केंद्र सरकार देश के हर वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को समाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई तरह की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। ऐसी ही एक योजना के माध्यम से देश के जरूरतमंद व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्धा नागरिकों को सहायक उपकरण की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वर्ष 2017 में राष्ट्रीय वयोश्री योजना की शुरुआत की गई थी।

जिसके माध्यम से सरकार वृद्धा नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वृद्धवस्था में उनकी आवश्यकता के फ्री वहीलचेयर व अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध करवाती है, यह लाभ योजना में आवेदन करने वाले पात्र लाभार्थियों को ही प्रदान किया जाता है, इसके लिए जिन भी वृद्धा नागरिकों द्वारा Rashtriya Vayoshri Yojana में आवेदन नहीं किया गया है वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत देश के जो भी वृद्धा नागरिक आवेदन करना चाहते हैं वह ALIMCO Portal की आधिकारिक वेबसाइट www.alimco.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, राष्ट्रीय वयोश्री योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन की क्या प्रक्रिया होगी और आवेदक नागरिकों को क्या लाभ, पात्रता, दस्तावेज की आवश्यकता होगी इसकी जानकारी वह हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।
क्या है राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2023?
राष्ट्रीय वयोश्री योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा कमजोर आय वर्ग के वृद्धा नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करवाने के लिए की गई है, जिसके माध्यम से नागरिकों को व्हीलचेयर, ट्राइपॉड्स, वाकिंग स्टिक आदि बहुत सी आवश्यक एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाएँगे, जिसका खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इस योजना से देश में बहुत से वृद्धा नागरिक, जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी बेहतर नहीं होती की वह वृद्धावस्था में अपने सहायक उपकरणों की खरीद कर सकें जिसके कारण उन्हें केवल दूसरों पर ही आश्रित रहना पड़ता है।
ऐसे सभी वृद्धजनों को सरकार राष्ट्रीय वयोश्री योजना के माध्यम से सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए उनकी आवश्यकता के उपकरणों की जरुरत को पूरा करने हेतु आत्मनिर्भर बनने में सहयोग प्रदान करवा रही है। राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2023 के अंतर्गत जिन भी पात्र व जरूरतमंद वृद्धा नागरिकों द्वारा आवेदन नहीं किया गया है वह आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन योजना में आवेदन की प्रकिया को पूरा कर इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
Overview of Rashtriya Vayoshri Yojana
योजना का नाम | राष्ट्रीय वयोश्री योजना |
शुरुआत की गई | प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
योजना श्रेणी | केंद्र सरकारी योजना |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
साल | 2023 |
योजना के लाभार्थी | देश के वृद्धा नागरिक |
उद्देश्य | कमजोर आय वर्ग वृद्धा नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाना |
पोर्टल का नाम | ALIMCO Portal |
आधिकारिक वेबसाइट | alimco.in |
राष्ट्रीय वयोश्री योजना का उद्देश्य
केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्धा नागरिकों को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने में साहयोग देना है, क्योंकि अभी भी देश में बहुत से वृद्धा नागरिकों को आर्थिक तंगी के कारण अपने सहायक उपकरणों की खरीद न कर पाने के चलते केवल दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है, इससे समाज में लोग केवल उन्हें केवल एक बोझ की नजरों से देखते हैं। जिसे देखते हुए ऐसे सभी नागरिकों की समस्या और उनकी निर्भरता को दूर करने के लिए सरकार उन्हें योजना के माध्यम से आवश्यक सहयोगी उपकरण की सुविधा प्रदान करवाती है, जिससे वह बिना किसी सहयोग के खुद से अपने कार्य कर सकेंगे और उन्हें किसी पर निर्भर भी नहीं रहना पड़ेगा।
Rajasthan Vridha Pension List: वृद्धा पेंशन योजना की नई सूची जारी
राष्ट्रीय वयोश्री योजना के लाभ एवं विशेषताएँ
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकरी कुछ इस प्रकार है।
- राष्ट्रीय वयोश्री योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा देश के वृद्धा नागरिकों के लिए की गई है।
- इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्धा नागरिकों को सरकार द्वारा उनकी आवश्यकता अनुसार निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएँगे।
- योजना में दिए जाने वाले सहायक उपकरण जैसे व्हीलचेयर, ट्राइपॉड्स, वाकिंग स्टिक, श्रवण यंत्र आदि का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
- जो भी वृद्धजन राष्ट्रीय वयोश्री योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वह घर बैठे ही आसानी से योजना में आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा कर सकेंगे।
- योजना में विकलांगता या शारीरिक दुर्बलता से पीड़ित नागरिकों को योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधा का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
- आवेदक नागरिक जिस भी बीमारी या विकलांगता से पीड़ित हैं उन्हें डॉक्टर से जाँच के बाद ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
- राष्ट्रीय वयोश्री योजना के माध्यम से बहुत से जरूरतमंद व असहाय वृद्धज आत्मनिर्भर हो सकेंगे और उन्हें अपने कार्यों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पडेगा।
Rashtriya Vayoshri Yojana में दिए जाने वाले सहायक उपकरण
योजना के अंतर्गत आवेदक नागरिकों को उनकी आवश्यकता अनुसार अलग-अलग प्रकार के सहायक उपकरण उपलबध करवाए जाते हैं। ऐसे सभी उपकरण या यंत्रों की जानकरी निम्नानुसार है।
- व्हीलचेयर
- ट्राइपॉड्स
- वाकिंग स्टिक
- श्रवण यंत्र
- क्वैडपोड
- ट्राइसिकल
- कृत्रि मंडेचर्स
- स्पेक्टल्स
- एल्बो कक्रचेस
- स्पाइनल ऑर्थोटिक्स ब्रेसेस
राष्ट्रीय वयोश्री योजना में आवेदन के लिए पात्रता
इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक है, जिसे पूरा करने वाले आवेदकों को योजना का लाभ मिल सकेगा, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- Rashtriya Vayoshri Yojana में आवेदक नागरिक भारतीय निवासी होने चाहिए।
- राष्ट्रीय वयोश्री योजना में आवेदन करने वाले नागरिकों की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक होनी आवश्यक है।
- आवेदक नागरिक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले असहाय व जरूरतमंद वृद्धजन होने चाहिए।
- योजना में बीपीएल कार्ड धारक नागरिक आवेदन के पात्र माने जाएँगे।
- राष्ट्रीय वयोश्री योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।
योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
इस योजना में आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र (पैनकार्ड, वोटर आईडी)
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
- मोबाइल नंबर
- बैंक की पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाये ऑनलाइन | How to Apply for Birth Certificate Online
राष्ट्रीय वयोश्री योजना में ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
Rashtriya Vayoshri Yojana 2023 के अंतर्गत देश के जो भी वृद्धजन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आवेदन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- इसके लिए आवेदक सबसे पहले ALIMCO Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको Vayoshri Registration का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज पर योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पता, शहर, राज्य, तहसील, पिन कोड, जन्म तिथि आदि दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड कर देना होगा।
- अब आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपकी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
योजना का आवेदन स्टेटस देखने की प्रक्रिया
जिन भी नागरिकों द्वारा योजना में आवेदन किया गया है, वह अपने आवेदन की स्थिति भी पोर्टल पर देख सकेंगे, जिसके लिए वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर करें।
- आवेदक सबसे पहले ALIMCO Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज में आपको आवेदन संख्या आदि जानकारी भरनी होगी।
- जानकारी सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन स्टेटस की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर
इस योजना का आरंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा देश के आर्थिक रूप से कमजोर वृद्धा नागरिकों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए आर्थिक रूप से सहयोग करने हेतु किया गया है, जिससे वृद्धावस्था में वह आत्मनिर्भर होकर जीवन यापन कर सकेंगे।
योजना में आवेदन के लिए इसकी आवेदक ALIMCO की आधिकारिक वेबसाइट www.alimco.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना में देश के 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्धा नागरिक, जो आर्थिक रूप से कमजोर या गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले है वह सभी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन के पात्र होंगे।
देश के जो भी पात्र वृद्धा नागरिक योजना में आवेदन करना चाहते हैं वह लेख में बताई गई आवेदन प्रक्रिया को पढ़कर योजना में आवेदन कर सकते हैं।
योजना में आवेदन से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी या समस्या होने पर इसका हेल्पलाइन नंबर 91-512-2770873, 2770687, 2770817 है।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।
यह भी जानें –