सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2023 कैसे उठाये लाभ PMSMASY

जैसा की आप सभी जानते है देश की सरकार महिलाओं की स्वास्थय देखभाल हेतु कई तरह की योजनाओं को जारी करती रहती है। 10 अक्टूबर 2019 को राज्य के हेल्थ मिनिस्टर एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन जी द्वारा PMSMASY सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत देश में जितनी भी गर्भवती महिलाएँ एवं नए जन्मे बच्चों की सुरक्षा हेतु सरकार इन्हे स्वास्थ्य से जुडी सभी सेवाओं को मुफ्त में प्रदान करेंगी। क्यूंकि कई बार महिलाओं एवं बच्चों को सही स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिलती जिसके कारण उनकी मृत्यु हो जाती है। Surakshit Matritva Aashwasan Suman Yojana के जरिये जिससे महिलाएं एवं बच्चे को हेल्थ से सम्बंधित निशुल्क सेवा मिलेगी। अगर आप भी योजना का आवेदन करना चाहते है तो लिए आप दी गयी आधिकारिक वेबसाइट suman.nhp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

इसे भी जाने :- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना

इस योजना के तहत सभी राज्य के सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रो में हर महीने 9 तारीख को सम्बंधित डॉक्टर की मदद से गर्भवती महिलाओं के पेट में पल रहे बच्चों की मुफ्त में जाँच की जाएगी। आज हम आपको योजना से सम्बंधित जानकारी जैसे: सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना से मिलने वाले लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, योजना से सम्बंधित शिकायत दर्ज कैसे करें, PMSMASY Online Apply आदि के बारे में बताने जा रहे है आप आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना – PMSMASY

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के तहत वह परिवार रूप से कमजोर होने के कारण अपने परिवार की गर्भवती महिला की सही से देखभाल नहीं कर पाते या जिनके परिवार वाले हॉस्पिटल्स का खर्चा तक नहीं उठा पाते है उन महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत पूरी देखभाल की जाएगी, जिसमे महिला के गर्भवती होने के 6 महीने से लेकर बच्चे के जन्म के 6 महीने तक मुफ्त इलाज, दवाइयाँ और स्वास्थ्य से सम्बंधित अन्य सेवाएं सरकार द्वारा प्रदान की जाएँगी और इसके अलावा महिला की डिलीवरी के समय घर से हॉस्पिटल तक ले जाने का खर्चा भी मुफ्त में होगा।

प्रसव से पहले गर्भवती महिला चार बार अपना फ्री में चेकअप करवा सकती है जिससे उन्हें अपने होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में पता चलता रहेगा। योजना का लाभ देश के सभी गर्भवती महिला ले सकेंगी इसके लिए उन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आवेदन फॉर्म व इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करनी होगी।

PMSMASY 2023 Highlights

योजना नामसुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना (PMSMASY)
योजना की शुरुवात तारीख10 अक्टूबर 2019
के द्वाराहर्ष वर्धन जी द्वारा
लाभ लेने वालेदेश की गरीब गर्भवती महिलाएं
उद्देश्यगर्भवती महिला व नवजात शिशु को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देना
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड
साल2023
आधिकारिक वेबसाइटsuman.nhp.gov.in

मातृत्व आश्वासन योजना का उद्देश्य

योजना का उद्देश्य यह है कि देश में जितने भी ऐसे परिवार है जिनके घरो में गर्भवती महिलाएं है और परिवार वाले उनका अस्पताल का खर्चा उठाने और स्वास्थ्य सम्बंधित सेवाएं प्रदान कराने में असमर्थ होते है और कई बार गरीब महिलाओं के बच्चे के जन्म के समय उसे सही सुविधा नहीं मिलने के कारण उसकी मृत्यु तक हो जाती है। इस योजना के तहत सभी गरीब महिलाओं को सरकार द्वारा बच्चे के जन्म के बाद तक मुफ्त सेवाएं देंगी और इसके साथ साथ डिलीवरी के समय शिक्षित व ट्रेनेड डॉक्टर व नर्स उपलब्ध कराई जाएँगी। महिलाओं का सारा खर्चा सरकार द्वारा किया जायेगा ताकि उन्हें प्रसव के समय किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े और उन्हें सभी सुविधा मिल सके।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

PMSMASY लाभ एवं विषेशताएं

  • सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के 4 बार का मुफ्त चेकअप का खर्चा सरकार द्वारा उठाया जायेगा।
  • महिला के गर्भवती होने के 6 महीने से लेकर बच्चे के जन्म के 6 महीने तक मुफ्त इलाज, दवाइयाँ, और स्वास्थ्य से सम्बंधित अन्य सेवाएं सरकार द्वारा प्रदान की जाएँगी
  • महिला इस योजना का लाभार्थी अपनी डिलीवरी से पहले से डिलीवरी के बाद तक होंगी।
  • यह योजना 27 मार्च 2021 को पूरे प्रदेश में शुरू की जा चुकी है। इसे शुरू करवाने का जिम्मा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने लिया।
  • स्वास्थ्य सुविधा महिलाओं को 1 घंटे के अंदर प्रदान की जाएगी।
  • सुमन योजना के अंतर्गत महिला को सुरक्षित डिलीवरी की गारंटी दी जाती है।
  • योजना का लक्ष्य महिला व नवजात शिशु की मृत्यु दरों को काम करना है।
  • योजना की शुरुवात 10 अक्टूबर 2019 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन जी द्वारा की गयी।
  • भोपाल राज्य में इस योजना का परिपालन करने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर भी बनायें गए है।

Suman Scheme Eligibility

  1. इस योजना का लाभ देश की सभी गर्भवती महिला ले सकेंगी।
  2. गरीब परिवार की महिलाएं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होगी वह इसका आवेदन कर सकेंगी।
  3. गांव व शहर में रह रही सभी महिलाएं इस योजना का पात्र समझी जाएँगी।

PMSMASY आवश्यक दस्तावेज

अगर आप भी इस योजना का आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको Surakshit Matritva Aashwasan Suman Yojana से जुड़े दस्तावेज के बारे में जानकारी होनी जरुरी है जिसके माध्यम से आप आसानी से आवेदन कर सकेंगे। योजना से जुड़े दस्तावेज इस प्रकार से है:

आधार कार्डनिवास प्रमाणपत्रराशन कार्ड
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरबैंक पासबुकपासपोर्ट साइज फोटो
इनकम सर्टिफिकेटवोटर ID कार्डपैन कार्ड

Pradhanmantri Surakshit Matritva Aashwasan Suman Scheme 2023

समय से शिकायत का हलमहिलाओं के डिस्चार्ज होने के बाद स्वास्थ्य संसथान से निशुल्क घर पहुंचाने की सुविधा
जीरो डोज वैक्सीनेशन(बच्चे का टीकाकरण)घर से लेकर संसथान तक फ्री परिवहन की सुविधा
प्रशिक्षित लोगो द्वारा डिलीवरी (मिडवाइफ/ SSA)फ्री और जीरो खर्चा मैटरनल कम्प्लीकेशन(मातृत्व जटिलता) की पहचान हेतु
स्वास्थ्य संस्थान से बच्चे का जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र उपलब्ध करवानागर्भवती महिला का 4 ANC जांच और 6 HBNC चेकअप हेतु विजिट
HIV, HBV, एवं सिफलिस के बच्चों के संक्रमण को कम करने के लिए माँ का उन्मूलनबच्चे का सुरक्षा कार्ड एवं माँ की स्वास्थ्य बुकलेट
कई स्कीम के जरिये कंडीशनल कैश ट्रांसफर/ DBT लाभस्तनपान करने के लिए पूरी तरह से तैयारी और सहायता प्रदान कराना
IIC एवं BCC के तहत सुरक्षित मातृत्व परामर्शइमरजेंसी के समय 1 घंटे के अंदर पहुंचें की सुविधा
बीमार नवजात शिशु की सुरक्षा का प्रबंधनपोस्टपार्टम FP कॉउन्सिलिंग

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप भी योजना का आवेदन करके लाभ प्राप्त करना चाहते है तो गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आप अप्लाई नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों जैसे: अपना नाम, पता, पिता का नाम, लिंग आदि भरना है।
  • जिसके बाद आपको फॉर्म में मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
  • सही जानकारी भरने के बाद एक बार फॉर्म को दोबारा चेक कर ले।
  • अब आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • जिसेक बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आपको बता देते है की सरकार द्वारा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है जब भी योजना की ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे जिसके बाद इच्छुक महिलाएँ आसानी से आवेदन कर योजना का लाभ एवं सुविधाएं प्राप्त कर पाएंगी।

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

सुमन योजना का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए महिलाओं को अपने नजदीकी गांव या शहर के हॉस्पिटल्स, स्वास्थ्य केन्द्रो, अपने जिला अस्पताल में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात महिलाओं को हॉस्पिटल्स से सुमन स्वास्थ्य कार्ड प्रदान कर दिया जायेगा। जिसके बाद सुमन योजना से मिलने वाले सभी लाभ एवं सेवाएं महिलाओं को उपलब्ध करा दी जाएँगी।

PMSMASY शिकायत दर्ज कैसे करें?

अगर आप को योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करनी है तो आप ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते है। ग्रीवांस दर्ज करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • शिकायत दर्ज करने के लिए आप सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आपके समाने होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आपको ग्रीवांस के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना
  • जिसके बाद नए पेज पर आपको न्यू यूज़र रजिस्टर पर क्लिक करना होगा। surakshit matritav aasrwashan suman yojna sikayat darj karein
  • क्लिक करते ही आपके सामने कंप्लेंट दर्ज का फॉर्म खुल जायेगा।
  • यहाँ आप फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे: नाम, ईमेल ID, फ़ोन नंबर, लिंग, राज्य, जिला, फैसिलिटी, शिकायत दर्ज की डिटेल्स, शिकायत और कैप्चा कोड को भरें।

    सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना शिकायत दर्ज करें
  • जिसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करते ही आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।

शिकायत की स्थिति कैसे जाने ?

यदि आपने योजना से सम्बंधित कोई शिकायत दर्ज की है और आपको इसकी आवेदन स्थिति जाननी है तो आप दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़िए। यहाँ हम आपको शिकायत की स्थिति चेक करने की प्रोसेस कुछ स्टेप्स द्वारा बताने जा रहें। ये स्टेप्स निम्न प्रकार है –

  1. ग्रीवांस दर्ज करने की स्थिति जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का हों पेज ओपन होगा।
  3. होम पेज पर आपको ग्रीवांस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. जिसके बाद नए पेज पर आपको अपना यूज़र नेम, पासवर्ड, कैप्चा कोड आदि को भरें।
  5. और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  6. अब आपको नए पेज पर ट्रैक ग्रीवांस के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  7. जिसके बाद आपको अपना रेफ़्रेन्स नंबर भरना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा ।
  8. क्लिक करते ही आपके सामने शिकायत दर्ज की स्थिति सामने दिखाई देगी।

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2023 से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

योजना का आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

योजना का आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट suman.nhp.gov.in है। आवेदक पोर्टल पर जाकर जब भी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी, इसे भर सकते है। वेबसाइट का लिंक हमने अपने इस लेख में उपलब्ध कराया है।

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना क्या है?

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के अंतर्गत देश में जितनी भी गर्भवती महिलाएँ एवं नए जन्मे बच्चों की सुरक्षा हेतु सरकार इन्हे स्वास्थ्य से जुडी सभी सेवाओं को मुफ्त में प्रदान करेंगी।

सुमन योजना के तहत महिलाओं को क्या-क्या लाभ दिए जायेंगे?

सुमन योजना के तहत महिलाओं को गर्भवती होने के 6 महीने से लेकर बच्चे के जन्म के 6 महीने तक मुफ्त इलाज, दवाइयाँ, और स्वास्थ्य से सम्बंधित अन्य सेवाएं सरकार द्वारा प्रदान की जाएँगी और इसके अलावा महिला की डिलीवरी के समय घर से हॉस्पिटल तक ले जाने का खर्चा भी मुफ्त में होगा।

योजना का आवेदन कौन कर सकते है?

इस योजना का आवेदन देश की सभी गर्भवती महिला ले सकेंगी। यह योजना महिला के गर्भवती होने के 6 महीने बाद से बच्चे के जन्म के 6 महीने तक रहेगी।

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना की शुरुवात कब और किसके द्वारा की गयी?

योजन की शुरुवात 10 अक्टूबर 2019 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन जी द्वारा सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना को शुरू किया गया है।

PMSMASY से संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

इस योजना से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1104 है।

हेल्पलाइन नंबर

यदि आप योजना से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी जानना चाहते है या आपको किसी भी प्रकार की शिकायत है तो आप हमारे द्वारा दिए गए नंबर् पर कॉल करके संपर्क कर सकते है या दिए गए SMS 5616115 पर मैसेज करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

PMSMASY हेल्पलाइन नंबर: 1800-180-1104

हमने आपको अपने आर्टिकल में सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना से सम्बंधित सभी जानकारियों को हिंदी में बता दिया है अगर आपको जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है और इसके अलावा अगर आपको योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है।

Leave a Comment