यदि आपका पैसा भी सहारा इंडिया में फंसा है, तो आपके लिए इससे सम्बंधित एक महत्वपूर्ण सूचना है। जी हाँ ! वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘सहारा इंडिया पैसा कब मिलेगा’ इसके सम्बन्ध में संसद में जबाब दिया है।
आपको बता दें की सहारा इंडिया में जिनका भी पैसा फंसा है उन्हें अपनी रकम पाने के लिए Sahara Refund Portal पर आवेदन करना होगा।
सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा 18 जुलाई को ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ को लांच कर दिया गया है। सहारा इण्डिया में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए इस पोर्टल के माध्यम से अपने फंसे हुए पैसे को लेने का इंतजार अब खत्म हुआ।
इस पोर्टल के माध्यम से ऐसे सभी निवेशकों को उनका पैसा वापिस किया जा रहा है, जिनकी निवेश अवधि पूर्ण हो चुकी है। सहारा इंडिया पैसा कब मिलेगा और कैसे आप अप्लाई ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ पर आवेदन कर सकेंगे आइये जानते हैं।
Table of Contents
सहारा इंडिया पैसा कब मिलेगा – रिफंड पोर्टल लॉन्च, ऐसे करें अप्लाई
केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा 18 जुलाई को सुबह 11 बजे ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ को लांच कर दिया गया है। यह पोर्टल सहारा इण्डिया के ऐसे करोड़ों निवेशकों के पैसों की वापसी सुनिश्चित करेगा जो सालों से रिफंड की उम्मीद लगाए बैठे हैं। Sahara Refund Portal के सहारे निवेशकों के उनके पैसे वापिस किये जायेंगें।
साथ ही साथ किस प्रकार निवेशकों को उनके पैसे लौटाए जायेंगें इसकी पूरी जानकारी ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ पर दी गयी है । सहारा इंडिया की मैच्युरिटी पूरी होने के बावजूद भी अभी तक कई लोगों के पैसे उन्हें वापिस नहीं मिले हैं।
अमित शाह जी द्वारा भरोसा दिलाया गया है, कि सहारा समूह द्वारा चलायी जा रही सहकारी समितियों के 10 करोड़ से अधिक इन्वेस्टर्स को उनका पैसा ब्याज सहित दिया जायेगा।
9 माह के भीतर लौटाया जायेगा निवेशकों का पैसा
केंद्र सरकार द्वारा सहारा समूह की 4 सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को उनके पैसे 9 माह के भीतर लौटाए जाने की बात कही गयी थी। केंद्र सरकार द्वारा यह घोषणा 29 मार्च को की गयी थी।
यह घोषणा सरकार द्वारा उस समय की गयी थी, जब उच्चतम न्यायालय के 5000 करोड़ रुपए को सहारा-सेबी रिफंड खाते से केंद्रीय सहकारी समिति रजिस्ट्रार यानी CRCS को ट्रांसफर किये गए थे।
क्लैम प्रक्रिया को बनाया जायेगा आसान
सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए क्लैम प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। निवेशकों को अपने रिफंड हेतु आवेदन करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 18 जुलाई (मंगलवार) को ”सहारा रिफंड पोर्टल‘ को लांच कर दिया गया है। सहकारिता मंत्री ने इस पोर्टल का उद्घाटन किया।
सहारा समूह की समितियों के नाम सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इण्डिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड है।
इन समितियों के पास निवेश करने वाले निवेशकों को उनका रिफंड देने हेतु सहकारिता मंत्रालय द्वारा उच्चतम न्यायालय में अर्जी दायर की गयी थी। इसके बाद शीर्ष अदालत द्वारा भरपाई हेतु 5000 करोड़ रुपए केंद्रीय सहकारी समिति रजिस्ट्रार को हस्तांतरित किये जाने के आदेश दिए थे।
सहारा इंडिया रिफंड के लिए ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले तो निवेशकों को ययह जानकरी होनी चाहिए की उनके द्वारा सहारा समूह की किस समिति में निवेश किया गया है। इसके बाद निवेशकों को इससे सम्बंधित दस्तावेजों को जमा करना होगा।
रिफंड क्लैम के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या होगी आइये जानते हैं –
- सबसे पहले आपको केंद्रीय पंजीयन -सहारा रिफंड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in पर विजिट करना होगा।
- अब आपको ‘जमाकर्ता पंजीकरण’ के विकल्प पर क्लिक करना है।
- यहाँ आपको पंजीकरण हेतु अपने आधार के अंतिम 4 अंकों और आधार से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा।
- get OTP पर क्लिक करें और मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को भरें।
- जमाकर्ता पंजीकरण में लॉगिन करने के उपरान्त आपकी स्क्रीन पर UIDAI declaration का पेज खुलकर आ जायेगा।
- नियम शर्तों को स्वीकार करने हेतु ‘term and condition’ पर टिकमार्क करें और इसके सामने दिए i agree पर क्लिक करें।
- अब next बटन पर क्लिक करें।
आधार संख्या दर्ज करें –
- अब अगली स्क्रीन पर आपको व्यक्तिगत विवरण दर्ज करना होगा।
- यहाँ अपने 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज कर get otp पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल पर otp प्राप्त होगा OTP वेरिफाई करें।
- अब आपको आधार पर आपका नाम ,पिता पति का नाम आदि विवरण देखने को मिलते हैं। यहाँ अपना वैकल्पिक मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- अब Save mobile or email बटन पर क्लिक कर next बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको क्लैम डिटेल्स दर्ज करनी होगी और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- क्लैम विवरण को भरने के बाद दावा जोड़े (add clam) बटन पर क्लिक करें।
- इसी स्क्रीन पर आपको नीचे दिए गए ग्रिड में सभी विवरण दिखाई देंगें।
- यहाँ से आप क्लैम डिटेल्स को एडिट या डिलीट कर सकते हैं।
- इसके बाद next बटन पर क्लिक करें।
- अगली स्क्रीन पर आपको पहले से भरे हुए क्लैम प्रपत्र को डाउनलोड करना है। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- दस्तावेज अपलोड के बाद finish पर क्लिक करें।
- अब आपको क्लैम रिक्वेस्ट नंबर दिखाई देगा। इसे अपने पास सुरक्षित रखें।
CRCS सहारा रिफंड पोर्टल पर दावा दायर करने हेतु पात्रता
ऐसे सभी निवेशक जो दावा अनुरोध दाखिल करना चाहते हैं, उनका पैसा निम्नलिखित तिथियों से पूर्व जमा किया गया होना चाहिए और बकाया राशि प्राप्य होनी चाहिए –
22 मार्च 2022 से पूर्व
- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ
- सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, भोपाल
- हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड ,कोलकाता
29 मार्च 2023 से पूर्व
- स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड ,हैदराबाद
आवश्यक दस्तावेज
जमाकर्ता को claim request करते समय क्लैम रिक्वेस्ट फॉर्म भरने के साथ निम्नलिखित जानकारियों और दस्तवेजों की आवश्यकता होगी –
- सदस्यता संख्या (membership number)
- क्लैम रिक्वेस्ट फॉर्म
- अधहार से लिंक मोबाइल नंबर
- जमा प्रमाणपत्र /पासबुक
- पैन कार्ड (उस स्थिति में यदि दावा राशि 50,000 रुपए या इससे अधिक है)
- जमा खाता संख्या
सहारा रिफंड से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी
- ऑनलाइन जमा किये गए आवेदन को सहारा समूह की समिति द्वारा 1 माह के भीतर सत्यापित किया जायेगा।
- अगले 15 दिनों के भीतर ऑनलाइन माध्यम से दावा भरने के 45 दिनों के अंदर आवेदक को sms या पोर्टल से सूचना देदी जाएगी।
- पोर्टल पर सफल दावों के मामले में धन की उपलब्धता के अनुसार भुगतान सम्बंधित बैंक खाते में जमा किया जायेगा।
- केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रस्तुत दावे ही विचारणीय होंगें।
- निवेशकों को रिफंड देने हेतु रिफंड प्रक्रिया में चार वरिष्ठ विशेष कार्याधिकारी (OSD) नियुक्त किये गए हैं।
- रिफंड की पूरी प्रक्रिया सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति R.सुभाष रेड्डी की निगरानी में श्री गौरव अग्रवाल ,एमिकस क्यूरी की सहायता से की जाएगी।
important links –
सुप्रीम कोर्ट का आदेश | यहाँ क्लिक करें |
सहारा रिफंड उपयोगकर्ता पुस्तिका (user manual) | यहाँ क्लिक करें |
सहारा इंडिया पैसा कब मिलेगा जानिये सभी सवालों का जबाब
इन्वेस्टर्स को Sahara Refund Portal पर mocrefund.crcs.gov.in पर जाना होगा।
जी नहीं, रिफंड पाने के लिए किसी भी प्रकार की फ़ीस नहीं लगेगी।
जी हाँ, सदस्य्ता संख्या, बैंक खाता संख्या, आधार कार्ड से लिंक नंबर, जमा प्रमाण पत्र/ पासबुक की आवश्यकता होगी।
यदि आपका एक से ज्यादा दावा है तो सभी दावों के लिए एक साथ आवेदन करना होगा।
यदि क्लैम राशि सभी सहारा सोसाइटी में मिलकर 50 हजार या इससे अधिक है तो इसके लिए आपको पैनकार्ड का विवरण अनिवार्य रूप देना होगा।
जी हाँ ! जमाकर्ता के पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए। आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और आधार से जुड़ा बैंक अकाउंट होना आवश्यक है। इसके बिना आप पोर्टल पर क्लैम हेतु आवेदन नहीं कर सकेंगें।
क्लैम सबमिट करने के 30 दिनों के भीतर सहारा सोसाइटी द्वारा क्लैम /दावा का सत्यापन किया जाता है।