यूपी निवेश मित्र क्या है: ऑनलाइन पंजीकरण, niveshmitra.up.nic.in रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश राज्य के माननीय मुख्यमंत्री आदित्य नाथ जी द्वारा निवेश पोर्टल की शुरुवात की है। यूपी निवेश मित्र एक ऑनलाइन पोर्टल है। जिसे यूपी औधोगिक विभाग एवं उद्योग बंदु द्वारा शुरू किया है। सरकार ने राज्य के नागरिकों के हित के लिए इस सुविधा को शुरू किया है। इस पोर्टल द्वारा नागरिक अपने व्यापार से जुड़े कार्य को आसानी से कर सकेंगे। आवेदक ऑनलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन शुल्क का भुगतान, गैर आपत्ति प्रमाण पत्र, व्यवसाय के लिए अनुमोदन (approval) व लाइसेंस आदि के लिए आवेदन कर सकते है और इससे मिलने वाले लाभों को प्राप्त कर सकते है। यदि आप भी इसका आवेदन करना चाहते है तो आपको पोर्टल niveshmitra.up.nic.in पर जाना होगा। आप इसका निशुल्क आवेदन कर सकते है।

यह भी देखें :- [सब्सिडी] यूपी कृषि उपकरण योजना

आवेदक अपने घर बैठे आसानी से इस योजना का आवेदन कर सकते है इसके लिए वह अपने मोबाइल व कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करवाना होगा। बिना पंजीकरण आवेदक इसका लाभ प्रदान नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा हम आपको योजना से सम्बंधित जानकरी जैसे: यूपी निवेश मित्र क्या है, UP Nivesh Mitra Portal पर पंजीकरण कैसे करें, UP Nivesh Mitra Online Portal से मिलने वाले लाभ आदि के बारे में बताने जा रहे है आप आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

यूपी निवेश मित्र क्या है: ऑनलाइन पंजीकरण

यूपी निवेश मित्र क्या है

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसे एक सिंगल विंडो पोर्टल भी कहा गया है। पोर्टल पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के 20 सरकारी विभाग की 70 सेवाएं प्रदान की गयी है। यूपी निवास मित्र पोर्टल के माध्यम से सरकार द्वारा जारी सभी सेवाएं व लाभ ऑनलाइन माध्यम के जरिये उद्योग व व्यवसाय को शुरू करने वाले लोगों तक प्रदान की जाएगी। यह पोर्टल ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक पर आधारित पारदर्शी प्रणाली (online electronic based transparent system) है जिसमे आवेदन को जमा करना और नागरिको को अपना व्यापार शुरू करने हेतु सुविधाएं उपलब्ध करवाई गयी है। .

राज्यउत्तर प्रदेश
आर्टिकलयूपी निवेश मित्र पोर्टल
पोर्टल लांच4 जून 2009
विभागऔधोगिक विकास मंत्रायल
लाभउद्यमी व व्यपारी नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन मोड
उद्देश्यराज्य के लोगो को व्यवसाय व उद्योग में
बढ़ावा हेतु ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना
श्रेणी राज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटniveshmitra.up.nic.in

यूपी निवेश मित्र पोर्टल का उदेश्य

पोर्टल के माध्यम से व्यवसाय के लिए नागरिको को सभी ऑनलाइन सुविधा का लाभ प्रदान करवाना है। पोर्टल का उद्देश्य नागरिकों के लिए ऑनलाइन शुल्क भुगतान, आवेदन फॉर्म को जमा करवाना, आवेदन स्थिति देखना आदि सुविधा उपलब्ध करवाई है। यह सिंगल विंडो सिस्टम पोर्टल सरकार द्वारा राज्य में व्यापार शुरू करने के या व्यवसाय संचालित करने के लिए इन्वेस्टर्स को सहायता और सुविधा दोनों प्रदान करेगी। इसके लिए आवेदक को पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण करने के बाद ही आवेदक इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

अपडेट: ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस  की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश राज्य अब दूसरे पायदान पर पहुंच गया है।  आप की जानकारी के लिए बता दें की पहले यूपी की रैंकिंग 12 थी। उत्तर प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रानिक्स,कपड़ा और दवा समेत व्यापार करने में पहले की अपेक्षा बहुत सहूलियत हुई है। सिंगल विंडो क्लियरेंस-निवेश मित्र पोर्टल  की मदद से उत्तर प्रदेश की रैंकिंग बढ़ गयी है।बताते चलें की  46 जिलों में 215 उद्योग लगे हैं और इन उद्योगों में से 1,32,951 लोगों को रोजगार मिला है। 

राज्य के लोगो का कारोबार बढ़ाने के लिए इस पोर्टल की सुविधा को जारी किया गया है। सरकार ने व्यापारी जरुरत से सम्बंधित नागरिको के लिए 7000 से ज्यादा लाइसेंस और NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) जारी कर दिए है। नवंबर के महीने तक सरकार पोर्टल पर 57 अधिक नई सेवाओं को प्रदान करेगी। अभी तक इस पोर्टल पर 2.64 नागरिको ने पंजीकरण करवा लिया है। 

यूपी निवेश मित्र पोर्टल डैशबोर्ड

पंजीकृत यूजर30629
पंजीकृत उधम52544
प्राप्त आवेदन34493
आवेदनों का निपटारा29825

निवेश मित्र पोर्टल से मिलने वाले लाभ

निवेश मित्र पोर्टल से मिलने वाले लाभ इस प्रकार से है:

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार ने उद्योग (इंडस्ट्रीज) क्षेत्र के सभी उद्यमी व व्यापारियों, कारोबारियों को ऑनलाइन सुविधाएं व लाभ प्राप्त करने के लिए इस पोर्टल को आरम्भ किया है।
  • निवेश मित्र पोर्टल के तहत नागरिकों को इन्वेस्ट करने व उद्योग स्थापित करने के लिए सभी प्रकार की सरकारी व गैर सरकारी योजना का लाभ व सेवा पोर्टल द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदक के समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
  • आवेदक आसानी से अपने फ़ोन व कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते है।
  • पोर्टल के जरिये राज्य में उदमी व कारोबारी को बढ़ावा देकर अन्य लोगों के लिए रोजगार के अवसर को उत्पन्न करना है जिससे अन्य नागरिकों को भी रोजगार प्राप्त हो सके।
  • ऑनलाइन पोर्टल पर सभी तरह के प्रमाण पत्र की स्वीकृति मिलने पर आवेदक डिजिटल हस्ताक्षर सर्टिफिकेट को ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।
  • उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल पर राज्य के 20 विभाग की 70 सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करता है।
  • इस पोर्टल पर एप्लीकेशन फॉर्म का प्रावधान (provision) प्री इंस्टालेशन और प्री ऑपरेशन क्लीयरेंस की सुविधा प्रदान करता है।
  • निवेश मित्र पोर्टल पर नागरिकों के लिए ऑनलाइन शुल्क भुगतान, आवेदन फॉर्म को जमा करवाना, आवेदन स्थिति देखना आदि सुविधा उपलब्ध करवाई है।
  • राज्य के उद्यमी और कारोबारी नागरिकों के लिए यह पोर्टल बहुत उपयोगी है इसमें वह किसी भी सेवा की स्थिति को ट्रैक कर सकते है।
पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं
श्रमस्टाम्प और पंजीकरणशक्तिविद्युत् सुरक्षा
उत्पाद शुल्कअग्नि सुरक्षाहाउसिंग रजिस्ट्रारराजस्व
प्रदूषण नियंत्रण बोर्डवजन और मापशहरी विकास लॉक निर्माणखाध सुरक्षा और औषधि PICUP

उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल पर उपलब्ध नीति

  • यूपी निजी औधोगिक पार्क योजना – 2017
  • उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और msme पॉलिसी – 2017
  • यूपी इन्डस्ट्रीअल इंवेस्टमेंट्स एम्प्लॉयमेंट प्रमोशन पॉलिसी – 2017
  • यूपी फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री पॉलिसी – 2017
  • उत्तर प्रदेश हैंडलूम पावर लूम्स सिल्क टेक्सटाइल एंड गार्मेंटिंग पॉलिसी – 2017
  • यूपी सिविल एविएशन प्रमोशन पॉलिसी – 2017
  • यूपी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पॉलिसी – 2017
  • यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी – 2017
  • उत्तर प्रदेश सोलर पावर पॉलिसी – 2017
  • उत्तर प्रदेश बायोफ्यूल पॉलिसी – 2018
  • उत्तर प्रदेश टूरिज्म पॉलिसी- 2018
  • उत्तर प्रदेश फार्मा इंडस्ट्री पॉलिसी – 2018
  • यूपी वेयर हाउसिंग लोजिस्टिक्स पॉलिसी- 2018
  • यूपी फिल्म पॉलिसी – 2018
  • उत्तर प्रदेश डिफेन्स एयरोस्पेस यूनिट्स एम्प्लॉयमेंट प्रमोशन पॉलिसी – 2018
  • उत्तर प्रदेश मिल्क पॉलिसी – 2018
  • यूपी ODOP स्कीम – 2018
  • यूपी इलेक्ट्रिक वेकल MFTG मोबिलिटी पॉलिसी – 2019
  • यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी – 2020
  • उत्तर प्रदेश स्टार्टअप पॉलिसी – 2020
  • पोस्ट कोविड-19 एक्सेलरेटेड इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी – 2020
  • यूपी डाटा सेंटर पॉलिसी – 2021

यूपी निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

जो आवेदक पोर्टल का लाभ प्राप्त करना चाहते है उन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करवाना आवश्यक है। हम आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। आप दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट niveshmitra.up.nic.in पर जाएं।
  • जिसेक बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • आपको होम पेज पर आप Entrepreneur Login के ऑप्शन पर जाएं, अब आप रजिस्टर हियर के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। uttar-pradesh-nivesh-mitr-portal
  • जिसके बाद आपके समाने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
  • यहाँ आपको अपनी कंपनी का नाम, एंटरप्रेन्योर नाम, ईमेल id, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड आदि को भरना है। यूपी निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें
  • अब आप रजिस्टर पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आप लॉगिन हो पाएंगे।

पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

  1. पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. यहाँ आपके सामने होम पेज खुल कर आजायेगा।
  3. आपको होम पेज पर आप Entrepreneur Login के ऑप्शन पर जाकर अपनी ईमेल id/लॉगिन id, पासवर्ड व कैप्चा कोड को दें।
  4. इसके बाद आप लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  5. क्लिक करते ही आप लॉगिन होजाएंगे।

शिकायत निवारण (Grievance reddressel)/ फीडबैक दर्ज कैसे दें?

  • आवेदक को सबसे पहले निवेश मित्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट niveshmitra.up.nic.in पर जाना होगा।
  • यहाँ आपके सामने होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • आपको होम पेज पर आप फीडबैक के ऑप्शन पर जाकर Grievance Reddressel के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा, जिसमे शिकायत निवारण का फॉर्म पर आपको दिखाई देगा।
  • अब आपको यहाँ ग्रीवांस रेड्रेसेल/फीडबैक, कंपनी एसोसिएशन, नेम, मोबाइल नंबर, ईमेल id और कैप्चा कोड आदि को भरना है।
  • अब आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी शिकायत दर्ज व फीडबैक प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इन्वेस्टर लॉगिन कैसे करें?

  1. इन्वेस्टर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले यूपी निवेश मित्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट niveshmitra.up.nic.in पर जाएं।
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  3. आपको होम पेज पर फीडबैक के ऑप्शन पर जाकर इन्वेस्टर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  4. जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  5. नए पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर व ईमेल id में किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है। up-nivesh-mitra-investors-login
  6. अगर आप मोबाइल पर टिक करते है तो आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और अगर आप ईमेल पर टिक करते है तो आपको ईमेल ID को भरना है।
  7. अब आप कैप्चा कोड को भर दें, SEND OTP पर क्लिक कर देना है।
  8. क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको OTP प्राप्त होगा, जिसे आपको OTP बॉक्स में भरना होगा।
  9. अब आप लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
  10. जिसके बाद आप इन्वेस्टर लॉगिन आसानी से कर सकते है।

Uttar Pardesh Niveshmitra Portal अप्रूवल जानने की प्रक्रिया

यूपी निवेश मित्र पोर्टल पर अप्रूवल जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • सर्वप्रथम आवेदक उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट niveshmitra.up.nic.in पर जाना है।
  • यहाँ आप होम पेज पर क्नोव यौर अप्रूवल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने नए पेज पर फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकरी जैसे: अपना नाम, ईमेल id, पता, मोबाइल नंबर, टाइप ऑफ़ ऑपरेशन, लाइन ऑफ़ एक्टिविटी, जिला, अथॉरिटी आदि को भरना होगा। know-Your-approvals-up-niveshmitra-portal
  • अब आप कैप्चा कोड को दर्ज करें और प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करते ही सम्बंधित जानकरी आपके स्क्रीन पर आप देख सकेंगे।

निवेशमित्र पोर्टल डैशबोर्ड कैसे देखें?

  1. डैशबोर्ड देखने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट niveshmitra.up.nic.in पर जाएं।
  2. यहाँ आपके सामने होम पेज खुल कर आजायेगा।
  3. आपको होम पेज पर आप डैशबोर्ड के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें। uttarpardesh nivesh mitr portal dashboard
  4. क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  5. जिसमे आप पोर्टल से जुडी सभी सेवाओं को देख सकते है।
यूपी निवेश मित्र पोर्टल से जुड़े प्रश्न/उत्तर
UP निवेश मित्र पोर्टल को आरम्भ करने का क्या लक्ष्य था

UP निवेश मित्र पोर्टल को सरकार ने राज्य के नागरिकों के हित के लिए इस सुविधा को शुरू किया है। इस पोर्टल द्वारा नागरिक अपने व्यापार से जुड़े कार्य को आसानी से कर सकेंगे।

पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या होगी?

पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://niveshmitra.up.nic.in है।

क्या यूपी निवेश मित्र पोर्टल पर अन्य राज्य के नागरिक पंजीकरण कर सकते है?

जी नहीं, यूपी निवेश मित्र पोर्टल पर अन्य राज्य के नागरिक पंजीकरण नहीं कर सकते है। केवल उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है।

उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल पर क्या क्या सेवाएं सरकार नागरिकों को प्रदान करेगी?

उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल पर आवश्यक प्रमाण पत्र, NOC व लाइसेंस, आवेदन शुल्क का भुगतान, इन्वेस्टर्स के लिए वन स्टॉप सोलुशन, ऑनबोर्डिंग, सेवाओं की समय पर डिलीवरी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शक्ति कारखानों, टिकटें और रजिस्ट्रेशन आदि की सेवाएं सरकार नागरिकों को प्रदान करेगी

हमने अपने आर्टिकल में यूपी निवेश मित्र पोर्टल से सबंधित सभी जानकरियों को हिंदी भाषा में विस्तार से बता दिया है। हम आशा करते ही कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आपके लिए यह उपयोगी साबित होगी। अगर आपको पोर्टल से सम्बंधित और अधिक जानकारी जाननी होगी या किसी प्रकार का प्रश्न पूछना होगा तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है। हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको पोर्टल से सम्बंधित कोई भी जानकारी जाननी होगी या किसी भी प्रकार की शिकायत है तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके जानकारी ले सकते है और इसके अलावा आप दी गयी ईमेल ID के जरिये ईमेल भी भेज सकते है।

हेल्पलाइन नंबर0522 -2238902, 2237582, 2237583 
ईमेल IDnivesh.mitra-up@gov.in

Leave a Comment