Rajseel Portal 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन @ rajseel.in Login

राजस्थान राज्य में बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए सरकार ने Rajseel Portal की शुरुआत की है। इस पोर्टल की सहायता से राज्य के शिक्षित नागरिकों को अपनी योग्यता और अपनी इक्छा अनुसार रोजगार प्राप्त करने का अवसर प्रदान होगा।

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत जी के द्वारा उदयपुर में गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया था जिसमें राज्य के युवाओं का कल्याण करने के लिए इस पहल की शुरुआत की गई।

Rajseel Portal 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन @ rajseel.in Login
Rajseel Portal ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन @ rajseel.in Login

जहाँ नागरिक कभी भी और कहीं से भी पोर्टल में अपना पंजीकरण करके अपनी योग्यता के अनुसार जॉब की सभी जानकारी प्राप्त करके घर बैठे आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है।

तो आइये जानते है Rajseel Portal 2023 क्या है ? योजना में किस प्रकार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें एवं अन्य जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।

Rajseel Portal 2023

राजसील पोर्टल का शुभारंभ राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा हुआ है। हाल ही में उदयपुर में मेघा जॉब फेयर समारोह में राज्य के बेरोजगार नागरिको को अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार चयन करने का सुनहरा अवसर दिया जाएगा।

ये पोर्टल एक आधुनिक डिजिटल प्लेटफार्म है। जहाँ पर सभी इक्छुक नागरिकों आवेदन कर रोजगार प्राप्त करके अच्छी आय प्राप्त कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसी प्रकार से राजस्थान जन सूचना पोर्टल के माध्यम से वार्ड/पंचायत में क्रियान्वित की जाने वाली सभी योजनाओं और विभिन्न विभागों की स्कीम को इस पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा। एक पोर्टल की सहायता से आप विभिन्न योजनाओं में आवेदन कर पाएंगे।

Rajseel की फुल फॉर्म है –  Rajasthan Skill, Employment, Enterpreneurship & Livelihoods. इस पोर्टल के अंतर्गत आवेदन करने की सुविधा 365 दिन और 24 ×7 उपलब्ध रहेगी। इस योजना के तहत कई युवाओं को रोजगार प्राप्त होने से राज्य की बेरोजगारी कम होगी और रोजगार के क्षेत्र में वृद्धि होगी।

Rajseel Portal 2023 Overview

पोर्टल का नामRajseel Portal
राज्यराजस्थान
योजना का आरंभमुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
लाभार्थीराज्य कजे नागरिक
सम्बंधित विभागराजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम
उद्देश्यराज्य के युवाओं को डिजिटल प्लेटफार्म से उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटrajseel.in

Rajseel Portal का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार नागरिकों को अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार नौकरी की सूचना उपलब्ध कराना और नए-नए अवसर प्रदान करना है।

इस पोर्टल की सहायता से युवाओं को अपनी कौशल क्षमता के अनुसार अलग-अलग जॉब के लिए अलग-अलग आवेदन नहीं करना होगा। एक ही पोर्टल के माध्यम से वह सभी नौकरी की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

अब युवाओं को नौकरी खोजने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। इस पोर्टल पर एक बाद रजिस्ट्रेशन करके विभिन्न नौकरियों की जानकारी प्राप्त सकते है।

राजसील पोर्टल के लाभ

  • राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा नागरिकों का विकास एवं कल्याण करने के लिए Rajseel Portal की शुरुआत की गई है।
  • इस पोर्टल का लाभ नागरिक 365 दिन और 24×7 ले सकते है।
  • इस पोर्टल की माध्यम से युवाओं डिजिटल प्लेटफार्म की सहायता से अलग-अलग नौकरी की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है।
  • युवाओं को अपनी योग्यता के अनुसार जॉब की तलाश करने हेतु कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • इस पोर्टल के तहत रोजगार का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को एक बार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Rajseel Portal के तहत इन कंपनियों में किया जायेगा एमओयू

इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 25 हजार कंपनियों को MOU किया गया है। आने वाले समय में इस कंपनियों की सहायता से जॉब फेयर और रोजगार मेले से नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराएं जायेंगे। पोर्टल का संचालन करने हेतु सरकार ने 7 कंपनियों के साथ एमओयू किया है जो कि इस प्रकार से है –

  1. यस बैंक
  2. लोहागढ़ रिपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
  3. चॉइस फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड
  4. आमधने प्राइवेट लिमिटेड
  5. चेकमेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
  6. डिजायर कॉरपोरेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
  7. आमधने प्राइवेट लिमिटेड

राजसील पोर्टल के लिए पात्रता

  • योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी को राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक की आयु 18 -40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • योजना में आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं की गई है, यानि आप अपना आवेदन बिना शैक्षिक योग्यता के कर सकते है।

आवश्यक दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र ‘
  • जन आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आइडी

Rajseel Portal में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको एक Digital Id बनानी होगी उसके पश्चात ही आप इस योजना में आवेदन कर सकते है। और अपने अनुसार किसी भी रोजगार का चयन कर सकते है।

  • सबसे पहले उम्मीदवार को Rajseel Portal की आधिकारिक वेबसाइट rajseel.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपेन हो जाएगा।
  • अब आपको होम पेज के Register विकल्प पर जाकर Candidate के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Rajseel Portal 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन @ rajseel.in Login

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। जो की नीचे दर्शाया गया है।

Rajseel Portal 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन @ rajseel.in Login

  • इस होम पेज पर आपको सबसे पहले अपनी एक Digital प्रोफाइल बनानी है।
  • अब इस आवेदन फॉर्म में आपसी जुडी महत्वपूर्ण जानकारी पूछी जाएगी। सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को 5 चरणों में बांटा गया है जो की इस प्रकार से है –
  • Personal Information
  • Address
  • Qualification
  • Work Experience
  • Documents
  • सभी जानकारी को सही से भरने के बाद मांगे गए दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच कर लेना है और फॉर्म को Submit कर देना है।
  • अब आपको OTP से सम्बंधित Digital Id आएगी जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना है।
  • इस प्रकार से आप राजसील पोर्टल में आसानी से रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

राजसील पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

रजिस्ट्रशन करने के बाद राजसील पोर्टल पर लॉगिन करना अनिवार्य है। लॉगिन करने के बाद ही आप डिजिटल आईडी प्राप्त कर सकते है Id प्राप्त होने के बाद आप अपने अनुसार नौकरी का चयन करके आवेदन कर सकते है। रोजगार प्राप्त करने के लिए नीचे बताएं गए स्टेप को फॉलो करना होगा जो कि इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले लाभार्थी को राजसील पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट rajseel.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट का होम पेज ओपन होने पर आपको Sign in के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

राजसील पोर्टल login process

  • इसके बाद आपके सामने Login करने का पेज ओपन हो जाएगा।

Rajseel Portal 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन @ rajseel.in Login

  • जहाँ पर आपको Email/mobile/ID इनमे से किसी एक को दर्ज करना है।
  • अब आपको पासवर्ड भरने के बाद Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार से आप Rajseel Portal में Login कर अपनी मनपसंद जॉब का चयन आसानी से कर सकते है।

Rajseel Portal से सम्बंधित सवालों के जवाब-

Rajseel Portal क्या है ?

राजस्थान सरकार द्वारा बढ़ती हुई बेरोजगारी को कम करने के लिए इस पोर्टल की सहायता से राज्य के युवाओं को नौकरी की जानकारी और रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह पोर्टल एक डिजिटल जॉब प्लेटफार्म है जहाँ पर नागरिक अपनी मनपसंद नौकरी का चयन कर सकते है।

राजसील पोर्टल की शुरुआत किस राज्य के द्वारा हुई है ?

इस पोर्टल की शुरुआत राजस्थान राज्य के द्वारा हुई है।

राजसील पोर्टल का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

इस पोर्टल की सहायता से युवाओं को नौकरी ढूंढने में आसानी होगी। सभी जॉब की जानकारी एक ही पोर्टल पर उपलब्ध होने से नागरिकों का समय और पैसा दोनों बचेगा और अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त करके उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा एवं वह आत्मनिर्भर बन पाएंगे।

Rajseel Portal की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Rajseel Portal की आधिकारिक वेबसाइट rajseel.in है।

Leave a Comment