Rail Kaushal Vikas Yojana Online Form 2022 | रेलवे कौशल विकास योजना फॉर्म

Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 – भारत सरकार द्वारा देश के बेरोजगार युवाओं को कई क्षेत्रों में सक्षम बनाने के लिए समय -समय पर कई प्रोग्राम चलाये जाते हैं। रेलवे कौशल विकास योजना भी इन्ही योजनाओं में से एक है, जो भारतीय रेलवे द्वारा देश के युवा वर्ग (18 से 35 साल) के लिए चलायी जा रही है। देश में किसी भी क्षेत्र के युवा इस योजना के तहत पात्रता पूरी करने पर तकनीकी प्रशिक्षण का लाभ ले सकेंगे और रोजगार के लिए सक्षम बन सकेंगे।

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Form 2022 | रेलवे कौशल विकास योजना फॉर्म
Rail Kaushal Vikas Yojana Online Form 2022 | रेलवे कौशल विकास योजना फॉर्म

आज हम आपको Rail Kaushal Vikas Yojana के बारे में जानकरी देने जा रहे हैं। आज के इस लेख में आप रेलवे कौशल विकास योजना फॉर्म 2022 के बारे में जान सकेंगे साथ ही साथ योजना के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स ,पात्रता से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी विस्तार से जानने के लिए लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

आइये जानते है रेलवे कौशल विकास योजना क्या है ?

Rail Kaushal Vikas Yojana को भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा देश के युवाओं के लिए शुरू किया गया है जो की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का ही भाग है । Indian Rail Kaushal Vikas Yojana के माध्यम से युवाओं को तकनीकी कौशल निशुल्क प्रदान किया जायेगा। देश में किसी भी राज्य के युवा इस योजना का लाभ ले सकते हैं किन्तु उन्हें इसके लिए पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।

यदि आप भी रेलवे कौशल विकास योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रेल कौशल विकास योजना की ऑफिशल वेबसाइट railkvy.indianrailways.gov.in पर विजिट करना होगा। Rail Kaushal Vikas Yojana Online Form की जानकारी भी आप आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

Key Points Of Rail Kaushal Vikas Yojana 2022

योजना का नाम Rail Kaushal Vikas Yojana
(रेलवे कौशल विकास योजना )
योजना से सम्बन्धित विभाग रेल मंत्रालय
किसके द्वारा लांच की गयी भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी द्वारा
योजना श्रेणी केंद्र सरकार
योजना का उद्देश्य भारत के बेरोजगार युवाओं को रेल के विभिन्न ट्रेड में तकनीकी प्रशिक्षण देना और उन्हें सक्षम बनाना
लाभार्थी भारतीय युवा वर्ग
प्रशिक्षण का समय 3 सप्ताह (18 दिन )
ट्रेनिंग का महीना सितम्बर 2022
आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2022
कुल इंस्टिट्यूट 94
अब तक नामांकन किया गया 14990
प्रशिक्षित किये गए 10061
साल 2022
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट railkvy.indianrailways.gov.in

Objective Of Rail Kaushal Vikas Yojana (योजना के उद्देश्य)

रेल कौशल विकास योजना का उद्देश्य देश में शिक्षित बेरोजगार युवा जिन्होंने कम से कम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो उन्हें निशुल्क भारतीय रेल के विभिन्न ट्रेड में तकनीकी प्रशिक्षण देना है जिससे युवा वर्ग को इस क्षेत्र में कुशल बनाया जा सके।

Eligibility For Rail Kaushal Vikas Yojana (RKVY हेतु पात्रता )

योजना में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले पात्रता जाँच लेनी चाहिए जो इस प्रकार से हैं –

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले युवा को भारत का निवासी होना आवश्यक है।
  • आवेदनकर्ता की आयु 18 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आवेदक व्यक्ति कम से कम मीट्रिक पास होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज (Important Documents)

आधार कार्डशैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
आधार कार्ड ईमेल आईडी
पासपोर्ट साइज फोटोनिवास प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबरमेडिकल सर्टिफिकेट

नोट – रेल मंत्रालय द्वारा रेल कौशल विकास योजना (आरकेवीवाई) के तहत युवाओं के लिए सितम्बर 2022 के महीने में प्रशिक्षण के लिए एक शार्ट-टर्म (अल्पकालिक ) प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित कर रहा है जो की 3 सप्ताह (18 दिन) का होगा। आवेदन विंडो 20 अगस्त 2022 तक खुला रहेगा।

रेलवे कौशल विकास योजना फॉर्म ऐसे भरें

  • रेल कौशल विकास योजना में आवेदन के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा। इसके लिए सबसे पहले railkvy.indianrailways.gov.in पर विजिट करें।
Rail Kaushal Vikas Yojana Online Form 2022 | रेलवे कौशल विकास योजना फॉर्म
  • वेबसाइट पर विजिट करने पर आपके स्क्रीन पर इसका होम पेज ओपन होगा जहाँ आपको ”Apply Here” का बटन मिलेगा इसपर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर new page ओपन होगा यहाँ पर आपको यदि आपका वेबसाइट पर अकाउंट नहीं है तो sign up ऑप्शन चुन लेना है ।
  • यदि अकाउंट पहले से है तो sign in करें।
  • sign up करने पर आपके समने नया पेज खुलेगा जहाँ आपको अपना नाम ,ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर ,डेट ऑफ़ बर्थ ,पासवर्ड ,कन्फर्म पासवर्ड आदि को डाल दें और sign up बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको कम्पलीट योर प्रोफाइल पर क्लिक करना है और अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड ,कैप्चा कोड को डाल देना है। और login बटन पर क्लिक करना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर ‘‘apply here ” पर क्लिक करना है आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
  • अब इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भरें। और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
  • अब अंत में सभी जानकारी भर लेने पर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • ऐसे आपका आवेदन योजना का लाभ लेने के लिए पूरा हो जायेगा।

नोट – ट्रेनिंग के लिए आवेदक व्यक्ति को कोई फीस नहीं देनी होगी।

Offline Application For RKVY ( योजना हेतु ऑफलाइन आवेदन )

यदि आप ऑनलाइन फॉर्म भर पाने में असमर्थ हैं तो आप ऑफलाइन भी रेल कौशल विकास योजना का एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं हमारे द्वारा नीचे “महत्वपूर्ण लिंक्स ” में आपको ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ मिल जायेगा। आपको दिए गए लिंक से इस फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है और उसे बहार कर मांगे गए दस्तावेज अटैच करें और विभाग को भेज दें।

वैसे आप अपने निकट किसी जान सेवा केंद्र पर जाकर इसके फोर्म को भरवा सकते हैं यदि आपको इसमें कोई समस्या आ रही है।

IMPORTANT Application Date For RKVY

नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि  06-08-2022
आवेदन शुरू किये गए 07-08-2022
आवेदन की अंतिम तिथि 20-08-2022
ट्रैनिंग की तिथि सितम्बर 2022

key points of RKVY

  • इस योजना का उद्देश्य देश भर में आने वाले 3 वर्षों में लगभग 50 हजार युवाओं को विभिन्न प्रकार के रेलवे कौशलों में प्रशिक्षित प्रदान करना है।
  • इस योजना में उम्मीदवारों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • नौकरियों के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए भारत के रेल मंत्रालय द्वारा यह योजना संचालित की गयी है।
  • धयान रखें इस योजना के तहत ट्रेनिंग लेने वालों को रेलवे में रोजगार की गारंटी नहीं दी गयी है।
  • इस स्कीम में मैट्रिक यानि आपके 10 वीं कक्षा में अंकों के आधार पर ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों में से मेरिट के आधार पर चयन किया जाना है।

Important Links

रेल कौशल विकास योजना नोटिफिकेशन –RKVY नोटिफिकेशन पीडीएफ
रजिस्ट्रेशन फॉर्म –Sign Up (indianrailways.gov.in)
ट्रैड लिस्ट – Trades List (indianrailways.gov.in)
लॉगिन के लिए यहाँ क्लिक करें – Log In (indianrailways.gov.in)
रेल कौशल विकास योजना इंस्टिट्यूट (संस्थान) सूची – Institute List (indianrailways.gov.in)
RKVY ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ के लिए क्लिक करें – Offline_Applica.pdf (indianrailways.gov.in)

रेलवे कौशल विकास योजना 2022 से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर –

रेलवे कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Rail Kaushal Vikas Yajna की ऑफिसियल वेबसाइट railkvy.indianrailways.gov.in है।

RKVY का फुल फॉर्म क्या है ?

Rail Kaushal Vikas Yajna -RKVY का पूरा नाम है।

Rail Kaushal Vikas Yojana क्या है ?

RKVY देश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक कौशल विकास कार्यक्रम है जिसमे भारतीय रेल के प्रशिक्षण द्वारा ऐसे सभी युवाओं (18 से 35 वर्ष ) को जिन्होंने मीट्रिक (10th ) पास की है निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे उनकी रोजगार क्षमता बढ़ेगी। इस योजना के माध्यम से ऐसे युवा रेल के विभिन्न ट्रेड में तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

रेलवे स्किल डेवलपमेंट स्कीम की टैग लाइन क्या है ?

RKVY की टैग लाइन – ”युवा को कुशल बनाना, देश को है आगे बढ़ाना” है।

रेलवे कौशल विकास योजना किसके तहत चलायी जा रही है ?

इस योजना RKVY को भारतीय रेल मंत्रालय और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत चलाई जा रही योजना है।

रेल कौशल विकास स्कीम में कौन कौन आवेदन कर सकता है ?

मान्यता प्राप्त विद्यालय से दशवीं पास जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो ऐसे भारतीय युवा Rail Kaushal Vikas Yajna में आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना RKVY में आवेदन/apply कैसे करें ?

RKVY – में आवेदन के लिए आपको रेलवे कौशल विकास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जहाँ पर आपको होम पेज पर ही ”apply here” का बटन मिल जायेगा इसपर क्लिक करें और आगे की प्रोसेस को पूरा करें। पूरा प्रोसेस जानने के लिए आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

रेल कौशल विकास योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम किसके द्वारा विकसित किया गया है ?

बनारस लोकोमोटिव वर्क्स द्वारा RKVY का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है।

Railway Kaushal Vikas Yajna में कितने रेलवे संसथान के युवाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा ?

RKVY में 75 रेलवे संस्थानों के 50000 युवाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा।

आशा करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी लगा होगा। ऐसे ही सरकारी और गैर -सरकारी योजनाओं से सम्ब्नधित जानकारी पाने के लिए pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क करना न भूलें

Leave a Comment

Join Telegram