UP Family ID Registration, उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आईडी पात्रता

देश में सभी राज्य सरकारों द्वारा समय समय पर नागरिकों के लिए कई योजनाएं शुरू की जाती हैं। 75 जिलों वाला उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहाँ पर देश की सबसे अधिक जनसँख्या निवास करती है।

यूपी राज्य सरकार में सभी परिवारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आईडी स्कीम को शुरू किया गया है।

उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आईडी
UP Family ID Registration

UP Family ID Registration के माध्यम से राज्य के परिवारों को एक विशिष्ट पहचान (unique identification) प्रदान की जाएगी।

उत्तर -प्रदेश परिवार आईडी पंजीकरण से राज्य के परिवारों का एक डाटाबेस तैयार किया जायेगा जिसकी सहायता से पात्र परिवारों को राज्य की सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सकेगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को नवीन रोजगार छतरी योजना के तहत भी रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहर हैं।

familyid.up.gov.in portal 2023 -24 क्या है ?

राज्य में वर्तमान समय में लगभग 3.6 करोड़ परिवार और लगभग 15 करोड़ परिवार आधार प्रमाणित राशन कार्ड धारक है। ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध है उनके राशन कार्ड को ही परिवार की पहचान माना जायेगा।

ऐसे परिवार familyid.up.gov.in पर इस राशन कार्ड नंबर के उपयोग से अपने परिवार की आईडी की जाँच कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

उत्तर -प्रदेश सरकार की एक परिवार एक पहचान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे सभी परिवारों को 12 अंकों का यूनिक परिवार आईडी प्रदान की जाएगी जो राशन कार्ड धारक नहीं है।

UP Family ID portal पर ऐसे सभी परिवार जिनका राशन कार्ड नहीं है परिवार के सदस्यों को पोर्टल पर जोड़कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

UP Family ID online Registration कैसे करें ?

यूपी राज्य के ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है या जो इसके लिए पात्र नहीं हैं वह उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आईडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Family ID प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

Online up Family ID Registration के लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान की आधिकारिक वेबसाइट  familyid.up.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा यहाँ आपको मेनूबार में registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है। registration new family id up
  • आप चाहें तो होम पेज पर नीचे दिए गए new family id registration के ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं।
  • जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर registration पेज खुलता है।
  • यहाँ आपको अपना नाम ,मोबाइल नंबर डालना है और Send OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर आपको OTP प्राप्त होगा, इसे ओटीपी बॉक्स में भरें।
  • अब कैप्चा कोड भरें और submit के बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप सबमिट कर लेंगे आपका उत्तर -प्रदेश फैमिली आईडी पंजीकरण हेतु पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जायेगा।

UP Family id login कैसे करें ?

यदि आप पोर्टल पर रजिस्टर हो चुके हैं तो आगे की प्रक्रिया के लिए आपको पोर्टल पर sign in करना है। लॉगिन के लिए आपको रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

फैमिली आईडी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना है। –

  • साइन इन के लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश फॅमिली आईडी की आधिकारिक वेबसाइट familyid.up.gov.in पर जाना है।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करेंगे आपको registration के पेज पर जाना है और यदि पहले से आप रजिस्टर हैं तो आपको यहाँ से साइन इन करना होगा।
  • लॉगिन के लिए आपको यहाँ से Already have an account के लिंक पर क्लिक करना है। जैसा की नीचे दिया गया है –
  • family id login up
  • अब आपको नए पेज पर अपना आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है और send OTP बटन पर क्लिक करना है।
  • मोबाइल पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा इसे ओटीपी बॉक्स में भरें और कैप्चा कोड को भरकर login बटन पर क्लिक करें।

familyid.up.gov.in पर online family id create कैसे करें ?

यदि आप पोर्टल पर लॉगिन कर लेते हैं इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन होता है यहाँ आपको आधार नंबर डालकर अपनी फॅमिली आईडी को चेक कर सकते हैं।

यदि आपके परिवार की family id उपलब्ध नहीं है तो आपको अपने परिवार का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर करना होगा। new family id create करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें –

  • आपको सबसे पहले पोर्टल पर लॉगिन प्रोसेस को पूरा करना है। लॉगिन की प्रक्रिया ऊपर दी गयी है।
  • लॉगिन के बाद आपको नए सदस्य को जुड़ने के लिए सबसे पहले अपने आधार की डिटेल्स यानी आधार नंबर को भरना है।
  • अब आपको नीचे दिए चेक बॉक्स में टिक मार्क कर send otp बटन पर क्लिक करना है और प्राप्त ओटीपी को भरें और verify बटन पर क्लिक करें।
  • अब आवेदक को अगले पेज पर अपना सम्पूर्ण विवरण दर्ज करना होगा जैसे अपना नाम ,जन्मतिथि आदि।
  • अब अपने परिवार के सभी सदस्यों के विवरण को दर्ज करें।
  • अपने परिवार के सदस्यों को जोड़ें के बाद save बटन पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर आपको परिवार के सदस्यों का पता भरना है और अन्य पूछी गयी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • पता भरने के बाद save बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद एक बार आपको भरी गयी सभी जानकारियों को वेरीफाई करना है और फाइनल सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपको एक फॅमिली आईडी और एप्लीकेशन नंबर आपके मोबाइल नंबर या पोर्टल पर प्राप्त हो जायेगा।
  • इस प्रकार से अब आपका फॅमिली आईडी रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जायेगा।

12 अंकों की होगी Family ID

up family id registration
up family id registration

Key Points of UP Family ID- Ek Parivar ,Ek Pehchan

आर्टिकल का नामUP Family ID Registration
एक परिवार एक पहचान आईडी पात्रता
सम्बंधित राज्यउत्तर -प्रदेश
पोर्टल का नामFamily ID- Ek Parivar ,Ek Pehchan
लाभार्थीराज्य के नागरिक
पोर्टल का उद्देश्यराज्य के नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ देना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
official websitefamilyid.up.gov.in

उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आईडी पात्रता (eligibility)

  • Uttar Pradesh Family ID के लिए व्यक्ति को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • प्रदेश में ऐसे सभी परिवार जिनके प्रत्येक सदस्य की आयु 18 वर्ष है वह familyid.up.gov.in portal पर Family ID के लिए अपना पंजीकरण करा सकेंगे।
  • राज्य के सभी वर्ग के नागरिकों को यूपी फैमिली आईडी का लाभ लेने हेतु पात्र माना जायेगा।
  • यूपी राज्य के ऐसे सभी परिवार जिनके पास वर्तमान समय में राशन कार्ड नहीं है या राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं हैं वह UP Family ID Card के लिए अपना पंजीकरण पोर्टल पर कर सकते हैं।

documents for Family ID up (आवश्यक दस्तावेज)

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • परिवार के अन्य सदस्यों का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आईडी से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

यूपी परिवार रजिस्ट्रेशन हेतु क्या आवश्यक है ?

यदि आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और अपनी family id हेतु registration करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना जरुरी है।

क्या उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड धारक परिवारों को Family ID Create करने की आवश्यकता होगी ?

जी नहीं ! उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आईडी के लिए ऐसे परिवार जो राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं है या जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वही परिवार Family ID Create कर सकेंगे। राशन कार्ड धारक परिवारों को Family ID Create करने की कोई आवश्यकता नहीं है ऐसे परिवार के राशन कार्ड संख्या ही उनकी परिवार की आईडी होगी।

हम फॅमिली आईडी का अपडेट स्टेटस कैसे देख सकते हैं ?

आप यूपी फैमिली आईडी status को 15 अंकों के एप्लीकेशन नंबर को ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस में डालकर देख सकते हैं।

family id क्या है ?

फॅमिली आईडी परिवार के लिए 12 अंकों का एक विशिष्ट पहचान नंबर है जिसमें परिवार और परिवार के सदस्यों का विवरण होता है।

Leave a Comment