UP Sprinkler Set and Drip Irrigation Subsidy Scheme 2023 उ.प्र : स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिंचाई सब्सिडी योजना 2023

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों को कई प्रकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। उप्र सरकार द्वारा भी विभिन्न योजनाओं का लाभ किसानों को दिया जा रहा है। राज्य में केंद्र के ‘पर ड्राप मोर क्राप’ कार्यक्रम के तहत Sprinkler Set and Drip Irrigation Subsidy Scheme को संचालित किया जा रहा है। उत्तर -प्रदेश के स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिंचाई सब्सिडी योजना के लिए राज्य के सभी किसानों को ड्रिप सिंचाई, मिनी व माइक्रो स्प्रिंकलर की खरीद के लिए 90 प्रतिशत तक का अनुदान मिलेगा।

UP Pankh Portal Registration (यूपी पंख पोर्टल पंजीकरण) uppankh.in

UP Sprinkler Set and Drip Irrigation Subsidy Scheme 2023 उ.प्र : स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिंचाई सब्सिडी योजना 2023
UP Sprinkler Set and Drip Irrigation Subsidy Scheme 2023

स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिंचाई सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद पहले आओ पहले पाओ के तहत योजना का लाभ दिया जायेगा। राज्य के किसान UP Sprinkler Set and Drip Irrigation Subsidy Scheme 2023 लाभ कैसे ले सकते हैं यह प्रक्रिया आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं साथ ही योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता ,आवश्यक दस्तावेज से जुडी जानकारी भी आपको दी जाएगी।

उत्तर -प्रदेश स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिंचाई सब्सिडी योजना क्या है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा राज्य में स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिंचाई सब्सिडी योजना संचालित की गयी है। 2017 से योजना का लाभ राज्य के किसानों को दिया जा रहा है। इस योजना में उत्तर -प्रदेश के किसान यदि सिंचाई हेतु कोई स्प्रिंकलर सेट खरीदते हैं तो इसकी खरीद पर उन्हें सरकार द्वारा 90 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जायेगा। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को स्वयं का पंजीकरण up के कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट upagriculture.com पर जाकर करना होगा।

यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट: कैसे देखें, UP Vridha Pension Yojana List 2023

Key Points of UP Sprinkler Set and Drip Irrigation Scheme 2023

योजना का नामस्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिंचाई सब्सिडी योजना
सम्बंधित राज्यउत्तर -प्रदेश
सम्बंधित विभागएग्रीकल्चर डिपार्टमेंट (कृषि विभाग)
लाभान्वित जिलेराज्य के सभी जिले
लाभकिसानों को स्प्रिंकलर सेट की खरीद पर 80 से 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी
लाभार्थीराज्ये के सभी किसान जिन्होंने अपना पंजीकरण योजना के तहत किया हुआ हो
उद्देश्यफसलों और बागवानी की उत्पादकता में वृद्धि करना और पौधों के अनुसार जल को प्रयोग में लाना और भूजल को बढ़ावा देना है
योजना की शुरुआत2017
को अनुदान भुगतान माध्यमडायरेक्ट बेनिफिट ट्रांस्फर (डी.वी.टी.) द्वारा

 कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य

  • राज्य के सभी किसानों के लिए सिंचाई सुविधा को आसान बनाना।
  • पौधों को अधिक जल के बहाव से होने वाले नुकसान से बचाना।
  • किसानों को Sprinkler Set and Drip Irrigation Scheme 2023 के तहत यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करना।
  • भूजल का संरक्षण करना।

Eligibility for Sprinkler Set and Drip Irrigation Subsidy Scheme

  • राज्य के सभी किसान योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • किसानों के पास अपनी भूमि होनी चाहिए साथ ही अपना जल स्त्रोत भी होना चाहिए।
  • न्यूनतम 7 वर्ष किराये /लीज या एग्रीमेंट पर ली गयी भूमि पर खेती कर रहे किसानों को भी इस योजना में पात्र माना जायेगा।
  • ऐसे सभी लाभार्थी किसान जो सब्सिडी के अलावा शेष राशि को ऋण या अपने स्वयं के स्त्रोत से वहन कर सकें और इसके लिए सहमति रखते हों।
  • किसान या कोई संस्था जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह एक बार में भूमि पर केवल 7 वर्ष तक के लिए लाभ ले सकते हैं। दूसरी बार लाभ किसान या संस्था उसी भूमि पर 7 वर्ष के बाद ही ले सकते हैं।

ऐसे करें यूपी स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिंचाई सब्सिडी योजना में अपना पंजीकरण (registration process)

  • पंजीकरण के लिए किसानों को किसान पारदर्शी सेवा उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट http://upagriculture.com/ पर विजिट करना है।
  • वेबसाइट पर विजिट करते ही आपको वेबसाइट में कृषि विभाग की योजनाओं हेतु के नीचे दिए ऑनलाइन पंजीकरण करें के सामने दिए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक कर आपके सामने नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारियों को भरना है। और सभी जरुरी दस्तावेज अपलोड करने हैं।
  • जानकारियां भरने के बाद सबमिट करें।
  • अब अगले पेज पर पंजीकरणसंख्या दिखाई देगी इससे आपको पोर्टल पर लॉगिन करना है।
  • योजना का लाभ किसानों को पंजीकरण के बाद पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा।
  • आपका चयन हुआ है या नहीं इसकी जानकारी आपको आपके पंजीकरण फॉर्म में भरे मोबाइल नंबर पर sms की सहायता से दे दी जाएगी।
  • यदि आपका चयन होता है तो आपको योजना के तहत पंजीकृत निर्माता फर्म अथवा उनके अधिकृत डीलर्स/डिस्ट्रीब्यूटर्स से निर्माता फर्मों से सिंचाई यंत्र को खरीदना होगा।
  • आपके द्वारा ख़रीदे गए यंत्र की रसीद और यंत्र का वेरिफिकेशन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा।
  • सत्यापन होने के बाद इस योजना में दी जाने वाली सब्सिडी की राशि किसानों के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Important Links

डिपार्टमेंट ऑफ़ हॉर्टिकल्चर एंड फ़ूड प्रोसेसिंग की ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
उत्तर-प्रदेश उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग Sprinkler Set and Drip Irrigation Subsidy Scheme 2023 रजिस्ट्रेशन फॉर्म यहाँ क्लिक करें

UP Sprinkler Set and Drip Irrigation Subsidy Scheme 2023 से सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

Sprinkler Irrigation क्या होता है?

Sprinkler Set में पानी को छोटी छोटी बूंदों में बदलकर सिंचाई हेतु फसलों या खेतों में वर्षा की बूंदों के समान गिराया जाता है। इस विधि में किसानों को अधिक लाभ होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
किसानों को स्प्रिंकलर सेट लगाने में कितने रुपए का खर्चा होता है ?

1 हेक्टेयर में यदि आप स्प्रिंकलर सेट लगवाते हैं तो इसमें आपको लगभग 70 हजार से लेकर 1.40 लाख रुपए तक का खर्चा करना पड़ सकता है।

UP Sprinkler Set and Drip Irrigation हेतु किसानों को कितनी Subsidy मिलेगी ?

उत्तर-प्रदेश के सीमांत एवं लघु किसानों को मिनी व माइक्रो स्प्रिंकलर सेट और ड्रिप सिंचाई हेतु सिंचाई यंत्र खरीदने पर इस यंत्र की खरीद लागत का 90 % सब्सिडी प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्य किसानों को यंत्र खरीदने पर 80 % अनुदान प्रदान किया जा रहा है।

Drip Irrigation से कितने प्रतिशत पानी की बचत संभव है ?

यदि आप Drip Irrigation करते हैं तो इससे लगभग 50 से 70 प्रतिशत पानी की बचत हो सकेगी।

स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिंचाई सब्सिडी योजना का कार्यकाल कब से कब तक है?

साल 2022 -23 से साल 2026 -27 तक स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिंचाई सब्सिडी योजना को चलाया जायेगा।

यूपी स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिंचाई सब्सिडी योजना 2023 का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा ?

यदि आप यूपी राज्य के किसान हैं और स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिंचाई सब्सिडी योजना 2023 का लाभ लेने चाहते हैं तो आपको इसके लिए उत्तर-प्रदेश के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट (कृषि विभाग) की ऑफिसियल वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। जिसमे किसानों को पहले आओ पहले पाओ के तहत लाभ मिलेगा। अनुदान की राशि किसानों को dbt के माध्यम से भेजी जाएगी।

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर-प्रदेश की अधुकारिक वेबसाइट क्या है ?

यूपी उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://uphorticulture.gov.in/ है।

एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट (कृषि विभाग) की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है

उत्तर -प्रदेश एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट (कृषि विभाग) की ऑफिसियल वेबसाइट https://upagripardarshi.gov.in/ है।

Leave a Comment