UP Free Laptop Yojana: उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना का ऑनलाइन आवेदन शुरू, जल्दी करें आवेदन

UP Free Laptop Yojana: उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की ओर से विद्यार्थियों के लिए फ्री लैपटॉप योजना शुरू की गयी है। इस स्कीम के तहत राज्य के दसवीं एवं बारहवीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को मुफ्त में लैपटॉप वितरण किया जायेगा। शिक्षा हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार के द्वारा यह एक नई पहल शुरू की गयी है। जिसमें विद्यार्थी अच्छे अंक हासिल करके स्कीम के तहत फ्री में लैपटॉप प्राप्त कर सकते है।

UP Free Laptop Yojana
UP Free Laptop Yojana

स्कीम के अंतर्गत राज्य में लगभग 20 लाख से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों को यूपी फ्री लैपटॉप योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो यहाँ दी गयी स्कीम से जुड़ी जानकारी को अंत तक पढ़े।

UP Free Tablet Yojana List 2023 : देखें अपना नाम

फ्री लैपटॉप योजना आवेदन हेतु योग्यता

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु छात्राओं के पास नीचे दी गई निम्न प्रकार की योग्यता होनी आवश्यक है।

  • राज्य के 10th एवं 12th के विद्यार्थी फ्री लैपटॉप योजना हेतु पात्र है।
  • मुफ्त लैपटॉप योजना हेतु दसवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों को जो सामान्य वर्ग से संबंधित हैं उन्हें 85 % अंक लाने होंगे और आरक्षित वर्ग से संबंधित छात्र / छात्राओं को 75 % अंकों के साथ पास होना जरूरी है।
  • यूपी सरकार की इस योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के विद्यार्थी प्राप्त कर सकते है।
  • योजना हेतु आवेदन करने के लिए विद्यार्थी राज्य के मूल निवासी नागरिक होने चाहिए।
  • विद्यार्थी योजना हेतु केवल ऑनलाइन मोड में आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

मुफ्त लैपटॉप योजना हेतु दस्तावेज

  • मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास स्थान प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना के तहत दिए जाने वाले लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन :-

क्रम संख्या लैपटॉप स्पेसिफिकेशन
1 ऑपरेटिंग सिस्टम :- माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10
2 एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर :- MS ऑफिस
3 RAM :- 4 GB
Storage :- 1 TB
4 स्क्रीन Display साइज :- 14 इंच
स्क्रीन डिस्प्ले टाइप :- LED
स्क्रीन ब्राइटनेस :- 220 निट्स
5 लैपटॉप का वजन :- 1.5 KG
6 चार्ज़र :- लैपटॉप एडॉप्टर
7 बैटरी चार्ज़िंग बैकअप :- 10 घंटे
Free Laptop

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना का ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

यूपी फ्री लैपटॉप योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक लाभार्थी विद्यार्थियों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा। यदि छात्र-छात्राओं के द्वारा ऑफलाइन मोड में आवेदन किया जाता है तो उनके आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जायेगा।

  • UP Free Laptop Yojana आवेदन हेतु (up.nic.in) की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में Apply Online के लिंक में क्लिक करें।
  • इसके बाद नए पेज में स्कीम के लिंक में क्लिक करें।
  • अगले पेज में प्राप्त आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक विवरण भरने के बाद आवेदक को फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • और फॉर्म को submit करना होगा।
  • इस तरह से उत्तर प्रदेश मुफ्त लैपटॉप योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

बन गई फ्री लैपटॉप की जिलेवार सूची, ऐसे होगी चेक

दोस्तों हम आपको यहां फ्री लैपटॉप योजना की डिस्ट्रिक्ट वाइज और लिस्ट के लिंक दे रहे हैं लिंक पर क्लिक कर आप सूची को चेक कर सकते हैं। यह निम्नलिखित लिस्ट इस प्रकार से है –

क्रम संख्या जिले का नाम सूची का लिंक
1 आगरा यहां क्लिक करें
2 अलीगढ़ यहां क्लिक करें
3 अम्बेडकर नगर यहां क्लिक करें
4 अमेठी यहां क्लिक करें
5 अमरोहा यहां क्लिक करें
6औरैया यहां क्लिक करें
7आजमगढ़ यहां क्लिक करें
8बागपत यहां क्लिक करें
9बहराइच यहां क्लिक करें
10बलिया यहां क्लिक करें
11बलरामपुर यहां क्लिक करें
12 बांदा यहां क्लिक करें
13बाराबंकी यहां क्लिक करें
14बरेली यहां क्लिक करें
15बस्ती यहां क्लिक करें
16भदोही यहां क्लिक करें
17बिजनौर यहां क्लिक करें
18बदायूं यहां क्लिक करें
19बुलंदशहर यहां क्लिक करें
20चंदौली यहां क्लिक करें
21चित्रकूट यहां क्लिक करें
22देवरिया यहां क्लिक करें
23एटा यहां क्लिक करें
24इटावा यहां क्लिक करें
25फैज़ाबाद यहां क्लिक करें
26फर्रुखाबाद यहां क्लिक करें
27फतेहपुर यहां क्लिक करें
28फ़िरोज़ाबाद यहां क्लिक करें
29गौतम बुद्ध नगर यहां क्लिक करें
30गाज़ियाबाद यहां क्लिक करें
31गाज़ीपुर यहां क्लिक करें
32गोंडा यहां क्लिक करें
33गोरखपुर यहां क्लिक करें
34हमीरपुर यहां क्लिक करें
35हापुड़ यहां क्लिक करें
36हरदोई यहां क्लिक करें
37हाथरस यहां क्लिक करें
38जलाऊं यहां क्लिक करें
39जौनपुर यहां क्लिक करें
40झांसी यहां क्लिक करें
41कन्नौज यहां क्लिक करें
42कानपुर देहात यहां क्लिक करें
43कानपुर नगर यहां क्लिक करें
44काशीराम नगर यहां क्लिक करें
45कौशाम्बी यहां क्लिक करें
46कुशीनगर यहां क्लिक करें
47लखीमपुर खीरी यहां क्लिक करें
48ललितपुर यहां क्लिक करें
49लखनऊ यहां क्लिक करें
50महाराज गंज यहां क्लिक करें
51महोबा यहां क्लिक करें
52मणिपुरी यहां क्लिक करें
53मथुरा यहां क्लिक करें
54माउ यहां क्लिक करें
55मेरठ यहां क्लिक करें
56मिर्ज़ापुर यहां क्लिक करें
57मुरादाबाद यहां क्लिक करें
58मुज़फ्फर नगर यहां क्लिक करें
59पीलीभीत यहां क्लिक करें
60प्रतापगढ़ यहां क्लिक करें
61प्रयागराज यहां क्लिक करें
62रायबरेली यहां क्लिक करें
63रामपुर यहां क्लिक करें
64सहरानपुर यहां क्लिक करें
65संभल यहां क्लिक करें
66संत कबीर नगर यहां क्लिक करें
67शाह जहाँ पुर यहां क्लिक करें
68शामली यहां क्लिक करें
69श्रावस्ती यहां क्लिक करें
70सिद्धार्थ नगर यहां क्लिक करें
71सीतापुर यहां क्लिक करें
72सोनभद्र यहां क्लिक करें
73सुल्तानपुर यहां क्लिक करें
74उन्नाव यहां क्लिक करें
75वाराणसी यहां क्लिक करें

UP फ्री लैपटॉप योजना से संबंधित FAQs :-

UP फ्री लैपटॉप योजना के आवेदन हेतु वेबसाइट क्या है ?

free laptop scheme की ऑफिसियल वेबसाइट http://upcmo.up.nic.in/ है।

UP फ्री लैपटॉप योजना के पहले चरण में सरकार ने कितने लैपटॉप बांटे ?

उत्तर -प्रदेश सरकार द्वारा प्रथम चरण में लगभग 1 लाख लैपटॉप का वितरण किया गया था।

लैपटॉप योजना के लिए अपना नाम कैसे चेक करें ?

अपना नाम चेक करने के लिए आपको अपने जिले की सूची को ऑनलाइन चेक करना होगा। हमने उपरोक्त आर्टिकल में सभी जिलों की सूची से संबंधित लिंक दिए हैं। सूची के लिंक पर क्लिक कर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

लैपटॉप योजना कब लांच हुई ?

laptop yojana को 25 दिसंबर 2021 को लांच किया गया था।

ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment

Join Telegram