राशन कार्ड ट्रांसफर कैसे करें | Ration Card Transfer Form | Ration Card ट्रांसफर करने का तरीका

राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। सरकारी कार्यों या योजनाओं का लाभ पाने के लिए आपसे दस्तावेज के रूप में राशन कार्ड भी माँगा जाता है। आप सभी यह भली भांति जानते हैं की राशन कार्ड उपभोक्ताओं को उनके राशन कार्ड पर सस्ते दाम पर खाद्य सामग्री आदि का वितरण किया जाता है।

कई बार आपको एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना पड़ जाता है। अन्य राज्य में आपको सस्ते दाम पर राशन खरीदने के लिए Ration Card की आवश्यकता होगी। ऐसी कई स्थितियां है जब आपको अपने राशन कार्ड ट्रांसफर करना होता है।

राशन कार्ड ट्रांसफर कैसे करें | Ration Card Transfer Form | Ration Card ट्रांसफर करने का तरीका

लेकिन आप इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं होती और आपको परेशान होना पड़ता है। आज के इस लेख में हम आपकी समस्या का हल लेकर आये हैं। आर्टिकल में आपको राशन कार्ड ट्रांसफर कैसे करें ? इसकी जानकारी दी जाएगी।

Ration Card Transfer करने का तरीका क्या है ? इसकी जानकारी दी जाएगी साथ ही आपको पोस्ट में Ration Card Transfer Form pdf भी उपलब्ध कराई गयी है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Table of Contents

राशन कार्ड ट्रांसफर कैसे करें ?

खाद्य विभाग नागरिकों को राशन कार्ड ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। यदि आप Ration Card Transfer की प्रक्रिया नहीं जानते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है। राशन कार्ड धारक कुछ ही स्टेप्स में अपने राशन कार्ड को एक राशन दुकान से अन्य राशन की दुकान में ट्रांसफर कर सकेंगे।

आप नीचे पोस्ट में Ration Card Transfer Form को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकालकर इसमें पूछी जानकारियों को भरकर जरुरी दस्तावेज अटैच कर अपने तहसील कार्यालय या food department में जाकर जमा सकते हैं। अधिकारीयों द्वारा आपके आवेदन की जांच के बाद आपका राशन कार्ड ट्रांसफर /स्थान्तरित कर दिया जायेगा। यहाँ से आप ऑनलाइन अपना राशन कार्ड भी देख सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Key Points of online ration card transfer

आर्टिकल का नामराशन कार्ड ट्रांसफर कैसे करें ?
Ration Card Transfer Form
सम्बंधित विभागखाद्य एवं रसद विभाग
लाभार्थीदेश के सभी राशन कार्ड धारक
साल2023

Ration Card Transfer के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

यदि आप अपने राशन कार्ड को एक दुकान से दूसरे राशन की दुकान में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करते समय application form में कुछ दस्तावेजों को सलंग्न करना होगा जिनकी सूची नीचे दी गयी है –

आधार कार्डपासपोर्ट साइज की तीन फोटोग्राफ
मतदाता पहचान पत्रपैन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक की नयी LPG रसीद
आवेदनकर्ता के नाम का टेलीफ़ोन बिलसरकार या किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा जारी पहचान पत्र

Ration Card Transfer करने का तरीका

  • आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपने राशन कार्ड को ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए आपको अपने राज्य के खाद्य और रसद विभाग की वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • आर्टिकल में आपको Ration Card Transfer Form डाउनलोड लिंक दिया गया है आप इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट ले सकते हैं।
  • राशन कार्ड के ट्रांसफर फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आप इस फॉर्म का प्रिंट कर लें और फॉर्म में पूछी गया जानकारियों को भरें।
  • Ration Transfer Form को भर लेने के बाद आपको अब इसमें अपने हस्ताक्षर या अंगूठे का निसान लगाना होगा।
  • अब फॉर्म के साथ आपको मांगे गए दस्तावेजों को अटैच करना होगा। (दस्तावेजों की सूची ऊपर दी गयी है)
  • अब आपको Ration Card Transfer application Form को अपने निकटवर्ती तहसील कार्यालय या खाद्य विभाग में जाकर जमा करना होगा।
  • जैसे ही आप कार्यालय में अपने इस आवेदन पत्र को जमा कर लेते हैं आपको आवेदन की पावती (acknowledgment) को अपने पास रखना है।
  • अब अधिकारीयों द्वारा आपके द्वारा भरे गए फॉर्म और दस्तावेजों की जाँच की जाएगी।
  • जाँच होने के बाद लगभग 30 दिनों के भीतर आपका राशन कार्ड ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
  • इस प्रकार आप अपने Ration Card को Transfer (स्थान्तरित) कर सकेंगे।

Ration Card Transfer Form Online

आप यहाँ से Application for transfer of ration card) को अपने फ़ोन या सिस्टम पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं – यहाँ क्लिक करें

एक राज्य से दूसरे राज्य में ration card कैसे Transfer करें ?

  • आप एक राज्य से दूसरे राज्य में अपने राशन कार्ड को ट्रांसफर आसानी से करा सकते हैं।
  • आपको अपने ration card को Transfer करने के लिए अपने जिले या क्षेत्र के खाद्य विभाग कार्यालय में जाकर संपर्क करना होगा।
  • आपको विभाग में उपस्थित अधिकारी से अपने राशन कार्ड को स्थान्तरित करवाने के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी।
  • अधिकारी आपको Ration Card Transfer के लिए एक application Form देंगें।
  • अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म पर मांगी गयी जानकारी जैसे राशन कार्ड नंबर, कार्ड होल्डर का नाम आदि को भरना होगा।
  • अब फॉर्म में पूछी सभी जानकारियों को भर लेने के बाद माँगे गए दस्तावेजों को अटैच करें।
  • अब आपको इस फॉर्म को राशन दफ्तर में जमा करना है।
  • राशन दफ्तर के कर्मचारी द्वारा इस फॉर्म को जमा करा लेने के बाद एक रसीद /स्लिप देगा।
  • आप इस रसीद से अपने राशन कार्ड के ट्रांसफर होने के बारे में जान पायेंगें।

राशन कार्ड ट्रांसफर कैसे करें से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

राशन कार्ड को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर कैसे करें ?

आप अपने ration card को एक जगह से दूसरे जगह transfer कर सकते हैं इसके लिए आपको Ration Card Transfer Form भरना होता है। यह एप्लीकेशन फॉर्म आपको अपने तहसील या क्षेत्र के खाद्य विभाग कार्यालय में जाकर जमा करना होता है।

आवेदक का राशन कार्ड कितने दिनों में ट्रांसफर होता है ?

यदि आपने राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म को खाद्य विभाग या तहसील में जाकर जमा कर लिया है तो आपके राशन कार्ड को ट्रांसफर होने में लगभग 30 दिन का समय लग सकता है।

Department of Food And Public Distribution का contact नंबर क्या है ?

खाद्य विभाग का संपर्क नंबर 01123070637 / 01123070642 है आप इनके Helpdesk No.: 1967 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

ration card Transfer के लिए किन documents की जरुरत होगी?

Ration card को स्थान्तरित करने के लिए आपको पैन कार्ड ,आधार कार्ड,एलपीजी रसीद ,टेलीफोन रसीद पहचान पत्र ,डीएल ,मतदाता पहचान पत्र ,निवास प्रमाण पत्र आदि की आवश्यकता होगी।

Leave a Comment