उत्तर प्रदेश शौचालय योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2024 UP Sauchalay Online Registration। ऐसे करें अब उत्तर प्रदेश शौचालय के लिए रजिस्ट्रेशन

भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तर प्रदेश राज्य में स्वच्छता को बनाये रखने और खुले में शौच से मुक्त राज्य का सपना पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश शौचालय योजना को चलाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के निवासियों को अपने घरों में शौचालय निर्माण के लिए शौचालय योजना के तहत आवेदन करना होगा। UP में शौचालय के निर्माण के लिए नागरिकों को स्वच्छ भारत मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। नीचे पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश शौचालय के लिए रजिस्ट्रेशन (Sauchalay Online Registration) ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? इसका प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताया गया है।

उत्तर प्रदेश शौचालय योजना ऑनलाइन
UP Sauchalay Online Registration

भारत सरकार की देश को स्वच्छ बनाये रखने की पहल में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को Uttar Pradesh Toilet Scheme में online apply की सुविधा दी गयी है। नागरिक आवश्यक पात्रता और दस्तावेजों को जांचने के बाद इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। जिसके तहत पात्र आवेदकों को शौचालय निर्माण हेतु 12000 रुपए की अनुदान राशि दी जाती है।

उत्तर प्रदेश शौचालय योजना क्या है?

देश के सभी राज्यों में अपने स्तर पर स्वच्छता बनाये रखने और खुले में शौच से मुफ्त भारत का सपना पूरा करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। उत्तर-प्रदेश राज्य सरकार द्वारा UP ग्रामीण शौचालय योजना को चलाया जा रहा है। इस स्कीम के माध्यम से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों को शौचालय निर्माण हेतु 12000 रुपए की अनुदान राशि दी जाएगी। वह सभी नागरिक जिन्होंने इस योजना में आवेदन किया है उनका नाम शौचालय लिस्ट में शामिल किया जायेगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

नागरिकों को उत्तर प्रदेश शौचालय के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट swachhbharaturban.gov.in पर विजिट करना होगा जिसके बाद ही पात्रता मानदंडों के आधार पर आप उत्तर प्रदेश शौचालय योजना का लाभ ले सकते हैं।

उत्तर प्रदेश शौचालय योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच से मुफ्त भारत के तहत यूपी राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश शौचालय योजना को शुरू किया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश के नागरिकों को शौचालय योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

नीचे उत्तर प्रदेश शौचालय योजना हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को दिया गया है जिसकी सहायता से आप भी Uttar Pradesh Toilet Scheme में Online Apply कर सकते हैं –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • UP Sauchalay Online Registration के लिए सबसे पहले swachhbharatmission.gov.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट पर विजिट करते ही होम पेज के मेनूबार में Citizen Corner के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपको इसके नीचे कई सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं। यहाँ से आपको Application Form for IHHL के ऑप्शन पर क्लिक करना है।उत्तर प्रदेश शौचालय योजना ऑनलाइन
  • अब आपके सामने citizen registration का पेज ओपन होता है। आपको इसपर क्लिक करना है।
  • up shochalaya registration online

उत्तर प्रदेश शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें

  • जैसे ही आप citizen registration के लिंक पर करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलता है। जहाँ आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलता है।
  • अब आपको इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भरना है जैसे ; अपना लॉगिन आईडी के तौर पर मोबाइल नंबर,नाम ,लिंग (मेल /फीमेल /ट्रांसजेंडर),पता ,राज्य का नाम ,कैप्चा कोड।
  • सभी को भरने के बाद आपको नीचे दिए submit के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक कर देंगे आपको लॉगिन पेज पर जाना है।

लॉगिन /sign in करें

  • लॉगिन पेज पर आपको sign in के लिए अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर ,ओटीपी ,सिक्योरिटी कोड को डालकर sign-in के बटन पर क्लिक करना है। up shochalaya yojana login process
  • जैसे ही आप sign in पर क्लिक कर देते हैं इसके बाद आपको नए पेज पर न्यू पासवर्ड सेट करना होगा।
  • इस पेज पर आपको नया पासवर्ड डालकर Change Password के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर डेशबोर्ड खुल जायेगा। यहाँ पर आपको New Application के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप न्यू एप्लीकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। 
  • अब आपको इस application form में पूछे गयी सभी जानकारियों को ध्यान से भरना है।  
  • जैसे ही आप सभी जानकारी भर लेते हैं इसके बाद आपको जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद अब अंत में आपको Apply के बटन पर क्लिक करना है।
  • अप्लाई के बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा आप इसे अपने पास सेव रखें।
  • इस प्रकार आपका उत्तर प्रदेश शौचालय योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जायेगा।

UP Sauchalay scheme benefits (योजना का लाभ)

  • राज्य के पात्र आवेदकों को इस योजना के तहत 12000 की अनुदान राशि शौचालय निर्माण हेतु दी जाती है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से हर घर में शौचालय निर्माण का सपना पूरा किया जायेगा।
  • राज्य में गरीब परिवार जो शौचालय निर्माण के लिए धन नहीं जुटा पा रहे हैं उन्हें इस स्कीम के तहत टॉयलेट के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • भरा में हर क्षेत्र में गन्दगी और खुले में शौच को समाप्त किया जा सकेगा।

Key Points of UP Sauchalay Online Registration 2024

आर्टिकल का नामउत्तर प्रदेश शौचालय योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन कैसे करें
सम्बंधित राज्यउत्तर प्रदेश
स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआतपीएम मोदी द्वारा
स्वच्छ भारत मिशन शुभारम्भ2 अक्टूबर 2014
उत्तर प्रदेश शौचालय योजना उद्देश्यराज्य को खुले में शौच से मुफ्त करना,
ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार
स्वच्छता पर जान सामान्य की भागीदारी सुनिश्चित करना
शौचालय निर्माण हेतु अनुदान राशि12000 रुपए
आवेदन का माध्यमऑनलाइन /ऑफलाइन
वेबसाइटswachhbharaturban.gov.in

यूपी फ्री शौचालय रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक पात्रता (Eligibility)

राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के नागरिक स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) के तहत उत्तर प्रदेश राज्य में चलाये जा रहे Sauchalay yojana में आवेदन कर इसका लाभ ले सकते हैं।

swachh Bharat Mission के अंतर्गत चलायी जा रही उत्तर प्रदेश शौचालय योजना में आवेदन से पूर्व आपको नीचे दी गयी पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा –

  • आवेदनकर्ता को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति के घर में पहले से शौचालय नहीं बना हुआ होना चाहिए।
  • गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को इस योजना में आवेदन के लिए पात्र माना गया है।
  • आपके पास आवेदः दस्तावेज जिन्हें पंजीकरण हेतु मांगा जायेगा उनका होना जरुरी है।

Important Documents For UP free toilet scheme (जरुरी दस्तावेज)

यदि आप भी UP free toilet scheme का लाभ लेना चाहते हैं और इस योजना के लिए पात्र हैं तो आपको आवेदन से पूर्व नीचे दिए दस्तावेजों को अपने साथ रखना होगा – UP free toilet scheme

  • आवेदन का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • ईमेल आईडी

Achievements of swachh Bharat Mission (उपलब्धियां)

व्यक्तिगत घरेलु शौचालय निर्माण
(Construction of individual household toilets)
62.88 लाख
व्यक्तिगत घरेलु शौचालय मिशन लक्ष्य
(mission target)
58.99 लाख
सामुदायिक और सार्वजानिक शौचालय निर्माण
(Community and Public Toilet Construction)
6,36,826
सामुदायिक और सार्वजानिक शौचालय मिशन लक्ष्य
(mission target)
5,07,587
खुले में शौच मुफ्त (open defecation free)4,355 शहर ओडीएफ
3547 शहर ओडीएफ +
1,191 शहर ओडीएफ +
14 शहर पानी +

Offline Apply for UP free Toilet Registration (ऑफलाइन आवेदन)

  • यदि आप ऑनलाइन तरीके से शौचालय योजना में आवेदन नहीं कर रहे हैं तो आप शौचालय के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सकते हैं।
  • आपको इसके लिए सबसे पहले अपने ग्राम पंचायत के मुखिया या ग्राम प्रधान से संपर्क करना होगा।
  • ग्राम प्रधान की यह जिम्मेदारी होगी की वह आपसे इस योजना में आवेदन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को भराये।
  • आवेदन पत्र को भरने के बाद जरुरी दस्तावेजों को सबमिट करें।
  • अब आपके Uttar Pradesh Sauchalay Registration Form को अब आगे की प्रक्रिया के लिए सम्बन्धित विभाग में पहुंचा दी जाएगी।
  • आपके इस एप्लीकेशन फॉर्म की अधिकारीयों द्वारा जाँच होगी।
  • पात्रता जाँच के बाद आपको फ्री शौचालय निर्माण हेतु अनुदान राशि के रूप में 12000 रूपये का लाभ दिया जायेगा।

2024 UP Sauchalay Online Registration से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

UP Sauchalay बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

उत्तर प्रदेश शौचालय हेतु आवेदन या पंजीकरण के लिए आपको स्वच्छ भारत मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट swachhbharatmission.gov.in पर विजिट करना होगा।

अब उत्तर प्रदेश शौचालय के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

आप अब शौचालय योजन का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण के लिए अपना यूजर आईडी और पासवर्ड ऑनलाइन वेबसाइट पर बनाएं। इसके बाद आपको UP Sauchalay Online Registration Application Form को भरना है जिसमें अपना नाम ,मोबाइल नंबर आदि को भरकर रेजिटर बटन पर क्लिक करना है।

उत्तर -प्रदेश मुफ्त शौचालय निर्माण योजना में लाभार्थियों को कितने रुपए की सहायता दी जाती है ?

यदि आप भी यूपी के नागरिक हैं और UP Sauchalay scheme के लिए पात्र हैं तो आपको योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु 12000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाती है।

हम शौचालय निर्माण योजना के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें ?

आपको यूपी शौचालय योजना में आवेदन हेतु Online Application को भरना होगा। आपको स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट पर जाना है। यहाँ होम पेज पर ही Citizens के नीचे Online Application IHHLका ऑप्शन मिलता है इसपर क्लिक करें। आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा।

Leave a Comment