समग्र आईडी में नाम कैसे सुधारें | Samagra ID Me Name Kaise Sudhare.

एमपी राज्य सरकार के समग्र पोर्टल द्वारा नागरिकों को घर बैठे ऑनलाइन समग्र आईडी को जानने और समग्र में परिवार और सदस्य को पंजीकृत करने जैसी कई सुविधाएँ दी गयी हैं। समग्र पोर्टल पर आपको अपनी प्रोफाइल को अपलोड करने जैसे नाम में सुधार करने या ई केवाईसी करने जैसी सेवाओं का भी ऑनलाइन लाभ मिलता है।

Samagra ID Me Name Kaise Sudhare
Samagra ID Me Name Kaise Sudhare

कई बार आप समग्र आईडी के लिए आवेदन करते समय अपने नाम में गलती कर देते हैं, समग्र आईडी एक जरुरी दस्तावेज है जिसके माध्यम से आप मध्य प्रदेश राज्य सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु पात्र होते हैं।

यदि आप अपनी समग्र आईडी भूल गए हैं तो आप घर बैठे अपने नाम से समग्र आईडी पता कर सकते हैं। यहां क्लिक करें और जानें

यदि आपने अपना समग्र आईडी बना लिया है लेकिन समग्र आईडी में नाम गलत है तो आप इसे आसानी से सुधार सकते हैं। समग्र आईडी में नाम कैसे सुधारें, इसके लिए आपको आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

समग्र आईडी में नाम कैसे सुधारें ?

आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन समग्र आईडी में अपने नाम में परिवर्तन कर सकते हैं, इसके लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं है। Samagra ID Me Name Kaise Sudhare इसके लिए नीचे दिए प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें –

ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या लेपटॉप पर समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें –samagra.gov.in (यहाँ क्लिक करें)
  • वेबसाइट पर पहुँचते ही आपकी स्क्रीन पर इसका होमपेज ओपन होगा।
  • होमपेज पर ‘समग्र प्रोफाइल अपडेट करें ‘ के सेक्शन में आपको ‘प्रोफाइल अपडेट करें’ पर क्लिक करना है। samagra id name update
  • जैसे ही आप प्रोफाइल अपडेट पर क्लिक करेंगें आपको नए पेज समग्र सदस्य आईडी दर्ज करनी है। Samagra ID Me Name Kaise Sudhare
  • अब कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘कैप्चा सत्यापित करें’ के बटन पर क्लिक करें।

ओटीपी दर्ज करें

  • कैप्चा सत्यापित करने के बाद अब आपके समग्र आईडी से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होता है।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको ‘सदस्य विवरण प्राप्त करें’ पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने उस सदस्य की समग्र प्रोफाइल ओपन ही जाएगी।
  • यहाँ आपको जन्म तिथि,नाम ,लिंग ,जाति आदि को अपडेट करने के कई विकल्प दिखाई देंगें।
  • आपको यहाँ से ‘नाम अपडेट करें’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको उस नाम को दर्ज करना है जो आप चेंज करना चाहते हैं।
    samagra id name change online
  • यहाँ आपको अपने नाम का पहले ,दूसरा ,अंतिम नाम सही सही भरना है।
  • अब आपको दस्तावेज अपलोड करने हेतु दस्तावेज का प्रकार ,फाइल ,जारी दिनांक आदि की जानकारी भरें।
  • अंत में कैप्चा कोड भरें और ‘Request change of name पर क्लिक करें।

नामांकन आईडी सेव करें

  • जैसे ही आप रिक्वेस्ट चेंज ऑफ़ नेम पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा।
  • यहाँ आपको नामांकन आईडी दिखाई देगी इसे आपको सेव कर लेना है।
  • नामांकन आईडी से ही आप भविष्य में समग्र आईडी में नाम सुधारने की स्थिति को जान सकते हैं।
  • समग्र आईडी में आपके नाम में सुधार चेक के लिए आपको नामांकन आईडी वाले पेज में ‘otp सत्यापित करें’ के बटन पर क्लिक करना है। Samagra ID name correction
  • अब अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। ‘अपने अनुरोध की पुष्टि करें ‘ पर क्लिक करें।
  • मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा इसे दर्ज करें और कैप्चा भरें इसके बाद ‘confirm your request’ पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने your request has been verified successfully’ का मैसेज आ जायेगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से अपने मोबाइल द्वारा समग्र आईडी में नाम सुधार सकते हैं।

नोट – यदि आपका मोबाइल नंबर समग्र आईडी से लिंक नहीं है, तो आपको सबसे पहले ई-केवाईसी करनी होगी। क्यूंकि आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर ही आपको ओटीपी भेजा जायेगा।

Key Highlights of Samagra ID Me Name Kaise Sudhare

आर्टिकल का नाम समग्र आईडी में नाम कैसे सुधारें
राज्य मध्य प्रदेश
सम्बंधित विभाग समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन ,मध्य प्रदेश शासन
लाभार्थी राज्य के नागरिक
उद्देश्य e kyc द्वारा नाम में सुधार हेतु ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट samagra.gov.in

समग्र आईडी में नाम सुधारने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप भी अपना समग्र आईडी में नाम सुधारना चाहते हैं तो इसके लिए आपका मोबाइल नंबर समग्र आईडी से लिंक होना जरुरी है। आपको समग्र आईडी में नाम सुधार के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते हैं। आपको नीचे दिए गए दस्तवेजों में से किसी एक दस्तावेज को अपलोड करना होगा –

  • आधार कार्ड
  • 10 वीं मार्कशीट
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई द्वारा जारी परिचय पत्र
  • पासपोर्ट
  • डीएल
  • मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी नि:शक्तता का प्रमाण पत्र

समग्र हेल्पलाइन नंबर

समग्र id से जुडी समस्या या शिकायत हेतु आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं –

  • ईमेल आईडी – md.samagra@mp.gov.in या samagra.support@mp.gov.in
  • पता -ट आई.टी. सेंटर, 47-ए, अरेरा हिल्स, भोपाल -460211, मध्य प्रदेश
  • हेल्पलाइन नंबर -0755- 2700800

Samagra ID Me Name Kaise Sudhare FAQs :-

समग्र पोर्टल पर ई केवाईसी कैसे करें ?

यदि आपने समग्र पोर्टल पर अपनी ई केवाईसी करण चाहते हैं तो इसके लिए आपको समग्र पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा यहाँ आपको समग्र प्रोफाइल अपलोड करें के सेक्शन में e -kyc लिंक पर क्लिक करें। अब आप नए पेज पर सदस्य समग्र आईडी को दर्ज करें जिसे आधार से लिंक करना चाहते हैं। और कैप्चा कोड भरें। खोजे बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आप से आप ई-केवाईसी कर सकते हैं।

Samagra portal की official website क्या है ?

samagra.gov.in समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट है।

समग्र आईडी में नाम अपडेट होने में कितन समय लगता है ?

समग्र आईडी में नाम सुधारने के बाद लगभग 2 हफ्ते का समय लगता है।

Leave a Comment

Join Telegram