Integrated District Education Information System (UDISE) को साल 2012-13 में शुरू किया गया था। यह पोर्टल देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्कूल व्यवस्था के लिए उपयोगी है।
UDISE plus, UDISE का एक अपडेट वर्जन है जो की ऑनलाइन है जिसमे साल 2018 -19 से रियल टाइम डाटा को कलेक्ट किया गया है और यह डाटा ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाता है।
इतना ही नहीं केंद्र सरकार स्कूली व्यवस्था के साथ साथ शिक्षा प्रणाली में सुधार हेतु शिक्षा नीति में महत्वपूर्ण बदलाव लायी है।
UDISE प्लस पोर्टल पर अब तक लगभग 1.5 मिलियन से अधिक स्कूल, 9.6 मिलियन से अधिक शिक्षक तथा 264 मिलियन से अधिक बच्चे शामिल किये जा चुके हैं।
इस पोर्टल पर देश के सभी पंजीकृत स्कूलों की सूचनाओं, तथा उनके प्रबंधन, स्कूल के विवरण, स्थान आदि आवश्यक जानकारियों को उपलब्ध कराया जाता है।
Table of Contents
udise plus login
- स्कूल यूजर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले UDISE Plus Portal की आधिकारिक वेबसाइट udiseplus.gov.in पर विजिट करना होगा।
- आपको होम स्क्रीन पर ‘लॉगिन’ का ऑप्शन दिखाई देगा इसपर क्लिक करें।
- अब आपको ‘स्कूल निर्देशिका /उपयोगकर्ता प्रबंधन के लिए लॉगिन करें’ के बटन पर क्लिक करना होगा।
- नए पेज पर यूजर आईडी ,पासवर्ड और कैप्चा कोड को डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करें –
-
- यदि आप पासवर्ड भूल गए है तो आप Forgot password पर क्लिक करें।
यू-डाइस प्लस पोर्टल स्कूल यूजर रजिस्ट्रेशन
- यदि आप रजिस्टर्ड नहीं हैं तो आप School User Registration के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसा की ऊपर दिया गया है।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको अपना राज्य,जिला ,ब्लॉक ,और 11 अंकों का UDISE CODE और कैप्चा कोड को भरना होगा।
- सभी जानकारी को भरने के बाद GET DETAILS के बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप गेट डिटेल्स पर क्लिक करते हैं आपको सम्बंधित स्कूल उपयोगकर्ता विवरण खुल कर आ जायेगा।
U-DISE Plus Portal पर स्कूल डिटेल्स ऐसे करें अपडेट
आप अपने स्कूल प्रोफाइल को बड़ी ही आसानी से पोर्टल पर अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें –
- सबसे पहले udiseplus.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज login के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Login to school directory /user management पर क्लिक करें।
- यूजर नाम और पासवर्ड ,कैप्चा कोड डालें और login बटन पर क्लिक करें।
- नए पेज पर ‘School update module’ पर क्लिक करें।
step 2 -update school details
- नयी स्क्रीन पर आपको update school details को अपडेट करना है।
- यहाँ से स्कूल प्रोफाइल और स्कूल लोकेशन या कांटेक्ट डिटेल्स जिसे भी अपडेट करना है उसके सामने दिए गए generate बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको नए पेज पर स्कूल का 11 अंकों का UDISE code डालकर GO पर क्लिक करना है।
- अब आपको स्क्रीन पर UDISE code ,स्कूल नाम आदि की जानकारी दिखाई देगी।
- अब आपको इसी स्क्रीन पर edit school basic details के सेक्शन में स्कूल डिटेल्स के विवरण को अपडेट करने के लिए सेलेक्ट करें और एडिट करें।
- अपलोड डॉक्यूमेंट वाले सेक्शन में A01 form को अपलोड करें।
- विवरण को चेंज करने के कारण को लिखें और कैप्चा कोड भरें और proceed पर क्लिक करें।
- अब आपकी पोर्टल पर school के बेसिक डिटेल्स को update करने की रिक्वेस्ट दर्ज हो चुकी है।
- इस प्रकार से आप स्कूल के लोकेशन डिटेल्स ,एडिशनल डिटेल्स ,कांटेक्ट एंड हेड स्कूल डिटेल्स आदि को ऊपर दिए प्रोसेस से आसानी से अपडेट कर सकते हैं।
नोट – किसी प्रकार के परिवर्तन के लिए आपके पास फॉर्म A01 होना जरुरी है जिसमे किसी ओथोराइज़्ड पर्सन द्वारा हस्ताक्षर किये हुए होने चाहिए।
udiseplus.gov.in पर स्कूल प्रोफाइल अपडेट डिटेल्स स्टेटस ऐसे चेक करें
- ऑफिसियल वेबसाइट udiseplus.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट पर लॉगिन पर जाकर क्लिक करें।
- अब ‘Login to school directory /user management’ पर क्लिक करें।
- अपना यूजर नाम ,पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें लॉगिन करें।
- School update module के update school details के सेक्शन पर जाकर जिस भी स्कूल के बेसिक या लोकेशन डिटेल्स के लिए आपने रिक्वेस्ट की थी। उसके सामने Approve के बटन पर क्लिक करें।
- नए पेज पर अपना ब्लॉक चुनें और All pending requests को सेलेक्ट करें और search के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको school profile Update details status के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
यह स्कूल हो सकेंगे यूडाइस में शामिल
भारत के वह सभी स्कूल जो प्रारंभिक शिक्षा प्रदान कर रहे हों यूडाइस प्लस में शामिल किये जायेंगे इसमें नीचे दिए गए कक्षाओं को पढ़ाने वाले स्कूल/विद्यालय शामिल हो सकते हैं –
- Pre-primary (प्री प्राइमरी)
- प्राइमरी 1 से 5 तक की कक्षा वाले
- 1 से 8 विन कक्षा तक के उच्च
- Upper Primary के साथ Grade 1 to 8 तक
- Upper Primary के साथ Grade 6 to 8 तक के स्कूल
- Higher Secondary स्कूल Grade 1 to 12 तक
- Higher Secondary Grade 6 to 12 के साथ
- Secondary / Sr. Sec. grade 1 to 10 के साथ
- Secondary / Sr. Sec. with grade 6 से 10
- Secondary / Sr. Sec. केवल grades 9 and 10 के साथ
- Higher Secondary Grade 9 to 12 के साथ
- Higher Secondary / Junior. College केवल grades 11 और 12
- शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूल ,निजी स्कूल
- आदिवासी या समाज कल्याण के अंतर्गत आने वाले स्कूल
Important Links
जिला एवं ब्लॉक एमआईएस जानकारी हेतु यूजर इस लिंक पर क्लिक करें –udiseplus.gov.in/ud/getMisInfo.action |
Unified District Information System for Education official website –udiseplus.gov.in |
यूडाइस प्लस पोर्टल से सवाल (FAQs)-
UDISE code 11 अंकों का होता है। इस 11 नंबर के कोड में पहले के 2 अंक राज्य को इंगित करते हैं ,इसके बाद के 2 अंक उस राज्य के जिले को ,जिले के अंक के बाद के 2 अंक उस ब्लॉक को और इसके बाद 3 अंक का कोड गांव या शहर को इंगित करता है और इसके बाद के अंतिम 2 अंक उस गाँव या शहर के स्कूल /विद्यालय को इंगित करते हैं।
यह एक पोर्टल है जिसे देश भर के स्कूल और शिक्षकों के लिए बनाया गया है। इस पोर्टल पर स्कूल/विद्यालय से जुड़े सभी जानकारियों को आप आसानी से देख सकेंगे। इस पोर्टल पर पंजीकृत स्कूलों की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध हो सकेगी।
जी हाँ सभी स्कूलों के लिए अपना अलग यूनिक Udice code होता है जिसे हर स्कूल को MHRD स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त करना होता है। क्यूंकि यह कोड उस स्कूल की पहचान के लिए आवशयक होता है। यह 11 नंबर का कोड होता है।
UDISE कोड किसी स्कूल के लिए परमानेंट होता है। जब किसी स्कूल को अपना UDISE कोड प्राप्त हो जाता है तो यह चेंज नहीं किया जा सकता है।
जी नहीं ! u-dise code को विशेष स्थिति में ही बदला जा सकता है। यह कोड स्कूल या विद्यालय के लिए तभी बदला जाता है जब किसी स्कूल का जिला, राज्य बदल गया हो।
UDISE कोड जनरेशन की प्रक्रिया में लगभग 7 दिन का समय लगता है।