यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना 2024 | UP Keet Rog Niyantran Yojana | छिड़काव मशीन व अनुदान राशि

किसानों को लाभ पहुँचाने के लिए समय -समय पर कई योजनाओं को चलाया जाता है। यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना 2024 भी उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में से एक है। आय दिन किसानों को फ़सलों से होने वाले नुक्सान को सहना पड़ता है। योगी सरकार ने फसलों को कीट रोग से होने वाले नुक्सान से बचाव के लिए UP Keet Rog Niyantran Yojana को शुरू किया है जिसे 2022 -23 से 2026 -27 तक चलाया जा रहा है। योजना के माध्यम से किसानो की फ़सलों को खरपतवार, कीट, रोगों से बचाया जा सकेगा।

यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण

यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना  | UP Keet Rog Niyantran Yojana | छिड़काव मशीन व अनुदान राशि
UP Keet Rog Niyantran Yojana

UP कीट रोग नियंत्रण योजना का उद्देश्य

राज्य सरकार की कीट रोग नियंत्रण योजना (UP Pest Control scheme) के तहत उत्तर प्रदेश के सीमांत और लघु किसानों को कीटनाशकों और कीटनाशक स्प्रे करने वाली मशीनों पर अनुदान प्रदानकिया जायेगा। इस स्कीम के माध्यम से सरकार द्वारा किसानों को साल 2018 से 2022 तक सब्सिडी का लाभ पहुँचाया था। Keet Rog Niyantran योजना का विस्तार अब राज्य सरकार द्वारा से 5 साल 2022 -23 से 2026 -27 तक के लिए विस्तारित किया गया है।

Highlight UP Keet Rog Niyantran Yojana

योजना का नामकीट रोग नियंत्रण योजना
योजना को शुरुआतउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
योजना का वर्ष2022 -23 से 2026 -27 तक
व्यय19257.75 करोड़ रूपये (5 साल के लिए)
योजन उद्देश्यकीटनाशकों और कीटनाशक छिड़काव करने वाली मशीनों पर सब्सिडी प्रदान करना
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के किसान
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटupagriculture.com

UP Keet Rog Niyantran Yojana के लाभ और विशेषताएं

  • योगी जी द्वारा शुरू की गयी कीट रोग नियंत्रण योजना के माध्यम से आने वाले पांच सालों तक राज्य के 41 लाख से भी अधिक किसानों को कवर किया जायेगा।
  • किसानों को पात्र पाए जाने पर इस योजना के माध्यम से खरपतवार, कीट, रोग के नियंत्रण हेतु 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जायेगा।
  • इस योजना का उद्देश्य किसानों को खरपतवार से 20%, कीटों से 20% और रोगों से 25% तक फसलों के नुक्सान को होने से बचाया जा सकेगा।
  • अब किसानों की आय में भी UP Keet Rog Niyantran Yojana के माध्यम से वृद्धि होगी।
  • यूपी राज्य में इस योजना के तहत बायोपेस्टीसाइड और बायोएजेंट्स के उत्पादन के लिए कृषि विभाग द्वारा 9 आई.पी.एम.(I.P.M.) प्रयोगशालाओं की स्थापना की जा चुकी है।
  • Keet Rog Niyantran Yojana में साल 2022-23 में सभी जरुरतमंद किसानों के लिए 34.17 करोड़ रूपये खर्च किया जायेगा।
  • इतना ही नहीं सरकार किसानों को बायोपेस्टीसाइड और बायोएजेंट्स पर 75 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करेगी।
  • कृषकों को नैपसेक स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर जैसे अन्य महत्वपूर्ण कृषि यंत्रों पर भी 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी सरकार प्रदान करेगी।
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

[सब्सिडी] यूपी कृषि उपकरण योजना

कीट रोग नियंत्रण योजना हेतु पात्रता और दस्तावेज

नीचे आपको उतर -प्रदेश Keet Rog Niyantran Yojana के लिए आवेदन हेतु क्या पात्रता है और किन -किन documents की आवश्यकता होगी इसकी सूची दी गयी है –

  • आवेदनकर्ता व्यक्ति को उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
  • उत्तरा प्रदेश के किसान ही इस योजना में आवेदनकर सकते है।
  • जो किसान अपनी भूमि का इस्तेमाल कृषि के लिए करते हैं लाभ के पात्र होंगे
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को सीमांत एवं लघु वर्ग का किसान होना जरुरी है।
  • ऐसे किसान जिनके पास 1.95 हेक्टर भूमि उपलब्ध है वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

important documents for UP Keet Rog Niyantran Yojana

किसानों के हिट के लिए चलायी जा रही Keet Rog Niyantran Yojana में आवेदन करते समय किसानों को नीचे दिए दस्तावेजों को अपने साथ रखना होगा –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जमीन से जुड़े कागजात
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

(यूपी पंख पोर्टल पंजीकरण) uppankh.in

यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना के अंतर्गत छिड़काव मशीन व अनुदान राशि

उत्तरप्रदेश सरकार राज्य के किसानों को यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना के तहत कीटनाशक एवं कृषि उपकरण प्रदान करेगी। up Pest Disease Control Plan के माध्यम से प्रदेश सरकार अनाज उत्पादन के लिए बायोपेस्टीसाइडस तथा बायोएजेन्ट्स को किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराएगी।

राज्य में वर्तमान समय में उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किये जाने वाले प्रयासों में से एक कीट रोग नियंत्रण योजना क्रियान्वयन है। राज्य में खरपतवार और कीट रोग से फ़सलों के बचाव और कीटों के नियंत्रण के लिए Integrated Pest Management System को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस योजना को सफल बनाने के लिए उत्तर -प्रदेश राज्य में कृषि विभाग (agriculture department) द्वारा 09 IPM प्रयोगशालाओं की स्थापना की गयी है।

यूपी निःशुल्क बोरिंग योजना

UP Keet Rog Niyantran Yojana Apply /registration

  • सबसे पहले आवेदनकर्ता किसान को कीट रोग नियंत्रण योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने जिले के कृषि विभाग जाना होगा।
  • जैसे ही आप अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में जाते हैं आपको वहां के सम्बंधित अधिकारी से संपर्क करना होगा।
  • अधिकारी से Keet Rog Niyantran Yojana का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन फार्म माँगें।
  • अब आपको अधिकारी योजना का आवेदन पत्र देगा आपको इस आवेदन फार्म में पूछी गई समस्त जानकारियों को सही सही भरना है।
  • अब आपको इस एप्लीकेशन में जानकारी भरने के बाद जरुरी दस्तावेज सलंग्न करने हैं।
  • अब अपने इस एप्लीकेशन फॉर्म को कृषि दफ्तर में सम्बंधित अधिकारी के पास जमा करने को दें।
  • ए.बी.ए. अधिकारी द्वारा आपके एप्लीकेशन फॉर्म को चेक किया जायेगा और आगे की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा।
  • इस प्रकार आपका UP Keet Rog Niyantran Yojana में आवेदन की प्रक्रिया पूरा हो जाएगी।

यूपी गोपालक योजना : ऑनलाइन आवेदन

यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना से जुड़े प्रश्नोतर

कीट रोग नियंत्रण योजना द्वारा किसे लाभ प्रदान किया जायेगा ?

Keet Rog Niyantran Yojana के माध्यम से यूपी सरकार राज्य के सीमांत /लघु किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान करेगी।

यूपी कीट रोग नियंत्रण योजना क्या है ?

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में किसानों को कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करने वाली मशीनों पर सब्सिडी प्रदान करने के लिए चलायी जा रही है। राज्य के सीमान्त और लघु किसानों को इस योजना के माध्यम से किसानों को बायोपेस्टीसाइडस तथा बायोएजेन्ट्स पर किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा।

UP Keet Rog Niyantran Yojana को कितने वर्षों के लिए चलाया जा रहा है ?

Keet Rog Niyantran Yojana को 2022 -23 से 2026 -27 तक 5 वर्षों के लिए चलाया जा रहा है।

Leave a Comment