गार्गी पुरस्कार आवेदन 2023: पंजीकरण फार्म, Rajasthan Gargi Puraskar Yojana

बच्चे देश के वो भविष्य है जिनके माध्यम से देश का विकास होगा। सरकार बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए हर वो प्रयास करती है जिससे वह शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक रूचि दिखा सके। राजस्थान सरकार द्वारा गार्गी पुरस्कार योजना की शुरुवात की गयी है।

इसके माध्यम से राज्य की बालिकाओं को शिक्षा हेतु प्रेरित किया जायेगा। जिससे लड़कियों को अपनी पढाई बीच में न छोड़नी पड़े और वह पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बन सके। योजना के तहत जिन बालिकाओं के कक्षा 10वी में 75% से ज्यादा अंक होंगे उन्हें 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी

और जिन बालिकाओं के 12वी के बोर्ड में 75% या उससे ज्यादा अंक होंगे उन्हें 5000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो वह योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते है।

गार्गी पुरस्कार आवेदन 2023: पंजीकरण फार्म, Rajasthan Gargi Puraskar Yojana
गार्गी पुरस्कार आवेदन 2023

यह योजना राज्य की सभी बालिकाओं के लिए बहुत ही लाभदायी है। आवेदक ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यम से योजना ला आवेदन कर सकते है। जिसके बाद वह अपनी पढाई पूरी कर सकेंगी और अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आज हम आपको योजना से जुडी अन्य जानकारी जैसे: राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना का ऑफलाइन आवेदन कैसे करें, Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, योजना से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में बताने जा रहे है। योजना से जुडी और अधिक जानकारी जानने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

गार्गी पुरस्कार आवेदन 2023

गार्गी पुरुष्कार योजना राज्य की बालिकाओं के लिए शुरू की गयी है जिसके जरिये उसे भी पड़ने का पूरा अधिकार मिल सके। इसके लिए सरकार ने उन्हें शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि देने का लक्ष्य रखा है। योजना से मिलने वाली राशि हर साल बसंत पंचमी के उपलक्ष में बालिकाओं को बाँटी जाती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

बता दें जो भी छात्राएं कक्षा 10वी में राशि प्राप्त करेंगी उन्हें 11वी व 12वी कक्षा को भी पढ़ना होगा और स्कूल में एडमिशन लेना होगा। लाभार्थियों को यह प्रोत्साहन राशि चेक द्वारा दी जाएगी। बालिकाओं का बैंक में खाता होना आवश्यक है। जिसके माध्यम से वह चेक जमा करके राशि प्राप्त कर सकते है।

आवेदक आसानी से अपने मोबाइल व कंप्यूटर के माध्यम से योजना का आवेदन कर सकते है इसके लिए उन्हें इधर-उधर कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी और उनका समय और पैसे दोनों ही बच सकेंगे। ई मित्र राजस्थान के बारे में भी जानिए

राज्यराजस्थान
योजना नामगार्गी पुरस्कार आवेदन
के द्वाराराजस्थान सरकार
लाभ लेने वालेराज्य की छात्राएं
उद्देश्यछात्राओं को शिक्षा हेतु प्रोत्साहन देना
प्रोत्साहन राशि10वी में 3000 रुपये और 12वी में 5000 रुपये
साल2023
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइटrajshaladarpan.nic.in
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करेंयहाँ क्लिक करें

राजस्थान गार्गी पुरस्कार उद्देश्य

योजना का उद्देश्य यह है कि राज्य में लड़के और लड़की के भेदभाव को खत्म किया जा सके और लड़की को भी पढ़ने का पूरा अधिकार मिल सके क्यूंकि देश में कई नागरिक ऐसे है जो लड़के को महत्व देते है और लड़कियों को घर में ही बैठा के रखते है और उन्हें पढ़ने लिखने के लिए भी मन कर देता है और कई नागरिक ऐसे है।

जो अपने बच्चों को पढ़ाना तो चाहते होते है लेकिन पैसे न होने के कारण उनकी पढाई बीच में ही छुड़ा देते है परन्तु इस योजना के माध्यम से लड़कियों को पढ़ने का पूरा अधिकार मिल पाएंगे उन्हें अच्छे अंक प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी जिसके माध्यम से वहअपनी पढाई आगे भी जारी रख पाएंगी।

इससे समाज में भी लड़कियों को एक बराबर समझा जायेगा और वह अपने पैरो पर खड़े होकर आत्मनिर्भर और मजबूत बन सकेंगी। जिससे राज्य में भेदभाव भी धीरे-धीरे खत्म हो पायेगा।

गार्गी पुरुस्कार योजना से जुडी जानकारी

राज्य की होनहार बालिकाओं जिन्होंने 10वी व 12वी में बहुत अच्छे अंक प्राप्त किये, यह गार्गी पुरस्कार उन सभी को बसंत पंचमी के दिन प्रदान किया जाता है। 20 जनवरी 2020 को इसी दिन समाहरो रखा गया था और छात्रओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी थी।

इस साल कुल 145973 छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसे वह आगे भी ऐसी मन लगाकर पढ़ सके। प्रोत्साहन राशि के साथ ही बालिकाओं को प्रमाणपत्र भी जारी करवाए गए। 56.79 करोड़ रुपये इस बार के समाहरोमें लाभार्थियों को बाँटे गए। राजस्थान सरकार हर साल शिक्षा विभाग के जरिये यह लिस्ट जारी करवाती है जिसमे उन बालिकाओं के नाम होते है जिनके आंख 75% से अधिक होते है।

वालिका शिक्षा फाउंडेशन जयपुर के जरिये ही चेक व पुरस्कार बाँटे जाते है। अगर किसी भी बालिका ने 10वी में 75% से ज्यादा अंक प्राप्त किये है और यदि वह आगे की पढाई के लिए स्कूल में एडमिशन नहीं लेती है तो उसे योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा। गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को 11वी व 12वी कक्षा के लिए एडमिशन लेना ही होगा तभी वह इसका लाभ प्राप्त कर सकेगी।

योजना से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं

गार्गी पुरस्कार में कितने रुपए मिलते हैं जानने के लिए दिए गए पॉइंट्स को पूरा पढ़े।

  • योजना के तहत जिन बालिकाओं के कक्षा 10वी में 75% से ज्यादा अंक होंगे उन्हें 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी
  • जिन बालिकाओं के 12वी के बोर्ड में 75% या उससे ज्यादा अंक होंगे उन्हें 5000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
  • इसके माध्यम से राज्य की बालिकाओं को शिक्षा हेतु प्रेरित किया जायेगा।
  • आवेदक ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यम से योजना ला आवेदन कर सकते है।
  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदक के समय और पैसे दोनों बच सकेंगे।
  • आवेदक अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये पोर्टल पर जाकर आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • इस योजना का लाभ केवल राज्य की लड़कियों को प्राप्त होगा।
  • योजना से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि बालिकों को चेक के माध्यम से प्राप्त होगी।

 Rajasthan Gargi Puraskar Yojana हेतु पात्रता

पात्रता जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • योजना का आवेदन उन्ही बालिकाओं को प्राप्त होगा जो राजस्थान राज्य की मूलनिवासी होंगी।
  • आवेदन करते समय आवेदक के पास अपने सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए ताकि उन्हें आवेदन करते समय किसी प्रकार की परेशानी न हो सके।
  • राज्य की सभी वर्ग की बालिका इस योजना के पात्र है और योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है।
  • छात्र के परिवार की सालाना आय 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • सरकारी कर्मचारियों की बच्चियों को इस योजना का पात्र नहीं समझा जायेगा।
  • छात्र के पास मूलनिवास सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • दसवीं व बारवीं में 75% से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को इसका लाभ प्रदान किया जायेगा।
आवश्यक दस्तावेज

हम आपको योजना में मांगे जाने वाले दस्तावेजों के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसके माध्यम से आप आसानी से आवेदन कर सकेंगे। आवेदक दस्तावेजों की सूची जानने के लिए दी गयी तालिका को पूरा पढ़े।

बालिका का आधार कार्डबैंक अकाउंट डिटेल्सबैंक पासबुक
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरपासपोर्ट साइज फोटोदसवीं व बारवी की मार्कशीट
मूलनिवास प्रमाणपत्रआय प्रमाणपत्रभामाशाह कार्ड
बोर्ड द्वारा जारी किया 10 व 12 का सर्टिफिकेट

राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जो इच्छुक छात्राएं योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है और इससे मिलने वाले लाभ प्राप्त करना चाहते है उन्हें हम योजना की आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक को सबसे पहले बालिका शिक्षा प्रोत्साहन की आधिकारिक वेबसाइट (rajshaladarpan.nic.in) पर जाना है।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खिल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको गार्गी पुरूस्कार के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। गार्गी पुरूस्कार योजना ऑनलाइन आवेदन
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपको यदि कक्षा 10 के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह आवेदन करें पर क्लिक कर दें और अगर आप 12वी के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप नेक्स्ट एरो पर क्लिक करके आवेदन करें पर क्लिक कर दें। (बता दें दोनों की आवेदन प्रक्रिया एक जैसी है) gargi-puraskar-yojana awedan parkriya
  • क्लिक करते ही आपके सामने नए पेज पर आपको पूछी गयी जानकारी जैसे: अपना नाम, माता का नाम, सेशन, रोल नंबर, मोबाइल नंबर आदि को भरना है। गार्गी-पुरस्कार-योजना
  • जिसके बाद आपको प्रमाणीकरण के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके समाने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकरी भरनी है और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • जिसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

राजस्थान गार्गी पुरुष्कार योजना का ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

जो आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन नहीं करना चाहते है वह ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फोल्लो करें।

  • सर्वप्रथम आपको संस्कृत शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट (rajsanskrit.nic.in) पर जाना होगा।
  • यहाँ आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको अवार्ड्स के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • अगले पेज पर आपको गार्गी अवॉर्ड्स क्लिक हियर टू डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करना होगा। gargi puraskar yojana offline awedan kese karein
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा आपको आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है।
  • जिसके बाद आप इसका प्रिंट निकाल लें और फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों जैसे: जिला, पंचायत समिति, छात्र का नाम, पिता का नाम, श्रेणी, विद्यालय का नाम, पता आदि को भर लेना है। offline application form gargi puraskar yojana
  • और आपको फॉर्म में अपने साइन कर लेने है।
  • जिसके बाद आपको यह फॉर्म सम्बंधित विभाग पर जाकर जमा कर देना है।

आवेदन प्रपत्र (फॉर्म) स्थिति देखने की प्रक्रिया

आवेदन स्थिति देखने के लिए हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले बालिका शिक्षा प्रोत्साहन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खिल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको गार्गी पुरस्कार के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। गार्गी पुरस्कार योजना एप्लीकेशन फॉर्म स्टेटस
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपको आवेदन करें के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर दें। गार्गी पुरूस्कार योजना
  • क्लिक करते ही नए पेज पर आपको आवेदन प्रपत्र की स्थिति पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपको सर्च केटेगरी को सेलेक्ट करना होगा और आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर आदि को भरना होगा। गार्गी पुरूस्कार योजना आवेदन फॉर्म स्थिति देखें
  • इसके बाद आपको चेक एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपको आवेदन फॉर्म की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।

एप्लीकेशन फॉर्म अपडेट कैसे करें?

आवेदक को सबसे पहले बालिका शिक्षा प्रोत्साहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खिल जायेगा। होम पेज पर आपको गार्गी पुरस्कार के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। नए पेज पर आपको आवेदन करें के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही नए पेज पर आपको आवेदन प्रपत्र अपडेट करें पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नए पेज पर आपको पूछी गयी जानकारी जैसे: छात्रा का नाम, माता-पिता का नाम, सेशन, रोल नंबर आदि को भरना होगा। जिसके बाद आपको प्रमाणीकरण के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भरना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म अपडेट हो जायेगा।

दिशा निर्देश देखने की प्रक्रिया

दिशा निर्देश देखने के लिए आवेदक शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खिल जायेगा। होम पेज पर आपको गार्गी पुरस्कार के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। नए पेज पर आपको आवेदन करें के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही नए पेज पर आपको दिशा निर्देशों के दिए गएऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने स्क्रीन पर दिशा निर्देश खुल जायेंगे।

गार्गी पुरस्कार योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर

गार्गी पुरस्कार योजना क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा गार्गी पुरस्कार योजना की शुरुवात की गयी है। इसके माध्यम से राज्य की बालिकाओं को शिक्षा हेतु प्रेरित किया जायेगा और दसवीं व बारवी में 75% से अधिक पास होने पर बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

योजना का लाभ राज्य के किन नागरिक को मिलेगा?

गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ राज्य की छात्राओं को मिलेगा। इससे वह शिक्षा के क्षेत्र में रूचि दिखा सकेंगे।

Gargi Purushkaar Yojana की आवेदन प्रक्रिया क्या है?

योजना की आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन व ऑनलाइन मोड द्वारा रखी गयी है अगर आवेदक ऑनलाइन माध्यम से योजना का आवेदन करना चाहते है तो आप बालिका शिक्षा प्रोत्साहन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है और यदि वह ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करते है तो आपको संस्कृत शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा और सम्बंधित कार्यालय में जाकर फॉर्म भरके जमा करवाना होगा।

योजना का आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

योजना का आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in है। आवेदक आसानी से अपने मोबाइल व कंप्यूटर पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते है।

क्या इस योजना का लाभ अन्य राज्य की लड़कियों भी उठा सकती है?

जी नहीं, गार्गी पुरुस्कार योजना का लाभ अन्य राज्य की लड़कियों नहीं उठा सकती है, केवल राजस्थान राज्य की बालिकाएं योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है।

योजना से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?

योजना से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर 0141-2700872 है। आवेदक को यदि किसी भी प्रकार की शिकायत या कोई जानकारी हासिल करनी होगी वह दिए गए नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का हल जान सकते है। इसके अलावा आवेदक ईमेल ID : rmsaccr@gmail.com पर भी ईमेल भेज सकते है।

योजना के तहत बालिकाओं को कितने रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी?

योजना के तहत बालिकाओं को 10वी में 75% से ज्यादा अंक लाने पर 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी
और 12वी के बोर्ड में 75% या उससे ज्यादा अंक लाने पर 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी

हमने आपको अपने आर्टिकल में राजस्थान गार्गी पुरूस्कार योजना के बारे में सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक बता दिया है। यदि आपको जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे मैसेज करके बता सकते है और इसके अलावा यदि आपको कोई भी समस्या या योजना से जुड़े सवालों के जवाब जानने है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है।

Leave a Comment