभार्थी | राज्य के सभी नागरिक |
लाभ | एक ही मंच पर सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं को संचालित करवाना |
उद्देश्य | युवाओं को उनकी कुशलता, रूचि के अनुसार रोजगार चयन करने का अवसर देना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | yuvasathi.in |
युवा साथी पोर्टल के उद्देश्य
इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिको को अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार चुनने का अच्छा अवसर मिलेगा एक ही प्लेटफार्म पर विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी ताकि उन्हें यहाँ-वहाँ न भटकना पड़े।
राज्य के युवाओं को रोजगार के प्रति आकर्षित करने एवं अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए ये पोर्टल कारगर सीध होगा। एक ही मंच पर सभी जानकारी मिलने से युवाओं के समय एवं पैसे दोनों में बचत होगी।
युवाओं का कल्याण करने के लिए नए-नए रोजगार के अवसर, उद्यमिता और स्टार्टअप विकास, स्व-रोजगार,खेल, स्वास्थ्य आदि अन्य संसाधनों से जोड़ने के लिए बेहतर मंच का निर्माण करना है। ताकि उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
Yuva Sathi Portal के तहत मिलने वाली मुख्य सेवाएं
- वित्तीय सेवाएं
- स्वास्थ्य कल्याण
- सामाजिक आर्थिक सेवाएं
- रोजगार
- खेल और संस्कृति
- कौशल विकास
- व्यापार उद्यमिता
- शिक्षा छात्रवृति
- आवास एवं आश्चर्य
- अधिकारिता
युवा साथी पोर्टल के लाभ
- इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक घर बैठे सरकारी की विभिन्न योजनाओं के बारें में जान सकते है। सभी जानकारी सटीक होगी।
- एक मंच होने से नागरिकों को सरकारी योजनाएं/सेवाओं को एक साथ जानने में आसानी होगी।
- पोर्टल के अंतर्गत आवेदन करने के बाद युवाओं को अपनी रूचि और क्षमता के अनुसार रोजगार चयन करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
- ये पोर्टल व्यक्ति के सम्रग विकास को बढ़ाने एवं उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करने में अहम भूमिका निभाएगा।
- एक ही प्लेटफॉर्म में विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होने से नागरिकों को रोजगार चयन करने में सुविधा मिलेगी।
- Yuva Sathi Portal पर 350 सरकारी योजनाएं उपलब्ध है। जिसमे से 85 योजनाए विद्यार्थियों के लिए भी है। यदि किसी छात्र को अपने करियर से जुड़ी समस्याओं और शंकाओं को दूर करना है तो वह UP पंख पोर्टल पर जाकर समस्या का समाधान निकाल सकते है।
- नागरिको को बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए अपनी योग्यता और कुशलता के अनुसार रोजगार दिया जायेगा।
- पोर्टल के अंतर्गत अभी तक 50,422 लोगों ने पंजीकृत कर दिया है।
- पोर्टल का मुख्य लक्ष्य नागरिकों के सशक्तीकरण और आर्थिक,सामाजिक विकास के लिए सूचना केंद्र बनाना है।
युवा साथी पोर्टल के लिए पात्रता
आवेदन करने से पहले आवेदक के पास नीचे बताएं गए पात्रता का होना जरुरी है जो की इस प्रकार से है :-
- इस पोर्टल के अंतर्गत केवल उत्तरप्रदेश राज्य के नागरिक पंजीकरण कर सकते है।
- इस पोर्टल के माध्यम से युवाओं को 350 सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
- आवेदन करने के लिए व्यक्ति की आयु 18-46 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- किसी भी जाति,धर्म, वर्ग के नागरिक आवेदन करने के पात्र है।
Yuva Sathi Portal आवश्यक दस्तावेज
यदि आप पोर्टल के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है जो की इस प्रकार से है :-
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
युवा साथी पोर्टल के अंतर्गत पंजीयन ऐसे करें
- सबसे पहले लाभार्थी को पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट yuvasathi.in पर जाना होगा।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।
- होम पेज पर आपको “पंजीयन करें” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा जहाँ पर आपको अपना “नंबर” दर्ज करके आपके नंबर पर OTP आएगा जिसे फॉर्म में भर देना है और अन्य जानकारी को भरने के बाद सबमिट कर देना है।
- पंजीकरण करने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जायेगा जिसे आपने login के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दर्ज कर देना है।
- इस प्रकार से आप आसानी से युवा साथी पोर्टल में पंजीकरण कर सकते है।
युवा साथी पोर्टल के तहत आवेदन प्रक्रिया
पोर्टल के अंतर्गत आवेदन करने के लिए नीचे बताएं गए स्टेप को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले लाभार्थी को पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट yuvasathi.in पर जाना होगा।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।
- होम पेज पर आपको “युवा साथी पोर्टल के बारें में” के विकल्प में पंजीकरण कैसे करे के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर आपको “श्रेणी के आधार पर योजनाएं खोजें” के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी रूचि के अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करना है।
- अब आपके सामने कई योजनाये खुलकर आ जाएगी उनमें से आपको किसी एक का चयन करना है।
- जिस योजना का आपने चयन किया है, उसकी सभी जानकारी जैसे – लाभ, पात्रता, दस्तावेज सूचि एवं आवेदन प्रक्रिया आदि आ जाएगी।
- आवेदन करने के लिए आपको “योजना के लिए आवेदन करें” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने “आवेदन फॉर्म” खुलकर आ जाएगा जहाँ पर पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज कर देना है और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर लेने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार से आप युवा साथी पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।
Yuva Sathi Portal से संबंधित सवालों के जवाब-
इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के युवाओं को सरकारी योजनाओं/सेवाओं की सुविधा देकर रोजगार, स्व-रोजगार, प्रतियोगी परीक्षा, खेल एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण से जोड़ने के लिए एक कुशल मंच का निर्माण करवाना।
यूपी सरकार द्वारा 28 जुलाई 2023 को युवा साथी पोर्टल को लागू किया गया है।
इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार चुनने का अवसर प्रदान करना ताकि उनके कुशल विकास, शिक्षा ज्ञान में वृद्धि हो सकें और नागरिक अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।
Yuva Sathi Portal की आधिकारिक वेबसाइट yuvasathi.in है। वेबसाइट का लिंक ऊपर आर्टिकल में दिया हुआ है।
Yuva Sathi Portal के अंतर्गत शिक्षा और छात्रवृत्ति, रोजगार, आवास एवं आश्रम, वित्तीय सेवाएं, सामाजिक-आर्थिक सेवाएं, व्यापार और उद्यमिता, कौशल विकास, अधिकारिता,स्वास्थय और कल्याण, खेल एवं संस्कृति आदि सेवाएं उपलब्ध है।
Yuva Sathi Portal से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप +91-9005604448 नंबर पर संपर्क कर सकते है।