पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोले ? Post office me Account Kaise Khole

पोस्ट ऑफिस में नागरिकों के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाएं चलायी जाती हैं। यदि आप भी पोस्ट ऑफिस की लाभकारी योजनाओं का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना होगा। आप पोस्ट ऑफिस /डाकघर में अपना सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं। आपको Post office में Account खुलवाने पर अलग-अलग योजना का लाभ भी मिलता है। आगे जानते हैं पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोले ?

पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोले
Post office me Account Kaise Khole

यदि आपका किसी भी बैंक में अभी तक अकाउंट नहीं बना है और आप अपना बैंक account खुलवाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप आसानी से Post office में Account खुलवा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोले ? आप नीचे आर्टिकल में Post office me Account Kaise Khole के बारे में स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस देख सकते हैं।

Post office me Account Kaise Khole (How to open account in post office)

यदि आप पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ मिलता है। आप डाक विभाग संचार मंत्रालय ,भारत सरकार की विभिन्न बचत योजनाओं जैसे डाकघर बचत खाता (बचत बैंक), पांच वर्षीय आवर्ती जमा खता (RD), डाकघर सावधि जमा खाता (TD), डाकघर मासिक आय योजना खाता (MIS) आदि खुलवा सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

post office में account खुलवाने के लिए आप डाक विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त/ डाउनलोड कर सकते हैं।

आपकी सुविधा के लिए लेख में हमने SB-AOF Post office Application for opening of Account pdf को उपलब्ध कराया है इसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपको अपने द्वारा भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म ,केवाईसी डाक्यूमेंट्स /दस्तावेजों को डाकघर में जमा पर्ची (SB 103) के साथ प्रस्तुत करना होगा। मात्र 50 रुपये जमा करें पोस्ट ऑफिस की इस सुपरहिट स्कीम का फायदा आप भी उठाएं।

Key Highlights of Post office Account open Savings Scheme

योजना का नामपोस्ट ऑफिस बचत योजना
आर्टिकल का नामपोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोले ?
लाभार्थीभारतीय नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को पोस्ट ऑफिस की विभिन्न बचत योजनओं का लाभ देना
पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने का माध्यमऑफलाइन
post office में account खोलने हेतु आवेदन पत्रऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
Post office official website urlindiapost.gov.in
साल2023

डाकघर बचत खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट का उपयोग भी कर सकते हैं।
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बीपीएल कार्ड ,मनरेगा जॉब कार्ड
  • पहचान पत्र

पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए जरुरी पात्रता

डाकघर बचत खाता (post office savings account) कौन कौन खोल सकते हैं इसके कुछ पात्रता मानदंड हैं। नीचे पोस्ट ऑफिस में अकाउंट open करने के लिए जरुरी पात्रता/eligibility क्या है आप जान सकते हैं –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • ऐसे व्यक्ति पोस्ट ऑफिस में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं जो वयस्क हैं (single adult)
  • केवल दो वयस्क (two adults) (संयुक्त A या संयुक्त B)
  • यदि कोई नाबालिक है तो उसकी औरसे एक अभिभावक द्वारा खाता खुलवाया जा सकता है।
  • 10 वर्ष से अधिक आयु का नाबालिक व्यक्ति अपने नाम पर अकाउंट खुलवा सकता है।

Post Office Savings Account (Savings Bank) की विशेषताएं

  • किसी व्यक्ति द्वारा सिंगल अकाउंट के रूप में केवल एक ही खाता खोला जा सकता है।
  • डाकघर बचत खाते पर एकल /संयुक्त खाते पर 4.0 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलता है।
  • 10 वर्ष से अधिक या नाबालिक स्वयं अपने नाम पर केवल एक अकाउंट खोल सकते हैं।
  • बिना दिमाग के व्यक्ति (person of unsound mind) के नाम पर एक अकाउंट खोला जा सकता है।
  • एकल खाते ( single account) का संयुक्त खाते में रूपांतरण नहीं किया जा सकता। इसकी अनुमति नहीं दी गयी है।
  • account open करते समय नामांकन (nomination) जरुरी है।
  • डिपाजिट और विद्ड्रॉ यानी जमा और निकासी पुरे रुपए में ही की जा सकेगी।
  • डिपॉजिट /जमा की न्यूनतम राशि 500 रुपए है। आप बाद में 10 रुपए से कम जमा नहीं कर सकते है।
  • आप minimum 50 रुपए withdraw (निकासी) कर सकते हैं।
  • Maximum Deposit (अधिकतम जमा) –आप कितने भी रुपए जमा कर सकते हैं इसकी कोई लिमिट/सीमा नहीं है।
  • आप किसी भी प्रकार के ऐसे withdraw को तब तक नहीं कर सकते जब तक वह आपके न्यूनतम शेष राशि 500 को प्रभावित करती हो।
  • यदि आपके अकाउंट में फाइनेंसियल ईयर के अंत तक account balance 500 रूपये नहीं है तो ऐसी स्थिति में आपके अकाउंट से अकाउंट को मैनेज करने के लिए 50 रुपए काट दिए जायेंगे।
  • यदि आपको अकाउंट बैलेंस जीरो होता है तो आपका अकाउंट ऑटोमेटिकली/ स्वचालित रूप से बंद कर दिया जायेगा।

पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोले ? (Post Office Account Opening Process)

पीओ सेविंग अकाउंट /Post Office saving Account खुलवाने के लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • आप ऑनलाइन या ऑफलाइन Post Office Saving Account Opening form प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि आपके नजदीक कोई पोस्ट ऑफिस है तो आप वहां जाकर भी पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
  • आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को सही से भरना होगा। फॉर्म में आपका नाम ,पिता/पति नाम ,पता,आधार नंबर ,मोबाइल नंबर आदि जानकारियों को भरें।
  • मांगे गए दस्तावेजों को इस फॉर्म के साथ में अटैच करें।
  • अब आपको इस फॉर्म को पोस्ट ऑफीस में सम्बंधित अधिकारी के पास जमा करना है।
  • अब आपको खाता खुलवाने के लिए डाकघर द्वारा निर्धारित की गयी राशि को जमा करना है।
  • इस प्रकार आपका अकाउंट पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने का प्रोसेस पूरा हो जायेगा।

SB-AOF Post office Application for opening of Account hindi pdf

डाकघर बचत बैंक खाता खोलने /बचत पत्र खरीदने के लिए आवेदन पत्र /application form पीडीएफ format यहां से इसे डाउनलोड करें, पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खोलने हेतु भरकर जमा करा सकते हैं।

डाकघर बचत खाते पर उपलब्ध अतिरिक्त सुविधाएँ

  • चेक बुक
  • IPPB खाता
  • आधार सीडिंग
  • ATM कार्ड ,इंटरनेट बैंकिंग ,मोबाइल बैंकिंग
  • बीमा /पेंशन उत्पाद –
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) ,PMJJBY ,APY

डाकघर या में किसी खाते (Account) के लिए न्यूनतम शेष राशि क्या है ?

यदि आप पोस्ट ऑफिस में अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपको post office में account खोलने के लिए minimum balance क्या है इसकी जानकारी होनी चाहिए। डाकघर या post office में विभिन्न प्रकार के लघु बचत खातों (small savings accounts) के लिए minimum balance नीचे दिया गया है –

(small savings accounts) लघु बचत खाताminimum balance (न्यूनतम राशि)
डाकघर बचत खाता500 रुपए
मासिक आय योजना1000 रुपए
समय जमा खाता1000 रुपए
सामान्य भविष्य निधि500 रुपए
सुकन्या समृद्धि खाता250 रुपए
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ​1000 रुपए
​राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (आठवां अंक)1000 रुपए
​किसान विकास पत्र ​​1000 रुपए

डाकघर में बचत योजनाएं कौन कौन सी हैं ?

पोस्ट ऑफिस में विभिन्न प्रकार की बचत योजनाएं (savings schemes in the post office) हैं जिनका लाभ आप पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाकर प्राप्त कर सकते हैं –

  • डाकघर बचत खाता (Savings Account)
  • 5 वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)
  • डाकघर सावधि जमा खाता (Post Office Fixed Deposit Account)
  • डाकघर मासिक आय बचत खाता (Monthly Income Savings Account)
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme)
  • 15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (ppf -Public Provident Fund Account)
  • किसान विकास पत्र (KPV)
  • सुकन्या समृद्धि खाता
  • राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (National Savings Certificate)

Post Office Toll Free Helpline Number

टोल फ्री पूछताछ हेल्पलाइन नंबर18002666868

Important Links

राष्ट्रीय बचत योजना के अधीन खाते के स्थानांतरण के लिए आवेदन पत्र पीडीएफयहाँ क्लिक करें
SB -atm ATM ,Internet ,mobile ,SMS बैंकिंग सेवा के लिए आवेदन पात्रयहाँ क्लिक करें
नेट बैंकिंग इंडियन पोस्टयहाँ क्लिक करें

पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोले से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

अवयस्क या विक्षिप्त व्यक्ति के नाम से खाता खोलने हेतु क्या आवश्यक है ?

यदि आप पोस्ट ऑफिस में ऐसे व्यक्ति के नाम से खाता खोलना चाहते हैं जो अवयस्क (Minor) या विक्षिप्त है तो आपको इसके लिए अवयस्क की आयु का प्रमाण ,जारी करने की तिथि और जारी करने वाला प्राधिकारी SSA खाते के मामले में जन्म प्रमाणपत्र जरुरी है। आपको अवयस्क या विक्षिप्त व्यक्ति का नाम ,जन्मतिथि लिंग ,और उस व्यक्ति के अभिभावक का नाम ,सम्बन्ध और स्थिति के बारे में फॉर्म में जानकारी देनी होती है।

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करें ?

आप गूगल प्ले स्टोर या इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी IPPB Mobile Banking application को डाउनलोड कर सकते हैं। आप इस लिंक पर क्लिक कर भी आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग ऐप्प को डाउनलोड कर सकते हैं –IPPB Mobile Banking

पोस्ट ऑफिस /डाकघर की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in है।

Leave a Comment