शिफूजी शौर्य भारद्वाज जीवनी, तथ्य और जीवन की कहानी | Shifuji Shaurya Bhardwaj Biography

शिफू जी का पूरा नाम शिफूजी शौर्य भारद्वाज है जिन्होंने हमेशा से ही अपनी मातृभूमि को सबसे पहले रखा है। जी हम बात करने जा रहे हैं कमांडो ट्रेनर शिफूजी शौर्य भारद्वाज की।

इन्होने कई वर्षों तक देश की सेवा की है वह एक कट्टर राष्ट्वादी ,सच्चे देशभक्त होने के साथ साथ एक कुशल शानदार गुरु के रूप में भी जाने जाते हैं। शिफूजी शौर्य भारद्वाज जीवनी के बारे में आगे पढ़े विस्तार से।

शिफूजी शौर्य भारद्वाज जीवनी
शिफूजी शौर्य भारद्वाज जीवनी

शौर्य भारद्वाज को भला कौन नहीं जनता अपने आर्ट कौशल से लाखों करोड़ों दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। वह एक ऐसे कमांडो ट्रेनर हैं जिन्होंने लोगों को सावधानीपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया है।

शौर्य भारद्वाज ने जिस प्रकार अपने देश का नाम रोशन किया है, उसी प्रकार हमारे देश के सेना मनोज पांडे जो एक जनरल ऑफ़िसर है इन्होंने आर्मी के सभी रैंक को हासिल किया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

वह कई प्रकार के प्रोग्राम भी आयोजित करते हैं। तो चलिए जानते हैं आज के इस लेख में शिफूजी शौर्य भारद्वाज जीवनी और उनसे जुड़े तथ्य और जीवन की कहानी के बारे में विस्तार से।

Biography of Shifuji Shaurya Bhardwaj

पूरा नामदानवीर कुलदीप प्रताप भारद्वाज।
उपनामशिफूजी ,मास्टर शिफूजी
जन्म23 मार्च 1973
जन्म स्थानगुरुदासपुर, पंजाब भारत
पेशाकमांडो ट्रेनर ,वक्त ,अभिनेता
आयु49 (2022 के अनुसार )
ऊंचाई (hight)5 फीट 7 इंच(1.75 मीटर)
वजन70 किलो
आँखों का रंगभूरा

शिफूजी शौर्य भारद्वाज जीवनी (जन्म और शिक्षा)

Shifuji जी एक फ्रीलांस कमांडो मेंटर है जो अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आत्मरक्षा ,फ्यूज़न मार्शल आर्ट ,कलरीपयतु (सबसे पुरानी मार्शल आर्ट) आदि को सिखाया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

शौर्य भारद्वाज शिफूजी द्वारा IAS ,IPS ,IRS के अधिकारीयों को फ्यूज़न मार्शल आर्ट ,कानून प्रवर्तन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पुलिस के कार्य को कैसे करना है इनके बारे में बताया जाता है।

शौर्य भारद्वाज शिफूजी का जन्म 23 मार्च 1973 को पंजाब के गुरदासपुर में हुआ था। उन्हें कई उपनामों से जाना जाता है इनके उपनाम मास्टर शिफूजी ,लीजेंडरी मास्टर जी है। वह SASS9 के संस्थापक और मुख्य प्रबंध निदेशक और मिशन प्रहार के संस्थापक ट्रस्टी हैं।

इन्होने गुरुकुलम ,एर्नाकुलम ,केरल केंद्रीय विद्यालय डीआर सेकंडरी स्कूल से अपनी शिक्षा प्राप्त की है। इसके बाद इन्होने DAV विज्ञानं महाविद्यालय से अपनी पढ़ाई जारी रखी। शिफूजी ने पीएचडी किया हुआ है।

शिफूजी का परिवार (Shifuji Shaurya Bhardwaj Family)

शिफूजी के पिता का नाम रूद्र भान के. भारद्वाज है और इनकी माता का नाम नितंबरा देवी जूदेव भारद्वाज है। इनकी पत्नी का नाम स्वर्णिम आरती शौर्य भारद्वाज है।

इसके चार बच्चे हैं जिनका नाम अति दीक्षा तिवारी शौर्य भारद्वाज, वीरभान प्रताप शौर्य भारद्वाज,महाकाल प्रताप तिवारी भारद्वाज,सतचंडी तिवारी शौर्य भारद्वाज,सतचंडी स्वर्णिम आरती तिवारी भारद्वाज है।

शिफूजी के एक भाई हैं जिनका नाम मेजर जनरल एसके भारद्वाज है और इनकी एक बहन भी हैं जिनका नाम ऋतंभरा ठाकुर है।

Shifuji Shaurya Bhardwaj Biography (training)

मास्टर शिफूजी एक कमांडो ट्रेनर हैं ,एक्शन डिजाइनर ,एक्शन करियोग्राफर होने के साथ साथ मोटिवेशनल स्पीकर और एक्टर भी हैं। इन्होने साल 1999 में मिशन प्रहार की स्थापना की थी।

शिफूजी जी द्वारा मिशन प्रहार को आत्म अनुशासन,आत्मरक्षा के क्षेत्रों में प्रशिक्षण हेतु शुरू किया गया था। मात्र ढाई साल की आयु में शौर्य भारद्वाज ने प्रशिक्षण शुरू किया था।

Shaurya Bhardwaj ने भारतीय अखाडा ,हठ योग ,कुश्ती, मुक्केबाजी ,कराटे ,जुडो ,जिम्नास्टिक ,कलरीपयट्टू आदि में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। साथ ही साथ इन्होने संस्कृत और मन्त्र शिका और कई भाषाओँ का ज्ञान लिया है।

शिफूजी शौर्य भारद्वाज पंजाबी ,हिंदी ,संस्कृत ,मराठी ,हरियाणवी,बंगाली ,भोजपुरी ,तमिल ,अरबी आदि कई भाषाओँ को बोलना जानते हैं।

इन्होने साल 2016 में बॉलीवुड मूवी बाग़ी में ”गुरुस्वामी’ और कर्नल वालिया की भूमिका निभाई थी। Shaurya Bhardwaj ने साल 2002 में मिटटी सिस्टम की शुरुआत की थी। यह कार्यक्रम एक मुफ्त सलाह सेवा प्रोग्राम है जोकि भारतीय अर्ध सैनिक बालों ,भारतीय सशस्त्र बालों के लिए चलाया जा रहा है।

इनके द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई निशुल्क कार्यक्रम भी चलाये जाते हैं। शिफूजी ने अपने विचारों के माध्यम से देश की लगभग 39 लाख से अधिक महिलाओं को मिशन प्रहार ,एंटी रेप रणनीति ,एंटी इन हाउस हमले कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदान किया है।

मिशन प्रहार के माध्यम से उन्होंने देश की कई महिलाओं को आत्म सुरक्षा ,आत्म जागरूकता ,आत्मरक्षा के कई तरीकों पर शिक्षित किया था।

शिफूजी शौर्य भारद्वाज से जुड़े तथ्य और जीवन की कहानी

  • शौर्य भारद्वाज जी का जन्म पंजाब के गुज़रदासपुर में 23 मार्च 1973 में हुआ था।
  • मात्र ढाई साल की आयु में शिफूजी ने योग और कुश्ती में प्रशिक्षण लेना शुरू किया था।
  • इन्होने पीएचडी की पढ़ाई की हुयी है।
  • वह एक लाइफ कोच ,अभिनेता ,एक्शन करियोग्राफर ,एक्शन डिजाइनर ,फ्रीलान्स कमांडो ट्रेनर हैं।
  • Shaurya Bhardwaj मार्शल आर्ट ,भारतीय अखाडा कुश्ती ,कराटे ,जुडो ,जिम्नास्टिक ,मलखंभ आदि में प्रशिक्षित हैं।
  • शिफू जी के पिताजी एक पहलवान थे और वह एक बन्दुक की फैक्टरी में काम करते थे और इनकी माता एक शिक्षिका थी।
  • साल 1999 में इन्होंने मिशन प्रहार शुरू किया इसके तहत इन्होने ग्रामीण भारत में 39 लाख से भी अधिक महिलाओं को आत्मसुरक्षा का प्रशिक्षण निशुल्क दिया। साथ ही साथ उन्होंने इस मिशन के तहत कई कमांडो ट्रेनिंग सिस्टम भी बनाये।
  • साल 2002 में इन्होने ”मिटटी सिस्टम” नाम के कार्यकर्म को शुरू किया था जोकि सशस्त्र बालों ,भारतीय अर्धसैनिक बलों को समर्पित किया गया था।
  • शिफू जी SAAS के संस्थापक हैं जिसमें ”मिशन भगत सिंह,मिशन सैन्य ,”मिशन प्रचंड ,”मिशन देशभक्त आदि को शामिल किया गया है।
  • इनकी माता के चाचा महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी थे।
  • भारत के पंजाब में गुरदासपुर में जन्में शिफूजी ने 2016 में बाघी फिल्म में अभिनय किया था। इन्होने बॉलीवुड के कई सितारों को एक्शन सीक्वेंस सिखाया है।
  • शौर्य भारद्वाज के दादाजी ”हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन” और ”काकोरी ट्रैन डकैती” का हिस्सा थे।
  • शिफू शौर्य के खिलाब वर्ष 2016-17 में एक FRI दर्ज की गयी थी। यह शिफू जी के असली पहचान की जाँच के लिए दर्ज की गयी थी।

शौर्य भारद्वाज जी के कुछ कोट्स

जितनी था लहु तन में बहा दिया वतन के वास्ते 
एक भी कतरा न रखा तन के वास्ते 

ग्रेंडमास्टर शिफूजी

बहुत शिकायते है लोगो की
कम्फेटेबले लोग न देखे,
झुठे और कमजोर लोगो के लिए में बात ही नहीं करता 

ग्रेंडमास्टर शिफूजी

डुबते वक्त बचाले मुझको 
ना खुदा से न कहा तूं क्या है! 
हम फकिरों को खरिदेगा तूं 
तेरी  औकात  बता  तूं  क्या है!!

ग्रेंडमास्टर शिफूजी

जंग लगी तलवारो पर अब धार चढानी होगी
कुछ लोग ओकात भुल गए है,
शायद उनको याद दिलानी होगी।।

ग्रेंडमास्टर शिफूजी

शिफूजी द्वारा चलाये जाने वाले प्रोग्राम –

  • SHIFUJI Mitti system commando training program (कार्यक्रम के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें )
  • Desi Martial art for civil officers
  • Law Enforcement training
  • Paramilitray forces training
  • Extreme fitness routine program
  • mission prahar

Shifuji Shaurya Bhardwaj social media links

इनके इंस्टाग्राम में 2.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वही शौर्य भारद्वाज के यूट्यूब पर 3.88 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। फेसबुक पर इनके 896000 followers हैं। यह फेसबुक में अर्जित सिंह को फॉलो करते हैं। ट्विटर पर इनके 167.8k फॉलोवर्स हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंटयहाँ क्लिक करें
शिफूजी शौर्य भारद्वाज यूट्यूब चैनल (GRANDMASTER SHIFUJI’S MISSION PRAHAR)यहाँ क्लिक करें
फेसबुक आईडी (Grandmaster Shifuji Shaurya Bhardwaj)यहाँ क्लिक करें
Shifuji Shaurya Bhardwaj ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
शिफूजी शौर्य भारद्वाज ट्विटर अकाउंटयहाँ क्लिक करें

शिफूजी शौर्य भारद्वाज FAQs

शिफूजी शौर्य भारद्वाज कौन है ?

Shifuji एक कमांडो ट्रेनर ,अभिनेता ,एक्शन कोरियोग्राफर ,मोटिवेशनल स्पीकर हैं ।

शिफूजी जी का पूरा नाम क्या है ?

Shifuji का पूरा नाम दानवीर कुलदीप प्रताप भारद्वाज है।

शौर्य भारद्वाज को अन्य किस नाम से जानते हैं ?

Grandmaster Shifuji Shaurya Bhardwaj को शिफूजी ,मास्टर शिफूजी के नाम से जाना जाता है।

मिशन प्रहार क्या है ?

Shaurya Bhardwaj मिशन प्रहार कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत इन्होने 1999 में की थी। इस प्रोग्राम के तहत महिलाओं को आत्मसुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाता है साथ ही साथ इस मिशन के तहत कई कमांडो ट्रेनिंग सिस्टम भी बनाये है।

Leave a Comment