हमारे देश में बहुत से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रह रहे ऐसे परिवार है, जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर ना होने के कारण वह समय पर अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पाते। लंबे समय से बिजली बिल न जमा कर पाने के कारण विद्युत विभाग द्वारा उनके बिजली के कनेक्शन काट दिए जाते है।
नागरिकों की इसी समस्या को देखते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 11 नवंबर 2019 में यूपी आसान किस्त योजना का आरम्भ किया गया है।
इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के आधार पर उन नागरिकों को उनके बकाया बिजली बिल के भुगतान को किश्तों में पूरा करने की छूट प्रदान करेगी, जिन्होंने काफी समय से बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया है।
उत्तर प्रदेश के नागरिक किस तरह यूपी आसान किश्त योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे, योजना में आवेदन के लिए उन्हें इसकी किन पात्रता व दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसकी पूरी जानकारी वह हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।
Table of Contents
क्या है यूपी आसान किश्त योजना 2023
यूपी आसान किश्त योजना उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है। इसके माध्यम से राज्य के नागरिक जो अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर ना होने के कारण अपने बकाया बिजली के बिल का एकमुश्त भुगतान नहीं कर पाते वह अब आसानी से किश्तों में अपने भुगतान कर सकते हैं।
जिसके तहत शहरी क्षेत्रों में रह रहे नागरिक कुल 12 किश्तों में और ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे नागरिक कुल 24 किश्तों में अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे।
UP Asan Kist Yojana के अंतर्गत सभी क्षेत्रों के 4 किलोवाट तक के लोड वाले उपभोक्ताओं को मूल धनराशि का 5 फीसदी या न्यूनतम 1500 रूपये के साथ बिल का भुगतान करना होगा।
जिसमे यदि उपभोक्ता द्वारा नियमित रूप से सभी किश्तों का भुगतान किया जाता है तो उनके सारे चार्ज मूल रूप से निरस्त कर दिए जाएँगे।
Overview of UP Asan Kist Yojana 2023
योजना का नाम | यूपी आसान किस्त योजना 2023 |
शुरआत की गई | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा |
साल | 2023 |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
योजना के लाभार्थी | शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के कमजोर आय वर्ग नागरिक |
उद्देश्य | बकाया बिजली बिल के आसान किस्तों में भुगतान की सुविधा |
आधिकारिक वेबसाइट | upenergy.in |
यूपी आसान किश्त योजना का उद्देश्य
- राज्य सरकार द्वारा आसान किश्त योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों पर बिजली बिल के भुगतान के बोझ को कम करना है।
- बहुत से लोग आर्थिक समस्याओं के चलते अपने बकाया बिजली बिल का एकमुश्त भुगतान नहीं कर पाते जिससे धीरे-धीरे बकाया बढ़ने से उनपर भुगतान का बोझ बढ़ने लगता है।
- ऐसे में आसान किश्त योजना के माध्यम से जो उपभोक्ता एकमुश्त बिल का भुगतान नहीं कर पाते वह आसानी से क्षेत्र के आधार पर 12 से 24 के अंतर्गत किश्तों में बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे।
- इससे बीजली विभाग को समय पर बिजली बिल भुगतान न होने से हो रहे नुक्सान से राहत मिल सकेगी।
उत्तर प्रदेश आसान किश्त योजना के लाभ एवं विशेषताएँ
योजना में पंजीकरण करने वाले उपभोक्ताओं को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- UP Asan Kist Yojana के माध्यम से राज्य सरकार शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को उनके बकाया बिल भुगतान को किश्तों में पूरा करने की छूट प्रदान करवाती है।
- योजना में शहरी क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों को 12 किश्तों और ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों को 24 किश्तों में बिल भुगतान की सुविधा दी जाती है।
- जिन नागरिकों द्वारा नियमित रूप से किश्तों का भुगतान किया गया होगा उनका ब्याज माफ़ किया जाएगा।
- योजना के तहत उपभोक्ता मूल धनराशि का 5 फीसदी या न्यूनतम 1500 रूपये के साथ बिल का भुगतान कर सकते हैं।
- लाभार्थियों को बिजली विभाग शिकायत दर्ज करवाने की सुविधा प्रदान की गई है।
- योजना में पंजीकृत नागरिकों को बिजली बिल भुगतान से जुडी सभी जानकारी उनके रेजिस्टर्ड मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।
- जिन नागरिकों द्वारा दो माह तक किश्त जमा नहीं की गई है, उन्हें दो माह के बिल का भुगतान करना होगा लेकिन इसके बाद यदि वह समय पर बिल भुगतान नहीं करते हैं, तो उनका पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा।
यूपी आसान आसान किश्त योजना की पात्रता
आसान किश्त योजना में आवेदन हेतु आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक है, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- योजना में आवेदन के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- जिन उपभोक्ताओं द्वारा बिजली के बिल की सभी किश्तों का भुगतान नियमित रूप से किया गया होगा उनका ही ब्याज माफ़ किया जाएगा।
- योजना का लाभ केवल घरेलू चार किलो वाट कनेक्शन पर ही प्रदान किया जाएगा।
UP Asan Kist Yojana 2023 के आवश्यक दस्तावेज
योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है जैसे
- आवेदक का आधार कार्ड
- बिजली का बिल
- मीटर संख्या
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
यूपी आसान किश्त योजना के नियम
- इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है की व्यक्ति को पंजीकरण के समय 5 % बिजली के बिल के भुगतान के साथ वर्तमान बिल का भी भुगतान करना होगा।
- उपभोक्ता को अपने बिल के किश्तों का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
- योजना के तहत आवेदक को पंजीकरण के समय 1500 रूपये का भुगतान करना होगा।
- जिन उपभोक्ताओं द्वारा सभी किश्त और बिल का भुगतान समय पर किया गया है, केवल उनका ही ब्याज माफ़ किया जाएगा।
- नागरिक को प्रतियेक माह बिजली बिल का भुगतान करना होगा, लेकिन यदि वह किसी कारणवर्ष पिछले महीने का बिल जमा नहीं कर पाए तो उन्हें इस महीने और अगले महीने दोनों का बिल एक साथ भुगतान करना होगा।
- योजना में 31 अक्टूबर 2019 तक ही बिजली का भुगतान किया जाएगा, जिसके बाद नियमित रूप से बिजली का बिल भरा जाएगा।
यूपी आसान किस्त योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
आसान किश्त योजना के अंतर्गत शहरी तथा ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र के नागरिक योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।
शहरी रजिस्ट्रेशन
- उपभोक्ता सबसे पहले उत्तरप्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको Bill Payment के सेक्शन में रजिस्ट्रेशन फॉर्म आसान किश्त योजना रूलर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको लॉगिन के लिंक पर क्लिक कर देना होगा।
- अब आप अगले पेज में अपना अकाउंट नंबर और पासवर्ड दर्ज कर दें।
- अब नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरकर लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म पूछी गई सभी जानकारी जैसे अकाउंट नंबर, सर्विस कनेक्शन नंबर आदि भरकर दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा।
- अब आपको रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इस तरह न्याय योजना में आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
ग्रामीण रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको Bill Payment के सेक्शन में रजिस्ट्रेशन फॉर्म आसान किश्त योजना अर्बन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर अगला पेज आ जाएगा यहाँ आपको लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अकाउंट नंबर और पासवर्ड दर्ज करके कैप्चा कोड को भरकर लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में माँगी गई जानकारी भरकर दस्तावेजों (फोटो और हस्ताक्षर) को अपलोड कर देना होगा।
- जिसके बाद रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक कर दें, इस तरह आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पोर्टल पर कंप्लेंट दर्ज करने की प्रक्रिया
यूपी आसान किस्त योजना से संबंधित तरह की समस्या या असुविधा होने पर उपभोक्ता इसकी शिकायता भी UPPCL पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं, जिसके लिए वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले उपभोक्ता UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब यहाँ होम पेज पर आपको Complaint/Status के सेक्शन में Register Complaint के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको Consumer Complaint Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर शिकायत पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी।
- जैसे आपका जिला, DISCOM, जाने, क्षेत्र, उपखंड, बिजली घर, क्षेत्र/बिजली घर खोजें, शिकायत का प्रकार आदि सभी जानकारी दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इसके बाद आपकी कंप्लेंट दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
कंप्लेंट स्टेटस देखने की प्रक्रिया
जिन उपभोक्ताओं द्वारा योजना से संबंधित किसी तरह की शिकायत दर्ज की गई है, वह अपने शिकायत की स्थिति भी ऑनलाइन पोर्टल पर चेक कर सकेंगे, जिसके लिए वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले उपभोक्ता UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब यहाँ होम पेज पर आपको Complaint/Status के सेक्शन में Track Complaint के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर या अपना कंप्लेंट नंबर दर्ज करके सर्च के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने आपके शिकायत की स्थिति खुलकर आ जाएगी।
फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया
योजना से संबंधित फीडबैक दर्ज करने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा यहाँ आपको कांटेक्ट अस के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब यहाँ आप Feedback का विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर फीडबैक फॉर्म आ जाएगा, यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी।
- अब दिए गए कैप्चा कोड को भरकर आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
टेंडर डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- अब होम पेज पर आपको टेंडर के टैब पर क्लिक करके Tender के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको फ़िल्टर कैटेगरी का चयन करके तिथि दर्ज करनी होगी।
- अब आपकी स्क्रीन पर टेंडर की सूची खुलकर आ जाएगी।
- यहाँ आप जिस भी टेंडर की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं आप उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकेंगे।
यूपी आसान किश्त योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर
आसान किश्त योजना में पंजीकरण के लिए आवेदक UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट www.uppclonline.com पर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
योजना में राज्य के शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों के नागरिक आवेदन के पात्र होंगे।
योजना में पंजीकृत उपभोक्ताओं को अपने बकाया बिल के भुगतान के लिए शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को 12 किश्तों और ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को 24 किश्तों में बिल भुगतान करने की छूट दी जाएगी, इसके साथ ही नियमित रूप से बिल भुगतान करने वालों का ब्याज भी माफ़ किया जाएगा।
यूपी आसान किश्त योजना से संबंधित किसी तरह की समस्या होने पर आवेदक इसके हेल्पलाइन नंबर : 91-522 288770103 पर संपर्क कर सकते हैं।
यूपी आसान किश्त योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी।
इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।