जैसा की आप लोगों ने देखा होगा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों के मुताबित अधिक विकास नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन करने में परेशानी होती है। इसलिए केंद्र सरकार ने उनकी समस्या का समाधान निकालने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की गई है।
इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की पुरानी सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी और सड़कों को शहरों से जोड़ा जाएगा। ताकि नागरिकों को सभी सुविधा पहुँचाने में आसानी हो सकें और उन्हें किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
नई सड़कों का निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्रों तक सरकार की विभिन्न योजनाओं का पहुंचने में आसानी होगी और अधिक से अधिक नागरिक उन योजनाओं का लाभ उठा सकते है।
तो आइये जानते है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना क्या है? योजना से जुड़ी विभिन्न जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Table of Contents
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों का विकास एवं उत्थान करने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना की शुरुआत वर्ष 2000 से गई थी।
योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य छोटे व बड़े गांवों की सड़कों को पक्की बनवाना एवं उन्हें शहरों से जोड़े रखना। देश की अर्थव्यवस्था में विकास करने के लिए सड़क का बेहतर होना महत्वपूर्ण घटक है।
हर मौसम की स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों तक विभिन्न सुविधाएं पहुंचाने के लिए आल वेदर रोड का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान समय में सरकार अभी तक केवल 40% ही सफलता हासिल कर पाई है। इस योजना का संचालन ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और नगर पालिका के माध्यम से किया जाएगा।
ग्रामीण नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार एवं विकास करने हेतु उच्च तकनीक व आधुनिक पैमाने से सड़कों का निर्माण किया जाएगा ताकि लोगों को परिवहन सुविधा के माध्यम से विभिन्न वस्तु एवं सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सकें।
Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana Overview
योजना का नाम | प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | भारत सरकार द्वारा |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
लाभ | नई सड़कों का निर्माण करना एवं पुरानी सड़क की मरम्मत करवाना |
उद्देश्य | ग्रामीण क्षेत्र में सड़क की सुविधा मिलने से लोगों को आर्थिक सहायता मिलेगी |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | pmgsy.nic |
Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana के उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत करवाना और आल वेदर रोड का निर्माण करके ग्रामीण क्षेत्रों तक सभी सेवाओं एवं योजनाओं का पहुँचाना ताकि लोगों को शहरों में जाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
सड़कों का निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग शहरों की तरह पलायन नहीं करेंगे। परिवहन की सुविधा होने से लोगों को स्कूल/ कॉलेज, हॉस्पिटल अन्य महत्वपूर्ण स्थलों से जोड़ा जाएगा।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्लानिंग प्रक्रिया
इस योजना के तहत सड़क का निर्माण करने के लिए एक उच्च तकनीक की Planning बनाई जाएगी। सबसे पहले सड़क बनाने के लिए district पंचायत स्तर पर कार्य शुरू करने की तैयारी की जाएगी। जिसके अंतर्गत इंटरमीडिएट पंचायत, डिस्ट्रिक्ट पंचायत एवं स्टेट लेवल स्टैंडिंग कमेटी सम्मलित होगी।
इसी के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर भी planning की जाएगी। ब्लॉक कमेटी के द्वारा existing रोड network को बनाया जाएगा एवं रोड का नक्शा बनाया जायेगा पहचान की जाएगी की कितनी रोड शहरों से जोड़ी नहीं गई है।
ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत वार्षिक प्रक्रिया प्लान
- इस योजना के तहत हर वर्ष सड़क का निर्माण करने के लिए जिला पंचायत की सूची तैयार की जाती है।
- CNPL की सहायता से नई कनेक्टिविटी लिंक का चयन किया जाता है।
- नई सड़क बनाने के लिए नए-नए पक्के रास्तों की खोज की जाती है।
- सड़क में प्रयोग होने वाले पत्थरों की स्थिति जानने के लिए PIC रजिस्टर की मदद की जाती है।
- सभी कार्य पूर्ण होने के बाद सड़क निर्माण में लगने वाले खर्च की सूची तैयार की जाएगी।
- परियोजना की रिपोर्ट तैयार होने के बाद योजना से संबंधित विभाग में दस्तावेज भेजकर सहायता ली जाती है।
ग्रामीण सड़क योजना की कार्यान्वयन प्रक्रिया
- सड़क निर्माण कार्य करने के लिए एक बार मंत्रालय द्वारा स्वीकृत मिल जाने के बाद परियोजना का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा।
- योजना के लिए राशि का आवंटन सरकार द्वारा किया जाएगा।
- सभी प्रक्रिया हो जाने के बाद एक्सेक्यूटिव समिति के द्वारा योजना के टेंडर को आमंत्रित किया जाएगा।
- स्वीकृत मिलने के बाद 15 दिनों के बाद से ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।
- 9 महीने के भीतर सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो जाना चाहिए।
- किसी खराब परिस्थिति में सड़क निर्माण की समय अवधि 12 महीने हो सकती है।
- ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्य 18-24 महीने में पूरा किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लाभ
- इस योजना के माध्यम से दूर-दूर के छोटे गांवों को शहरों से जोड़ा जाएगा ताकि उन्हें आवागमन करने में परेशानी न हो। क्योकि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने के लिए सड़कों का निर्माण करवाना महत्वपूर्ण है।
- ग्रामीण क्षेत्र में आल वेदर सड़क का विकास होने से लोगों किसी भी परिस्थिति में दूर-दूर के गांवों में आसानी से पहुंच सकते है।
- सन 2000 में शुरू हुए अभियान के तहत देश में अभी भी ऐसे क्षेत्र है जहाँ पर सड़क नहीं पहुंची है इसलिए सरकार ने सड़कों का निर्माण करने हेतु तीसरे चरण का निर्माण कर दिया गया है।
- इस योजना के तहत सड़क के साथ-साथ बीच में क्रॉस रोड और ब्रिज भी बनाएं जाएंगे। मैदानी क्षेत्रों में पुल की लंबाई 150 मीटर और हिमालयी क्षेत्रों में 200 मीटर लंबे पुल बनाएं जाएंगे।
- जिन क्षेत्रों में पहले से सड़के बनी हुए है उन क्षेत्रों में भी मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा।
- सरकार द्वारा पुनः सड़कों का निर्माण करने के लिए वर्ष 2019 में तीसरे फेज को शुरू किया गया था जिसकी घोषणा केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के द्वारा की गई थी।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmgsy.nic पर जाना होगा।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- होम पेज पर आपको आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा जहाँ पर पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज कर देना है और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर देना है। और अंत में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार से आप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में आवेदन कर सकेंगे।
Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana FAQs-
इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को शहरों से मिलाने के लिए सन 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपयी जी के द्वारा सड़क निर्माण एवं उसकी मरम्मत की घोषणा की गई थी।
ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण करके वहाँ के नागरिकों तक सरकारी योजनाओं, सुख-सुविधाओं को पहुंचाने में आसानी होगी इसके अलावा उन्हें आने-जाने में उत्तम सुविधा उपलब्ध होने से आर्थिक सहायता प्रदान होगी।
ग्रामीण क्षेत्र के दूर-दूर के लोगों को स्कूल/कॉलेज, हॉस्पिटल, परिवहन आदि अन्य सुविधाओं को लाभ आसानी से मिले जाएगा। शहरों से संपर्क होने से ग्रामीण क्षेत्र का विकास होगा। बेहतर सड़क की सुविधा से समय एवं पैसे दोनों की बचत होगी।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmgsy.nic है।
इस योजना के तहत तीसरे चरण की घोषणा केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के द्वारा 2019 में की गई थी। टेक्नोलॉजी