Railway Salary Slip Download 2023 | RESS Salary Slip | AIMS, HRMS Login करें

RESS जिसे Railway employee self service (रेलवे कर्मचारी स्वयं सेवा) पोर्टल को भारतीय रेलवे के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए विकसित किया गया है। indian Railway employee को अब इस पोर्टल की सहायता से ऑनलाइन व्यक्तिगत बायोडाटा, सेवा और वेतन (Railway Salary Slip Download) से संबंधित विशेष, वेतन पर्ची रिकॉर्ड, कटौती, आयकर विवरण, भविष्य निधि विवरण,वेतन ऋण आदि को देखने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान की जाती है।

Railway Salary Slip Download
Railway Salary Slip Download

रेलवे कर्मचारी Railway employee self service RESS Salary Slip को online पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। Railway Salary Slip Download 2023 की प्रक्रिया को आर्टिकल में दिया गया है। इंडियन रेलवे के कर्मचारी अपना वेतन पर्ची ऑनलाइन देख सकते हैं और इसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं। AIMS, HRMS Login, RESS mobile App Download कैसे करें सभी की जानकारी आपको आर्टिकल में दी जाएगी।

Key Highlights of RESS Salary Slip 2023

आर्टिकल का नाम Railway Salary Slip Download ,
AIMS, HRMS Login
पोर्टल का नाम एम्स इंडियन रेलवेज (AIMS indian railways)
लाभार्थी भारतीय रेलवे कर्मचारी
पोर्टल पर मिलने वाली सुविधा Railway Salary Slip Online Download की सुविधा
RESS का पूरा नाम Railway employee self service (रेलवे कर्मचारी स्वयं सेवा)
RESS AIMS पोर्टल ऑफिसियल वेबसाइट aims.indianrailways.gov.in
साल 2023

Railway Salary Slip Download 2023

भारतीय रेलवे के कर्मचारी अपना वेतन पर्ची आसानी से घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। Railway Salary Slip Download 2023 के लिए railway employee को accounting information management system indian railways की ऑफिसियल वेबसाइट aims.indianrailways.gov.in पर विजिट करना है। नीचे आप दिए गए प्रोसेस के माध्यम से RESS Salary Slip 2023 Download कर सकते हैं –

  • स्टेप -1: रेलवे कर्मचारी वेतन पर्ची ऑनलाइन डाउनलोड के लिए आपको सबसे पहले इंडियन रेलवेज अकाउंटस एंड फाइनेंस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट aims.indianrailways.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप AIMS -Indian railways portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंचते हैं आपके सामने इसका होम पेज खुलता है।
  • home page पर आपको अपने बायीं ओर employee self service (रेलवे कर्मचारी स्वयं सेवा) का लिंक /ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसपर क्लिक करना है। ress portal login
  • रेलवे कर्मचारियों जैस ही employee self service के लिंक पर क्लिक करते हैं उनके सामने एक नया वेबपेज खुल जाता है।

step -2: AIMS login करें

  • जैसे ही आप mployee self service के लिंक पर क्लिक करते हैं नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर railway employee को अपने सैलरी स्लिप डाउनलोड के लिए लॉगिन होना होगा।
  • लॉगिन के लिए आपको RESS portal में लॉगिन सेक्शन में कर्मचारी संख्या (employee number) पासवर्ड (password) डालना है और नीचे दिए submit (प्रस्तुत करें) के बटन पर क्लिक करना है। ress salary slip download
  • जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ आपको आपका नाम, आधार नंबर ,employee number दिखाई देगा।
  • इसी पेज पर आपको आपकी personal details (व्यक्तिगत विवरण), वेतन (salary),भविष्यनिधि (provident fund),leave details आदि का ऑप्शन मिलता है।
स्टेप -3 :वेतन (salary) का ऑप्शन चुनें
  • यहाँ से आपको रेलवे वेतन पर्ची 2023 डाउनलोड के लिए वेतन (salary) के ऑप्शन पर क्लिक करना है। salary slip railway
  • जैसे ही आप सैलरी पर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज ओपन होगा। जहाँ आपको salary ,yearly summary, supplementary income ,salary for pay period का विकल्प मिलता है।
  • यहाँ से आपको salary for pay period के नीचे दिए बॉक्स में जिस भी मंथ की सैलरी स्लिप डाउनलोड करना चाहते हैं उस मंथ और साल को टाइप करें।
  • अब आपको नीचे दिए submit के बटन पर क्लीक करना है।
step -4: payslip (वेतन पर्ची) डाउनलोड करें
  • सबमिट करते ही अगली स्क्रीन पर आपका नाम ,आधार नंबर ,एम्प्लोयी आईडी आ जाएगी। इसके नीचे download payslip in PDF का बटन आपको मिल जायेगा इसपर क्लिक करें।
  • अब अगली स्क्रीन पर आपके सामने सैलरी स्लिप से जुडी जानकारी आ जाएगी। यहाँ से आप अपने रेलवे वेतन पर्ची को डाउनलोड कर सकते हैं।

नोट – यदि आप नए उपयोगकर्ता हैं तो आपको सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्टर होना है। ध्यान रहे आपका आधार नंबर ही आपका यूजर आईडी रहेगा।

AIMS, HRMS registration कैसे करें?

इंडियन रेलवे के AIMS,HRMS में पंजीकरण कैसे करें इसके लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें –

  • स्टेप -1 :आप भारतीय रेलवे की एचआरएमएस मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  • IR HRMS डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इसमें लॉगिन के लिए HRMS ID और पासवर्ड डालना होगा।
  • आपको सबसे पहले एप्लीकेशन में रजिस्टर होना होगा।
  • HRMS Mobile app पर लॉगिन सेक्शन में नीचे दिए register now के लिंक /ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • hrms registration
  • रजिस्टर नाउ पर क्लिक करने के बाद अपना IPAS ID डालें। यहाँ पर आपको NPS या PF नंबर डालना है।
  • अब प्रोसीड बटन पर क्लिक करें। ir hrms registration process
  • जैसे ही आप Proceed पर क्लिक करेंगे अगले पेज पर आपको HRMS ID,Employee name आदि की जानकारी आ जाएगी।
  • यहाँ से आपको HRMS ID को सेव रखना है क्यूंकि यही आईडी लॉगिन के लिए आपसे मांगी जाएगी।
  • रजिस्टर पेज पर नीचे की ओर enter otp पर क्लिक करना है।
  • अब आपको मोबाइल पर एक ओटीपी आ जायेगा इसे डालकर register बटन पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपका HRMS पर रजिस्टर हो जायेगा। hrms indian railway login

स्टेप -2: AIMS, HRMS login करें

  • अब आपको go to login screen पर क्लिक करना है। और HRMS ID और पॉसवर्ड डालना है।
  • login hrms ir application
  • अंत में आपको लॉगिन पर क्लिक करना है।
  • लॉगिन करते ही अगले पेज पर आपको OTP डालना है। यह आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा।
  • OTP डालें और VERIFY OTP पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहाँ आपको 4 डिजिट का पिन बनाना है। HRMS mobile app login
  • जैसे ही आप अपना पिन बना लेते हैं इसे आपको फिर से नीचे वाले बॉक्स में re-enter करना है।
  • अब लॉगिन के लिए आपको अगले पेज पर फिर से आपके द्वारा बनाये गए पिन को डालना है और लॉगिन बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप AIMS, HRMS Login कर सकेंगे।

Railway employee self service RESS mobile app download कैसे करें ?

आप नीचे दिए गए process से Railway employee self service RESS mobile app को डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड की प्रक्रिया नीचे दी गयी है इसे फॉलो करें –

  • आप Railway employee self service यानी आरईएसएस मोबाइल एप्लीकेशन को google play store पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
  • प्ले स्टोर पर आपको सर्च बॉक्स में RESS को type करना है। आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुल जायेंगे आपको यहाँ से RESS mobile app को डाउनलोड करना है जो इस प्रकार होगा –ress mobile app
  • अब आपको install बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप इनस्टॉल पर क्लिक करेंगे कुछ ही समय में आपके फोन पर रेलवे कर्मचारी स्वयं सेवा RESS मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी।
  • अब आप इस मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से अपना सैलरी स्लिप,इनकम टैक्स ,लीव्स आदि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस प्रकार कुछ ही स्टेप्स में आप आरईएसएस मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर पाएंगे।

नोट– ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप आरईएसएस मोबाइल ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

रेलवे वेतन पर्ची डाउनलोड ऑनलाइन से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

RESS Salary Slip 2023 download कैसे करें ?

आरईएसएस Salary Slip 2023 डाउनलोड के लिए आपको रेलवे कर्मचारी स्वयं सेवा पोर्टल की वेबसाइट aims.indianrailways.gov.in पर विजिट करना होगा। यहाँ आपको employee id और password डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है। लॉगिन होने के बाद आप अपनी रेलवे वेतन पर्ची देख सकते हैं और इसे डौन्लोड भी आसानी से कर सकते हैं। Railway Pay Slip Download Online की प्रक्रिया आर्टिकल में दी गयी है। आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।

RESS AIMS पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

AIMS पोर्टल ऑफिसियल वेबसाइट aims.indianrailways.gov.in है।

HRMS login कैसे करें ?

आपको IR HRMS लॉगिन के लिए HRMS Mobile app को डाउनलोड करना है। यदि नए यूजर हैं तो सबसे पहले आपको एप्लीकेशन पर पंजीकरण करना है। पंजीकरण के बाद आपको HRMS ID और पॉसवर्ड से लॉगिन करना है।

Leave a Comment

Join Telegram