राजस्थान रोडवेज बस इन्क्वारी | RSRTC Enquiry Number | RSRTC Helpline Number

कई बार हमे बसों में यात्रा करने के लिए या टिकट बुकिंग के लिए कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राजस्थान रोडवेज की बसों में यात्रियों को कई बार कन्डक्टर या ड्राइवर के बुरे व्यवहार से भी दो चार होना पड़ता है।

आप राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा जारी Helpline Number पर बस सेवा से जुडी पूछताछ या किसी प्रकार की शिकायत या सुझाव के लिए कॉल कर सकते हैं। RSRTC ने यात्रियों की सुविधा के लिए राजस्थान रोडवेज बस इन्क्वारी के लिए टेलीफोन नंबर ,हेल्पलाइन नंबर को वेबसाइट पर जारी किया है।

RSRTC Enquiry Number
RSRTC Enquiry Number

नीचे आर्टिकल में हमने राजस्थान राज्य के यात्रियों को RSRTC Enquiry Number और RSRTC Helpline Number को उपलब्ध कराया है।

राजस्थान रोडवेज बस इन्क्वारी

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आप ऑनलाइन राजस्थान रोडवेज बस की पूछताछ कर सकते हैं। आपको Rajasthan Roadways Bus Enquiry के लिए राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की वेबसाइट rsrtconline.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।

आप इस वेबसाइट पर बस सेवा को ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं साथ ही राजस्थान रोडवेज बस इन्क्वारी भी आसानी से कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के पोर्टल पर टिकट डाउनलोड और प्रिंट करने के साथ साथ टिकट कैंसिल करने की ऑनलाइन सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं। जन सूचना पोर्टल राजस्थान में रजिस्ट्रेशन यहाँ से करें।

Key Highlights of Rajasthan Roadways Bus Enquiry

आर्टिकल का नामराजस्थान रोडवेज बस इन्क्वारी कैसे करें ?
सम्बंधित राज्यराजस्थान
organizationRajasthan State Road Transport Corporation
टोल फ्री नंबर1800 2000 103
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन वेबसाइटtransport.rajasthan.gov.in

राज्य परिवहन निगम राजस्थान का उद्देश्य

  • राज्य में यातायात सुविधा के माध्यम से नागरिकों ,व्यापार और उद्योग को लाभ पहुंचाना।
  • राज्य के यात्रियों को पर्याप्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराना।

RSRTC Enquiry Helpline Number & Address

टोल फ्री नंबर1800 2000 103
telephone number0141-2373044, 9549456745
fax0141-2374658,2374654,2360313
emailhelpdesk.rsrtc@rajasthan.gov.in
AddressRajasthan State Road Transport Corporation
Head Office,
Parivahan Marg, Chaumu House
Jaipur (Rajasthan) – 302 001
For E- Ticketing Technical Problem (Online Ticketing)+91 7412069719, 7412069699
For E-Ticket Refund/Cancellation number+91 141 5105097

Depot Enquiry कैसे करें ?

आप Rajasthan State Road Transport Corporation की वेबसाइट पर जाकर general Enquiry,Depot Enquiry, Roadways Bus Enquiry और head office से कांटेक्ट कर सकते हैं। general Enquiry,Depot Enquiry कैसे करें आईये जानते हैं –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले आपको RSRTC की ऑफिसियल वेबसाइट transport.rajasthan.gov.in पर विजिट करना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको मेनूबार में telephone directory का ऑप्शन मिलता है आपको इसपर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करते हैं इसके ड्रापडाउन में आपको कई सारे विकल्प मिलते हैं ;जैसे –
    1. general Enquiry
    2. Depot Enquiry
    3. Depot chief manager
    4. head office
    5. contact us
  • आप यहाँ से general Enquiry के लिए जनरल इन्क्वारी पर क्लिक करें।
  • आपके सामने नया पेज ओपन होता है जहाँ आप ऑफिस नाम और टेलीफोन नंबर देख सकते हैं और इनपर कॉल कर Roadways Bus Enquiry कर सकते हैं।

Rajasthan State Road Transport Corporation (RSRTC) contact number

आप किसी भी प्रकार की सूचना या शिकायत के लिए नीचे दिए कांटेक्ट नंबर से संपर्क कर सकते हैं। यात्री हेल्पलाइन नंबर (Passenger Helpline Number) नीचे दिए गए हैं –

OfficersDepotContact Number (संपर्क सूत्र)
Control RoomTodi  Depot 7726010943
Control RoomSNR Depot7726010941
Control RoomBagrana Depot7726010936
Depot Manager Todi Depot 7726010939
Depot ManagerSNR Depot7726010939
Depot ManagerBagrana  Depot7726010942

Rajasthan State Bus Terminal Development Authority (RSBTDA) contact number

Address phone number email
Parivahan Bhawan, Sahakar Marg,
jaipur – 302001 (Raj.), INDIA
0141-5194653rsbtda22@gmail.com
Secretary
Shri K L Swami, IAS
0141-2850601rsbtda22@gmail.com
Nodal Officer
Shri Shishpal Ola
8003538503Email-Id: rsbtda22@gmail.com

राजस्थान रोडवेज बस टिकट बुकिंग ऑनलाइन

आप घर बैठे राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। आपको इसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको RCTRC की official website rsrtconline.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर होम पेज पर आपको लॉगिन पर क्लिक करना है और लॉगिन डिटेल भरकर नए पेज पर आपको E-Ticket Booking Details का ऑप्शन मिलता है।
  • यहाँ से आपको किस बस स्टॉप से किस बस स्टॉप तक जाना है इसको यहाँ से सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपको यात्रा करने की तिथि को दर्ज करना है और सर्च के बटन पर क्लिक करें।
  • अब जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपको बस और किराये के बारे में जानकारी मिलती है।
  • अब सर्च पर क्लिक करें और Seat Availability पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर बुक टिकट (Book Ticket) का विकल्प दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करना है।
  • अब अपना नाम ,आयु ,लिंग भरें और next बटन पर क्लिक करे।
  • अब नया पेज खुलेगा सीट को सेलेक्ट करें फिर बुकिंग (Booking) पर क्लिक करें।
  • बुकिंग होने के बाद पेमेंट करें।
  • payment होने के बाद टिकट बुकिंग की जानकारी आपके फ़ोन पर आ जाएगी।
  • इस प्रकार आप rajasthan roadways bus ticket booking online कर सकते हैं।

राजस्थान रोडवेज बस इन्क्वारी से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की स्थापन कब की गयी थी ?

Rajasthan State Road Transport Corporation की स्थापना 1 अक्टूबर 1964 को की गयी थी।

Rajasthan Roadways helpline number क्या है ?

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा यात्रियों को उनके सुझाव और शिकायत दर्ज करने हेतु 9610300900 हेल्पलाइन नंबर या मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 2374670 या 9413385700 को उपलब्ध कराया गया है।

आरएसआरटीसी टोल फ्री नंबर क्या है ?

RSRTC Toll-Free Number 1800 2000 103 है।

RSRTC Enquiry telephone Number क्या है ?

0141-2373044, 9549456745 RSRTC राजस्थान रोडवेज बस इन्क्वारी नंबर है।

Rajasthan Roadways Bus Enquiry और ticket booking की वेबसाइट क्या है ?

RSRTC– राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बस टिकट बुकिंग और बस इन्क्वारी की आधिकारिक वेबसाइट rsrtconline.rajasthan.gov.in है।

Central Bus Stand, Sindhi Camp, Jaipur office का टेलीफोन नंबर क्या है ?

सेंट्रल बस स्टैंड ,सिंधी कैंप ,जयपुर का टेलीफोन नंबर 0141-2207902 है।

Control Room, Head Office Jaipur का telephone number क्या है ?

जनरल इन्क्वारी के लिए कंट्रोल रूम हेड ऑफिस जयपुर का टेलीफोन नंबर 0141-2373044, 18002000103 है।

Leave a Comment