राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में युवाओं रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने और राज्य में बेरोजगारी की दरों को कम करने के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जाता है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा राज कौशल योजना के नाम से की गई है, जिसके माध्यम से सरकार द्वारा राज्य के असंगठित क्षेत्रों से जुड़े श्रमिकों को रोजगार की उपलब्धता आसानी से करवाने के लिए राज कौशल पोर्टल को जारी किया गया है। इस पोर्टल के अंतर्गत श्रमिकों अपनी योग्यता के अनुसार राज्य में संचालित रोजगार की जानकारी प्राप्त कर रोजगार के लिए पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे।
Raj Kaushal Portal Rajasthan के अंतर्गत आवेदक लाभार्थियों को सरकार द्वारा क्या क्या लाभ प्राप्त हो सकेगा और योजना में आवेदन के लिए उन्हें किन पात्रता व दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसकी पूरी जानकारी आवेदक हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।
Table of Contents
जाने क्या है राज कौशल योजना
देश में कोरोना संक्रमण के चलते बहुत से लोगों के रोजगार जाने से वह बेरोजगार हो गए थे, ऐसे में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा बहुत सी योजनाओं का संचालन किया जाता है। राज कौशल पोर्टल भी राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में बेरोजगार हो चुके श्रमिकों को रोजगार देने के लिए किया गया है, जिसके माध्यम से श्रमिक इस पोर्टल पर खुद को पोर्टल पंजीकृत कर नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे।
पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों का पूरा डाटा उपलब्ध रहेगा, जिसके माध्यम से श्रमिकों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें रोजगार प्राप्त करने के लिए स्किल डेवलपमेंट के लिए भी प्रशिक्षित किया जाएगा।
Raj Kaushal Portal Rajasthan
राज कौशल पोर्टल राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा विकसित किया गया है। इस पोर्टल की शुरुआत कोरोना संक्रमण के समय लॉकडाउन के चलते नौकरी गवाने वाले बहुत से निर्माण श्रमिकों व प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए किया गया था। जिससे पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक ऑनलाइन खुद को पंजीकृत कर नौकरी चुन सकते हैं, इसके लिए श्रमिकों को पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करना होगा। राज कौशल पर अभी तक राज्य के कुल 6031627 श्रमिकों का डाटा उपलब्ध किया गया है, इसके साथ ही कुल 9,59,774 नियोक्ता उपलब्ध है, जिनमे कुल 10321 उपभोक्ताओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जा चुका है।
राजस्थान राज कौशल के लाभ
- राज कौशल योजना की शुरुआत राज्य के प्रवासी और बेरोजगार श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए शुरू किया गया पोर्टल है।
- इस पोर्टल के अंतर्गत श्रमिक खुद को पंजीकृत कर अपनी योग्यता अनुसार नौकरी का चयन कर सकेंगे।
- इस पोर्टल के माध्यम से आवेदक श्रमिकों को नियोक्ताओं तक पहुँच प्रदान की जाएगी।
- राज कौशल योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को रोजगार प्रदान करने व कौशल विकास करने पर भी ध्यान दिया जाएगा।
- योजना के माध्यम से राज्य में रोजगार के अवसरों बढ़ सकेंगे और बेरोजगारी की समस्या को कम किया जा सकेगा।
राज कौशल योजना की पात्रता
योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा जैसे
- राज कौशल योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए राजस्थान के स्थाई निवासी आवेदन के पात्र होंगे।
- योजना में आवेदन के लिए राज्य के प्रवासी श्रमिक जिनके पास कोई रोजगार उपलब्ध नहीं है वह आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक श्रमिक के पास यदि पहले से कोई रोजगार उपलब्ध है, तो वह योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
- योजना में आवेदन के लिए अन्य राज्य के नागरिक आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
राज कौशल पोर्टल में ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
कौशल पोर्टल के अंतर्गत राज्य के जो भी श्रमिक नागरिक आवेदन करना चाहते हैं वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
- इसके लिए आवेदक सबसे पहले राज कौशल योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज आ जाएगा, यहाँ आपको पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज में आप Citizen के लिंक पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।
- मोबाइल पर आए ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में भरकर सबमिट कर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकरी भरकर फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा।
- सारी जानकारी भरकर आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इस तरह आपकी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
रोजगार की तलाश ऐसे करें
रोजगार की तलाश करने के लिए आवेदक यहाँ बताई है प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
- इसके लिए आवेदक सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको श्रमिक/जन शक्ति के सेक्शन में रोजगार की तलाश करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब यहाँ आपको लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, इसके लिए आपको SSO लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको अपना यूज़र नाम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- अब दूसरे चरण के लिए पिछले वाले पेज पाए जाएँ, यहाँ आपको दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प जैसे आपका मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको दूसरे बॉक्स में उस नंबर को दर्ज करना होगा।
- अब आपको रोजगार कौशल के डाटा में तलाश करें के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद रोजगार की तलाश से जुडी जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी, यहाँ आप अपनी योग्यता के आधार पर रोजगार की तलाश कर सकेंगे।
ऐसी ही और भी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें।
Rajasthan Raj Kaushal Portal FAQs –
राज कौशल योजना क्या है?
राज कौशल योजना राजस्थान सरकार की एक पहल है जो राज्य के श्रमिकों और कर्मचारियों को उनके कौशल के अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान करती है।
क्या राज कौशल पोर्टल पर श्रमिकों के लिए कोई विशेष योग्यता की आवश्यकता है?
यह निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के रोजगार के लिए आवेदन कर रहे हैं। विभिन्न रोजगारों के लिए विभिन्न योग्यताएं और कौशल की आवश्यकता हो सकती है।
राज कौशल पोर्टल पर किस प्रकार के रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं?
इस पोर्टल पर विभिन्न प्रकार के कौशल और श्रम आधारित रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं।
क्या राज कौशल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क है?
आमतौर पर इस प्रकार के सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन निःशुल्क होता है, लेकिन सटीक जानकारी के लिए पोर्टल पर दिए गए निर्देशों को पढ़ें।
राज कौशल पोर्टल का उद्देश्य क्या है?
इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के श्रमिकों को उनके कौशल के अनुसार सही रोजगार उपलब्ध कराना और नियोक्ताओं को उपयुक्त श्रमिक मुहैया कराना है।