RTE MP Admission 2023-24: Apply Online, Last Date आरटीई मध्य प्रदेश प्रवेश

किसी भी देश के बच्चे उस देश का भविष्य तय करते हैं। यदि बच्चे शिक्षित नहीं हैं तो आने वाली पीढ़ी में बड़ी संख्या में बेरोजगारी, भुखमरी और अनैतिक समाज का विस्तार होना तय है। केंद्र सरकार द्वारा समय -समय पर बाल शिक्षा के लिए कई प्रयास किये जा रहे है। इसी प्रकार से राज्य सरकारें भी अपने राज्यों के वंचित और कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए प्रयास कर रही है। मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा भी इस ओर कदम उठाया गया है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और आरक्षित वर्ग जैसे एसटी, एसटी, पीएच,आदि के लिए RTE MP आधिकारिक वेबपोर्टल rteportal.mp.gov.in को शुरू किया गया है। इस पोर्टल पर वंचित और आर्थिक कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) निजी गैर-सरकारी विनियमित स्कूल में 25 प्रतिशत सीटें के लिए RTE MP Admission 2023-24 हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RTE MP Admission
RTE MP Admission

नीचे आर्टिकल में आप जानेंगें –RTE MP Admission 2023-24 Apply Online, Last Date और आरटीई मध्य प्रदेश प्रवेश हेतु आवश्यक पात्रता के बारे में विस्तार से।

RTE कानून क्या है ?

आरटीई यानी right to education कानून द्वारा देश में वंचित समूह या कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में कक्षा प्रथम में निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था करना है। बच्चों को निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत बनाये गए नियमों को साल 2011 से लागू किया गया है। इसके अंतर्गत समाज के वंचित या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों और केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश की सुविधा प्रदान करना है।

right to education act के अंतर्गत Non Grant Recognized private schools में class 1 में या प्री स्कूल शुरू होने वाले निजी स्कूल /विद्यालयों में प्रवेश की कक्षा में काम से कम 25 प्रतिशत सीटों पर वंचित समूह तथा कमजोर वर्ग के परिवार के बच्चों को निःशुल्क प्रवेश (free admission) दिया जाना अनिवार्य है।

Key Highlights of RTE MP Admission 2023-24

आर्टिकल का नाम RTE MP Admission 2023-24 Apply Online,
Last Date आरटीई मध्य प्रदेश प्रवेश
RTE का पूरा नाम right to education
लाभार्थी राज्य के गरीब वंचित बच्चे
उद्देश्य बच्चों को शिक्षा प्रदान करना
RTE MP portal official website click here
साल 2023 -24

एमपी आरटीई ऑनलाइन प्रवेश 2023 के लिए आयु सीमा

नीचे आपको Age Limit for Online Admission MP RTE Portal की जानकारी दी गयी है। आप नीचे कक्षा और कक्षा में प्रवेश के लिए आयुसीमा क्या रहेगी यह जान सकते हैं –

प्रवेश स्तर की कक्षाएं (entry level class name)Age limit (आयु सीमा)
प्री-प्राइमरी 3+ (PP3 +)3 से 4 साल तक के बच्चे
प्री-प्राइमरी 4+ (PP3 +)3 साल 6 माह या इससे अधिक लेकिन 5 साल
आयु के बच्चे
प्री-प्राइमरी 5+ (PP3 +)4 साल 6 माह या इससे अधिक लेकिन 6 साल से कम
आयु के बच्चे
पहली कक्षा (first class)5 साल या उससे अधिक, लेकिन 7 साल से कम
आयु के बच्चे

नोटआरटीई एमपी में निशुल्क प्रवेश के लिए बच्चों की आयु की गणना 16 जून 2022 की स्थिति में की जाएगी।

RTE MP Portal पर उपलब्ध data

विवरण आरटीई पोर्टलसंख्या /डाटा
आरटीई पोर्टल पर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की संख्या
(recognized private school)
26718
कुल विद्यालय की संख्या जिनके लिए आवेदन आये हैं 24981
साल 2022-23 निशुल्क प्रवेश हेतु उपलब्ध सीटों की संख्या 278587
आवेदकों द्वारा पंजीकृत विकल्पों की संख्या 634245
कुल सत्यापित आवेदन 173742
आवंटित स्कूल में प्रथम चरण में प्रवेश 121348
आवंटित स्कूल में द्वितीय चरण में प्रवेश 5179

RTE MP Admission 2023-24 Important Date

मान्यता आवेदन सत्र 2023-24 नवीन आवेदन लोक कर फॉरवर्ड की अंतिम तिथि (Last date) 07 फरवरी 2023 रात 12 बजे तक है। यदि इसके बाद आप आवेदन करते हैं तो इसके लिए आपको विलम्ब शुल्क के तौर पर 5000/-रुपए देने होने आप इसके बाद 16 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। 16 फरवरी 2023 आवेदन कर लोक कर फॉरवर्ड करने की अंतिम तिथि (Last Date) है।

आरटीई मध्य प्रदेश प्रवेश 2023-24 की महत्वपूर्ण तिथियां

नीचे सारिणी में आप RTE MP Admission 2023-24 Last Date के बारे में जानकारी ले सकते हैं –

विवरण तिथि
आवेदन पत्र की तिथि (application)अप्रैल 2023
आवेदन पत्र की भरने की अंतिम तिथि मई 2023
आवेदन पत्र download करने के लिए प्रिंट-आउट और सत्यापन फॉर्म जमा करने की तिथि अप्रैल से मई 2023 तक
दस्तावेजों का सत्यापन की तिथि अप्रैल से मई 2023 तक
आवेदन पत्र में सुधार मई
पोर्टल पर सत्यापित दस्तावेज़ अपलोड करने के की तिथि जून 2023
लॉटरी ड्रा के बाद सीटों के आवंटन की तिथि जून 2023 तक
मेरिट सूची बनाने के लिए ऑनलाइन लॉटरी ड्राजून 2023 के बाद
पोर्टल से आवेदकों को आवंटन पत्र डाउनलोड करनाजून 2023 तक
वांछित स्कूल में प्रवेश लेने के लिए माता-पिता द्वारा रिपोर्टिंगजून माह के अंतिम सप्ताह
स्कूल में प्रवेश की तिथि आरम्भ जुलाई 2023 से

new update– जल्द ही RTE MP Admission 2023-24 शुरू होने वाले हैं। सभी पात्र छात्र जिनकी आयु 3 से 7 वर्ष के बीच है उनके अभिभावक मध्य प्रदेश RTE की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर RTE MP Admission 2023-24 हेतु ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

आरटीई मध्य प्रदेश प्रवेश 2023-24 हेतु ऑनलाइन आवेदन (Apply Online)

यदि आप भी अपने बच्चों का आरटीई मध्य प्रदेश प्रवेश (How to Apply Online for RTE MP Admission 202324) कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आपको नीचे प्रोसेस को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको RTE MP Admission 2023 के लिए आरटीई मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करते हैं आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ (HOME PAGE) खुल जाता है।
  • होम पेज पर आपको RTE Admission 2023-24 का लिंक मिलेगा। आपको इसपर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे। आपको एमपी आरटीई प्रवेश 2023-24 में जाने से पहले स्क्रीन पर दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ना होगा।
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र (Online Application Form) के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपके सामने आरटीई मध्य प्रदेश प्रवेश 2023 का आवेदन पत्र खुलकर आ जायेगा।
  • आपको यहाँ सभी पूछी गयी जानकारियों को सही से भरना है और मांगे गए दस्तावेजों को इसके साथ अटैच कर लेना है।
  • सभी जानकारी और दस्तावेज को जोड़ लेने के बाद अंत में आपको SUMBIT बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • इस प्रकार आप आरटीई मध्य प्रदेश प्रवेश 2023-24 हेतु आवेदन को पूरा कर सकेंगे।

नोट – यदि आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप अपने बीआरसी कार्यालय /जिला शिक्षा केंद्र /जनशिक्षा केंद्र में जाकर सहायता ले सकते हैं। ध्यान रहे ऑनलाइन आवेदन सत्यापन नहीं कराने के कारण आवेदन निरस्त हो जाता है।

RTE कोटा के अंतर्गत ऑनलाइन लॉटरी में सम्मिलित स्कूलों की सूची कैसे देखें ?

आप आरटीई कोटा के अंतर्गत ऑनलाइन लॉटरी में शामिल स्कूलों की लिस्ट नीचे दी गयी विधि से आसानी से देख सकेंगे –

  • सबसे पहले आपको इसके लिए rte mp portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप RTE मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करेंगे आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का Home page ओपन हो जायेगा।
  • होम पेज पर आपको स्क्रीन को स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे की और आना है जहाँ आपको 3 सेक्शन देखने को मिलेंगे –
    1. पालक
    2. स्कूल
    3. आवेदन प्रक्रिया
  • यहाँ से आपको RTE quota के अंतर्गत online lottery में सम्मिलित स्कूलों की सूची देखने के लिए स्कूल सेक्शन के अंतर्गत दिए ”RTE कोटा के अंतर्गत ऑनलाइन लॉटरी में सम्मिलित स्कूल” वाले लिंक पर क्लीक करना है।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा। rtemp portal online lottery rte quota school list check
  • नए पेज पर आपको अपने जिले और ब्लॉक का चयन करना है और कैप्चा कोड को भरकर ‘स्कूल की सूची देखें‘ के बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • जैसे ही आप स्कूल की सूची देखें‘(check School list) पर क्लीक करेंगे आपके सामने इसी पेज पर नीचे की ओर उस जिले के ब्लॉक में RTE कोटा के अंतर्गत online lottery में सम्मिलित school की सूची खुलकर आ जाएगी।
  • यहाँ आपको स्कूल आईडी, स्कूल का नाम,स्कूल की मान्यता दिनांक कब से कब तक इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी।
  • इस प्रकार से आप RTE कोटा के अंतर्गत ऑनलाइन लॉटरी में शामिल स्कूलों की लिस्ट को देख सकते हैं।

Eligibility & Documents for RTE MP Admission 2023-24

आपको RTE MP Admission 2023-24 में अपने बच्चों का प्रवेश कराने से पहले नीचे दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा साथ ही साथ जरुरी दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे –

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • कमजोर वर्गों के लिए मान्य BPL/ अन्तोदय कार्ड
  • ऐसे बच्चे जो 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग हों
  • वन भूमि के पट्टाधारक परिवार
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विमुक्त जाति परिवार (जैसे बंजारा ,हाबुड़ा,भाटु ,बैरागी ,कंजर आदि)
  • HIV संक्रमित बच्चे
  • महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा पंजीकृत राज्य के अनाथ बच्चे
  • आवश्यक दस्तावेज –
    • बच्चे का वर्तमान फोटो
    • आधार नंबर
    • समग्र आईडी
    • जन्म प्रमाण पत्र
    • जिस आरक्षित कोटे के अंतर्गत प्रवेश हेतु आवेदन किया है उसका प्रमाणपत्र

बाल शिक्षा का अधिकार के अंतर्गत निशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन पत्र

Application form for free admission under Right to Child Education बाल शिक्षा का अधिकार 2009 की धारा 12 (1)(C) के अंतर्गत आर्थिक रूप से वंचित समूह के बच्चों के निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन पत्र (Application Form) फॉर्मेट और पीडीएफ फाइल –

Important Links

विवरण सम्बंधित लिंक
RTE MP mobile application डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन स्थिति चेक /ट्रैक करें यहाँ क्लिक करें
निशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन पत्र यहाँ क्लिक करें

आरटीई मध्य प्रदेश प्रवेश 2023 से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

ऑनलाइन लॉटरी आरटीई मध्य प्रदेश प्रवेश 2023 में आवेदन के लिए बच्चों को निजी स्कूलों में किस कक्षा में निशुल्क प्रवेश हेतु पात्र माना जाता है ?

RTE Madhya Pradesh Admission 2023-24 Online Lottery में Apply करने वाले बच्चों को private school में बच्चे की आयु के अनुसार कक्षा के प्रवेश दिया जाता है। नर्सरी /केजी -1 /केजी -2 में न्यूनतम 3 से 5 वर्ष के बच्चे और कक्षा प्रथम में न्यूनतम 5 वर्ष से 7 वर्ष के बच्चे पात्र होंगे।

क्या आवेदन के लिए आधार नंबर और आधार सत्यापन आवश्यक है ?

जी हाँ ! आवेदन करने से पहले आधार नंबर और आधार सत्यापन (aadhaar verification) जरुरी है।

यदि बच्चा पहले से RTE के तहत Private school में निशुल्क पढ़ाई (free education) प्राप्त कर रहा हो तो क्या हम फिर से आवेदन कर सकते हैं ?

जी नहीं ! यदि आपके बच्चे ने पहले से ही right to education (RTE) के अंतर्गत किसी प्राइवेट /निजी स्कूल में फ्री एजुकेशन ली है या वर्तमान में फ्री /निशुल्क शिक्षा का लाभ ले रहा है तो ऐसी स्थिति में वह बच्चा फिर से आवेदन के लिए पात्र (Eligible) नहीं होगा।

क्या आरटीई मध्य प्रदेश प्रवेश 2023 हेतु आवेदन (APPLY) ऑफलाइन किया जा सकता है ?

नहीं आवेदन केवल आप RTE MP पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन नहीं किया जा सकते। आवेदकों की किसी भी स्कूल में आवेदन की हार्ड कॉपी जमा नहीं की जाएगी। आप RTE MP पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट जिसका लिंक आर्टिकल में दिया गया है ,पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

RTE MP Admission 2023-24 में Online Apply /ऑनलाइन आवेदन के बाद प्रवेश कैसे होगा ?

जैसे ही आपका वेरिफिकेशन हो जायेगा इसके बाद ऑनलाइन लॉटरी प्रोसेस से एक दिन में ही पूरे राज्य में ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से स्कूलों में सीटों का आवंटन किया जायेगा।

Leave a Comment

Join Telegram