Ration Card Status Rajasthan ऑनलाइन चेक कैसे करें 2023

खाद्य विभाग एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान द्वारा राज्य के प्रत्येक पात्र नागरिकों को उचित दरों पर राशन उपलब्ध कराया जाता है जिसके लिए उनके पास राशन कार्ड का होना आवश्यक है। राज्य के ऐसे सभी नागरिक जिन्होंने राशन कार्ड के लिए हाल फिलहाल में आवेदन किया था वह ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं।

इसके लिए नागरिकों को राजस्थान खाद्य सुरक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट food.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा जहाँ से वह आसानी से अपने Ration Card Status को जान सकेंगे।

Ration Card Status Rajasthan ऑनलाइन चेक कैसे करें 2023
Ration Card Status Rajasthan

राजस्थान राज्य के सभी नागरिक जिन्होंने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वह अपने एप्लीकेशन नंबर की सहायता से Rajasthan Ration Card Status Online Check कर सकेंगे। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें इसकी प्रक्रिया बताएँगे। राशन कार्ड सम्बंधित जानकारी के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।

Rajasthan Ration Card Status check 2023

विषयRation Card Status Rajasthan online check कैसे करें
राज्यराजस्थान
सम्बंधित विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान
राशन कार्ड का प्रकारएपीएल, बीपीएल, अन्त्योदय राशन कार्ड
उद्देश्यनागरिकों को राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करने की सुविधा देना
लाभार्थीराजस्थान के राशन कार्डधारक
Ration Card Status check process online
ऑफिसियल वेबसाइटfood.rajasthan.gov.in
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान निशुल्क हेल्पलाइन नंबर1800-180-6030

ऑनलाइन राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस 2023 कैसे चेक करें ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यदि आप राजस्थान राज्य के निवासी हैं और राशन कार्ड के तहत मिलने वाले खाद्य पदार्थों का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपका नाम राजस्थान के राशन कार्ड की लिस्ट में होना जरुरी है। यदि आपके द्वारा एपीएल तथा बीपीएल राशन कार्ड के लिए apply कर दिया गया है

तो आप अपने आवेदन की स्थिति (Rajasthan Ration Card application Status) को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। Rajasthan Ration card status 2023 check करने के लिए नीचे दिए process को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको इसके लिए राजस्थान सरकार की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट food.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट पर विजिट करने पर आपको वेबसाइट का Home page (मुख्य पृष्ठ) दिखाई देगा।
  • इस होम पेज पर आपको स्क्रीन स्क्रोल कर नीचे की ओर ‘महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनाएं’ (important public information) के सेक्शन पर राशन कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप राशन कार्ड पर क्लिक करते हैं आपको इसके नीचे 4 विकल्प दिखाई देंगें जिसमें से आपको Ration card Application Status के लिंक पर क्लिक करना है।
  • ration card rajsthan
  • Ration card Application Status के लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा जहाँ आपको दो विकल्प मिलते हैं –
    • Ration card number
    • form number
  • आप उपरोक्त विकल्पों में से किसी एक राशन कार्ड नंबर या फॉर्म नंबर को डालकर check status बटन पर क्लिक कर दें।
  • rajasthan ration card status
  • जैसे ही आप चेक स्टेटस बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने राजस्थान का APL, BPL Ration Card status खुलकर आ जायेगा।

जनसूचना पोर्टल राजस्थान पर Ration Card Status online कैसे चेक करें?

आप अपने राशन कार्ड की स्थिति को राजस्थान के जनसूचना पोर्टल पर जाकर भी आसानी से चेक कर सकते हैं। online Ration Card Status check करने के लिए आपको नीचे दी गयी प्रोसेस को फॉलो करना होगा –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले आपको अपने राशन कार्ड स्टेटस को ऑनलाइन चेक करने के लिए jansoochna.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप इस जनसूचना पोर्टल राजस्थान की वेबसाइट पर विजिट करेंगे आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर ही आपको नीचे की ओर ‘योजनाओं के लाभार्थी’ (beneficiary of scheme) का ऑप्शन मिल जायेगा इसपर क्लिक करें –jansuchna rajasthan ration card
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ आपको ऊपर की ओर मीनू बार में scheme के बटन पर क्लिक करना है।
  • नीचे आपके स्क्रीन पर विभिन्न योजनाओं की सूची खुल जाएगी।
  • आपको इन योजनाओं में से 16 वें नंबर पर ”public distribution system ration ” का विकल्प दिखाई देगा इसपर क्लिक करें –public distribution system ration rajasthan
  • क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको know about your ration card के विकल्प को चुन लेना है।
  • जैसे ही आप know about your ration card चुन लेते हैं आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल जायेगा –ration card status rajasthan know your ration card
  • यहाँ आप अपने आधार कार्ड नंबर ,राशन कार्ड नंबर या अपने जन आधार नंबर को चुनें और कार्ड संख्या के बॉक्स में इसकी संख्या को दर्ज करें।
  • जैसे ही आप संख्या डाल देंगे आपको इसके बाद खोजे बटन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने निम्नलिखित जानकारिया प्रदर्शित हो जाएँगी –
    1. ration कार्ड की स्थिति (active /inactive)
    2. राशन कार्ड की श्रेणी
    3. FPS नाम
    4. एफपीएस कोड
    5. FPS स्थिति
    6. एफपीएस नाम
    7. FPS मोबाइल नंबर
    8. FPS पता
    9. FPS Block आदि
  • आपको राशन से जुडी अन्य सभी जानकारी भी इस पेज पर उपलब्ध हो जाएँगी।
  • इस प्रकार आप अपने राशन कार्ड की स्थिति को ऑनलाइन अपने आधार कार्ड नंबर ,राशन कार्ड नंबर या अपने जन आधार संख्या की सहायता से जान सकेंगे।

Ration Card Status Rajasthan district wise list

आप नीचे दिए गए जिलों की राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस को आसानी से घर बैठे चेक कर सकते हैं –

Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Banswara (बांसवाड़ा)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Baran (बारां)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Sikar (सीकर)
Bharatpur (भरतपुर)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bundi (बूंदी)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Kota (कोटा)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Dausa (दौसा)Nagaur (नागौर)
Dholpur (धौलपुर)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Sirohi (सिरोही)Tonk (टोंक)
Dungarpur (डूंगरपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaipur (जयपुर)Jaisalmer (जैसलमेर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)

ई -पीडीएस राजस्थान मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड प्रोसेस

आप मोबाइल एप्लीकेशन ई -पीडीएस राजस्थान को डाउनलोड कर आसानी से कभी भी कहीं भी अपने राशन कार्ड से जुडी जानकारी को ले सकेंगे। ePDS Rajasthan को कैसे डाउनलोड करें इसके लिए आप नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं या आप डायरेक्ट लिंक से भी आसानी से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन पर जाएँ।
  • जैसे ही आप गूगल प्ले स्टोर पर जायेंगे आपको सर्च बॉक्स पर ई -पीडीएस राजस्थान को लिखकर सर्च आइकॉन पर क्लिक करना है। आपके सामने कुछ इस प्रकार से एप्लीकेशन खुल जाएगी –
  • epds rajasthan
  • अब आपको इस एप्लीकेशन को इंस्टाल करने के लिए install बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही अब आपके फ़ोन पर यह एप्लीकेशन कुछ समय में ही डाउनलोड /इनस्टॉल हो जाएगी।
  • अब आप इसके माध्यम से अपने राशन कार्ड से जुडी जानकारी ले सकेंगे।

राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग हेल्पलाइन नंबर

संपर्क नंबर0141-2227352 (Working Hours)
ईमेल आईडीafcfood-rj@nic.in, secy-food-rj@nic.in 
Address (पता)Food Department Govt. Secretariat, Jaipur (RAJ.) – 302005

Important Links

टॉपिक डायरेक्ट लिंक्स
NSFA एप्लीकेशन पीडीएफ यहां क्लिक करें
राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस चेकयहाँ क्लिक करें
राजस्थान खाद्य विभाग संपर्क नंबर एवं ईमेल आईडी हेतुयहाँ क्लिक करें
ई -पीडीएस राजस्थान मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोडयहाँ क्लिक करें
गेहूं आवंटन आदेश नवंबर 2023 पीडीएफयहाँ क्लिक करें
राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जिलेवार एक्टिव एफपीएस स्थिति देखने के लिएयहाँ क्लिक करें
शिकायत दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करें

Ration Card Status Rajasthan 2023 से सम्बंधित प्रश्नोत्तर –

Rajasthan राशन कार्ड की स्थिति कैसे चेक करें ?

आप अपने राशन कार्ड की स्थिति को राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग आधिकारिक वेबसाइट या राजस्थान के जनसूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट food.rajasthan.gov.in है।

हम अपना ration card status online कहाँ से चेक कर सकते है ?

आप राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस को चेक करने के लिए राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग या जनसूचना राजस्थान की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। दोनों ही प्रोसेस को आर्टिकल में दिया गया है आप दोनो में से किसी एक को फॉलो कर अपने राशन कार्ड स्टेटस को जान सकते हैं।

जन सूचना राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

जन सूचना राजस्थान की official वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in है।

यदि हम राज्य के किसी जिले में कहीं से राशन प्राप्त करना चाहें तो इसके लिए हमे क्या करना होगा ?

जिले में कहीं से भी राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको अपने राशन कार्ड को आधार से पंजीकृत करना होगा। यदि आधार कार्ड नहीं बना है तो भी आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी आप जिले के भीतर किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment