समग्र आईडी में आधार नंबर कैसे जोड़े?| Samagra ID Me Aadhar Number Kaise Jode

यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी है और आपका समग्र आईडी बन चुका है लेकिन आपका समग्र आईडी आधार से लिंक नहीं है तो आप घर बैठे समग्र आईडी में आधार नंबर जोड़ (Samagra ID Me Aadhar Link) सकते हैं। आप अपने मोबाइल से समग्र आईडी को आधार से लिंक कर एमपी राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगें।

कई ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ लेने हेतु आपका आधार आपके समग्र आईडी से लिंक होना आवश्यक है। यदि आपका आधार आपकी समग्र आईडी से जुड़ा होगा तो आपको योजनाओं के माध्यम से मिलने वाले आर्थिक लाभ के लिए समस्या का सामना नहीं करना होगा।

अगर आपकी समग्र आईडी में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो समग्र आईडी में नंबर कैसे लिंक करें यहां क्लिक करें और प्रक्रिया जानें।

Samagra ID Me Aadhar Number Kaise Jode
Samagra ID Me Aadhar Number Kaise Jode

आइये जानते हैं कैसे आप भी घर बैठे अपनी समग्र आईडी में आधार नंबर को जोड़ सकेंगें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Table of Contents

समग्र आईडी में आधार नंबर कैसे जोड़े?

यदि आपने अभी तक अपनी समग्र आईडी में आधार नंबर को लिंक नहीं किया है तो आप नीचे दिए प्रोसेस से समग्र आईडी में आधार नंबर जोड़ सकते हैं, आइये जानते हैं –

स्टेप 1: -समग्र पोर्टल पर जाएँ –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट samagra.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप समग्र पोर्टल पर विजिट करते हैं आपके सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जायेगा।
  • होमपेज पर ‘समग्र प्रोफाइल अपडेट करें’ के सेक्शन में ‘e -kyc करें’ के लिंक पर क्लिक करना होगा। samagra id aadhar  number update online
  • जैसे ही आप ई-केवाईसी के लिंक पर क्लिक करते हैं अगले पेज पर आपको सदस्य का समग्र आईडी को दर्ज करना है।
  • इस समग्र आईडी को एक बार फिर से आपको दर्ज करना है और कैप्चा कोड को भरकर ‘खोजें’ बटन पर क्लिक करना है।
  • samagra id me aadhar  number kaise joden
  • यदि आपकी समग्र आईडी से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आपको इस प्रकार का मैसेज प्राप्त होगा – ‘आपकी समग्र आईडी में मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है कृपया अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें’।

स्टेप 2: -प्राप्त OTP दर्ज करें –

  • अब आपको ok बटन पर क्लिक करना है।
  • नए पेज पर आपको ‘मोबाइल नंबर’ दर्ज करना होगा ।
  • मोबाइल नंबर को दर्ज करने के बाद ‘OTP जनरेट करें’ के बटन पर क्लिक करना है।
  • आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर आपको समग्र पोर्टल के माध्यम से एक OTP प्राप्त होगा।
  • OTP दर्ज करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब नयी स्क्रीन पर आपको मध्य प्रदेश में भूमि है या नहीं इसके जबाब हेतु ”हाँ’ या ‘नहीं’ को चुन लेना है।
  • यदि है तो आपको अपनी जमींन की जानकारी देनी होगी।
  • अब कैप्चा कोड भरें और ‘आगे बढ़ें’ के बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: -अपना आधार नंबर दर्ज करें –

  • अब आपकी स्क्रीन पर आधार को समग्र आईडी से लिंक करने का पेज खुल जायेगा यहाँ आपको स्क्रीन स्क्रोल करने पर अपने आधार नंबर को दर्ज करना है। samagra id se aadhar number link online
  • आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपको ”आधार से otp का अनुरोध करें ‘ के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होगा।
  • ओटीपी दर्ज करें और ‘स्वीकार करना’ के बटन पर क्लिक करें।
  • अगली स्क्रीन पर आपको अपनी आधार डिटेल्स और अन्य जानकारी देखने को मिलती है। इसी पेज पर आपको चेक बॉक्स पर टिकमार्क करना है। aadhar number samagra id se jode
  • अब आपको ‘स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजा गया’ के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको success का मैसेज प्राप्त हो जायेगा।
  • इस प्रकार आपका समग्र आईडी में आधार नंबर लिंक हो जायेगा।

Aadhar Number ko samagra ID se kaise jode

आर्टिकल का नामसमग्र आईडी में आधार नंबर कैसे जोड़े
सम्बंधित राज्यमध्य प्रदेश
पोर्टल का नामसमग्र पोर्टल
साल2023
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://samagra.gov.in/

Samagra ID Me Aadhar Number Kaise Jode FAQs :-

क्या हम घर बैठे समग्र आईडी से आधार लिंक कर सकते हैं ?

जी हाँ ! आप घर बैठे समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने समग्र आईडी को आधार से स्वयं जोड़ सकते हैं।

Samagra ID eKYC के लिए किसकी आवश्यता होगी ?

आपको Samagra ID eKYC के लिए मोबाइल नंबर और आधार नंबर की आवश्यकता होगी। मोबाइल नंबर पर आपको otp प्राप्त होता है।

हम समग्र परिवार आईडी में सदस्य को पंजीकृत कैसे करें ?

इसके लिए आपको समग्र पोर्टल पर विजिट करना है। होमपेज पर e-KYC के माध्यम से ‘सदस्य को पंजीकृत करें’ विकल्प को चुनना है। इसके उपरांत ”परिवार आईडी जानने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करें ‘कैप्चा कोड भरें। OTP भरें। अब आप अपने नाम को परिवार आईडी में पंजीकृत कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश समग्र आईडी में आधार जोड़ने के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

MP Samagra id हेल्पलाइन नंबर 07552700800 है।

samagra portal की website क्या है ?

समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://samagra.gov.in/ है। आप इस वेबसाइट पर जाकर अपनी समग्र आईडी को मोबाइल और आधार से लिंक कर सकते हैं।

Leave a Comment