यूपी किसान कल्याण मिशन कृषि मेला : ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा राज्य के किसानों को लाभ पहुँचाने और आय को दोगुनी करने के लिए 6 जनवरी 2021 को यूपी किसान कल्याण मिशन का आरम्भ किया गया, जिसके अंतर्गत सरकार UP किसान कल्याण मिशन के माध्यम से राज्य के किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ उन्हें खेती के लिए नए उपकरणों और अच्छी फसलों की पैदावार के लिए नई टेक्नोलॉजी से अवगत करवाने हेतु सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न ब्लॉकों में कृषि रोजगार मेले कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

राज्य के वह किसान जो उत्तरप्रदेश किसान कल्याण मिशन योजना के लाभ हेतु इसमें आवेदन करना चाहते हैं या योजना से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे मिशन का उद्देश्य, विशेषताएँ, लाभ आवेदन प्रक्रिया आदि प्राप्त करना चाहते हैं तो वह इसे हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :- यूपी मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना 2023

UP Kisan Kalyan Mission Garib Kalyan Mela started

यूपी किसान कल्याण मिशन 2023 क्या है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों को कृषि क्षेत्र में बढ़ावा देने और उन्हें नई योजनाओं द्वारा लाभ पहुँचाने के लिए सरकार बहुत से प्रयास करती है, जिससे राज्य के अन्न दाताओं को खेती में अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए इस वर्ष भी यूपी सरकार द्वारा राज्य के किसानों को लाभान्वित करने हेतु, वर्ष 2023 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लक्ष्य से UP किसान कल्याण मिशन की शुरुआत की गई है,

जिसके अंतर्गत सरकार 6 जनवरी को राज्य के 303 ब्लॉकों में चलाए जाने वाले कृषि मेले कार्यक्रम के तहत किसानों को खेती से जुडी नई तकनीकों को अपनाने की जानकारी प्रदान करेगी, जिससे बेहतर फसलों के उत्पादन और बेचने पर किसानों को ज्यादा मुनाफा हो सकेगा। यूपी किसान कल्याण मिशन के आयोजन हेतु राज्य के 825 विकास खंड को शामिल किया गया है, जिसके तहत कृषि कार्यक्रम मेले में 7500 से ज्यादा किसानों को सम्मानित किया जाएगा,

साथ इस स्कीम के अंतर्गत केंद्र की विभिन्न योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम सम्मान निधि योजना के माध्यम से भी किसानों को लाभान्वित किया जाएगा, राज्य के वह किसान जो यूपी किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, वह उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर आवेदन कर सकेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यूपी किसान कल्याण मिशन : Details

योजना का नामयूपी किसान कल्याण मिशन
किनके द्वारा आरम्भ की गईयूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
विभागउत्तर प्रदेश कृषि विभाग
साल 2023
योजना के लाभार्थीराज्य के किसान
उद्देश्यकिसानों की आमदनी में वृद्धि करना
आवेदन प्रक्रियाजल्द ही आरम्भ होंगी
आधिकारिक वेबसाइटupagriculture.com

उत्तर प्रदेश किसान कल्याण मिशन का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार का मुख्य उदेश्य राज्य के किसानो को यूपी किसान कल्याण मिशन के तहत आयोजन किए जाने वाले कृषी मेले में शामिल होने और खेती से संबंधित बहुत सी आवश्यक जानकारी जैसे खेती में इस्तेमाल होने वाले नए उपकरण, बहुत से नई सरकारी योजनाओं के लाभ और नई प्रौधोगिकता द्वारा कृषि में होने वाले लाभ से उनकी आय में वृद्धि करवाना है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सकेगा और नई खेती के माध्यम से बेहतर फसलों के उत्पादन से किसान फसलों को बेहतर दामों में बेच सकेंगे जिससे उनकी आमदनी में भी वृद्धि हो सकेगी।

किसान कल्याण मिशन कृषि मेला से जुड़े लाभ एवं विशेषताएँ

यूपी किसान कल्याण मिशन योजना से सम्बंधित लाभ की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • यूपी किसान कल्याण मिशन योजना के माध्यम से किसानो की आय में वृद्धि हो सकेगी।
  • किसानों को लाभ पहुँचाने हेतु सरकार द्वारा 6 जनवरी से 21 जनवरी तक राज्य के 824 विकासखंड में कृषि मेला कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत चलने वाला कार्यक्रम तीन स्तरों में आयोजित होगा जिसमें पहले स्तर 6 जनवरी, दूसरा 13 जनवरी और तीसरा 21 जनवरी को पूरा होगा।
  • कृषि रोजगार मेले में किसानों को खेती से सम्बंधित नई-नई तकनीकों और उपकरणों की जानकारी प्रदान की जाएगी।
  • राज्य के किसान योजना के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर बेहतर खेती के तरीकों से अच्छी उपज वाली फसलों का उत्पादन कर सकेंगे।
  • किसान कल्याण मिशन योजना के अंतर्गत राज्य के 7500 किसानों को सम्मानित किया जाएगा साथ ही उन्हें आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे।
  • कृषि मेला कार्यक्रम में किसानों को FPO (किसान उत्पादन संगठन) एवं महिला एवं संव्य सहायता समूह से जुड़ने और इनसे सम्बंधित पूरी जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
  • योजना के माध्यम से सरकार द्वारा प्रत्येक विकासखंड में FPO (किसान उत्पादन संगठन) का गठन किया जाएगा, जिसमें किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए इन संगठनों की बड़ी भूमिका होगी।
  • कृषि रोजगार मेलों में बागबानी, कृषि कार्य, पशुपालन जैसे कार्यों को भी शामिल किया गया है।
  • यूपी किसान कल्याण मिशन के तहत मिलने वाले लाभ से किसानो की स्थिति में सुधार आ सकेगा।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

किसान कल्याण मिशन में आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिसकी जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र (वोटर आईडी कार्ड)
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

उत्तर प्रदेश किसान कल्याण मिशन पात्रता

उत्तर प्रदेश किसान कल्याण मिशन में आवेदन हेतु आवेदक किसानों को इसकी पात्रता को पूरा करना आवश्यक है जिसकी जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • आवेदक किसान उत्तरप्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।
  • इस स्कीम के अंतर्गत केवल उत्तरप्रदेश के किसान ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।

किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत संचालित किए जाने वाले कार्य

1.
जैविक व प्राकृतिक कृषि पद्धति (Organic and Natural Farming method) के विषय में जागरूकता
2.खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के लिए अनुदान किया जाएगा
3.Food producer Organization (FPO) का ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम
4.एफपीओ किसानों को मशीनरी और बीज उपलब्ध किए जाएँगे
5.किसानों को कृषि रक्षा रसायनों का वितरण
6.न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज बिक्री हेतु जागरूकता
7.दुधारू पशुओं के नस्ल सुधार के लिए राष्ट्रीय कृतिम गर्भाधान कार्यक्रम
8.ब्लॉक स्तर पर किसान मेला और प्रदर्शनी (Exhibition) भी लगाई जाएगी
9.मनरेगा से जुड़े कृषि कार्यों का प्रचार-प्रसार
10.गन्ने की खेती, नई प्रजाति, नई तकनीक, अंतर फसलीय प्रणाली व बूँद से सिंचाई (Drip Irrigation) प्रणाली का प्रचार प्रसार किया जाएगा
11.पशुओं का टीकाकरण, ईयर टैगिंग
12.मिशन शक्ति के तहत महिला कृषकों की सहभागिता
13.कृषि व्यवसाय आधारित स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी
14.प्रगतिशील किसानों को रोल मॉडल के तौर पर प्रमोट किया जाएगा
15.मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना में ट्रैक्टर सहित अन्य उपकरणों का वितरण किया जाएगा
16.एकीकृत कृषि प्रणाली (Integrated Farming System) का प्रचार-प्रसार
17.किसानों को आसानी से क्रेडिट कार्ड उलब्ध करवाए जाएँगे
18.पराली प्रबंधन के विषय में जागरूकता

यूपी किसान कल्याण मिशन 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

राज्य के किसान जो UP किसान कल्याण मिशन 2023 के अंतर्गत अपना पंजीकरण करवाना चाहते हैं, तो वह दी गई प्रक्रिया को पढ़कर इसमें आवेदन कर सकते हैं।

  1. आवेदक को सबसे पहले उत्तर प्रदेश कृषि विभाग (पारदर्शी किसान सेवा योजना) की आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर जाना होगा।यूपी-किसान-कल्याण-मिशन
  2. यहाँ आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  3. होम पेज पर आपको पंजीकरण करें के विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।उत्तर-प्रदेश-कृषि-कल्याण-योजना
  4. अब आपको अगले पेज में ऑनलाइन पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा। किसान-कल्याण-योजना-यूपी
  5. इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  6. अब फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पता आदि आपको ध्यानपूर्वक भरनी होंगी।
  7. सारी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड कर देना होगा।
  8. अब आपको फॉर्म को सबमिट कर दने होगा, जिसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा।
  9. इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब होम पेज पर आपको यूजर लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा।
  • यहाँ आपको अपना जनपद, यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस तरह आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे।

यूपी पारदर्शी किसान सेवा योजना (PKSY) मोबाइल एप्प डाउनलोड प्रक्रिया

UP PKSY मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर मोबाइल एप्प डाउनलोड कर सकेंगे।

  • सबसे पहले आवेदक को अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा।
  • अब आपको इसमें सर्च पर पारदर्शी किसान सेवा योजना मोबाइल एप्प टाइप करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने मोबाइल एप्प खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल में PKSY मोबाइल एप्प डाउनलोड हो जाएगा।

यूपी किसान कल्याण मिशन 2023 से जुड़े प्रश्न/उत्तर

यूपी किसान कल्याण मिशन 2023 क्या है ?

यूपी किसान कल्याण मिशन 2023 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों को कृषि में लाभ पहुँचाने हेतु जारी की गयी योजना है, जिसका मुख्य लक्ष्य राज्य के किसानों आय को दोगुनी करना है, इसके लिए सरकार कृषि मेले के आयोजन कर किसानों को खेती से जुडी नई तकनीकों और उपकरणों से सम्बंधित जानकारी प्रदान करेगी, जिससे बेहतर खेती के उत्पादन से किसानों की आमदनी में वृद्धि के साथ-साथ उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकेगा।

यूपी किसान कल्याण मिशन का आरम्भ कब किया गया था ?

यूपी किसान कल्याण मिशन का आरम्भ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 6 जनवरी 2021 को किया गया था।

किसान कल्याण मिशन योजना में आवेदन हेतु इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

किसान कल्याण मिशन योजना यूपी में आवेदन हेतु आप कृषि विभाग उत्तर प्रदेश (PKSY) की आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश किसान कल्याण योजना में आवेदन कैसे किया जा सकता है ?

उत्तर प्रदेश किसान कल्याण मिशन योजना में आवेदन की प्रक्रिया इस लेख के मध्यम से प्रदान कर दी गई है, आप ऊपर लेख में दी गई प्रक्रिया को पढ़कर योजना में आवेदन कर सकेंगे।

योजना में आवेदन हेतु किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी ?

योजना में आवेदन हेतु आवेदक के पास उनका पहचान प्रमाण पत्र (वोटर आईडी कार्ड), आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड
बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज होने आवश्यक है।

हेल्पलाइन नंबर

यूपी किसान कल्याण मिशन 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है, परन्तु फिर भी यदि आपको योजना से जुडी कोई अन्य जानकारी या समस्या हो तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर :- 7235090578, 7235090583 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment