UP E Sathi Registration & Login 2023 | उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल कैसे इस्तेमाल करे

उत्तर प्रदेश सरकार ने नागरिकों को सभी प्रकार के दस्तावेज जैसे कि जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि ऑनलाइन बनवाने की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। उत्तर प्रदेश राज्य का कोई भी नागरिक यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.up पर जाकर ऑनलाइन कोई भी दस्तावेज बनवा सकते है। इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि UP E Sathi up edistrict Registration & Login 2023 कैसे करें ? उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल कैसे इस्तेमाल करे ? ओस इससे जुडी अन्य अनेक जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से विस्तारपूर्वक उपलब्ध कराएंगे।

UP E Sathi Registration & Login - उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल
UP E Sathi Registration & Login – उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल

UP E Sathi up edistrict Registration & Login 2023

यूपी राज्य सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों को सभी प्रकार के दस्तावेज ऑनलाइन बनवाने की सुविधा प्रदान की है। यूपी राज्य का कोई भी इच्छुक नागरिक ऑनलाइन आवेदन करने किसी भी प्रकार का कोई भी दस्तावेज बनवा सकते है। ई-डिस्ट्रिक्ट यूपी पोर्टल पर नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सेवायें उपलब्ध करायी गयी है। ई-डिस्ट्रिक्ट ई-साथी की सेवाओं का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। UP E Sathi up edistrict Registration & Login 2023 की प्रोसेस आपको आगे दी गयी जानकारी में पूर्ण विस्तार से बतायी जाएगी। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद नागरिक समस्त सेवाओं का लाभ उठा सकते है।

E Sathi up edistrict Registration & Login Highlights

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से UP E Sathi up edistrict Registration & Login 2023 से संबंधित कुछ विशेष सूचना प्रदान करने जा रहें है। ये सूचना निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम UP E Sathi up edistrict Registration & Login
साल 2023
राज्य का नाम उत्तर प्रदेश
पोर्टल का नाम यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट,
लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक
लाभ विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ ऑनलाइन प्राप्त
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट लिंक edistrict.up
esathi.up.gov.in

पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

UP edistrict Portal पर जाकर राज्य नागरिक विभिन्न प्रकार के दस्तावेज ऑनलाइन बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है। नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से हम आपको इन दस्तावेजों के विषय में बताने जा रहें है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

क्रम संख्या विभाग के नामउपलब्ध सेवाएं
1चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागदिव्यांग प्रमाणपत्र
कोविड टीकाकरण पंजीकरण
2दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभागदिव्यांग व्यक्ति द्वारा पुनर्वास हेतु ऋण/अनुदान के लिए आवेदन
दिव्यांग व्यक्ति को कृत्रिम अंगों के लिए अनुदान
दिव्यांग व्यक्ति से विवाह करने पर अनुदान के लिए आवेदन
3कृषि विभागमा० मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना
मा० मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना
4पंचायती राज विभागकुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन
5राजस्व विभाग जाति प्रमाणपत्र
खतौनी की नकल
राजस्व वाद – न्यायालय आदेश प्रति
दैनिक राजस्व वाद तालिका
राजस्व वाद – वाद विवरण
हैसियत प्रमाण पत्र
अधिवास प्रमाणपत्र
आय प्रमाणपत्र
6महिला कल्याण एवं बाल विकास विभागविधवा बेसहारा महिलाओं की बेटी की शादी के लिए अनुदान योजना
दंपति पुरस्कार विधवा विवाह को बढ़ावा देने की योजना
दहेज प्रथा से पीडित महिलाओं के लिए कानूनी सहायता
दहेज प्रथा से पीडित महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता
7समाज कल्याण विभागशादी और बीमारी अनुदान के लिए आवेदन
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन (सामान्य और अनु.जाति/जनजाति)
अत्याचारों के बारे में शिकायत के लिए आवेदन
8गृह विभागलाउड स्पीकर/लोक सम्बोधन प्रणाली/ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति
विस्फोटक – विनिर्माण लाइसेंस (LE-1)
विस्फोटक – भंडारण लाइसेंस(LE-3)
विस्फोटक – परिवहन (ट्रांसपोर्ट) लाइसेंस (LE-4)
विस्फोटक – भंडारण एवं विक्रय लाइसेंस(LE-5)
आतिशबाज़ी – विनिर्माण लाइसेंस (LE-1)
आतिशबाज़ी – भंडारण लाइसेंस (LE-2)
आतिशबाज़ी – परिवहन (ट्रांसपोर्ट) लाइसेंस (LE-4)
आतिशबाज़ी – भंडारण एवं विक्रय लाइसेंस (LE-5)

ई-डिस्ट्रिक्ट यूपी लॉगिन कैसे करें ?

आवेदक ध्यान दें यहाँ हम आपको उत्तर प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट लॉगिन करने की प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहें है। नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाकर आप यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है। ई-डिस्ट्रिक्ट यूपी लॉगिन कैसे करें ? जानिए नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से –

  • UP edistrict Login करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट edistrict.up.gov.in में प्रवेश करें।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • इसी पेज पर आपको ई-डिस्ट्रिक्ट लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपके सामने ई-डिस्ट्रिक्ट लॉगिन डैशबोर्ड खुल कर आ जाएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
  • यहाँ आपको लॉगिन टाइप सेलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।

यूपी निवेश मित्र क्या है: ऑनलाइन पंजीकरण

यूपी ई-साथी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें ?

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको उत्तर प्रदेश ई-साथी ई-डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। इस स्टेप्स को फॉलो करके आप सफलतापूर्वक अपना पंजीकरण कर सकते है। यूपी ई-साथी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें ? जानिए नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से –

  • UP E Sathi Portal पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल esathi.up.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का मुख्य पेज खुल जाएगा।
  • मुख्य पेज पर ही आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर ऑनलाइन पंजीकरण हेतु प्रपत्र खुल जाएगा। आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है।
यूपी ई-साथी रजिस्ट्रेशन
  • आपको फॉर्म में लॉगिन आईडी दर्ज करने उपलब्धता की जांच करें
  • उसके बाद आवेदक का नाम, जन्म तिथि, लिंग, आवासीय पता, पिन कोड, जिला, मोबाइल नंबर, मेल आईडी, सुरक्षा कोड, आदि दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको सुरक्षित करें के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जायेगा और आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
  • इस प्रकार आपकी यूपी ई-साथी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

ई-साथी यूपी लॉगिन कैसे करें ?

उम्मीदवार ध्यान दें ई-साथी यूपी लॉगिन कैसे करें ? आप इसकी प्रोसेस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है। ये प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • ई-साथी यूपी लॉगिन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल esathi.up.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का मुख्य पेज खुल जाएगा। जैसा कि नीचे दी गयी इमेज में दिखाया गया है।
यूपी ई-साथी लॉगिन
  • मुख्य पेज पर आपको पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन डैशबोर्ड दिखाई देगा, उस डैशबोर्ड में जाएँ।
  • यहाँ आपको यूजरनाम और पासवर्ड/ओटीपी दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको सुरक्षा कोड दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप यूपी ई-साथी पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।
  • लॉगिन करने के बाद आप सभी सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
up esathi website home page

उत्तर प्रदेश URISE पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण

UP E Sathi up edistrict Registration & Login 2023 महत्वपूर्ण लिंक

ई-डिस्ट्रिक्ट लॉगिन यहाँ क्लिक करें
ई-साथी रजिस्ट्रेशन यहाँ क्लिक करें
ई-साथी लॉगिन यहाँ क्लिक करें
esaathi mobile app यहाँ क्लिक करें

उत्तर प्रदेश ई-साथी ई-डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन और लॉगिन से जुड़े प्रश्न और उत्तर

यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

उत्तर प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.up है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

ई-डिस्ट्रिक्ट क्या है ?

यह एक पोर्टल है जिसके माध्यम से राज्य के नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती है। इस पोर्टल का लाभ उत्तर प्रदेश का प्रत्येक नागरिक उठा सकते है।

ई-साथी यूपी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

यूपी ई-साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट esathi.up.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

उत्तर प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

ई-डिस्ट्रिक्ट यूपी से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर 0522-2304706 है।

यूपी ई-साथी पोर्टल का इस्तेमाल कैसे करें ?

आप उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करके पोर्टल पर उपलब्ध समस्त सेवाओं का लाभ उठा सकते है।

ई-साथी मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें ?

आप हमारे इस लेख में दिए गए लिंक पर क्लिक करके esaathi mobile app आसानी से डोएनलोड कर सकते है। या आप आपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाकर esaathi app सर्च करें आपके सामने एप्प ला लोगो/आइकॉन आ जायेगा, उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके सामने install का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। उसके बाद एप्प इनस्टॉल हो जाएगी और आपकी ई-साथी मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी।

यदि ई-साथी रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीपी नहीं आता है, तो क्या करें ?

अगर ई-साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसी कारण ओटीपी नहीं आता है तो आप forgot password पर क्लिक करें, यूजर आईडी, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर भरें और उसके बाद पासवर्ड रिसेट करें के बटन पर क्लिक कर दें। अब आपके मोबाइल नंबर पर नया पासवर्ड भेजा दिया जाएगा।

हेल्पलाइन नंबर

जैसे कि इस आर्टिकल में हमने आपसे यूपी ई-साथी ई-डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन 2023 और लॉगिन करने की प्रक्रिया और इनसे जुडी अन्य जानकारी साझा की है, अगर आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी।

यह भी पढ़ें :-

Leave a Comment

Join Telegram