यदि आपने UTI पोर्टल के द्वारा नए पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है या UTI पोर्टल के द्वारा पैन कार्ड में करेक्शन के लिए फॉर्म अप्लाई किया है, तो इन दोनों ही स्थिति में आपको कूपन नंबर प्राप्त होता है। इस कूपन नंबर को एप्लीकेशन नंबर भी कहा जाता है। आवेदक व्यक्ति इस एप्लीकेशन नंबर से UTI पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं।
पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आप आवेदन कर चुके हैं तो आप UTI PAN Card Status को एप्लीकेशन नंबर और DOB की सहायता से भी आसानी से चेक कर सकते हैं। UTI पैन कार्ड स्टेटस ट्रैक करने के लिए हम आपको इस लेख में इसका पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं।
आइये जानते हैं UTI PAN Card Status Check की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से।
Table of Contents
यूटीआई पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
स्टेप 1 – यूटीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें –
- सबसे पहले आपको यूटीआई की ऑफिसियल वेबसाइट utiitsl.com पर विजिट करना है।
- वेबसाइट पर विजिट करते ही इसका होमपेज ओपन हो जायेगा।
- होमपेज पर आपको our services के सेक्शन में ‘pan card services के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा।
- यहाँ आपको स्क्रीन स्क्रॉल करने पर ‘pan services’ के नीचे ‘track pan card’ पर क्लिक करना है।
स्टेप 2 :- एप्लीकेशन /पैन नंबर दर्ज करें –
- जैसे ही आप ट्रैक पैन कार्ड पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर इस प्रकार का पेज ओपन हो जायेगा –
- यहाँ आपको अपने एप्लीकेशन नंबर या 10 अंकों का पैन नंबर दर्ज करना है। इसके बाद डीओबी दर्ज करें।
- कैप्चा कोड भरें और submit बटन पर क्लिक करें।
- सबमिट पर क्लिक करते ही अब आपको नए पेज पर एप्लीकेशन नंबर, आवेदनकर्ता का नाम और स्टेटस, पैन नंबर आदि दिखाई देगा।
- इस पेज पर आपको स्टेटस में दिए गए Consignment Number को नोट कर लेना है।
- अब अब अपने Consignment Number द्वारा UTI पैन कार्ड स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
Step 3; – India post की वेबसाइट पर विजिट करें
- UTI PAN Card Status जानने के लिए अब India post की वेबसाइट indiapost.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट पर आपको अपने UTI पैन स्टेटस चेक करने के लिए consignment number को दर्ज करना होगा।
- अब कैप्चा कोड भरकर Search या Track Now बटन पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर UTI PAN Card Status खुलकर आ जायेगा।
- इस प्रकार से आप अपने पैन कार्ड के एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।
Overview of UTI PAN Card Status
आर्टिकल का नाम | UTI पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें UTI PAN Card Status |
पैन जारी के द्वारा | आयकर विभाग भारत सरकार |
pan स्टेटस चेक | ऑनलाइन |
सुविधा | पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक |
पोर्टल | इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड |
ऑफिसियल वेबसाइट | utiitsl.com |
UTIITSL PAN Contact Details;-
पैन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की क्वेरी के लिए आप नीचे दिए कांटेक्ट नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। –
कांटेक्ट नंबर | +91 33 40802999 ,033 40802999 |
ईमेल आईडी | utiitsl.gsd@utiitsl.com |
UTI PAN Card Status FAQs ;-
pan कार्ड स्टेटस को आप पैन कार्ड हेतु आवेदन जमा करने के 1 से 2 हफ्ते के अंदर जान सकते हैं।
यदि आपके पैन स्टेटस में ‘योर एप्लीकेशन इज अंडर प्रोसेस एट इनकम टैक्स डिपार्टमेंट’ दिखा रहा है तो इसका मतलब है की आपकी एप्लीकेशन अभी प्रक्रिया में है।
Pan all India customer care number + 91 33 40802999 और 033 40802999 है।
आप अपने पैन कार्ड स्टेटस को SMS, कॉल और ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से चेक /ट्रैक कर सकते हैं।
यदि आप पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो इसके लिए आपको सहायक दस्तावेजों के साथ UTI एजेंसी में फॉर्म 49 ए भरकर जमा कराना होगा।
लेख में हमने ‘UTI पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें’ के बारे में आपको पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप बताई है। आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा।
आपकी यूटीआई पैन कार्ड की स्थिति को चेक करने से जुडी यदि कोई अन्य क्वेरी है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपके सवालों के जबाब देने की पूरी कोशिश करेगी।
ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों और स्कीम से जुडी अपडेट के लिए pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें।